24/03/2023
ये सारस आरिफ को घायल मिला था,
उसने उसकी मरहम पट्टी की ,वे दोस्त बने । यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि आरिफ ने सारस को कभी कैद नही किया, सारस अपनी मर्ज़ी से कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र था । लेकिन सारस ने जंगल की बजाय आरिफ का साथ चुना। जहां - जहां आरिफ वहां - वहां सारस। बस इंसानो ने देखा ,आरिफ भाई इस सारस के प्यार के कारण फेमस हो गए। इसी बीच #अखिलेश_यादव भी आरिफ से मिले । फिर अचानक एक दिन वन विभाग वाले आये और सारस को ले गए,क्योकि उनके हिसाब से सारस को कैद करके रखना अवैध था।
अब आप मुझे बताइए जब आरिफ ने सारस को किसी पिंजरे में बंद नही किया था तो ये कैद कैसे हुआ ?
दूसरी बात माना सारस को घर मे रखना गलत है ,पर यहां सारस को रखा नही गया था बल्कि वो रह रहा था खुद की मर्ज़ी से तो क्या सारस को खुद से रहने का भी अधिकार नही ।
और तीसरी सबसे अहम बात कि ये सब आरिफ से अखिलेश यादव के मिलने के बाद ही क्यो हुआ।
लोग कुछ भी कहे ,मैं तो इसे राजनीति के चक्कर मे एक मासूम को उसके मित्र से अलग करने की बात ही कहूंगा । आज हम सभी को आरिफ के साथ खड़े होने की जरूरत है, आज हम आवाज नही उठाएंगे तो हमारी आने वाली पुश्ते नपुंसक पैदा होंगी l