Animal Care Society Pushkar

Animal Care Society Pushkar निराश्रित घायल ,बीमार , कमजोर, व अनाथ गौवंश का इलाज व देखभाल मुख्य उद्देश्य है।
(1)

एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला पुष्कर में निराश्रित गौवंशो के लिए कार्य करने वाली संस्था है वैसे तो एनिमल केयर सोसायटी की स्थापना सन्न 2007 में हो गई थी लेकिन रेस्क्यू सेंटर गौशाला 2016 में खुला था पुष्कर सहित आसपास की सड़को पर कॉलोनियां हाइवे बाजार इत्यादि जगहों पर घायल बीमार अनाथ व कमजोर व्रद्ध गौवंश का इलाज करना व देखभाल करना मुख्य उद्देश्य है तथा निराश्रित गौवंशों के लिए हर समय निःशु

ल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं रेस्क्यू सेंटर में पीडाग्रस्त घायल बीमार गौवंश को रखने के लिए अलग से वार्ड बना हुआ है तथा वहीँ इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध हैं रेस्क्यू सेंटर में अनुभवी पशु चिकित्सक कार्य करते है तथा उनकी देखरेख में ही गोवंशों का इलाज किया जाता हैं रेस्क्यू सेंटर में कई बच्चे अनाथ है जिनकी माताएं देवलोक हो चुकी हैं उनकी भी विशेष देखभाल की जाती हैं रेस्क्यू सेंटर में नश्ल सुधार प्रोग्राम भी चलता है यहाँ गिर नश्ल के दो उच्च कोटि के नंदी है जिनके द्वारा नश्ले तैयार की जा रही हैं यहाँ पहुँचने के लिए गुरुद्वारा के पीछे से परिक्रमा मार्ग सड़क से होते हुए बड़ी बस्ती शमशान चौराहे तक आना होगा वहीँ पार्किंग के सामने रेस्क्यू सेंटर है। संपर्क 9001570702

* *एनीमल केयर सोसायटी गौशाला गो चिकित्सालय में निर्माणाधीन चारा भंडार में  आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले दानदाताओं के न...
13/03/2024

* *एनीमल केयर सोसायटी गौशाला गो चिकित्सालय में निर्माणाधीन चारा भंडार में आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले दानदाताओं के नाम।*
*
*गौशाला में बन रहे निर्माणाधीन चारा भण्डार गृह में अपनी तरफ से सहयोग करके पुण्य के भागीदार बने गौमाता आपका कल्याण करेगी* संपर्क *9001570702, 8005548771*

*1.परम् पूज्य सन्त ब्रह्म ऋषी 1008 श्री श्री खेताराम जी महाराज के शिष्य श्री श्री ब्रह्मचारी क्रांतिकारी सन्त भोमाराम जी महाराज की प्रेरणा से राजपुरोहित समाज के द्वारा गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 2 लाख रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार*।🙏

*2. स्वर्गीय लक्ष्मीकांत जी रायता जयजयराम की पुण्य स्मृति में गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।🙏*

*3. प्रेमचंद जी कुमावत (चीनू भाई) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।🙏*

*4. भवानीशंकर जी कुमावत ( कुमावत मोटर्स ) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।🙏*

*5.धर्मेंद्र जी नागौरा (पार्षद)की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार*🙏*

*6.श्री पुष्कर राज श्री सिध्देश्वर बालाजी के आशीर्वाद से 6000 रुपये का सहयोग गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु सहयोग प्राप्त हुआ नमन*🚩

*7.स्व घनश्याम जी वैष्णव की स्मृति लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार के द्वारा गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।*

*8. श्री कैलास जी आदाली ( मैनेजर) की तरफ गौशाला में चारा भण्डार निर्माण हैतु 2100 रुपये सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

*9. केलाशरत्न जी मधुसूदन जी मालू (मालू एक्सपोर्ट) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण में 11000 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

*10. अरुण कुमार जी पाराशर ( बाबू जी ) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 3100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

*11. राधेश्याम जी बालकिशन जी अरुणजी गोपाल जी अग्रवाल (किराणा वालो ) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्रदय से आभार।*

*12. गुप्तदान में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 1100 रुपये प्राप्त हुए आपका ह्र्दय से आभार।*

*13. महावीर प्रसाद जी बंसल ( श्रीराम मिष्ठान भण्डार) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु

* *एनीमल केयर सोसायटी गौशाला गो चिकित्सालय में निर्माणाधीन चारा भंडार में  आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले दानदाताओं के न...
13/03/2024

* *एनीमल केयर सोसायटी गौशाला गो चिकित्सालय में निर्माणाधीन चारा भंडार में आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले दानदाताओं के नाम।*
*
*गौशाला में बन रहे निर्माणाधीन चारा भण्डार गृह में अपनी तरफ से सहयोग करके पुण्य के भागीदार बने गौमाता आपका कल्याण करेगी* संपर्क *9001570702, 8005548771*

*1.परम् पूज्य सन्त ब्रह्म ऋषी 1008 श्री श्री खेताराम जी महाराज के शिष्य श्री श्री ब्रह्मचारी क्रांतिकारी सन्त भोमाराम जी महाराज की प्रेरणा से राजपुरोहित समाज के द्वारा गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 2 लाख रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार*।🙏

*2. स्वर्गीय लक्ष्मीकांत जी रायता जयजयराम की पुण्य स्मृति में गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।🙏*

*3. प्रेमचंद जी कुमावत (चीनू भाई) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।🙏*

*4. भवानीशंकर जी कुमावत ( कुमावत मोटर्स ) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।🙏*

*5.धर्मेंद्र जी नागौरा (पार्षद)की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार*🙏*

*6.श्री पुष्कर राज श्री सिध्देश्वर बालाजी के आशीर्वाद से 6000 रुपये का सहयोग गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु सहयोग प्राप्त हुआ नमन*🚩

*7.स्व घनश्याम जी वैष्णव की स्मृति लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार के द्वारा गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये सहयोग प्राप्त हुआ ह्रदय से आभार।*

*8. श्री कैलास जी आदाली ( मैनेजर) की तरफ गौशाला में चारा भण्डार निर्माण हैतु 2100 रुपये सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

*9. केलाशरत्न जी मधुसूदन जी मालू (मालू एक्सपोर्ट) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण में 11000 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

*10. अरुण कुमार जी पाराशर ( बाबू जी ) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 3100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

*11. राधेश्याम जी बालकिशन जी अरुणजी गोपाल जी अग्रवाल (किराणा वालो ) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 5100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्रदय से आभार।*

*12. गुप्तदान में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 1100 रुपये प्राप्त हुए आपका ह्र्दय से आभार।*

*13. महावीर प्रसाद जी बंसल ( श्रीराम मिष्ठान भण्डार) की तरफ से गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 3100 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्रदय से आभार।*

*14. स्व.विष्णु प्रसाद जी पाराशर स्व.नारायण जी पाराशर ( भाईजान) की स्मृति में गौशाला में चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु 2000 ईंटो का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्रदय से आभार।*

*15. गुप्तदान में 11000 रुपये प्राप्त हुए चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु आपका ह्र्दय से आभार।*

*16. गुप्तदान में 1100 रुपये प्राप्त हुए चारा भण्डार गृह निर्माण में आपका ह्र्दय से आभार।*

*17. श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट की तरफ से 2 हजार इंटो के लिए 11500 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

*18. गुप्तदान में 2500 रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु आपका ह्रदय से आभार।*

*19. श्री साँवरिया सेठ परिवार ग्रुप अजमेर की तरफ से 11000 रुपये का सहयोग चारा भण्डार गृह निर्माण हैतु प्राप्त हुआ आपका ह्र्दय से आभार।*

08/03/2024
बेजुबान जीवो की सेवा में सहयोग करे।
18/01/2024

बेजुबान जीवो की सेवा में सहयोग करे।

पतंगबाजी में घायल कबूतर व अन्य पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर पहुँचाने में सहयोग करे। एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशा...
13/01/2024

पतंगबाजी में घायल कबूतर व अन्य पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर पहुँचाने में सहयोग करे। एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला बावन भैरव मंदिर के पास ट्रस्ट भवन मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर,9001570702 Sachin Kumar Goyal

एक कदम बीमार घायल दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो के लिए। Sachin Kumar Goyal
12/01/2024

एक कदम बीमार घायल दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो के लिए। Sachin Kumar Goyal

08/01/2024

Animal care society pushkar

24/12/2023

वैकुण्ठ एकादशी पर गोसेवा श्री साँवरिया सेठ परिवार अजमेर के द्वारा तीन बोरी कपास की खल सेवा में भेंट। धन्यवाद Sachin Kumar Goyal

07/12/2023

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर (गो चिकित्सालय) गौशाला द्वारा सड़को पर व अन्य जगहों से गौवंशो को बचाने हैतु किये गये 15 रेस्क्यू की जानकारी आपके समक्ष उपस्थित है।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1. जैन कॉलोनी नागौर रॉड से फोन आया था वहाँ एक बीमार गाय के लिए सूचना मिली थी कुछ समय में गोभक्तो की टीम एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुँची तथा गाय को रेस्क्यू करके गौशाला लेकर आये / 8/11/2023*

*2. मेला मैदान के पीछे एक कमजोर बीमार बछड़े की सूचना मिली थी कुछ समय बाद उसे रेस्क्यू करने गौभक्तो की टीम मौक़े पर पहुँची तथा एम्बुलेंस के माध्यम से गौशाला लेकर आई यहाँ उपचार किया गया । 8/11/2023*

*3.गोवर्धन पूजा के दिन गोभक्त प्रिन्स भैया के माध्यम से सूचना मिली एक नंदी जो की आँख से अन्धा हो गया था बाजार में चलने फिरने के दौरान दुकानों व राहगीरों से टकरा रहा था लोग बिना वजह जाने से डंडे से मारने लगे ऐसे में प्रिन्स भाई ने भारी मशक्कत के बाद नंदी को परिक्रमा मार्ग की तरफ रवाना किया कुछ समय में गोभक्तो की टीम भी पहुँच गई एम्बुलेंस के माध्यम से नंदी को रेस्क्यू किया गया तथा गौशाला लाया गया यहाँ उपचार के बाद नंदी स्वस्थ हो गया तथा आँख से दिखने लगा है रेस्क्यू टीम में रोहित गुर्जर विष्णु पँवार, छोटू मेघवाल,युवराज आदि अन्य भाईलोग शामिल थे। 14/11/2023*

*4. मोतीसर रोड से एक कमजोर बीमार बछड़े की सूचना मिली गोभक्तो ने एम्बुलेंस के माध्यम से बछड़े को रेस्क्यू किया तथा गौशाला लेकर आये यहाँ उपचार किया गया। 17/11/2023*

*5.बूढा पुष्कर रॉड सुधाबाय से सूचना मिली वहाँ एक गाय सड़क दुर्घटना का शिकार थी गाय के शरीर मे गहरा घाव हो रखा था सूचना मिलते ही गोरक्षकों की टीम एम्बुलेंस सहित गाय को लेकर गौशाला लेकर आई यहाँ उपचार के बाद गाय स्वस्थ हैं।18/11/2023*

*6. गनाहेड़ा से सूचना मिली एक बछड़ा कमजोर बीमार अवस्था में पड़ा है गोभक्तो ने तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से बछड़े को रेस्क्यू करके उपचार हेतु गौशाला पहुँचाया। 19/11/2023*

*7.मेला मैदान के सामने पशु प्रदर्शनी में एक पालतू गाय ने अलसुबह लावारिस स्थिति में बछड़े को जन्म दे दिया था पैदा होते ही आवारा कुत्तों ने बछड़े को मार दिया तथा गाय की जड़ को खींच लिया ऐसे में गाय की स्थिति खराब हो गई ऊपर से ठंड अलग थी सूचना मिलते ही गोभक्तो ने एम्बुलेंस के माध्यम से गाय को रेस्क्यू किया तथा गौशाला पहुँचाया यहाँ उपचार के पांच दिन बाद गाय ने दम तोड़ दिया। 21/11/2023*

*8. गनाहेड़ा से सूचना मिली थी वहाँ एक छोटा बछड़ा अन्धा हो गया था कुछ समय में गोभक्तो की टीम एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुँची तथा बछड़े को गौशाला लेकर आये यहाँ उपचार के बाद अब बछड़ा स्वस्थ हैं तथा आँखों की रोशनी वापस आ गई हैं। 23/11/2023*

*9. कहारों के चौराहे से फोन आया वहाँ एक ऊँट घायल अवस्था में बैठा था आगे के पैर में चोट लगी होने के कारण बाहर से आये पशुपालकों ने उसे लावारिस छोड़ दिया औऱ आगे निकल गये गोभक्तो ने मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए ऊँट को गौशाला की एम्बुलेंस में रेस्क्यू किया तथा पशु चिकित्सालय लेकर गये वहाँ उपचार के बाद ऊँट को गौशाला लाया गया यहाँ कुछ दिन रहा लेकिन गौशाला के हरे भरे छायादार पेड़ो को खाने लगा ऐसे में पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ नवीन जी परिहार नगर पालिका के eo बनवारी लाल जी मीणा के सहयोग से नगर पालिका की खरेकडी रॉड स्थित गौशाला में छोड़ दिया गया वहाँ ऊंट एकदम स्वस्थ हैं तथा उसके लायक खाने के लिए जंगली पेड़ो के भरमार है।25/11/2023*

*10.मोतीसर रोड से एक बछड़े के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सुचना प्राप्त हुई थी गोभक्तो ने मौके से एम्बुलेंस के माध्यम से बछड़े को रेस्क्यू किया तथा गौशाला पहुँचाया यहाँ उपचार जारी है। 28/11/2023*

*11. सावित्री माता पहाड़ के नीचे गन्दे पानी के दलदल में एक गाय के फँसे होने की सुचना मिली गोरक्षक भाइयो ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद कीचड़ से गाय को बाहर निकाला गाय कीचड़ में फँसी थी उसी दौरान आवारा कुत्तों ने गाय पर धावा बोल दिया तथा पूरी योनि को खा गये फिलहाल गाय का उपचार जारी है लेकिन बचने की संभावना कम है। 30/11/2023*

*12. नगर पालिका की गौशाला से एक बीमार गाय को लाया गया गोभक्तो ने एम्बुलेंस की सहायता से रेस्क्यू सेंटर पहुँचाया 30/11/2023*

*13. नगर पालिका की गौशाला से एक घायल बछड़े को रेस्क्यू किया गया बछड़े को कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया तथा जीवित अवस्था में ही कान को खा गये सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँची तथा गोभक्तो ने बछड़े को रेस्क्यू किया उपचार के दो घंटे बाद नंदी ने दम तोड़ दिया। 1/12/2023*

*14. नगर पालिका की गौशाला से सुचना मिली वहाँ एक बछड़े की पूँछ आवारा कुत्तों ने कांट ली तथा मरणशील अवस्था में छोड़ दिया एम्बुलेंस मौके पर पहुँची गोभक्त बछड़े को लेकर आये हैं बचने की उम्मीद नही है। 2/12/2023*

*15. नगर पालिका की गौशाला से एक गर्भवती बीमार गाय को रेस्क्यू किया गया गोभक्तो ने एम्बुलेंस के माध्यम से बीमार गाय को गौशाला पहुँचाया उपचार जारी है। 2/12/2023*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला ( गौ चिकित्सालय) बावन भैरव मंदिर के पास पुरोहित संघ यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर। m. 9001570702, 9783614262, 876984508 , 9982338245*

*घायल बीमार दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांग अनाथ गौवंशो का सहारा बने यह गौशाला जनसहयोग से संचालित है किसी तरह की सरकारी सहायता व अनुदान नही मिलता है इसमें आमजन की भागीदारी है सहयोग के प्रकार ज्वार की कुट्टी, हरा चारा , ईलाज हैतु दवाईया, गुड़, कपास की खल एम्बुलेंस में डीजल आदि का सहयोग।*

*बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 41310600126*
*ifsc SBIN0031602*

*एनिमल केयर सोसायटी के रेस्क्यू की फ़ोटो वीडियो व डिटेल देखने के लिए फेसबुक इंस्टग्राम यूट्यूब चैनल पर सर्च कर! Animal cere society pushkar*

*एनिमल केयर सोसायटी पुष्कर द्वारा गौवंशों को बचाने हैतु रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। IDSMT कॉलोनी में गौभक्तो ने  घायल बदमाश सा...
13/10/2023

*एनिमल केयर सोसायटी पुष्कर द्वारा गौवंशों को बचाने हैतु रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। IDSMT कॉलोनी में गौभक्तो ने घायल बदमाश सांड को दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया। सुधाबाय गयाकुण्ड से फूड पॉइजनिंग से ग्रसित सांड का एम्बुलेंस द्वारा रेस्क्यू किया गया।*

🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1. IDSMT कॉलोनी से तीन फोन आये जानकारी मिली यहाँ एक नंदी के शरीर मे गहरा घाव हो रखा है सूचना मिलने के कुछ समय बाद हम ट्रीटमेंट का सामान साथ लेकर पहुँचे लेकिन घायल सांड बहुत आक्रामक था दो घण्टे तक जमकर परेड करवाई दो बार सड़क पर एक्सीडेंट होते होते बचे आखिरकार गौभक्तों ने जबाजी का परिचय देते हुए नंदी को खुले ग्राउंड में काबू कर ही लिया नंदी ने घोड़े की तरह आगे के पैर हवा में लहराना शुरू कर दिया लेकिन गौभक्तो ने हार नहीं मानी आखिरकार नंदी को एक खम्बे से बांध दिया गया फिर ट्रीटमेंट शुरू किया गया घाव में भारी मात्रा में कीड़े पड़े हुए थे तथा तीन इंच गहरा घाव था आवश्यक ट्रीटमेंट के बाद इंजेक्शन लगाये गये पुनः नंदी को आजाद छोड़ दिया गया आज के रेस्क्यू में गोभक्त सोनू मेघवाल, हरी गुर्जर उपस्थित रहे।*

*2. सुधाबाय गयाकुण्ड से माधव पाराशर माधु भाई का फोन आया उन्होंने बताया एक नंदी को ताने आ रही हैं तथा झाग निकल रहे है सूचना मिलने के बीस मिनट बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई वहाँ मौजूद लखन भाई व अन्य साथियों ने नंदी को तत्काल एम्बुलेंस में बैठाया वहाँ से एम्बुलेंस सीधी राजकीय पशु चिकित्सालय ले गये क्योंकि गौशाला पहुँचने में समय लग जाता अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टर विष्णु जी बरबड़ भवँर लाल जी गुर्जर शंकर जी जाट,हरिराम जी जाट ने तत्काल नंदी का एम्बुलेंस में ही ट्रीटमेंट शुरू किया गया लेकिन नंदी को बचाया नहीं जा सका आधे घंटे बाद नंदी ने दम तोड़ दिया ॐ शांति।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला ( गो चिकित्सालय) बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर ट्रस्ट यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर।*

*घायल ,बीमार ,दुर्घटनाग्रस्त ,दिव्यांग ,गौवंशों का सहारा बने यथासंभव सहयोग करे यह गौशाला गो चिकित्सालय जन सहयोग से संचालित है यहाँ किसी तरह की सरकारी सहायता व अनुदान नही मिलता हैं सहयोग के प्रकार, हरा चारा, कुट्टी, दवाईया, खल दलिया गुड़ आदि।*

*एम्बुलेंस व घायल बीमार गौवंशो की सूचना इन नंबरों पर देवे। *9001570702, 9783614262, 8769844508, 9982338245* Sachin Kumar Goyal

*एनिमल केयर सोसायटी पुष्कर द्वारा गौवंशों को बचाने हैतु रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। IDSMT कॉलोनी में गौभक्तो ने  घायल बदमाश सा...
13/10/2023

*एनिमल केयर सोसायटी पुष्कर द्वारा गौवंशों को बचाने हैतु रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। IDSMT कॉलोनी में गौभक्तो ने घायल बदमाश सांड को दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया। सुधाबाय गयाकुण्ड से फूड पॉइजनिंग से ग्रसित सांड का एम्बुलेंस द्वारा रेस्क्यू किया गया।*

🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1. IDSMT कॉलोनी से तीन फोन आये जानकारी मिली यहाँ एक नंदी के शरीर मे गहरा घाव हो रखा है सूचना मिलने के कुछ समय बाद हम ट्रीटमेंट का सामान साथ लेकर पहुँचे लेकिन घायल सांड बहुत आक्रामक था दो घण्टे तक जमकर परेड करवाई दो बार सड़क पर एक्सीडेंट होते होते बचे आखिरकार गौभक्तों ने जबाजी का परिचय देते हुए नंदी को खुले ग्राउंड में काबू कर ही लिया नंदी ने घोड़े की तरह आगे के पैर हवा में लहराना शुरू कर दिया लेकिन गौभक्तो ने हार नहीं मानी आखिरकार नंदी को एक खम्बे से बांध दिया गया फिर ट्रीटमेंट शुरू किया गया घाव में भारी मात्रा में कीड़े पड़े हुए थे तथा तीन इंच गहरा घाव था आवश्यक ट्रीटमेंट के बाद इंजेक्शन लगाये गये पुनः नंदी को आजाद छोड़ दिया गया आज के रेस्क्यू में गोभक्त सोनू मेघवाल, हरी गुर्जर उपस्थित रहे।*

*2. सुधाबाय गयाकुण्ड से माधव पाराशर माधु भाई का फोन आया उन्होंने बताया एक नंदी को ताने आ रही हैं तथा झाग निकल रहे है सूचना मिलने के बीस मिनट बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई वहाँ मौजूद लखन भाई व अन्य साथियों ने नंदी को तत्काल एम्बुलेंस में बैठाया वहाँ से एम्बुलेंस सीधी राजकीय पशु चिकित्सालय ले गये क्योंकि गौशाला पहुँचने में समय लग जाता अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टर विष्णु जी बरबड़ भवँर लाल जी गुर्जर शंकर जी जाट,हरिराम जी जाट ने तत्काल नंदी का एम्बुलेंस में ही ट्रीटमेंट शुरू किया गया लेकिन नंदी को बचाया नहीं जा सका आधे घंटे बाद नंदी ने दम तोड़ दिया ॐ शांति।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला ( गो चिकित्सालय) बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर ट्रस्ट यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर।*

*घायल ,बीमार ,दुर्घटनाग्रस्त ,दिव्यांग ,गौवंशों का सहारा बने यथासंभव सहयोग करे यह गौशाला गो चिकित्सालय जन सहयोग से संचालित है यहाँ किसी तरह की सरकारी सहायता व अनुदान नही मिलता हैं सहयोग के प्रकार, हरा चारा, कुट्टी, दवाईया, खल दलिया गुड़ आदि।*

*एम्बुलेंस व घायल बीमार गौवंशो की सूचना इन नंबरों पर देवे। *9001570702, 9783614262, 8769844508, 9982338245*

*तीर्थ नगरी पुष्कर में घायल बीमार गौवंशों की सेवा कार्य व रेस्क्यू  एनिमल केयर सोसायटी व गौभक्तों के सहयोग से जारी है।*🐂...
10/10/2023

*तीर्थ नगरी पुष्कर में घायल बीमार गौवंशों की सेवा कार्य व रेस्क्यू एनिमल केयर सोसायटी व गौभक्तों के सहयोग से जारी है।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1. श्याम वाटिका पुलिस थाने के सामने से फोन आया था वहाँ एक अमेरिकन ब्रीड की गाय के योनि में कीड़े पड़े थे सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुँचे गाय को काबू करके वहीँ ईलाज किया गया घाव में भारी मात्रा में कीड़े निकाले गये आवश्यक ट्रीटमेंट के बाद गाय को पुनः वही छोड़ दिया गया सहयोग में गौभक्त सोनू भाई मेघवाल उपस्थित था।*

*2. फ्रेंड्स कॉलोनी से गोभक्त अरुण पाराशर बाबू जी का फोन आया उन्होंने बताया एक नंदी बाबा अस्वस्थ है कुछ खाना पीना नही कर रहे है हमने मौके पर ही जाकर नंदी को देखा पशुधन सहायक महेंद्र चौधरी के द्वारा नंदी को इंजेक्शन लगाये गये नंदी को फूड पॉइजन की समस्या थी आवश्यक इंजेक्शन लगाये गए पुनः वही छोड दिया गया सहयोग में अरुण बाबू जी उपस्थित रहे।*

*3. गनाहेड़ा गाँव से गोपाल गर्ग का फोन आया वहाँ एक गौमाता का शरीर बाहर आया हुआ था गाय काफी समय से तकलीफ में थी लेकिन हमें इसकी सूचना लेट मिली सूचना मिलने के महज आधे घंटे में टीम एम्बुलेंस सहित गाय को रेस्क्यू करके गौशाला लेकर आ गई यहाँ पर पशुधन सहायक महेंद्र चौधरी के द्वारा गाय के शरीर प्रोलेप्स को वापस अंदर बैठाकर राहत प्रदान की रेस्क्यू में गौभक्त विष्णु पँवार,हर्ष सरदार, किशन सैनी उपस्थित रहे।*

*4. अजमेर रोड चुंगी नाके से एक गाय के बीमार होने की सूचना मिली मौके पर हम पहुँचे गाय को बुखार था इंजेक्शन लगाकर गाय को वहीँ छोड़ दिया गया सहयोग में गौभक्त विष्णु पँवार, कमल सरदार उपस्थित थे।*

*5. RTDC सरोवर गुरुद्वारा के पास एक अमेरिकन गाय के पैर में कीड़े पड़े होने की जानकारी मिली सुचना प्राप्त होते ही गौभक्तो की टीम सहित मौके पर पहुँचे गाय को सड़क पर काबू करके आधे घंटे की मशक्कत के बाद भारी मात्रा में पैर से कीड़े निकाले गये तथा ड्रेसिंग करके आवश्यक इंजेक्शन लगाये गये वापस वहीँ छोड़ दिया गया रेस्क्यू में गौभक्तो की टीम में विष्णु पँवार, हर्ष सरदार, कमल सरदार, छोटू मेघवाल सहित अन्य गोभक्त उपस्थित रहे।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला ( गो चिकित्सालय) बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर ट्रस्ट यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर*

*घायल बीमार दुर्घटनाग्रस्त गौवंशों की सूचना इन नंबरों पर देवे। 9001570702, 9783614262 ,8769844508, 9982338245*

*घायल बीमार अनाथ व दिव्यांग गौवंशों का सहारा बने यथासंभव सहयोग प्रदान करे यह संस्था जनसहयोग पर निर्भर है यहाँ किसी प्रकार की सरकारी सहायता व अनुदान नही मिलता हैं आमजनता द्वारा इस गौशाला व गो चिकित्सालय का संचालन किया जा रहा है।* Sachin Kumar Goyal Animal Care Society Pushkar

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला गो चिकित्सालय पुष्कर के द्वारा व गौभक्तो के द्वारा पिछले कुछ दिनों में किये गय...
30/09/2023

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला गो चिकित्सालय पुष्कर के द्वारा व गौभक्तो के द्वारा पिछले कुछ दिनों में किये गये 12 जगह गौवंशों को बचाने हैतु किये गये रेस्क्यू की जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत है*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1.पिचोलिया गाँव से दो युवा गौभक्त एक घायल बछड़ी को अपने निजी टेम्पु में बैठाकर लाये थे बछड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी बछड़ी का इलाज जारी है।*

*2. चारा मंडी के पास से कबाड़ी वाले का फोन आया उसने बताया रात को सांड लड़े थे उनकी चपेट में एक बछड़ा आ गया तथा घायल हो गया है बछड़े को एम्बुलेंस में रेस्क्यू किया गया गौशाला लाकर उपचार किया गया सहयोग में रूपा भाई लुहार उपस्थित था।*

*3. बायपास चुंगी नाके से तीर्थ पुरोहित भाई धर्मु पाराशर का फोन आया उन्होंने बताया बूढा पुष्कर मार्ग पर पांच पिपली के पास एक बछड़ा घायल अवस्था में पड़ा है तथा उसे कौए नोच रहे है जानकारी मिलने के कुछ समय बाद ही गौभक्तो की टीम एम्बुलेंस लेकर पहुँच गई बछड़े को रेस्क्यू किया गया बछड़े के शरीर मे चर्म रोग हो रखा था इस वजह से खून बहने से कोए नोच रहे थे बछड़े को गौशाला लाया गया यहाँ उपचार जारी है रेस्क्यू में रोहित गुर्जर सोनू मेघवाल छोटू मेघवाल उपस्थित थे।*
*4. नये पुलिस थाने के पीछे से एक व्यक्ति द्वारा फोन आया था उसने बताया एक गऊ माता पिछले कुछ दिनों से एक ही स्थान पर बैठी है कोई देखरेख करने वाला नही है सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही रेस्क्यु टीम मौक़े पर निकल गई तथा गाय को गौशाला लाया गया और उपचार किया गया रेस्क्यू टीम में गौभक्त रोहित गुर्जर, सोनू मेघवाल, छोटू मेघवाल उपस्थित थे।*

*5. लीलासेवड़ी अजमेर मार्ग पर देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बछड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे गौभक्तों द्वारा निजी सवारी टेम्पु में गौशाला लाया गया यहाँ प्रातः बछड़ी का अजमेर से वरिष्ठ डॉक्टर साहब मिनेश जी जैन के द्वारा इलाज किया गया । गौभक्त हर्ष सरदार, नरेंद्र सिंह,विष्णु पवाँर सहित अन्य लोग बछड़ी को गौशाला लेकर आये।*

*6. पुराना रंगजी मंदिर के बाहर घूमने वाले एक बड़े नंदी के गले मे गाँठ बन गई थी तथा फुट गई थी इस वजह से मवाद निकलने की सूचना प्राप्त हुई बद्री घाट से नंदी को काबू करके होली का चौक लाया गया यहाँ बांधकर इंजेक्शन लगाये गये तथा घाव को साफ करके दवाई लगाई गई पुनः नंदी को आजाद छोड़ दिया गया सहयोग में गौभक्त रोहित गुर्जर सोनू मेघवाल छोटू मेघवाल उपस्थित थे।*

*7. सांड बाबा मंदिर के पास से सूचना प्राप्त हुई एक नंदी खाली प्लॉट में बीमार अवस्था मे बैठा है मौके पर हमारे पशुधन सहायक महेंद्र चौधरी पहुँचे उन्होंने बताया नंदी को फूड पोइजन है फिल्हाल इंजेक्शन लगा दिये हैं कुछ समय में चला जाये तो ठीक है वरना गौशाला ले आना दो घंटे बाद नंदी को गोभक्त हरी भाई गुर्जर द्वारा एम्बुलेंस में बैठाया गया तथा आगे का इलाज गौशाला में ही किया गया दो दिन देखभाल के बाद नंदी स्वस्थ हो गया तथा गौशाला से विदाई लेली।*

*8.गनाहेड़ा से फोन आया एक गाय जिसके योनि में भयंकर कीड़े पड़े हुए थे काफी तकलीफ में थी गाय देखने मे किसी की पालतू होने में प्रतीत हो रही थी ऐसे में हम लोग उसे गौशाला नही लाये वहीँ मौके पर गये और गाय का उपचार करके पुनः आजाद कर दिया साथ मे हरी भाई गुर्जर उपस्थित थे।*

*9. रात्रि 11.30 पर सावित्री रिसोर्ट मोतीसर रोड से एक भाई का फोन आया उसने बताया एक मोटरसाइकिल की टक्कर से बछड़ा घायल हो गया है सूचना मिलने के कुछ समय में एम्बुलेंस मौके पर पहुँची साथ मे गौभक्त हरी भाई गुर्जर सहित वहाँ उपस्थित भाइयो के सहयोग से बछड़े को एम्बुलेंस में बैठाया गया गौशाला में उपचार के बाद बछड़ा एकदम स्वस्थ हैं।*

*10. बूढा पुष्कर मार्ग डांग नेडलिया से जग्गू जी सोनी का फोन आया उन्होंने बताया एक गऊ माता जिसका सिंग टूटा हुआ है सर में कीड़े पड़े हुए हैं तथा योनि में भी कीड़े पड़े हुए हैं गाय बहुत तकलीफ में है सूचना मिलते ही मौके पर हम रवाना हुए गाय को ढूंढा गया गाय स्कूल के पास पेड़ो की ओट में खड़ी थी तथा काफी तकलीफ में थी गाय को गौशाला लाया गया यहाँ पशुधन सहायक महेंद्र चौधरी द्वारा गाय का इलाज किया गया आगे की देखभाल जारी है रेस्क्यू में गौभक्त विष्णु पँवार, किशन सैनी फूलचंद रावत उपस्थित थे।*

*11. रात्रि 8 बजे गाँव होकरा से गौभक्त भाई त्रिलोक रावत हिंदुस्तानी का फोन आया बताया एक बछड़े को केम्पर ने टक्कर मार दी है घायल है उसे लेकर आ रहे है बछड़ा निजी टेम्पु में गौशाला लेकर आये यहाँ उपचार के बाद बछड़ा स्वस्थ हैं केम्पर से टक्कर लगने के बाद उसमें रखी एक खल की बोरी भी सड़क पर गिर गई है उसे भी टेम्पु में साथ लेकर आ गए और गौशाला में भेंट कर दी।*

*12. बूढा पुष्कर रोड डांग नेडलिया से फिर फोन आया एक गाय जिसके योनि में कीड़े पड़े हुए थे सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम एम्बुलेंस लेकर रवाना हुई गाय को गौशाला लाया गया यहाँ उपचार जारी है रेस्क्यू टीम में विष्णु पँवार, हर्ष सरदार, किशन सैनी उपस्थित रहे।*

**एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला ( गौ चिकित्सालय)* *बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर ट्रस्ट यात्री निवास मार्ग बडी बस्ती पुष्कर*

*नोट ,घायल, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो की सूचना इन नंबरों पर देवे, 9001570702, 9783614262, 8769844508, 9982338245*

Animal Care Society Pushkar
12/09/2023

Animal Care Society Pushkar

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला पुष्कर ( गौ चिकित्सालय) द्वारा दो जगहों से गौवंशो को रेस्क्यू किया गया गौशाला ...
05/09/2023

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला पुष्कर ( गौ चिकित्सालय) द्वारा दो जगहों से गौवंशो को रेस्क्यू किया गया गौशाला में उपचार जारी।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1. मैला मैदान के पास से एक बीमार बछड़े की सूचना गौभक्त प्रिंस पाराशर द्वारा मिली बछड़ा मिट्टी के ढेर में बेसुध अवस्था मे पड़ा था सूचना मिलते के कुछ समय बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँची तथा बछड़े को एम्बुलेंस में बैठाया गया गौशाला में उपचार जारी है सहयोग में प्रिंस पाराशर व शकील उपस्थित रहे।*

*2. लीलासेवड़ी अजमेर रोड हनुमानजी मंदिर के पास एक गाय काफी समय से सड़क किनारे बैठी थी उसकी कोई सुध लेने वाला नही था गौभक्त विष्णु पँवार किशन सैनी कमल सैनी व देवा एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे तथा गाय को गौशाला लेकर आये यहाँ गाय का उपचार जारी है।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला(गौ चिकित्सालय)*
*बावन भेरव मंदिर के पास पाराशर ट्रस्ट यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर।* *9001570702, 9783614262, 9982338245*

*मारवाड़ बस स्टैंड पुष्कर अज्ञात वाहन की टक्कर से बछड़ी का पैर टूटा सूचना मिलते ही एनिमल केयर सोसायटी द्वारा घायल बछड़ी को ...
03/09/2023

*मारवाड़ बस स्टैंड पुष्कर अज्ञात वाहन की टक्कर से बछड़ी का पैर टूटा सूचना मिलते ही एनिमल केयर सोसायटी द्वारा घायल बछड़ी को रेस्क्यू किया गया गौशाला में उपचार जारी।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*तीर्थ नगरी पुष्कर में मारवाड़ बस स्टैंड के पास एक किसी अज्ञात वाहन द्वारा बछड़ी को घायल कर दिया गया वाहन की टक्कर से बछड़ी का पैर टूट गया मौके पर एक बार तो मेडिकल संचालक जगदीश जी चौधरी द्वारा उपचार कर दिया गया इसके बाद हमे सूचना भाई पंकज सरवाडिया द्वारा प्राप्त हुई कुछ समय मे एम्बुलेंस मौके पर पहुँची हर बार की तरह सेवा में गौभक्त भाई हरि गुर्जर उपस्थित थे बछड़ी को एम्बुलेंस में बैठाकर गौशाला लाया गया यहाँ पशुधन सहायक महेंद्र जी चौधरी द्वारा बछड़ी के पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है ठीक होने तक लगातार बछड़ी की देखरेख जारी रहेगी। जय गौमाता।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला (गौ चिकित्सालय) बावन भेरव मंदिर के पास पाराशर ट्रस्ट यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर।*

*बीमार घायल दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो की सूचना इन नंबरों पर देवे।900 1570702, 9783614262, 9982338245*

*आओ निराश्रित गौवंशो का सहारा बने एक कदम निराश्रित गौवंशो के लिए।* Sachin Kumar Goyal

*खुरपका बीमारी से ग्रसित नंदी का ईलाज करके राहत पहुँचाई गई पुष्कर  कस्बा पुलिस चौकी के पास एक नंदी लंबे समय से खुरपका बी...
28/08/2023

*खुरपका बीमारी से ग्रसित नंदी का ईलाज करके राहत पहुँचाई गई पुष्कर कस्बा पुलिस चौकी के पास एक नंदी लंबे समय से खुरपका बीमारी से ग्रसित था कई बार इसका ईलाज करने जाते लेकिन यह मोके पर नही मिलता आज थानेश्वर महादेव के बाहर सड़क किनारे बैठे होने की जानकारी मिलते ही ईलाज करने का प्रोग्राम बनाया गया गौभक्त हरी गुर्जर व सोनू मेघवाल ने बड़ी मशक्कत के बाद नंदी को काबू किया तथा उसके बाद पैर के घाव को साफ करके ड्रेसिंग की गई तथा एंटीबायोटिक व दर्दनिवारक इंजेक्शन लगाकर नंदी को पुनः आजाद कर दिया गया।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला (गौ चिकित्सालय) बावन भेरव मंदिर के पास पाराशर यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर। 9001570702, 9783614262* Sachin Kumar Goyal Animal Care Society Pushkar #

*पवित्राएकादशी के पावन पर्व पर गौशाला में 25 क्विंटल गेहूँ के खाखला भेंट कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया।*🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂...
27/08/2023

*पवित्राएकादशी के पावन पर्व पर गौशाला में 25 क्विंटल गेहूँ के खाखला भेंट कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂
*25 क्विंटल गेहूँ के खाखला गौशाला में गायो के लिये भेंट सज्जन कैमल सफारी के संचालक द्वारा एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला(गौ चिकित्सालय) में 25 क्विंटल गेहूँ का खाखला भेंट किया गया है सज्जन केमल सफारी के संचालक ने बोला इस गोशाला में पीडाग्रस्त बीमार घायल गौवंशो का ईलाज व देखभाल होती हैं निशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध हैं इसलिए यहाँ चारा भेंट करने में आत्मा तृप्त हो जाती हैं गौशाला में लगभग 150 बड़े छोटे गौवंश सहित बीमार दुर्घटनाग्रस्त गौवंशों का भी ईलाज चल रहा है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को यहाँ यथा सम्भव सहयोग प्रदान करना चाहिए चाहे वो दवाईया, चारा, कुट्टी, खाखला ,हरा चारा , कुछ भी हो । सहयोग के लिए सोसायटी के सभी सदस्यों ने सज्जन कैमल सफारी के संचालक का आभार प्रकट किया।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला (गौ चिकित्सालय) बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर यात्री निवास मार्ग पुष्कर। 9001570702, 9783614262* Sachin Kumar Goyal

*पुष्कर के निकटवर्ती गाँव होकरा गौभक्त भाई त्रिलोक सिंह रावत हिंदुस्तानी का फोन आया उन्होंने बताया होकरा गाँव मे एक नंदी...
26/08/2023

*पुष्कर के निकटवर्ती गाँव होकरा गौभक्त भाई त्रिलोक सिंह रावत हिंदुस्तानी का फोन आया उन्होंने बताया होकरा गाँव मे एक नंदी है जो शायद तारबंदी के तार से उलझकर घायल हो गया है त्रिलोक भाई ने अपने स्तर पर टेम्पु की व्यवस्था करके भारी मशक्कत के बाद सहयोगियों के साथ नंदी को काबू करके टेम्पु में बैठाया तथा पुष्कर स्थित एनिमल केयर सोसायटी के गौ चिकित्सालय लेकर आये यहाँ घायल नंदी का उपचार किया गया तथा ठीक होने तक यहीँ देखभाल में रहेगा। #

*पुष्कर की चारा मंडी से बीमार बछड़े की सूचना मिली तत्काल मौके पर एनिमल केयर सोसायटी की एम्बुलेंस पहुँची बछड़े को रेस्क्यू ...
25/08/2023

*पुष्कर की चारा मंडी से बीमार बछड़े की सूचना मिली तत्काल मौके पर एनिमल केयर सोसायटी की एम्बुलेंस पहुँची बछड़े को रेस्क्यू किया गया गौशाला में उपचार जारी।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*चारा मंडी RTDC हट्स के सामने से केमल सफारी से फोन आया उन्होंने जानकारी दी एक बछड़ा बीमार अवस्था मे बैठा है तथा कमजोर है सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही मौके पर एम्बुलेंस पहुँच गई बीमार बछड़े को एम्बुलेंस में बैठाया गया , प्रिंस पाराशर, व सूचना देने वाले भाई ने बछड़े को बैठाने में सहयोग किया गौशाला पहुँचने पर बछड़े का पशुधन सहायक महेंद्र चौधरी द्वारा तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यु सेंटर गौशाला ( गौ चिकित्सालय) बावन भेरव मंदिर के पास पाराशर यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर।*

*घायल, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो की सूचना इन नंबरों पर देवे। 9001570702, 9783614262, 9982338245*

*तीर्थ नगरी पुष्कर में एनिमल केयर सोसायटी द्वारा घायल दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो को बचाने हैतु किये गये रेस्क्यू की जानकारी आ...
24/08/2023

*तीर्थ नगरी पुष्कर में एनिमल केयर सोसायटी द्वारा घायल दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो को बचाने हैतु किये गये रेस्क्यू की जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत है।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1. बूढा पुष्कर रोड पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड के पास हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बछड़ी के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी इससे बछड़ी का पैर टूट गया हमे सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर लेकर पहुँचे तथा अंदर कॉलोनी से बछड़ी को रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू के दौरान सोसायटी के सदस्य सोनू पाराशर साथ मे मौजूद थे बछड़ी को गौशाला लाकर प्राथमिक उपचार किया गया बाद में पैर काट लिया है गया बछड़ी बिल्कुल स्वस्थ हैं तथा आराम से तीन पैर पर सरवाइव कर रही हैं पशुधन सहायक महेंद्र चौधरी के देखरेख में बछड़ी तेजी से स्वस्थ हो रही हैं।*

*2. रामदेव जी मंदिर के पास से गोभक्त सोनू मेघवंशी के द्वारा सूचना मिली यहाँ एक बछड़ी जिसकी पूंछ और योनि में कीड़े पड़ गये थे प्रथम दृष्टया मौके पर जाकर देखा तो प्रतीत हुआ इलाज में समय लगेगा तथा बछड़ी को गौशाला लाना उचित रहेगा तत्काल कुछ समय में एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे वहाँ से बछड़ी को एम्बुलेंस में बैठाया गया गौशाला में डॉ महेंद्र चौधरी द्वारा बछड़ी का इलाज किया गया बछड़ी को स्वस्थ होने में पांच से सात दिन का समय लगेगा। रेस्क्यू में गौभक्त सोनू मेघवंशी व विष्णु पँवार उपस्थित थे।*

*3. इसके अतिरिक्त हमे कई स्थानों से फोन आये जहाँ गाय व सांड बीमार बुखार की अवस्था में मिले सभी का मौके पर जाकर ही इलाज कर दिया गया तथा सभी स्वस्थ हैं।*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला( गौ चिकित्सालय) बावन भैरव मंदिर बड़ी बस्ती शमशान के पास पाराशर यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर।*

* *घायल, बीमार ,दुर्घटनाग्रस्त , गौवंशो की सूचना इन नंबरों पर देवे। 9001570702, 9783614262, 9982338245* Sachin Kumar Goyal

17/08/2023

अजमेर से सवारियां सेठ परिवार मित्र मंडल की तरफ से एनिमल केयर सोसायटी गौशाला ( गो चिकित्सालय) में उपचाररत निराश्रित गौवंशो के लिए जीवनरक्षक दवाईया भेंट की गई हैं साँवरिया सेठ परिवार अजमेर द्वारा प्रत्येक एकादशी को सेवा कार्य किये जाते है जिनमे गोसेवा , वंचितों की सेवा इलाज में सहयोग, मंदिर निर्माण, आदि विभिन्न क्षेत्रों से भागीदारी निभाई जाती हैं सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार।🙏 Sachin Kumar Goyal

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला( गो चिकित्सालय) द्वारा पिछले कुछ दिनों में गौवंशो को बचाने हैतु किये गये रेस्क...
04/08/2023

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला( गो चिकित्सालय) द्वारा पिछले कुछ दिनों में गौवंशो को बचाने हैतु किये गये रेस्क्यू की डिटेल आपके समक्ष उपस्थित है।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂

*1.महेश्वरी सेवा सदन vip रोड से हमे सूचना मिली यहाँ एक गाय चर्म रोग से ग्रसित थी गाय के शरीर मे जगह जगह मुस निकल गए थे जिससे वह काफी परेशान हो रही थी एक बार प्राथमिक उपचार करके आराम प्रदान कर दिया गया फिर शाम को एम्बुलेंस के माध्यम से गौशाला लाया गया यहाँ पर पशुधन सहायक महेंद्र चौधरी द्वारा गाय का इलाज जारी है तथा 50 प्रतिशत ठीक हो गई हैं इस रेस्क्यू में गौभक्त रोहित गुर्जर ने गाय को एम्बुलेंस में बैठाने में सहायता प्रदान की। 23/7/2023, 6:55 pm*

*2.अरोमा रेस्टोरेंट के पास से हमे सूचना मिली एक बछड़ा बीमार अवस्था में बैठा है सूचना मिलने के कुछ समय मे एम्बुलेंस मौके पर पहुँची तथा बीमार बछड़े को एम्बुलेंस में लाया गया यहाँ उपचार के दौरान बछड़े ने दम तोड़ दिया रेस्क्यू में गौभक्त सोनू मेघवाल ने सहयोग प्रदान किया। 24/7/2023 / 8:7 pm*

*3.लीलासेवड़ी अजमेर रोड से रात्रि को सूचना मिली एक अज्ञात वाहन द्वारा एक गाय को टक्कर मार दी गई है गाय घायल अवस्था मे सड़क पर पड़ी है सूचना मिलने के कुछ समय बाद मौक़े पर एम्बुलेंस पहुँची तथा वहाँ मौजूद गौभक्तो के सहयोग से गाय को एम्बुलेंस में बैठाया गया गाय का इलाज जारी लेकिन गाय की स्थिति गंभीर बनी हुई है बचना मुश्किल है गाय के पेट मे टक्कर लगने के कारण अंदुरुनी हिस्सों सहित पैरो में भीषण चोट लगी थी फिलहाल उपचार व देखभाल जारी है। 28/7/2023 , 10:pm*

*4. विश्राम स्थली जयपुर बायपास से फोन आया यहाँ एक बछड़ी के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली तुरन्त मौके पर एम्बुलेंस रवाना हुई लेकिन वहाँ पहुँचने के पहले गाय ने दम तोड़ दिया वाहन चालक व यात्री मौके पर ही थे गाय मालिक की सहमति से वाहन चालक व यात्रियों ने कुछ अर्थदंड के रूप में कुछ राशि एनिमल केयर सोसायटी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई उसके बाद नगर पालिका की जेसीबी द्वारा गऊ माता की समाधि लगा दी गई। 30/7/2023 / 6:pm*

*5. माधव नगर IDSMT कॉलोनी से सुबह फोन आया यहाँ एक बछड़े पर रात्रि में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है तथा बछड़ा घायल अवस्था मे में एक प्लॉट में पड़ा है कुछ समय मे एम्बुलेंस मौके पर रवाना हुई बछड़े को गौशाला लाया गया यहाँ उपचार के दौरान बछड़े ने दम तोड़ दिया, बछड़े की गर्दन को बुरी तरह से नोच लिया गया था। 1/8/2023. 9:15 am*

*6. सन्तोषी माता ढाणी से हमे कल से सूचना मिल रही थी एक लाल मुँह का बड़ा बन्दर करंट लगने से घायल हो रखा लेकिन बन्दर को पकड़ना व इलाज करवाना पालिका की जिम्मेदारी होती हैं इसके लिए लाखों रुपये का ठेका होता है लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा बन्दर की किसी तरह की सुध नही ली गई आखिर आज हमने मानवता के नाते घायल बन्दर को लाने का फैसला किया एम्बुलेंस ले जाकर बन्दर को बोरे के माध्यम से पकड़कर गौशाला लाया गया यहाँ पिंजरे में रखा गया लेकिन रात्रि में वानरराज ने दम तोड़ दिया अगले दिन समाधि लगा दी गई है। 2/8/2023 6:52 pm*

*7. इसके अतिरिक्त कई जगहो से बीमार गोवंशों की सूचना मिली थी लँगड़ा बुखार होने की वजह से कई गौवंश एक स्थान पर बैठे ही रहते है पैर जाम हो जाते है सभी स्थानों पर जाकर इंजेक्शन लगाए गए सभी गौवंश पुनः स्वस्थ हो गये और कुछ समय मे मौके से उठकर चले गये*

*8. मारवाड़ बस स्टैंड पर एक बछड़े का एक कान में किन्ही कारणों से कट लग गया इससे खून की धारा बहने लगी थी में संयोग से मौके पर ही था तुरन्त गौभक्त हरि गुर्जर के सहयोग से बछड़े को बड़ी मुश्किल से काबू किया गया मौके पर ही इलाज करके बछड़े को छोड़ दिया गया ।*

*9. पुष्कर सरोवर के पीछे कपिलकुण्ड डिफर से आ रहे पानी की वजह से नहर में काई जम गई हैं इस वजह से आये दिन गौवंश गिरकर चोटिल हो रहे है ऐसी ही सूचना हमे मिली त्रिवेणी जहाँ नहरों का संगम होता है वहीँ एक गऊ माता नहर में गिरी हुई थी सूचना मिलने के कुछ समय में एम्बुलेंस मौके पर पहुँची सोसायटी के सदस्य सोनू पाराशर गोविन्द पाराशर, हेमन्त रायता ने वहाँ मौजूद अन्य लोगों की सहायता से गौमाता को पानी से उठाकर सुरक्षित बाहर बैठा दिया गया तथा ग्रुप के माध्यम से सूचना डाल दी गई जिससे गाय मालिक तक समाचार पहुँच सके। 3/8/2023 , 4: 58 pm*

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला ( गो चिकित्सालय) बावन भेरव मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर 9001570702*

Address

Pushkar

Telephone

+919001570702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Animal Care Society Pushkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Animal Care Society Pushkar:

Videos

Share