Rajpal Bijarniya karmsana

Rajpal Bijarniya karmsana good morning
(1)

26/06/2024
26/06/2024

महिंद्रा ट्रैक्टर बुरी तरह फंसा

26/06/2024

🍒🎋तेरी #ख़ूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
सांवरे
भरी #दोपहर में भी चमकता #चाँद हो तुम🍒🎋

💕जय श्री #श्याम

26/06/2024

🌺 आज का सुविचार 🌺

“भरोसा जितना कीमती होता है
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है…

फूल कितना भी सुंदर हो
तारीफ उसकी गंध से होती है…

इंसान कितना भी बड़ा हो
कद्र उसके गुणों से होती है…!!”

“एक क्षण के लिए भी यह
मत सोचो कि
तुम कमजोर हो…
हम सभी के अंदर आंतरिक
शक्ति का भंडार छिपा है…!!”

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
. 🙏 सुप्रभात 🙏

24/06/2024

राजस्थान सरकार
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, हनुमानगढ़

450 क्विंटल लकड़ियों सहित वाहन सीज
वन विभाग की सख्त कार्रवाई

हनुमानगढ़, 24 जून। वन विभाग मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हनुमानगढ़ में उप वन संरक्षक श्री सुरेश कुमार आबुसरिया के निर्देशन में 23 जून को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन गश्त की गई। इसमें नोहर में ट्रेक्टर रेहड़ा में 70 क्विंटल, पिकअप में 30 क्विंटल लकड़ी एवं भादरा में 2 ट्रकों में पंचमेल लकड़ी अनुमानित 350 क्विंटल कुल 450 क्विंटल लकडियों सहित वाहनों को सीज किया गया।

इस कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी भादरा श्री मखन लाल शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी नोहर श्री पवन कुमार शर्मा एवं अधीनस्थ स्टाफ शामिल रहे। उन्होंने वन अधिनियम 1953 की धारा 41 व 42 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किए। उप वन संरक्षक श्री आबुसरिया ने बताया कि जिले में वन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
---

Jai shree
24/06/2024

Jai shree

23/06/2024

नई तकनीकी की खेती

23/06/2024

।। सुप्रभात।।
।।ॐआज का पंचांग ॐ।।
तिथि-- द्वितीया
वार -- रविवार
मास -- आषाढ़
पक्ष ---- कृष्ण
सूर्योदय---- ०५:५०
सूर्यास्त --- १९:३१
चन्द्रोदय-- २१:०६
चन्द्रास्त - ०६:४३
सूर्य राशि -- मिथुन
चन्द्र राशि- धनु
अभिजीत मुहूर्त - १२:१४से१३:०८तक
राहुकाल - १७:४९
से१९:३१तक।
कलियुगाब्द...५१२६
विक्रम संवत्. २०८१
ऋतु..... वर्षा नक्षत्र-- पूर्वाषाढ़ा
योग--- ब्रह्म
करण-- तैतिल
आंग्ल मतानुसार
२३ जून २०२४
आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।।
।। सुभाषित ।।
कस्य दोष: कुले नास्ति
व्याधिना को न पीडित:।
व्यसनं केन न प्राप्तं
कस्य सौख्यं निरन्तरम् ॥
किसके कुल में दोष नही है ? रोग ने किसे नही सताया ? आपत्ति और कष्ट किसे नही आये ? सदा सुख किसको रहता है ?

23/06/2024

*_एक जुलाई से बदल जाएगा भारत का कानून, राजद्रोह खत्म और नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख_*
नईदिल्ली। हत्या मतलब धारा 302 और धोखाधड़ी मतलब धारा 420 लगभग सभी जानते हैं, लेकिन अब एक जुलाई से हत्या का मतलब धारा 302 नहीं बल्कि धारा 103 और धोखाधड़ी का मतलब धारा 420 नहीं, बल्कि धारा 316 होगा. दरअसल अपराध और न्याय प्रणाली से जुड़े भारत के 3 कानूनों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव के बाद अपराध से संबंधित धाराओं,उनकी विवेचना और न्यायिक प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने मिलेगा. ब्रिटिशकाल से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code),भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. अब इन कानूनों के नए नाम भी होंगे. जिनमें भारतीय कानून संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नए नाम हो जाएंगे. इन कानूनों के लागू होने के पहले मध्यप्रदेश में पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है,ताकि अपराधिक विवेचना में कोई गलती ना हो. सागर स्थित जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में इन दिनों प्रशिक्षण चल रहा है.

कैसा होगा इन बड़े कानूनों में बदलाव

ये तीन कानून भारत की पुलिस और न्याय व्यवस्था की धुरी है. अपराध संबंधी विवेचना से लेकर कानूनी प्रक्रिया तक इनका उपयोग होता है. सामान्य नागरिक भी इन कानूनों की धाराओं से परिचित है और प्रमुख अपराधों से संबंधित धाराओं के बारे में जागरूक है. लेकिन इस बड़े बदलाव के बाद पूरी न्यायिक प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने मिलेगा. इन तीन प्रमुख कानूनों में बदलाव कुछ इस तरह होगा.

1- भारतीय न्याय संहिता 2023

भारतीय न्याय संहिता 2023 जो नया कानून है, ये भारतीय दंड संहिता 1860 (Indian Penal Code) की जगह लेगा. खास बात ये है कि Indian Penal Code -1860 में 511 धाराएं थी, लेकिन नए कानून भारतीय न्याय संहिता में सिर्फ 358 धाराएं हैं. भारतीय न्याय संहिता में राजद्रोह की धारा हटा दी गयी है, लेकिन भारत की संप्रभुता,एकता और अखंडता के खिलाफ अलगाववाद या विद्रोह फैलाने की कोशिश के लिए राष्ट्रद्रोह के अंतर्गत परिभाषित किया गया है. नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और माॅब लिंचिंग जैसे अपराध में मौत की सजा का प्रावधान है.

2- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023

भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता- 1973 Criminal Procedure Code (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 ले लेगी. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में Criminal की 484 धाराओं के मुकाबले 531 धाराएं हैं. कानून में किए गए बदलाव अपराध की विवेचना से लेकर न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाएंगे. इसमें मामलों की तय समय में जांच और सुनवाई का प्रावधान किया गया है. खास बात ये है कि जांच और सुनवाई पूरी होने के बाद 30 दिन के भीतर फैसला देने का प्रावधान भी है. यौन अपराध से जुड़े मामलों में पीड़ितों के बयान की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गयी है. अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर संपत्ति कुर्क करने के लिए इस कानून में नया प्रावधान किया गया है.

3 - भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023

ये नया कानून भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) 1872 की जगह पर लागू होगा. नए कानून में 170 धाराएं हैं. जबकि Indian Evidence Act में 167 धाराएं थीं. अब अदालत में इलेक्ट्रानिक और डिजिटल साक्ष्य पेश किए जा सकेंगे. जिनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, एसएमएस, वेबसाइट, मेल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, कंप्यूटर, डिजिटल रिकॉर्ड, ईमेल और सर्वर लॉग को पेश और स्वीकृत किया जा सकेगा. इनकी मान्यता कागज में रखे जाने वाले रिकार्ड के समकक्ष होगी. नए कानून के तहत केस डायरी, एफआईआर, आरोप पत्र और प्रकरण से संबंधित सभी जानकारी का डिजिटिलाइजेशन किया जाएगा.

राजद्रोह की धारा हटी, लेकिन आतंकी गतिविधियों पर सख्त कानून

भारतीय दंड संहिता 1860 का स्थान लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में राजद्रोह की धारा को खत्म किया गया है, लेकिन देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने,अलगाववाद और विद्रोह की कोशिश को राष्ट्रद्रोह के अंतर्गत परिभाषित किया गया है. देश को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक पदार्थ और जहरीली वस्तुओं का उपयोग करने पर आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा चलेगा. सजा और कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए विदेश भागने वालों पर मुकदमा चल सकेगा. अगर पुलिस विदेश में बैठे अपराधी को तय समय में नहीं पकड पाएगी,तो भी कोर्ट में प्रकरण पेश किया जा सकेगा. राजद्रोह के मामले में आईपीसी की धारा 124 -ए नए कानून के तहत धारा 150 के रूप में पहचानी जाएगी. भारत सरकार के खिलाफ उकसाने और युद्ध छेड़ने जैसे प्रयास पर आईपीसी की धारा 121 के तहत प्रावधान था लेकिन अब ये धारा 146 कहलाएगी.

महिला अपराध में देश भर में कहीं भी होगी एफआईआर

महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामलों में कानून को सख्त और महिला वर्ग को ध्यान में रखकर प्रावधान किए गए हैं. नए प्रावधान के तहत किसी महिला के साथ हुए दुष्कर्म की घटना में पीड़िता देश के किसी भी राज्य में कहीं भी जीरो पर केस दर्ज करा सकेगी. अब तक ये व्यवस्था राज्य स्तर पर लागू थी लेकिन अब ये राष्ट्रीय स्तर पर लागू होगी. वहीं यौन अपराध से जुड़े मामले में प्रावधान किया गया है कि यौन संबंधों के लिए पहचान छिपाना और झूठे वादे अपराध की श्रेणी में माने जाएंगे. नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म को पॉक्सो एक्ट के साथ जोड़ दिया गया है. जिसमें आजीवन कारावास या मौत की सजा का प्रावधान किया गया है. सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में 20 साल की कैद और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है. आईपीसी में बलात्कार का मामला धारा 376 के अंतर्गत आता था. अब ये धारा 63 के अंतर्गत जाना जाएगा और धारा 64 में सजा के प्रावधान हैं. सामूहिक दुष्कर्म के मामले धारा 70 के अंतर्गत आएंगे.

गंभीर अपराध में 3 साल के भीतर न्याय

नए कानून के तहत गंभीर अपराध के मामले में विवेचना और न्यायिक प्रक्रिया को लंबा नहीं खींचा जा सकेगा. कानून में बदलाव के कारण अब गंभीर अपराधों में 3 साल के भीतर न्याय प्रदान करना होगा. पुलिस की विवेचना में देरी और मनमर्जी पर अंकुश लगाने के लिए नयी धाराएं बनाकर प्रावधान किया गया है. इसके तहत तय समय सीमा में विवेचना, तलाशी और जब्ती की वीडियोग्राफी, गिरफ्तार व्यक्तियों के बारे में परिजनों को जानकारी देना अनिवार्य किया गया है.

पीड़ितों और गवाहों को राहत वाले प्रावधान

नए कानूनों के तहत पीड़ितों और गवाहों की समस्याओं को ध्यान में रखकर कई प्रावधान किए गए हैं. अब किसी मामले में कोई गवाह घर बैठकर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बयान दर्ज करा सकेगा. कोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी. 3 साल से कम सजा वाले केस और 60 से ज्यादा उम्र वालों से पूछताछ के लिए मजिस्ट्रेट की अनुमति अनिवार्य होगी. 7 साल से ज्यादा सजा के मामलों में फोरेसिंक रिपोर्ट अनिवार्य होगी. 7 साल से ज्यादा सजा के मामले में पुलिस हथकड़ी लगाने के लिए स्वतंत्र रहेगी.

हिट एंड रन मामलों में सजा की अवधि बढ़ी

सड़क दुर्घटना से संबंधित हिट एंड रन मामले में अब दोषी को 10 साल तक की सजा भुगतनी होगी. पहले सिर्फ दो साल की सजा होती थी, जिसे बढ़ाकर 10 साल कर दिया है. दरअसल हत्या जैसे अपराध से बचने के लिए हिट एंड रन जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

सजा में समाजसेवा जैसे प्रावधान

विदेशों की तर्ज पर कोर्ट अब अपराधी को समाजसेवा से जुड़ी सजा सुना सकता है. साफ सफाई, वृद्धाश्रम और अस्पताल में सेवा कार्य और पौध रोपण जैसे काम सजा के तौर पर सुनाने का प्रावधान किया गया है.

भूल जाएं पुरानी धाराएं, नहीं तो हो जाएगी गफलत

दरअसल लंबे समय से चले आ रहे इन प्रावधानों के कारण आम आदमी भी ज्यादातर अपराध को धारा से संबोधित करते हैं. जैसे हत्या के लिए धारा 302 लेकिन अब ये धारा 103 के तहत आएगी. खास बात ये है कि धारा 302 को अब चैन स्नेचिंग की धारा माना गया है. छेड़छाड़ की धारा 354 की पहचान अब मानहानि की धारा के तौर पर होगी. पहले मानहानि की धारा को 499 के तौर पर जाना जाता था. धोखाधड़ी से मामले में धारा 420 का प्रयोग अब नहीं किया जा सकेगा. धोखाधडी अब धारा 316 के तहत आएगी.

22/06/2024

राजस्थान मौसम अपडेट: 22 जून
*🔷पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में अति भारी बारिश 117 मिमी, चेचक कोटा में 106 गंगधर, झालावाड़ में 84 मिमी, फागी, जयपुर में 80 मिमी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है।*

*🔷मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां आज भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद होने की संभावना है।*

*🔷दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। उत्तरी व उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।*

मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर

Palu
22/06/2024

Palu

22/06/2024

*Pre D.El.Ed ( BSTC ) परीक्षा के प्रवेश पत्र 24 जून को अपलोड होंगे।*
👍

22/06/2024

इस दुनिया ने सलाम भी उसी को किया है जिसने सफलता को हासिल किया है

तुम्हारा भविष्य क्या होगा ये भी अगर दुनिया तय करेगी तो तुम क्या करोगे

22/06/2024

बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर उतरार्द्ध के समस्त नियमित विद्यार्थियों के डाटा ई-मित्र पर पोस्ट कर दिये गये है। अतः समस्त नियमित विद्यार्थी प्रवेश शुल्क निर्धारित तिथि तक ई-मित्र पर जमा करवा देवें। जिस विद्यार्थी की एप्लीकेशन आई.डी. से प्रवेश शुल्क जमा नहीं हो रहा है वे अपना परिचय पत्र एवं अंकतालिका की प्रति लेकर महाविद्यालय में सम्पर्क करें। निर्धारित तिथि के बाद किसी विद्यार्थी का प्रवेश नहीं होगा जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेवार होगा।
आज्ञा से
प्राचार्य
SNDB राजकीय महाविद्यालय, नोहर

22/06/2024

**मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल को बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने रजिस्टर विवाह में माता-पिता के हस्ताक्षर अनिवार्य कर दिये, अब कोई भी बेटा या बेटी अपने माता-पिता से पूछे बिना विवाह नहीं कर सकता*

20/06/2024

आज क्रमसाना गांव में दो तीन अंगुल बरसात हुई हैं नोहर के आपके गांव में कितनी हुई है

20/06/2024

सभी भाइयों को राम-राम आज सबसे ज्यादा बारिश किस गांव में हुई है कमेंट करके बताएं धन्यवाद

20/06/2024

Mobile problem me h

Rupram G mahriya village jhokhasar nohar ko congratulations 🎉  bolero pukp Lene par
20/06/2024

Rupram G mahriya village jhokhasar nohar
ko congratulations 🎉 bolero pukp Lene par

20/06/2024

फ़ेफ़ाना (नोहर) झमाझम बारिश abhi ki
News

19/06/2024

एकादशी ग्यारस का हवन किया गया सुरेंद्र बिजारणिया के घर पर

19/06/2024

*आगामी मौसम संबंधी सूचना*
🌪️⛈️🌨️🌦️⛈️⛈️
बीकानेर ,अनूपगढ़ ,गंगानगर हनुमानगढ़ में आगामी प्रीमानसून की गतिविधियां 19 जून से लेकर 22 जून के बीच होने की प्रबल संभावना है , जिससे तेज अंधड़ के साथ कहीं हल्की तो कहीं मधम बारिश दर्ज हो सकती है।

*आगामी मौसम जानकारी समय अनुसार दे दी जाएगी*

19/06/2024

कल से प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, अब होगी झमाझम बारिश , IMD Alert जारी
राजस्थान में कल बुधवार 19 जून से प्री- मानसून की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आइएमडी ने 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में प्री-मानसून की शुरुआत 19 जून बुधवार से हो रही है। ऐसे में पूर्वी जिलों अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में प्री- मानसून का दौर शुरू हो जाएगा। बुधवार से हवा के पैटर्न में बदलाव होना तय है, यानी पूर्वी हवा पश्चिम की तरफ आनी शुरू हो जाएगी

राजस्थान के इन जिलों में अंधड़ के साथ बारिश
कल इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के 13 जिलों में 19 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में 19 जून दोपहर बाद धूलभरी आंधी, व कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

19/06/2024

राजस्थान हरियाणा में चना गेहूं ग्वार जौ इत्यादि फसलों का रेट

श्रीगंगानगर मंडी भाव 18 जून 2024
गेहूं 2392-2511 रुपये,
1482 गेहूं 2501-2661 रुपये,
कुल आमदन गेहूं की 1500 क्विंटल,
चना 6500-6775 रुपए आवक 350 क्विंटल,
सरसों 5300-5681 रुपए आवक 2500 क्विंटल,
जौ 1980-2025 रुपए आवक 300 क्विंटल,
ग्वार 4950-5200 रुपए आवक 300 क्विंटलकीरही

सूरतगढ़ मंडी भाव 18 जून 2024
गेहूं 2350 से 2395 रुपए आवक 418 क्विंटल
जौ 1915 रुपए आवक 05 क्विंटल
सरसों 5110 से 5514 रुपए आवक 302 क्विंटल
ग्वार 4901 से 5162 रुपए आवक 10 क्विंटल
मूँग 7255 रुपए आवक 02 क्विंटल

सिरसा मंडी भाव 18 जून 2024
नरमा 6000-7050 रुपए
कपास 6200-6600 रुपए
सरसों 5200-5740 रुपए
ग्वार 4500-5244 रुपए
चना 6400-6680 रुपए
मूँग 6500-8121 रुपए
गेहूं 2300-2400 रुपए
जौ 1700-2000 रुपए

पीलीबंगा मंडी रेट 18 जून 2024
सरसों 5420-5483 रुपए
जौ 1861 रुपए
ग्वार 5100-5111 रुपए
गेहूं 2350-2388 रुपए

श्री विजयनगर मंडी 18-06-2024
सरसों 5512/5050 रुपए
गेंहू 2479/2350 रुपए
ग्वार 4985 रुपए

नोहर मंडी भाव 18 जून 2024
ग्वार 5300 से 5320 रुपए
मोठ 6000 से 6325 रुपए
सरसों 5250 से 5770 रुपए
चना 6830 से 6892 रुपए
गेहूं 2380 से 2450 रुपए
जौ 1960 से 2090 रुपए
अरंडी 5000 से 5490 रुपए

ऐलनाबाद मंडी भाव 18 जून 2024
नरमा 6200 से 7100 रुपए
सरसों 5200 से 5610 रुपए
चना 6700 से 6809 रुपए
ग्वार 5130 रुपए
कनक 2350 से 2390 रुपए
मूंग 6900 से 7580 रुपए
अरंडी 5360 रुपए

आदमपुर मंडी भाव 18 जून 2024
सरसों 41.34 लैब 5620 रुपये और ग्वार 4688-5316 रुपये आवक 1200 क्विंटल की रही।

जैतसर मण्डी के भाव 18 जून 2024
सरसों 5190/5479 रुपए (LAB=40.28)
गेहूँ 2370/2400 रुपए

19/06/2024

किसान भाइयों-बहनों के जीवन को आसान और समृद्ध करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में ₹20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की। इससे देश के 9.26 करोड़ किसान भाई-बहनों को फायदा होगा।

मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार किसान कल्याण हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित है।

18/06/2024

Maniram Saharan bhagwansar nohar 9649728331
Hf cow bikau milk 32 little

आगामी 24-48 घंटों के दौरान उषण लहर और गर्मी के साथ तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।। इस दौरा...
17/06/2024

आगामी 24-48 घंटों के दौरान उषण लहर और गर्मी के साथ तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।। इस दौरान उतरी राजस्थान के गंगानगर हनुमानगढ़ अनूपगढ़ में अधिकतम तापमान 45 से 47 के मध्य रहने का अनुमान है। तेज़ स्तही हवाये (30km/) चलने की संभावना है। तापमान में गिरावट 20 जून के आसपास देखी जाएगी।। जब एक पश्चिम विक्षोभ उतरी भारत को प्रभावित कर रह रहा होगा।। इसका कुछ प्रभाव उतरी राजस्थान में देखने को मिल सकता है।। जिसके कारण हल्की बारिश और आँधी देखी जा सकती है।। फ़िलहाल अच्छी बारिश के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा

Address

Vpo. Karmsana
Nohar
335523

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajpal Bijarniya karmsana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajpal Bijarniya karmsana:

Videos

Share

Category