07/11/2021
इस धरती का सबसे सेहतमंंद फूड क्या है? जवाब जानकर `अंडे` की तरह घूम जाएगा सिर
ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 30 Oct 2021-9:27 am,
इस धरती का सबसे सेहतमंंद फूड क्या है? जवाब जानकर 'अंडे' की तरह घूम जाएगा सिर
सर्दियों में अंडे खाना काफी फायदेमंद होता है. ठंड के मौसम में रोजाना 2 अंडे का सेवन शरीर को गर्माहट देता है. सर्दियों में अंडा खाने से कॉमन कोल्ड का खतरा भी कम होता है. बैक्टीरिया की वजह से होने वाली बीमारियां भी अंडे के सेवन से नहीं होती है. बच्चों को सर्दी के मौसम में 1 अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए.
नई दिल्ली: अंडा (Egg) प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है और इसे खाना आपके लिए फायदेमंद है. लोग अंडों को कई तरहों से खाते हैं. कई रिसर्च तो ये तक दावा करती हैं कि अंडा इस प्लैनेट का सबसे सेहतमंद फूड है. और अब तो सर्दियों का मौसम भी आने को है और ऐसे में अंडा खाना आपके शरीर के लिए काफी फायदेमेंद है. दरअसल सर्दियों में कम तापमान (Temperature) की वजह से शरीर को विशेष ऊर्जा की जरूरत होती है. इसके अलावा अंडे का सेवन स्किन, आंख और बालों के लिए भी फायेदमंद होता है.
सर्दियों में क्या खाएं?
ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए ऐसे फूड की जरूरत होती है, जिसमें प्रोटीन, कैल्शियम और कार्ब्स की संतुलित मात्रा हो. इसके अलावा शरीर को विटामिन डी और विटामिन बी 12 का पोषण देने वाला फूड सर्दियों में ज्यादा जरूरी होता है. अंडे का सेवन सर्दियों में ज्यादा फायदेमंद इसलिए भी होता है क्योंकि इसे खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है. अंडे खाने के कई फायदे होते हैं. लेकिन कुछ सवाल भी अंडे को लेकर होते हैं. जैसे सर्दियों में अंडे क्यों खाना चाहिए, एक् दिन में कितने अंडे का सेवन करना चाहिए ? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब....
अंडे क्यों खाने चाहिए?
आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी कि 'संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे.' वैसे तो ये कहावत पश्चिमी देशों से आई है, जहां हमेशा ठंड रहती है. लेकिन हाल ही में हुए एक रिसर्च के अनुसार ठंड के समय में अंडे का सेवन ज्यादा फायदेमंद होता है. रिसर्च के अनुसार सर्दियों में अंडे का सेवन बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है.
सबसे ज्यादा सेहतमंद है अंडा
द हेल्थसाइट की एक खबर के मुताबिक एक उबले हुए अंडे के सेवन से 77 कैलोरी ऊर्जा मिल सकती है. इसके अलावा एक उबले हुए अंडे में 0.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 5.3 ग्राम वसा, 1.6 ग्राम सैचुरेटेड फैट, 2 ग्राम मोनोसैचुरेटेड फैट, 212 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल, 6.3 ग्राम प्रोटीन, 6 प्रतिशत विटामिन ए, 15 प्रतिशत विटामिन बी 2, नौ प्रतिशत विटामिन बी 12, 7 प्रतिशत विटामिन बी 5, 86 मिलीग्राम फॉस्फोरस और 22 प्रतिशत सेलेनियम पाया जाता है. चूंकि सर्दी के मौसम में बॉडी का अंदरूनी तापमान घट जाता है, जिसे बढ़ाने के लिए शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होती है. अंडा इसी कमी की जल्दी भर देता है.
अंडे के वो फायदे जो इसे बनाते हैं सबसे सेहतमंद फूड
इम्यूनिटी बूस्ट करेगा अंडा
रोजाना एक उबले हुए अंडे का सेवन करने से बॉडी मजबूत रहती है. अंडे में एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन, प्रोटीन और कई पोषक तत्व होते हैं जो इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने में असरदार हैं.
आयरन की कमी दूर करता है अंडा
अंडे में आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अंडे का सेवन शरीर की थकान को कम करता है. यदि आपको चक्कर आते हैं, तो इसके लिए अंडा बेहद उपयोगी है. अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो उसे पूरा करने के लिए अंडे के पीले वाले हिस्से को जरूर खाएं.
दिल की सेहत
अंडा में बहुत ज्यादा कोलेस्ट्रॉल होता है लेकिन यह दिल की सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं है क्योंकि यह डाइटरी कोलेस्ट्रॉल (Dietary Cholesterol) होता है. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है. यही कारण है कि अंडा दिल की सेहत को फिट रखता है.
आंख और ब्रेन
अंडे में जो एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, वे आंख और दिमाग की सेहत के लिए जरूरी हैं. अंडे में कोलीन (Choline) रसायन पाया जाता है जो तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है और याद्दाश्त को भी बढ़ाता है. अंडे में विटामिन ए आंख की सेहत के लिए जरूरी माना जाता है.
प्रोटीन से भरपूर होता है अंडा
एक अंडे में 6 ग्राम से ज्यादा प्रोटीन होता है. इसका लगातार सेवन करने से आपके शरीर में प्रोटीन की कमी दूर होगी और आपको ताकत मिलेगी. बॉडी में कोशिकाओं की मरम्मत का काम प्रोटीन ही करता है.