26/07/2023
कीड़ाजड़ी का प्रयोग कई रोगों को दूर करने में एक औषधि के रूप में काफी कारगर होता है।
औषधि के रूप में कीड़ाजड़ी का प्रयोग एक यौन शक्तिवर्धक औषधि में रूप में अधिक प्रचलित है। माना जाता है कि यह शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है और पुरुषों में यौनशक्ति बढ़ाने कारगर है और नपुंसकता को भी दूर करता है।
कीड़ाजड़ी का प्रयोग जुकाम, खांसी में राहत देता है तथा दमा के उपचार में भी यह उपयोगी माना जाता है।
कीड़ाजड़ी मनुष्य की स्मरण शक्ति को बढ़ाता है और दिमाग को तरोताजा रखता है। साथ ही इसका प्रयोग तनाव को दूर करने में भी उपयोगी पाया गया है।
कीड़ाजड़ी में एंटी-एजिंग (Anti-Aging) गुण पाए जाने के कारण यह व्यक्ति को युवा व ऊर्जावान बनाए रखता है तथा बुढ़ापे को बढ़ने से रोकता है। साथ ही एक औषधि के रूप में यह हमारी शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है।
यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल व ब्लड प्रेशर को कम करता है तथा मनुष्य के रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) को ठीक करता है।
चिकित्सकों के अनुसार कीड़ाजड़ी औषधि के रूप में हेपेटाइटिस बी, मधुमेह, कर्करोग(cancer) का उपचार करने में भी सहायक होता है।विशेषज्ञों के अनुसार यह सांस की बीमारी, गुर्दे के विकारों को रोकने में सहायक होता है और फेफड़े, अस्थमा, किडनी की बीमारियों को दूर भगाने में मदद करता है।