Tasty Creations By Sonu.

मटन बिरयानी की सामग्री चावल के लिएः1 चक्र फूल500 ग्राम बासमती चावल2 तेजपत्ता2 काली इलायची2 टी स्पून काला जीरा6 काली मिर्...
29/03/2024

मटन बिरयानी की सामग्री चावल के लिएः

1 चक्र फूल500 ग्राम बासमती चावल
2 तेजपत्ता
2 काली इलायची
2 टी स्पून काला जीरा
6 काली मिर्च
6 हरी इलायची
6 लौंग
2 दालचीनी स्टिक
1 टी स्पून सौंफ
¼ जायफल
1 जावित्री
3टी स्पून नमक मटन को मैरिनेट करने के लिएः
1 kg मटन
1 टेबल स्पून गर्म मसाला
1 लहसुन पेस्टः
3 पपीते का पेस्ट
4 टेबल स्पून हंग कर्डःएक नींबू का रस
1 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून नमक

बाकी की सामग्रीः
4 प्याज़, बारीक कटा हुआ
2 टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ हल्का गर्म
¼ कप दूध घी केसर तेल गुलाब जल केवड़ा
4 हरी मिर्च

मटन बिरयानी बनाने की वि​धि

मटन के मैरिनेशन के लिएः

1. मटन में दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, पपीते का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, नमक, नींबू का रस और गर्म मसाला मिक्स करें। तीन घंटे के लिए रखकर छोड़ दें

बरीस्ता या भूनी हुई प्याज़ बनाने के लिएः

1.दो प्याज़ को बारीक करके काट लें। प्याज़ के पीस को अलग करें। इसके बाद एक पैन या कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें। उसमें प्याज़ डालकर फ्राई कर लें।
2.ध्यान रहे, आपको सारी प्याज़ एक साथ नहीं डालनी है। थोड़ी-थोड़ी प्याज़ डालकर भूनें। इससे ये जलेंगी नहीं और न ही प्याज़ की गांठ बनेगी।
3.सभी प्याज़ पर तेल अच्छी तरह लगा होना चाहिए। तेल की ज़रूरत पड़ने पर और इस्तेमाल करें। प्याज़ को हल्के हाथ से भूनें। और लगातार चलाते रहे।
4.प्याज़ के भुन जाने के बाद इन्हें निकाल लें। टिशू पेपर पर रखें। ये कुरकुरी भूनी हुई प्याज़ बरीस्ता कहलाती है।

मटन बनाने के लिएः

1. एक भारी पैन में घी गर्म करें। इसमें बाकी बची प्याज़ और हरी मिर्च डालें। हल्का भूरा रंग होने तक भूनें। ध्यान रहे मिक्सचर को लगातार चलाते रहे। फिर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाएं
2.साथ ही मैरिनेट किया मटन डालकर तेज़ आंच पर सात से आठ मिनट के लिए पकाएं। इसके बाद इसमें धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। तीन कप पानी डालकर इसे एक बार उबाल लें।
3. आंच को हल्का कर दें और मटन के पूरी तरह पक जाने तक पकाएं। फिर इसमें टमाटर, नमक, गर्म मसाला पाउडर और धनिया पत्ती डालें।
4 .मीडियम आंच पर 15 मिनट के लिए पकाएं। बीच-बीच में मिक्सचर को चलाते रहे। थोड़े समय बाद मसालों से चिकनाई निकलने लगेगी और पानी भू सूक जाएगा।

चावल बनाने के लिएः

1.बासमती चावल को 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। फिर इसे अच्छी तरह साफ करके इसमें से पानी निकाल दें।
2. एक छोटे कपड़े में इलायची, दालचीनी, लौंग, जावित्री, जायफल, काली मिर्च, शाहजीरा और चक्र फूल रखकर पोटली बांध लें।
3. करीब 750 मि. ली. पानी उबालकर, उसमें चावल, तेजपत्ता, नमक और बनाई गई पोटली डालें। पैन को ढक दें।
4. चावल को 1/3 पकाएं। इसके बाद इसमें से बाकी बचा पानी निकाल कर पोटली भी निकालें।

केसर दूध बनाने के लिएः

¼ कप में गुनगुना दूध लें। उसमें केसर डालें। ढक कर 20 मिनट के लिए रख दें। साथ ही इसमें गुलाब जल और केवड़ा मिक्स करें। साइड रख दें।

बिरयानी बनाने के लिएः

1. बिरयानी बनाने के लिएःएक भारी पैन लें। उसमें दो बड़े चम्मच घी डालकर गर्म करें। आंच को हल्का करके घी पिघालें। पैन के तले और किनारों पर अच्छी तरह घी लगाएं।
2. आंच को बंद कर दें। फिर इसमें चावल के लेयर डालें। ऊपर से मटन के पीस। फिर थोड़ा-सा केसर का पानी, भूनी हुई प्याज़ और घी डालें। दोबारा इसी क्रिया को दोहराएं।
3. चावल, मटन और सामग्री पूरी तरह ख़त्म होने तक इस क्रिया को दोहराते रहे। ध्याद रहे सबसे नीचे और ऊपर की लेयर चावल की होनी चाहिए।
4. इसके बाद ऊपर से पुदीना और धनिया, प्याज़ और हरी मिर्च समेत आधे नींबू का रस डालें।
5. पैन के किनारे पर गूंथा हुआ आटा या फॉइल पेपर लगाएं। इसके बाद पैन को ढक्कन से ढकें। करीब 40 मिनट के लिए बिरयानी को दम स्टाइल में पकाएं।
6. ध्यान रहे, आपको पैन भारी बेस को होना चाहिए, नहीं तो चावल जल जाएंगे। या फिर आप पैन को तवे के ऊपर भी रख सकते हैं।
7. 40 मिनट के बाद आंच को बंद कर दें।.
8. करीब दस मिनट के लिए बिरयानी को ऐसे ही रखा रहने दें।
9. एक बर्तन में डालकर बिरयानी को सलाद और रायते के साथ सर्व करें।

🤤🤤🤤🤤🤤🤤
15/02/2023

🤤🤤🤤🤤🤤🤤

Address

Dighirpar
Kanchrapara
743135

Telephone

+917980408822

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tasty Creations By Sonu. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Kanchrapara pet stores & pet services

Show All