02/06/2023
जख्मी परिंदो से पूछो के परवाज़ करना क्या होता है
करके परवाज़ जब जमीन पर आ गिरता है
जख्मी अपने परों को जब वो फैला देता है
फिर से उड़ने की कोशिश मैं जोर वो लगा देता है
नाकाम होती है कोशिशें आंखों से मोती बहा देता है
लौट जाए अपने घर वो मौके की तलाश मैं रहता है
इंतजार उसका भी कोई उसके घर मैं करता है
लगती है जिन्हे आसान जिंदगी वो परिंदा
कितने मुश्किलों से लड़ता है