लंबे समय के बाद TRP डिग्नोसिस लेकिन सर्जरी की एक मात्र इलाज किसान ऑपरेशन करवाने में असमर्थ - DrUday Kushwaha
PPR vaccination karte hue-
@druday Kushwaha
#कटुसत्य....
ये इतिहास के सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा की ज़ब भारत मे गाय सड़को पर मर रही थी, उस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री विदेश से चीते लेकर आए थे, और चिते की सेल्फी लेने मे बीजी थे।
चीतों के लिए स्पेशल जहाज उड़वाने वालों को याद दिलाना चाहते हैं, कि "गाय" सिर्फ चुनाव जीतने का जरिया नहीं है, गाय माता भयंकर रोग से ग्रस्त होकर मर रही है,
जब करोड़ों रुपए चीता लाने के लिए खर्च किया जा सकता है, तो हमारी गौमाता को "लंपी वायरस" से बचाने के लिए केंद्र सरकार क्यों एक्टिव नही हो रही??😭🥲
#जय_हिंद,
न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं। देशवासियों को #15अगस्त की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏👏🇨🇮🇮🇳💐💐
बकरा या खस्सी का बधिया करते हुए
भैंस के फसे बच्चे को निकलते हुए #druday
🔥 #आवश्यक सूचना पशु पालकों के लिए :-
भारत सरकार की नई योजना के अनुसार अगर आप *स्पेशल बाछी वाला सीमेन/Siman* से हमसे सीमेन या A.i करवाते है तो आपको निम्न #बेनिफिट मिलेगा ।
1) सीमेन का कीमत 350₹ पड़ेगा,जो की pravet डॉक्टर द्वारा 1000 से 1200 रुपिया लिया जाता है।
2) अगर आपका पशु दुबारा हिट में आयेगी तो आपको कोई रुपिया नहीं लगेगा, अर्थात #फ्री में सीमेन दिया जाएगा।*
3)अगर 9 में अगर कही आपका पशु #बछड़ा को जन्म दे दिया तो आपको 245 रुपिया वापिस कर दिया जाएगा।*
4)सरकार और हम चाहते है की किसानों को ज्यादा से ज्यादा बछड़ी या बाछी पैदा हो ताकि दूध का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो,पशुओं की जनसंख्या में वृद्धि हो,किसानों को ज्यादा से ज्यादा आमदनी बढ़े।
5) सरकार के योजना का लाभ आप सभी किसान इस सेवा का लाभ:- पशु चिकित्सक डॉ.उदय के द्वारा ले सकते है।
#आप सभी #किसान_पशुपालक इस सेवा का लाभ:- #डॉ_उदय के द्वारा ले सकते है एवं
#मूर्खों का कोई अलग #देश नहीं होता अब सवाल करते हुए इस मैडम को ही देख लीजिए। और इनका दु:ख समझिये,एक #किसान अपनी गाय का #कृत्रिम_गर्भाधान करा रहा है, तो इनको लग रहा है की गाय का #रेप हो रहा है😅 आपको क्या लगता है ये गलत है या सही commet me बताएं
My Fb page like comment follow & share करे