गौरक्षक SanjuRawat सल्ट विधानसभा

  • Home
  • India
  • Almora
  • गौरक्षक SanjuRawat सल्ट विधानसभा

गौरक्षक SanjuRawat  सल्ट विधानसभा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गौरक्षक SanjuRawat सल्ट विधानसभा, Animal Rescue Service, Almora.

उत्तराखंड की बद्री गौ माता का बिलोना विधि द्वारा निर्मित शुद्धदेशी घी उपलब्ध है। मंगवाने हेतु सम्पर्क करें। व्हाट्सएप 63...
19/02/2024

उत्तराखंड की बद्री गौ माता का बिलोना विधि द्वारा निर्मित शुद्ध
देशी घी उपलब्ध है। मंगवाने हेतु सम्पर्क करें। व्हाट्सएप 6397144124
100% शुद्ध नेचरल

गौमाता के गोबर से निर्मित गौमय माला मंगवाने हेतु सम्पर्क करेंकामधेनु गौधाम भटोली अल्मोड़ा उत्तराखंडसम्पर्क सूत्र  वाट्सए...
19/02/2024

गौमाता के गोबर से निर्मित गौमय माला मंगवाने हेतु सम्पर्क करें

कामधेनु गौधाम भटोली अल्मोड़ा उत्तराखंड
सम्पर्क सूत्र वाट्सएप 6397144124

from cow dung




#गौमाता_राष्ट्रमाता
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार

08/02/2022

गौशाला निर्माण हेतु इच्छा अनुसार सहयोग अवश्य करें गुगल पे फोन पे पेटिएम नंबर 6397144124

मेरे जन्मदिन पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त मंगलकामनाओं के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।आपका यही प्यार और स्न...
03/02/2022

मेरे जन्मदिन पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त मंगलकामनाओं के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

आपका यही प्यार और स्नेह मुझे गौसेवा के लिए प्रेरणा और नयी ऊर्जा देता है।

“धन्यवाद”

गौरक्षक SanjuRawat सल्ट विधानसभा ✍️

||राम - राम ||सभी गौभक्तों का इस पेज में हार्दिक अभिनंदन है । इस पेज का एकमात्र उद्देश्य गौमाता के दूध-दही, घी, मक्खन एव...
31/01/2022

||राम - राम ||
सभी गौभक्तों का इस पेज में हार्दिक अभिनंदन है । इस पेज का एकमात्र उद्देश्य गौमाता के दूध-दही, घी, मक्खन एवं गौमूत्र तथा गौमय आदि से निर्मित उत्पादों का हमारे दैनिक जीवन में महत्व बताते हुए गौमाता की रक्षा करने हेतु प्रत्येक सनातनी के मन में गौ माता के प्रति श्रद्धा, आस्था एवं गौरक्षा हेतु वैचारिक क्रांति का प्रतिपादन करना है । गौमाता के होने से ही हम सभी स्वस्थ, निरोगी एवं दीर्धायु जीवन व्यतीत कर सकते हैं ।
आज गौमाता पर बहुत बड़ा संकट आया हुआ है । केवल भारतवर्ष में ही कत्ल्खानों में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में गौहत्याएं हो रही हैं । यहाँ तक सुनने में आता है कि कुछ कत्लखानों में तो गौमाता पर पहले खौलता हुआ गर्म पानी छिड़का जाता है ताकि उनका चमड़ा नर्म हो जाए । तत्पश्चात उनके जीते जी ही शरीर से चमड़ा उतारा जाता है ताकि वह अधिक चमड़ा नर्म हो और अधिक से अधिक दाम में बिके । चमड़ा उतारने के बाद उन्हें बहुत निर्दयता से काटा जाता है । आज गौवंश समाप्त होने की स्थिति में आ गया है ।
एक सच्चे सनातनी होने के नाते गौ माता की रक्षा हेतु कम से कम इतना संकल्प तो ले ही सकते हैं :-
१॰ किसी भी प्रकार के चमड़े की वस्तु प्रयोग में नहीं लाएँगे ।
२. प्रतिदिन भोजन ग्रहण करने से पूर्व गौ माता के लिए कम से कम १ रोटी निकलेंगे ।
३. केवल गौ माता का दूध और गौ माता के दूध से निर्मित उत्पाद ही प्रयोग में लाएँगे ।
४. प्लास्टिक की थैलियों को कभी भी कूड़ेदान में नहीं डालेंगे क्योंकि पर्याप्त भोजन के अभाव में कुछ गौ माता भोजन की तलाश में कूड़ेदान की ओर चली जाती हैं और वहाँ खाद्य-वस्तुओं के साथ-साथ उनके पेट में प्लास्टिक चला जाता है जिससे कि उनको अत्यधिक पीड़ा सहन करनी पड़ती है ।
५. अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएंगे ताकि वातावरण भी शुद्ध हो और साथ ही साथ गौ माता के लिए पर्याप्त चारा सुगमता से उपलब्ध हो सके ।
आप सबके सहयोग से ही गौरक्षा का दैवी कार्य संभव है । अतः आप स्वयं भी इस कार्य में तन-मन-धन से लगें तथा अपने सभी मित्र-संबंधियों को भी प्रेरित करें ।

आपके खेत-खलिहान कि जमीन को तमाम तरह के पोषक तत्वों रुपी (एलिमेंट कंपाउंड) मिनरल,मेटल्स, फायबर,फेट,कार्बोदित,कॉपर,गोल्ड,ल...
11/01/2022

आपके खेत-खलिहान कि जमीन को तमाम तरह के पोषक तत्वों रुपी (एलिमेंट कंपाउंड) मिनरल,मेटल्स, फायबर,फेट,कार्बोदित,कॉपर,गोल्ड,लोह,आयरन वगैरह कि आपूर्ति देने के लिए ...
.. हमारे सीधे-साधे भारतीय स्वदेशी-गौवंश के गोबर-गोमुत्र से बना सीम्पल,सादा एवं सुंदर उर्वरक गोबरखाद (काला सोना बोले तो ब्लेकगोल्ड) ही परिपूर्ण है ! और पर्याप्त प्राचीन वैदिक प्रकल्प भी है ,--> जीनका अग्रिम खाद रुपी प्राथमिक दर्जा हड़पने वाला आज तक अन्य कोई मूर्खता-धूर्ततापूर्ण मनुष्य कि तरंगी या सनकि विकृत मंदबुद्धि जरिए आविष्कृत आविष्कारणीय वैकल्पिक परिपूर्ण उर्वरक खाद तो अभी तक उत्पन्न हुआ है ही नही ओर आगे न भविष्य मे किसी एडवांस्डवादी से आविष्कृत हो पायेगा ...
.. तो फिर मल्टीनेशनल शोषणखोर व्यापारवाद के महापाप को प्रोटेक्ट या पोषित करके स्वयं शोषित अपराधि होकर के मूर्खतावश महंगे किचुओं के खाद,सेन्द्रियखाद या फ़िर धूर्ततापूर्ण डीएपी-यूरिया केमिकल फर्टिलाइजर को खरीदने कि ...
.. प्राथमिकता देकर स्वदेशी-आत्मनिर्भर कृषक-कृषी-गौपालन रुपी स्वावलंबन को उपेक्षित करके अव्यवहारिक,महंगे सर्वनाशी खाद रुपी जहर या जंतुनाशक को खरीदने के चक्रव्यूह मे क्युं फंसते हो भई !?

वैदिक वैज्ञानिक प्रकल्प का मूर्खता-धूर्ततापूर्ण अज्ञानतावश परित्याग करके किसी वैकल्पिक वस्तुओं या छद्म स्लो-पॉईजन रुपी जहर को ही एडवांस्डमेन्ट मानकर के और उन्हे अपनाकर के जीवित रहने का जलवां महामारक तथा अंततः शनैः शनैः सामुहिक सर्वनाश रुपी मूर्खता-धूर्ततापूर्ण प्रबंध वाला उग्रकर्मी महापाप सिद्ध होगा !!

शुभमस्तु ||

-- विनम्र गौ क्रांतिकारी SanjuRawat 🇮🇳 गऊ सेवक ✍️.
मो- 6397144124.

#भारत_को_भारतीयता_के_आधार_पर_आत्मनिर्भर_स्वावलंबी_और_स्वतंत्र_खडा_करने_मे_प्रवृत_होवों !
#वैदिक_कृषी_गौपालन_अपनाओ_स्वावलंबी_आत्मनिर्भरता_पाओ !
#वेद_आयुर्वेद_आधारीत_रहन_सहन_अपनाओ_निरामय_दिर्घायु_जीवनयापन_पाओ !
#आयुर्वैद_पंचगव्य_आहार_औषध_अपनाओ_निरोगी_स्वास्थ्य_पाओ !
#साक्षात_धर्मस्वरुप_सात्विक_बैलों_को_कृषीकला_मे_लगाओ !
#गावौ_विश्वस्य_मातरः ||
#मातरः_सर्वभुतानां_गावौ_विश्वस्य_सुखप्रदाः ||
ौमाता_जय_ग्वाल_गोपाल !
#वयं_राष्ट्रे_जागृयाम_पुरोहिता:||
#नष्टो_वृक्षे_न_मुलं_न_शाखा_न_पत्र_पुष्पो_न_फलम् ||

10/01/2022

जय श्री राम 🚩🙏 वंदे गौ मातरम् 🙏 मित्रों हम पवित्र देवभूमि उत्तराखंड से है और आप कहां कहां से हमें देख रहे हैं सभी मित्र अपने ज़िला राज्य का नाम बताएं 🙏☑️जय गौमाता कि ☑️

गौपालक और गौसेवक मे बहुत अंतर है !गौपालक व्यापारी विचारधारा वाला होता है !और गौसेवक सेवाभावि सोच-समझ वाला होता है !गौपाल...
10/01/2022

गौपालक और गौसेवक मे बहुत अंतर है !

गौपालक व्यापारी विचारधारा वाला होता है !

और गौसेवक सेवाभावि सोच-समझ वाला होता है !

गौपालन से आर्थिक लाभ कितना होगा यह फायदावादी केल्क्युलेशन गौपालक पहले-पहल दिमाग से लगाकर ही दूधारु गाये गौपालन के लिए इकट्ठी करता है !

गौमाता कि सेवा-सुरक्षा-संवर्धन-लालन-पालन-पोषण से भौतिक-आध्यात्मिक लाभ सहित स्वयं का,समाज का और राष्ट्र का हित किस तरह से होगा यह ह्रदय कि आत्मिय औदार्यता से गौसेवक स्वदेशी-गौवंश कि सेवा मे प्रवृत्त होता है !

गौपालक रजोगुण-तमोगुण से प्रभावित होने के कारण गौपालन जरिए पहले अपना निजी आर्थिक लाभ बहुत जल्द-से-जल्द पाना चाहता है !

गौसेवक भी निजी लाभ से गौसेवा तो करता है पर वह सतोगुणाधिक्य से प्रभावित होने से स्वदेशी-गौवंश कि सेवा-सुरक्षा-संवर्धन-लालन-पालन-पोषण कि प्राथमिकता के माध्यम जरिए धार्मिकता युक्त जीवन-यापन करके परोपकारार्थ गुजर-बसर करता है !

बिजनेस माइन्ड गौपालक कभी-कभार स्वदेशी-गौवंश के साथ साथ भैंस या जर्सी-पुतना पालन का भी शौकीन शहेनशाह सिद्ध होता पाया जाता है !

सात्विक मनोदैहिक-बौद्धिक-आत्मिक व्यक्तित्व वाला गौसेवक केवल मात्र स्वदेशी-गौवंश कि सेवा और धर्ममय परोपकारार्थ कि युक्तियुक्त जीवन-यापन शैली अपनाकर अन्यों के लिए एक अपना आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है !

गौपालक कि मानसिकता मे व्यापारी शोषणवाद प्रबल पाया जाता है !

गौसेवक के व्यक्तित्व मे भौतिक-आध्यात्मिक उदारमतवाद पनपा हुआ प्रबल और प्रखर पाया जाता है !

गौपालक केवल दूध एवं दूध कि ही प्रोडक्ट बेचने तथा रोकडा कमाने कि आर्थिक कोशिश मे विशेषतः लगा रहता पाया जाता है !

गौसेवक गोबर-गोमुत्र और दूध इन तीनों के कॉम्बिनेशन से बने विविधतापूर्ण आहार औषधिय पंचगव्यामृतों का प्रचुर प्रचार-प्रसार करके मानवतावादी द्रष्टिकोण से धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष प्राप्ति तक का सफर तय करता पाया जाता है !

गौपालक .. गौपालन जरिए लाभालाभ कि चालाकि के हिसाब किताब का गणित लगाकर मन और दिमागी चतुराई से गौपालन प्रवृत्ति करता पाया जाता है !

गौसेवक गौसेवा दिमाग से तो करता ही है पर वह दिल से एवं ह्रदय कि भावोर्मियों से भी गौमाताओं के प्रति समर्पित होकर विश्वकल्याण विश्वबंधुत्व कि परोपकारार्थ भावनाओं कि औदार्ययुक्त विशेषता का निजी व्यक्तित्व निर्मित करके गौवंश कि सेवा मे अपना तन-मन-बुद्धि-धन अर्पण करता है !!

अब आप तय किजिए कि आप गौपालक बनना चाहते है या गौसेवक !?

भारतीय स्वदेशी-गौवंश कि सेवा-सुरक्षा-संवर्धन-लालन-पालन-पोषण मे रुचीहिन लोगों से तो थोड़ा-बहुत गौशालाओं मे वार-त्योहारों मे दान-पुण्य करके निकल जाने वाले कूछ हद तक अच्छे है !

उनसे भी अधिकाधिक अच्छे वो गौपालक है जो रोकडा कमाने कि ख्वाहिश होते हूये भी कम-से-कम गायो को खरीदकर दूग्ध प्रोडक्ट बेच-बेचकर जीवन-यापन करने के लिए गौपालन मे तो रुची रखते पाये जाते है !

उनसे भी अत्यधिक उत्तम तथा सात्विक सज्जन जन-गण तो वो है जो स्वदेशी-गौवंश कि सेवा-सुरक्षा-संवर्धन-लालन-पालन-पोषण मे गंभीरतापूर्वक अपना तन-मन-बुद्धि-धन अर्पण करके सादा जीवन उच्च विचार वाली वैदिक वर्णाश्रम धर्मावलंबन युक्तियुक्त जीवन-यापन प्रणाली से पुरुषार्थ चातुष्टय धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष कि प्राप्ति का भौतिक-आध्यात्मिक हेतु सिद्ध कर लेते है !!

शुभमस्तु ||

---विनम्र-

#गावौ_विश्वस्य_मातरः ||
#मातरः_सर्वभुतानां_गावौ_विश्वस्य_सुखप्रदाः ||
ौमाता_जय_ग्वाल_गोपाल !
#वयं_राष्ट्रे_जागृयाम_पुरोहिता:||
#वैदिक_कृषी_गौपालन_अपनाओ_स्वावलंबी_आत्मनिर्भरता_पाओ !
#भारत_को_भारतीयता_के_आधार_पर_आत्मनिर्भर_स्वावलंबी_और_स्वतंत्र_खडा_करने_मे_प्रवृत_होवों !
#आयुर्वैद_पंचगव्य_आहार_औषध_अपनाओ_निरोगी_स्वास्थ्य_पाओ !
#वेद_आयुर्वेद_आधारीत_रहन_सहन_अपनाओ_निरामय_दिर्घायु_जीवनयापन_पाओ !
#साक्षात_धर्मस्वरुप_सात्विक_बैलों_को_कृषीकला_मे_लगाओ !
#अमृतं_वै_गवां_क्षीरम्:||

परम पिता परमेश्वर एवं गौमाता द्वारा प्रदत्त कृपाशिष रुपी मनोदैहिक-बौद्धिक-आत्मिक शक्तिसामर्थ्नुसार ... .. मैं यथा संभव त...
08/01/2022

परम पिता परमेश्वर एवं गौमाता द्वारा प्रदत्त कृपाशिष रुपी मनोदैहिक-बौद्धिक-आत्मिक शक्तिसामर्थ्नुसार ...
.. मैं यथा संभव तन,मन,बूद्धि रुपी धन से भारतीय स्वदेशी-गौवंश कि ...
.. सेवा-सुरक्षा-संवर्धन-लालन-पालन-पोषण मे परिवार के चार सदस्यों सहित समर्पित होने कि पूरी कोशिश मे हूं !!

अंततः मेरा भौतिक-आध्यात्मिक योगक्षेम वहन परम समर्थ परमेश्वर एवं गौमाताओं द्वारा प्रदत्त शुभ एवं मंगलकारी आशिर्वादों से आज तक अभी तक होता आया है !

हालाँकि मेरे पास गौसेवा मे उपयुक्त मेरी निजी आर्थिक प्रोपर्टी या जमीन-जायदाद प्रोपरली तौर पर तो अभी तक नही है, इसलिए परिवार सहित अन्याश्रित होकर के कृष्णभक्तजन-संस्थान वालों कि गौशाला मे उनकि अपनी निजि गौसेवा कि सोच-समझ-समर्थता अनुसार मुझे गौसेवा करनी बाध्य हो जाती है !!

पर अगर किसी के पास अपनी निजी प्रोपर्टीज के तौर पर थोड़ी-बहुत जमीन और पानी कि भी व्यवस्था हो तो वह मनुष्य वैदिक तौर तरीकों द्वारा प्रेरित होकर कृषी-गौपालन सुचारू ढंग से करके अगर वह अन्य जमीन-जायदाद हीन गौसेवकों के लिए परंपरागत आदर्श या आश्रय बन सकें तो उनका वह बहुत-बहुत-बहुत बडा उपकारक एवं पूण्यप्रद साहस सिद्ध होगा !!

वो एक मशहूर हिन्दी कहावत है न कि ,->" इधर कि इंट उधर का रोडा भानुमति ने कुनबा जोड़ा " ... बस इस तरह से ही कुछ धंधादारी धन कमाने कि सनक वाले गौपालक अपनी निजी आर्थिक उन्नति करने हेतु कई विवादास्पद कारणों से परंपरागत परिवारशून्य होकर बैचलर बने आ रहें भैया-भाईजानों को मासिक तनख्वाह-पगार के धोरण पर या पत्नि-परिवार से विहिन भटके हुए गुमराह युवाओं को गौसेवा मे रखने कि नई परंपरा पेश कर रहे पाये जाते है ! यह बहुत ही तामसिक,कट्टर एवं सायकोलोजीकल उदारताहीन,अपराधपूर्ण,मतलबपरस्त मानसिकता है !!

परस्पर मतलबपरस्त मानसिकता कि वजह से या फिर युं कहो कि .. गौपालकगणों कि ये विकृत या विचित्र बैचलर यंगस्टर्स युवापार्टी लड़कों, युवाओं को गौसेवा मे रखने कि हठी-दूराग्रही सनक के कारण न तो मूलतः ठिक से गौवंश कि सेवा होती है .. न तो गौवंश प्रसन्न रह पाता है .. और न ही गौपालक संतुष्ट होता है .. और न ही गौसेवक तुष्ट होके बरसों-बरस या आजीवन पर्यन्त गौसेवा मे सुस्थिर होता है .. अपितु मौका मिलते ही रातोंरात कूछ कांड करके बिना बतायें कूछ न कूछ लेकर ( यहां तक कि प्रेम प्रकरण मे किसी कि युवा बहन,बेटी को भागकर या कूछ न कूछ लेकर के ) भाग गया हुआ भी पाया जाता है (यह मेरा आँखों देखा निजी अनुभव भी है !! )

लोभी गौपालक और लालची बैचलर गौसेवक कि ओर भी एक साइकोलोजिकल मनःस्थिति रुपी अवधारणा जो बनी रहती है वह यह भी है ,-> " गौपालक मालिक सोचता है कि, " यह बैचलर भैया तो मुझसे बहुत सारा पगार वेतन लेता है !? पर सेवा संतोषकारक नही करता इसलिए ओर भी उनका रसकस नीकालके उनसे ओर भी अधिकाधिक काम गौ-सेवा कि ऑथ मे रात-दिन करवा लुं! " इधर वेतनभोगी बैचलर भैया सोचता है कि,->"यह गौपालक .. मालिक-मालकिन-सर या शेठ-साहब बहुत कम वेतन देता है .. काम अनुसार पगार भी नही बढाता और उल्टा मेरा तन-बदन निंबु कि भांति निचोड़ निचोड़कर वेतन-वसुली से अधिक गुलामी रुपी नौकरी करवाता है ..!! ओर वो भी मुझे नौकर-चाकर कि सीमा मे सीमित रखकर के .. कितना कमीना और घटिया है यह साहबजादा !? " वगैरह-वगैरह..

यहां हम देख सकते है कि परस्पर अविश्वास से हो रही आर्टिफिशल गौसेवा अधिक दिन,महिने,सालोंसाल नही हो पायेगी ! या फिर होगी तो भी घिसी-पिटी पटरी पर चलती का नाम गाड़ी कि भाँति एक-दूजे को रगड-रगडकर शोषित हैरान-परेशान करने कि कुटिलता तहत ही होगी ! यही सब आजकल कि असंख्यक गौशालाओं मे हो ही रहे हूये तरो-ताजा हाले-दिल हालात है ..!! मैं यहां यह कडवा-कषैला सत्य इसलिए पेश कर रहा हूं ,--> " क्योंकि मेरे पर देशभर मे से कई-कई गौपालकों के फोन आते रहते है और वे उनकि परिस्थित का पुराण सुनाते रहते हुए मेरे पर आक्रमक भड़ास निकालते है कि देखो न विनोदजी हमारी गौशाला मे सेवा करने वाला अमुक तमुक भैया-भाईजान यह वह उटपुटांग उथल-पुथल करके नौ,दश,ग्यारह हो गया है .. अब आपकि नजर मे कोई अन्य अच्छा बबूचक-बैचलर-बबूआ हो तो बताना मैं उनको मुंह मांगा पगार दूंगा !? इस तरह कि परिस्थितीयों से ही तो पता चलता है न कि,--> बैचलर का दिल तो बच्चा है जी ..कूछ कच्चा है जी !!

कूत्रीम गौपालकों कि गौशालाओं मे उपरोक्त उथल-पुथल चल क्युं रहा होता है पता है !? ... क्योंकि, -> संस्कार संपन्न सात्विक,धार्मिक,दार्शनिक गृहस्थ जिम्मेदारियां वाले सदगृहस्थों के परिवार को कोई भी लोभी एवं कंजूस कूत्रिम गौपालक गौसेवा मे रखना ही नही चाहता !! यही कटु तथ्य-पथ्य-सत्य है। उल्टे बहाना बनाते है कि गृहस्थों को परिवार सह गौसेवा मे रखने से बहुत पगार,अन्न,आवास,दूध वगैरह-वगैरह देना पडेगा ( धार्मिक संस्थान कि गौशालाओं वाले ट्रस्टी भी यही सोचते है ) !! तो क्या बैचलर यंगस्टर्स को रखने से खर्चा नही होता क्या !? वो एक ऊर्दू कहावत है न कि,-> " जैसी नियत वैसी बरकत!" सारोंश यह है कि अगर वैदिक तौर तरीकों से सात्विकता से गौपालक गौसेवा करना चाहे तो धिर-गंभिर सात्विक गृहस्थ गौसेवक भी परिवार सहित मील ही जाते है !! यही मेरा दावा है,वादा है और विश्वास भी है।

तो अंततः सारोंशतः मैं यहां इतनी लंबी-चौड़ी पोस्ट प्रस्तुती लिखकर विराम लेता हूं कि ,-> गौवंश कि सेवा-सुरक्षा-संवर्धन-लालन-पालन-पोषण के जरिए गौपालक एवं गौसेवक का भौतिक-आध्यात्मिक योगक्षेम वहन परस्पर मैत्रीपूर्ण सहयोग एवं आत्मियता कि आस्था से हों .. तथा परस्पर मैत्रीपूर्ण पोषण कि भावना वाले बने रहकर आपस मे शोषणवाद को न पनपने दें वही ही वैदिक कृषी-गौपालन कि प्रणालीबद्ध जीवन-यापन शैली,प्रणाली ही भारतीय स्वदेशी-गौवंश कि सेवा-सुरक्षा-संवर्धन-लालन-पालन-पोषण मे श्रेष्ठ है और बेस्ट भी है !!

इतिऽस्तु ||

--- विनम

#भारत_को_भारतीयता_के_आधार_पर_आत्मनिर्भर_स्वावलंबी_और_स्वतंत्र_खडा_करने_मे_प्रवृत_होवों !
#वैदिक_कृषी_गौपालन_अपनाओ_स्वावलंबी_आत्मनिर्भरता_पाओ !
#वेद_आयुर्वेद_आधारीत_रहन_सहन_अपनाओ_निरामय_दिर्घायु_जीवनयापन_पाओ !
#आयुर्वैद_पंचगव्य_आहार_औषध_अपनाओ_निरोगी_स्वास्थ्य_पाओ !
#साक्षात_धर्मस्वरुप_सात्विक_बैलों_को_कृषीकला_मे_लगाओ !
ौमाता_जय_ग्वाल_गोपाल !
#अमृतं_वै_गवां_क्षीरम् ||
#मातरः_सर्वभुतानां_गावौ_विश्वस्य_सुखप्रदाः ||
#गावौ_विश्वस्य_मातरः ||
#वयं_राष्ट्रे_जागृयाम_पुरोहिता:||

08/01/2022

बिप्र बिना नहिं सुरगन निष्ठा। बिना धेनु ग्रह कहां प्रतिष्ठा। कन्या दान संग गौदानू। तब घर बसे नीति यह जानू।

शिक्षा के जहाज़ बडे़ शौक से डूबाये जा रहे हैं, स्कूलों को बंद करके लोग रैलियों में बुलाएं जा रहे हैैं,तू कब तक फ्री के र...
07/01/2022

शिक्षा के जहाज़ बडे़ शौक से डूबाये जा रहे हैं, स्कूलों को बंद करके लोग रैलियों में बुलाएं जा रहे हैैं,तू कब तक फ्री के राशन का मजा लेता रहेगा ए आम आदमी तेरे बच्चे जिस्म से नहीं दिमाग से अपाहिज बनाएं जा रहे हैं। #देवसेना

महर्षि वसिष्ठ जी ने अनेक प्रकार से गो माता की महिमा तथा उनके दान आदिकी महिमा बताते हुए मनुष्यो के लिये एक महत्त्वपूर्ण उ...
07/01/2022

महर्षि वसिष्ठ जी ने अनेक प्रकार से गो माता की महिमा तथा उनके दान आदिकी महिमा बताते हुए मनुष्यो के लिये एक महत्त्वपूर्ण उपदेश तथा एक मर्यादा स्थापित करते हुए कहा –
नाकीर्तयित्वा गा: सुप्यात् तासां संस्मृत्य चोत्पतेत्। सायंप्रातर्नमस्येच्च गास्तत: पुष्टिमाप्नुयात्।।
गाश्च संकीर्तयेन्नित्यं नावमन्येेत तास्तथा ।
अनिष्ट स्वप्नमालक्ष्य गां नर: सम्प्रकीर्तयेत्।।
(महाभा, अनु ७८। १६, १८)
अर्थात् ‘ गौओ का नामकीर्तन किये बिना न सोये । उनका स्मरण करके ही उठे और सबेरे-शाम उन्हें नमस्कार करे। इससे मनुष्य को बल और पुष्टि प्राप्त होती है । प्रतिदिन गायो का जाम ले, उनका कभी अपमान न को । यदि बुरे स्वप्न दिखायी दें तो मनुष्य गो माता का नाम ले ।
इसी प्रकार वे आगे कहते हैं की जो मनुष्य श्रद्धापूर्वक रात-दिन निम्न मन्त्रका बराबर कीर्तन करता है वह सम अथवा विषम किसी भी स्थितिमें भयसे सर्वथा मुक्त हो जाता है और सर्वदेवमयी गोमाताका कृपा पात्र बन जाता है ।
मन्त्र इस प्रकार है –
गा वै पश्याम्यहं नित्यं जाब: पश्यन्तु मां सदा ।
गावोsस्माकं वयं तासां यतो गावस्ततो वयम्।।
(महाभा, अनु ७८ । २४)
अर्थात् मैं सदा गौओका दर्शन करू और गौए मुझपर कृपा दृष्टि करें । गौए हमारी हैं और हम गौओकै हैं । जहां गौए रहें, वहीं हम रहें, चूँकी गौए हैं इसीसे हमलोग भी हैं।

अगर गौरक्षा के लिए बोलना ज़हर है तो इन हवाओं में इतना ज़हर घोलूंगा कि गौ हत्यारों का दम घुट जाएगा!🚩 वंदे गौ मातरम   🚩 #ग...
07/01/2022

अगर गौरक्षा के लिए बोलना ज़हर है
तो इन हवाओं में इतना ज़हर घोलूंगा कि
गौ हत्यारों का दम घुट जाएगा!

🚩 वंदे गौ मातरम 🚩

#गौमाता_राष्ट्रमाता
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार
गौरक्षक SanjuRawat सल्ट विधानसभा

माँ,,,कई जीत बाक़ी हैं कई हार बाक़ी हैं अभी ज़िंदगी का सार बाक़ी है.यहाँ से चले हैं गौ रक्षा के लिए ये तो एक पन्ना था अभ...
07/01/2022

माँ,,,कई जीत बाक़ी हैं कई हार बाक़ी हैं अभी ज़िंदगी का सार बाक़ी है.

यहाँ से चले हैं गौ रक्षा के लिए ये तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाक़ी है।।
जिस हिंदू का खून न खोलें खून नहीं हीं वो पानी हैं
गौ रक्षा के काम ना आये वो बेकार जवानी है
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार


गौ क्रांतिकारी SanjuRawat 🇮🇳 गऊ सेवक ✍️
1.संस्थापक ,अध्यक्ष कामधेनु गौशाला भटोली अल्मोड़ा उत्तराखंड
2.संस्थापक - कामधेनु गौरक्षा दल भटोली
3.अध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ - देवसेना संगठन उत्तराखंड
6397144124 cell
8860727177 whatsapp

देव सेना संगठन के नेतृत्व में गौ सेवक ऋतिक लखेड़ा मातृ 9 बर्षीय बालक गौ सेवा के लिये जल्द ही एक नया संकल्प लेने जा रहेमाँ...
06/01/2022

देव सेना संगठन के नेतृत्व में गौ सेवक ऋतिक लखेड़ा मातृ 9 बर्षीय बालक गौ सेवा के लिये जल्द ही एक नया संकल्प लेने जा रहे

माँ सदैव आपके ऊपर अपनी किर्पा बनाये रखे

06/01/2022
06/01/2022

हमारे फेसबुक पेज पर 1000 मित्रों के जुड़ने पर आप सभी मित्रों का हार्दिक अभिनन्दन 🙏 वंदे गौ मातरम् 🙏

मेरे भारत में                 गौ हत्या बंद हो             गौ कत्लखाने बंद हो        गौमाता को राष्ट्र माता का सम्मान मिल...
05/01/2022

मेरे भारत में
गौ हत्या बंद हो
गौ कत्लखाने बंद हो
गौमाता को राष्ट्र माता का सम्मान मिले

गौ हत्या बंद करो सरकार।

विनती :-
भारत देश के सभी नागरिको से मेरा विनम्र निवेदन है कि
हम सभी अपने अपने स्तर पर पूरा प्रयास करे कि हमारे भारत देश में गौ हत्या बंद हो, गौ कत्लखाने बंद हो, ।

चाहे हम
सरकारी कर्मचारी हो, बिजनैस मेन हो,
नौकरी पेशा हो, पुलिस हो , जज हो , वकील हो, डॉक्टर हो, किसान हो, विद्यार्थी हो, शिक्षक हो, नेता हो, मंत्री हो, समाज मे बडे पद पर हो, या छोटा सा काम काज हो,
संत हो, महात्मा हो, गुरू हो या सन्यासी हो,

हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हमारे देश में गौ रक्षा का कानून जरूर बनेगा।
गौ कत्लखाने जरूर बंद होंगे।

गौ माता हमारी धरती का मुख्य आधार है।
जिस पर हमारा जीवन टीका हुआ है ।

एक गाय अपने जीवनकाल में जितना हमसे लेती है, उसका एक लाख गुना करके वापस हमे देती है।

गाय का दुध, दही, घी, अमृत है।

गौ आधारित खेती आरोग्य प्रदायक है।

गौ माता आक्सीजन का वो भंडार है, जैसे महासागर में पानी।

"संकट में है अब गोपाल, तेरा गौवंश पुकारे हे।
दुष्टो से बचालो प्राण, मुझे आ के बचा लो नाथ।
तेरा गौवंश पुकारे हे। "

"यहा कोई नही है, सुनने वाला, सब मानव है स्वार्थी
जब तक दूध दिया मैने, फिर बैच दिया कसाई "

:::::::::::::गौ हत्या बंद करो सरकार :::::::::::

 दुख तुमको क्या तोड़ेगा, तुम दुख को तोड़ दो।बस अपनी आँखों के सपनों को, दूसरे से जोड़ दो।  #रानीखेत की  #कविता पर नोयडा ...
07/10/2021

 दुख तुमको क्या तोड़ेगा, तुम दुख को तोड़ दो।
बस अपनी आँखों के सपनों को, दूसरे से जोड़ दो।

#रानीखेत की #कविता पर नोयडा में साल 2008 में एसिड अटैक हुआ था। इसमें उन्होंने अपनी #आंखों की रोशनी खो दी। सालों की पीड़ा और मुश्किलों के आगे कविता ने हार नहीं मानी। उन्होंने रामनगर में असहाय #महिलाओं की सेवा और #सशक्तीकरण के लिए वीमेन सपोर्ट होम शुरू किया। उनकी #आंखों की रोशनी नहीं है, लेकिन दूसरों के जीवन मे उजाला लाने को प्रयासरत हैं। इसी के बूते कविता आज अपने पैरों पर खड़ी हैं। वो हम सबके लिए संघर्ष की प्रतिमूर्ति हैं। आइये उनका साथ दें। ताकि वो महिलाओं के संघर्ष में उनका साथ देकर उन्हें सशक्त बनाने के मिशन में कामयाब हो सकें।शुक्रिया #गणेश_भाई कविता जैसी संघर्षशील बेटी से मिलाने के लिए।
कविता से संपर्क करें।
Mobile +91 97562 85987
094105 17787
Kavita Bisht
A/c no 20059848330
Bank: State Bank of India
IFSC code: SBIN0011409
Branch: Bhotia Parao

SanjuRawat 🇮🇳 गऊ सेवक ✍️
📞 6397144124

U . S. R indu samiti रामनगर नैनीताल (UK)मे एक दिवसीय गौमय प्रशिक्षण शिविर कम्पलीट हुआसभी दिव्यांग बच्चों ने गौमय उत्पाद ...
07/10/2021

U . S. R indu samiti रामनगर नैनीताल (UK)
मे एक दिवसीय गौमय प्रशिक्षण शिविर कम्पलीट हुआ

सभी दिव्यांग बच्चों ने गौमय उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लिया। हमे आशा ही नहीं पुंण विश्वास है कि ये बच्चे आगे चलकर गौमाता से जुड़कर अपना रोजगार करने में सफलता प्राप्त करेगे।

30/09/2021

सल्ट में हाथी आया है। सभी सावधान रहें 🙏 खतरा है।

जय गौमाता कि 🙏

हे भारत के राम  जगो, में तुम्हे जगाने आया हूं 100 धर्मों का धर्म एक बलिदान बताने आया हू, सुनो गौमाता पुकार रही कतलखानों ...
20/09/2021

हे भारत के राम जगो, में तुम्हे जगाने आया हूं
100 धर्मों का धर्म एक बलिदान बताने आया हू, सुनो गौमाता पुकार रही कतलखानों कि राहों मे
और आज बता दो कितना पानी है भारत के वीरों में
खड़ी गौ द्रोहियों कि फौज द्वारा पर आज तुम्हें ललकार रही , सोए सिंह जगो भारत के गौमाता तुम्हें पुकार रही। रण कि भेरी बज रही उठो मोह निंद्रा त्यागो पहला सिस चढाने वाले मां के वीर पुत्र जागो

7 नवम्बर 2021 दिल्ली चलो
दिखा दो इस मां के कितने लाल बचे हैं धरती पर
अबकी बार आर या पार - गौमाता राष्ट्रमाता
एक देश एक संकल्प - #गौमाता_राष्ट्रमाता
#गौमाता_राष्ट्रमाता
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार

मेरे बेटे लौट के आना.......😭😭ये खबर प्रत्येक गौ भक्त को पढ़नी,देखनी, सुननी और शेयर करनी चाहिए --  गौ माता ऐसे ही माँ नही ...
19/09/2021

मेरे बेटे लौट के आना.......😭😭

ये खबर प्रत्येक गौ भक्त को पढ़नी,देखनी, सुननी और शेयर करनी चाहिए --
गौ माता ऐसे ही माँ नही कहलाती माँ होने का फर्ज भी निभाती है ।
ऐसी ही एक आज की
सच्ची घटना......

जिस गाय को रोज गंगाराम रोटी देते थे और उसे सहलाते ही वो उन्हें देती थी गौमूत्र रूपी अमृत ! चेन्नई veppampattu निवासी श्री गंगाराम जी उपाध्याय के निधन पर उनके घर से उनकी पार्थिव देह के साथ साथ श्मशान घाट तक साथ चली गौमाता और जलती चिता के सामने तब तक बैठी रही जब तक वो चिता पूरी न जल गई !
ये होती है गौ माता
दिनांक 27.06.2019 का यह नजारा देख हर किसी की आंखों से छलके आंसू !
धन्य हैं गौमाता !
धन्य हैं वो पुण्यात्मा !
शत शत नमन !

गाय का बछडा मां से उठकर दुध पीने की आशा से  कहता है हे मां उठ मुझै  भूख लगी है  मुझे दुध पीला  और घर चलते है  निराश  मां...
17/09/2021

गाय का बछडा मां से उठकर दुध पीने की आशा से कहता है हे मां उठ मुझै भूख लगी है मुझे दुध पीला और घर चलते है निराश मां कहती है जबतक मे दूध दैती थी घर वालो को प्यारी लगती थी मेरी उम्र ढल चुकी हैं घर वालो ने हमे बैघर कर दिया तू जा बेटा घास खाकर गुजारा कर मेरे पांवो मे वो ताकत नहीं है जो खडी हो सकु इतना कहकर उस गाय ने इस स्वार्थी मानव को दुआ दैकर संसार से विदाई लेली 😭😭

15/09/2021

जो मनुष्य किसी भयसे डरी हुई, कीचड़ में धसी हुई या जलमें डूबती हुई गायको बचाता है वह एक कल्पतक स्वर्ग-सुख का भोग करता है । गायकी रक्षा, पूजा और पालन अपनी सगी माताके समान करना चाहिये । जो मनुष्य गायों को ताड़ना देता है, उसे रौरव नरक की प्राप्ति होती है । (हेभाद्रि)

गौ क्रांतिकारी SanjuRawat 🇮🇳 गऊ सेवक ✍️ पवित्र देवभूमि उत्तराखंड से

14/09/2021

जय गौमाता कि 🙏 मित्रों

Address

Almora

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गौरक्षक SanjuRawat सल्ट विधानसभा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Animal Rescue Service in Almora

Show All