Punit dharnia

Punit dharnia BISHNOI

गौ का मुंह तो तार से बांध दिया 🥲🥲🥲🥲किंतु औकात है तो प्रकृति का मुंह बांधकर दिखाओ! भूखे मरोगे और तड़प-तड़प कर मरोगे, कुछ ...
29/03/2023

गौ का मुंह तो तार से बांध दिया 🥲🥲🥲🥲किंतु औकात है तो प्रकृति का मुंह बांधकर दिखाओ!

भूखे मरोगे और तड़प-तड़प कर मरोगे, कुछ दिन पूर्व एक हिरन के कंकाल की तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वो दो चट्टानों के मध्य फंस गया था और ना जाने कितने दिन बहीं बिना हिले-डुले भूखा-प्यासा तड़पा होगा सोचो किस वेदना और पीड़ा से वो गुजरा होगा, यही हालत आसुरी भावों से परिपूर्ण तथाकथित मानव की होने बाली है!
समय निकट है!

22/03/2023

#चैत्र_शुक्ल_प्रतिपदा

भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।

#भारतीय_नववर्ष
#नवसंवत्सर2080

16/03/2023

हमारी राजस्थान की संस्कृति और विरासत

भारतीय किसान संघ के 42 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में सभी किसान भाइयों को बधाई।देश मे अलग-अलग व्यक्तियों व राजनैतिक दलों...
04/03/2023

भारतीय किसान संघ के 42 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में सभी किसान भाइयों को बधाई।

देश मे अलग-अलग व्यक्तियों व राजनैतिक दलों के किसान संगठनों के बोलबाले के बीच एक स्वतंत्र, गैर राजनैतिक व राष्ट्रवादी किसान संगठन की कल्पना की गई। जो 4 मार्च 1979 को साकार हुई।
देश भर के 650 किसान प्रतिनिधि 2 मार्च 1979 को कोटा में एकत्रित आये जिन्होंने तीन दिन के मंथन के बाद संगठन का स्वरूप, प्रतिक चिन्ह, नारे, कार्यप्रणाली निश्चित करके " किसानों का, किसानों के द्वारा, किसानों के लिए चलाया जाने वाले गैर-राजनैतिक, राष्ट्रवादी" संगठन का गठन किया गया।

सृष्टि के प्रथम बीज व सिंचाई वैज्ञानिक भगवान बलराम जी को संगठन में प्रेरणा स्रोत के रुप स्वीकार किया गया।

अखंड भारत के साथ हल के निशान को प्रतीक चिन्ह के रूप में स्वीकार किया गया।

ब्रीद वाक्य - "कृषि मित् कृषस्व" (खेती करो- खेती ही करो।)

प्रमुख नारे जो संगठन की कार्यप्रणाली को दर्शाते हैं -

देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे।

जो हमसे टकराएगा वो हममें ही मिल जाएगा।

किसान-किसान भाई भाई, राजनीति की तोड़ो खाई।

किसान का उत्थान, राष्ट्र का उत्थान।

हर किसान हमारा नेता है।

आज भारतीय किसान संघ देश के 600 जिलों में किसानों के बीच सक्रिय रूप से (24×7 दिन) काम करने वाला सबसे बड़ा व सर्वव्यापी - सर्वस्पर्शी किसानों का एकमात्र संगठन बन कर उभरा है।
संगठन के देश भर में 30 लाख से अधिक सदस्य है।

एक सुखद अहसास रक्तदान महादान आज जीवन में नौवीं बार रक्तदान किया चक 25 एम ओ डी में
17/02/2023

एक सुखद अहसास रक्तदान महादान
आज जीवन में नौवीं बार रक्तदान किया चक 25 एम ओ डी में

भारतीय इतिहास के लिए काला दिन भारत माता के 44 जवान भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया शत शत नमन ...
14/02/2023

भारतीय इतिहास के लिए काला दिन भारत माता के 44 जवान भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया शत शत नमन जय हिंद

10/02/2023
किसी ने क्या खूब कहा है                सिर्फ        गुलाब देने से अगर        मोहब्बत हो जाती,     तो माली सारे "'शहर'" क...
10/02/2023

किसी ने क्या खूब कहा है
सिर्फ
गुलाब देने से अगर
मोहब्बत हो जाती,

तो माली सारे "'शहर'" का
महबूब बन जाता.

राजस्थान के प्यारे किसान साथियों,ईश्वर करे आपकी रबी 2022-23 की फसलें बहुत अच्छी हों. फिर भी मौसम ऊपर नीचे होने से फसल को...
09/02/2023

राजस्थान के प्यारे किसान साथियों,

ईश्वर करे आपकी रबी 2022-23 की फसलें बहुत अच्छी हों. फिर भी मौसम ऊपर नीचे होने से फसल को कोई नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई के लिए फसल बीमा है. चिंता न करें. आपके गाँव में अभी दो काम नियम से हो जाएँ तो अपना काम बन जायेगा. बहुत कुछ मैं कर दूंगा, कुछ काम निगरानी का आप कर लेना...लेकिन पूरा गाँव मिलकर करना.

1. सबसे पहले अपने गाँव के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, चारों को एक मीटिंग करके बुलाना और उनका मान सम्मान करना. साफा माला पहना देना. फिर उनसे बहुत प्यार से कहना....फसल बीमा योजना के नियमों को ईमानदारी से अपने गाँव में लागू करवा दो. उनको बोलना...हमें पक्षपात नहीं चाहिए, एक ईमानदार प्रयास चाहिए. यह भी कहना कि बीमा कंपनी से तो हम आपके नजदीक हैं, हमारी मदद करो.
उनको कहना कि तीन काम करवा दो...फसल बीमा की पॉलिसी दिलवा दो....फसल कटाई प्रयोग नियम से चुने हुए खेत में करवा दो...जो क्लेम पिछली खरीफ सीजन का मिला है, उसकी सूची गाँव के बीच चिपका दो........ये तीन नियम हैं, बस ये चार अधिकारी चाहेंगे तो आराम से लागू हो जायेंगे.

2. इस रबी 2022-23 की फसल बीमा पॉलिसी नियम से आपको 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच आपके घर मिल जानी चाहिए. भारत सरकार के निर्देशों में स्पष्ट लिखा है.

3. आपके पटवार मंडल में हर फसल के चुने हुए चार खेतों में फसल कटाई प्रयोग होने हैं. सरसों, चने, जीरे आदि के. इन खेतों में पांच मीटर बाय पांच या पंद्रह फीट बाय पंद्रह का एरिया चुनकर पटवारी या कृषि पर्यवेक्षक उसमें किसान के सामने फसल काटेंगे. साथ में कम्पनी का आदमी होगा. इस प्रयोग में जितनी उपज आएगी, उसको चार सौ से गुणा करने पर एक हेक्टेयर की उपज निकल जायेगी.

किसान ध्यान रखे...अपने सामने सही आंकड़े भरवाकर ही दस्तखत करे. खाली फॉर्म पर भरोसे में दस्तखत न करे. नोट कर ले कि कितनी उपज निकली है. गाँव के चारों किसानों के आंकड़े गाँव वाले नोट करके औसत निकाल लें. गारंटी उपज से कम मात्र निकलने पर पूरे गाँव को मुआवजा मिलेगा. सजग रहे तो आपके नुकसान की लगभग भरपाई हो जाएगी.

मैं कोशिश करूँगा कि जिले के अधिकारी इस काम में मनमानी या आलस न करें...लेकिन गाँव के मोर्चे पर आपको सजग रहना है. इतना साथ दे दोगे...तो आपके खातों में वाजिब रकम आएगी. साथ नहीं दोगे तो पहले वाला खेल चलता रहेगा और बाद में रोते रहना.

इस जानकारी को रट लो, कंटस्थ कर लो...आपको राजस्थान का कोई दूसरा नेता या पार्टी या अफसर यह सब नहीं बताएगा. मार्च तक सजग रह जाना...अपना काम हो जायेगा. भ्रम फ़ैलाने वालों से या चालाक लोगों से बचना. उनके बात से ही आपको पता चल जायेगा कि वे आपको गुमराह कर रहे हैं.

विशेष गिरदावरी का बीमा से कोई लेना देना नहीं है...हो गई तो ठीक, नहीं हुई तो कोई बात नहीं....अपने तो फसल बीमा के नियम पकड़ लेने हैं.

साथ दोगे क्या ? या राजनीति. चुनाव, किसको टिकिट मिल रही है...इस बकवास में अपने परिवार और गाँव को डूबोकर मानोगे ?

(बात समझ आ जाये, काम की लगे तो...इस पोस्ट को रिकॉर्ड शेयर कर दो ताकि राजस्थान के हर कोने में किसान जान जाए और मान जाए....कि फसल बीमा हो तो चिंता नहीं करनी है...बस, बीमे का मुआवजा लेना आना चाहिए. कंपनी में अपने काकाजी नहीं हैं तो अपनी, अपने परिवार या अपने गाँव की चिंता करेंगे....सोये के घर में चोरी होगी ही, शोषण होगा.)

शुभकामनाएं.

अभिनव अशोक,
अभिनव राजस्थान पार्टी

अपील….हमने जीवन में कई मंदिरों में दान दिया होगा, कइयों में दान देने के लिए पहल की होगी, किसी को प्रेरित किया होगा, कहीं...
08/02/2023

अपील….
हमने जीवन में कई मंदिरों में दान दिया होगा, कइयों में दान देने के लिए पहल की होगी, किसी को प्रेरित किया होगा, कहीं श्रमदान किया होगा एवं कई बार कई महान दानदाताओं (पपुरामजी डारा या नागौर के जगत मामा) की दानशीलता के क़िस्से सुने होंगे।
अब आपको एक अनूठे कार्य (शिक्षा के मंदिर निर्माण) हेतु दान की अपील “समराथल फाउंडेशन” द्वारा की जा रही है।
टीम समराथल ने अल्प समय में ही समाज में शैक्षिक जागृति के तहत प्रतिभाओं की पहचान, उनको आर्थिक सहायता प्रदान कर लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित करने, केरियर काउंसलिंग आदि के मार्फ़त समाज में नई चेतना, नई सोच को जन्म दिया है।
इसी कार्य को आगे बढ़ाने एवं भविष्य की योजनाओं को मूर्तरूप देने हेतु “शिक्षा के मंदिर निर्माण” की कार्ययोजना को धरातल पर हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है।
समाज के लिए इससे उत्तम दान हो नहीं सकता। सभी लोगों को इस अवसर पर अपनी भागीदारी निभाकर इस मंदिर निर्माण में अपना अंशदान अवश्य देना चाहिए। आने वाली पीढ़ियाँ आपकी आभारी रहेगी॥
आपको लगेगा कि यह दान अब तक दिए गए दान में “सर्वश्रेष्ठ” है, जो किसी महान कार्य के लिए दिया गया है॥

 #देशीगाय के  #घी खाने के फायदे अनेक..(1) घी में मौजूद फैट आसानी से दिमाग में पहुंचते हैं और सोचने समझने की शक्ति को विक...
06/02/2023

#देशीगाय के #घी खाने के फायदे अनेक..

(1) घी में मौजूद फैट आसानी से दिमाग में पहुंचते हैं और सोचने समझने की शक्ति को विकसित करने में लाभदायक होते हैं।
(2) घी भोजन की ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) को कम करता है अर्थात घी के प्रयोग से, लिए गए भोजन की ग्लूकोस, खून में धीरे धीरे पहुंचती है। ऐसा डायबिटीज एवं दिल की बीमारियों के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। यही कारण है कि पुराने जमाने से ही खिचड़ी, दाल चावल एवं अन्य कई व्यंजनों में ऊपर से घी डालकर खाया जाता है। खून में ग्लूकोज धीरे-धीरे रिलीज होने से शरीर एवं दिमाग में ग्लूकोस का सतत् लेवल बना रहता है।
(3) घी न केवल हमारे भोजन के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि भोजन में घी होने से, कम मात्रा में भोजन करने पर ही भूख शांत होने लगती है। इस प्रकार हम अधिक मात्रा में खाने से बचते हैं।
(4) तेल बार-बार गर्म करने से खराब होते है और ट्रांस फैट में बदलते है यही ट्रांस फैट शरीर में जमता है और बीमारियों का कारण बनता है। परंतु इसके विपरीत घी को उबाल कर ही शुद्ध किया जाता है। सबसे ज्यादा स्मोक पॉइंट होने के कारण घी अधिक तापमान को भी सहन करने की क्षमता रखता है।
(5) घी हमारे आमाशय की जठराग्नि को उसी प्रकार प्रचंड करता है जिस प्रकार यज्ञ की अग्नि को। अतः घी न केवल स्वयं शीघ्रता से पचता है बल्कि भोजन के अन्य अवयवों को भी पचाता है।
(6) घी में विटामिन ए, डी, इ, के एवं बी12 प्रचुर मात्रा में होते हैं। इनमें से विटामिन A व D एंटीआक्सीडेंट होते हैं । अतः घी स्वयं एक एंटीआक्सीडेंट की तरह काम करता है और हमारे शरीर की कोशिकाओं को क्षति से बचाता है। घी हमारे जोड़ों को मजबूती देता है।
(7) घी हमारे शरीर में 'गुड गट बैक्टीरिया' को बढ़ाता है जो कि भोजन के पाचन एवं अवशोषण के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। घी में मौजूद फैट को प्रीबायोटिक का दर्जा दिया गया है I इस प्रकार भोजन में घी का होना अपच, कब्जी, पेट के फुलाव आदि का स्वाभाविक इलाज है ।
( इसी प्रीबायोटिक गुण के कारण घी सबसे अच्छा anti allergen भी है क्योंकि तरह-तरह की फूड एलर्जी का कारण आंतों के बैक्टीरिया का कम होना है ।
(9) कच्चे दूध से निकाले गए सफेद मक्खन में wulzen factor मौजूद होता है जो जोड़ों की सामान्य बीमारियों में एवं गठिया में लाभकारी होता है। wulzen factor को anti stiffness factor एवं anti arthritic nutrient भी कहते है।
(10) घी में मौजूद तत्व कंजुगेटेड लिनोलिक एसिड (CLA) शरीर की चर्बी को गलाने में सहायक होता है। अतः जिस प्रकार लोहा लोहे को पिघला देता है उसी प्रकार शरीर की चर्बी को गलाने के लिए हमें गुड फैट की आवश्यकता होती है l
(11) घी में मौजूद फैटी एसिडस् झुर्रियों रहित, दमकती त्वचा प्रदान करते है। बालों में मजबूती एवं चमक देते हैं।
(12) भोजन में घी की कमी होने से ही भोजन के उपरांत मीठा खाने की इच्छा बनी रहती है।
(13) फ़ूड इंडस्ट्री की काली करतूतों की वजह से घी के प्रति हमारे मन में एक डर घर कर गया है। यदि घी एवं कच्ची घानी आदि के अन्य पारंपरिक तेलों को बदनाम न किया जाता तो फ़ूड इंडस्ट्री सफोला, फार्च्यून रिफाइंड, एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल जैसे तेलों को, दिल के लिए लाभकारी बताकर घर-घर ना पहुंचा पाती।
(14) और अब 2015 में तो US FDA ने भी स्वीकार कर लिया है कि भोजन में कोलेस्ट्रॉल लेने और दिल की बीमारियों में कोई संबंध नहीं है एवं कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन को ना लेने का कोई कारण नहीं है। परंतु 30- 40 साल तक जो गलत धारणा बनी हुई थी उसके चलते हमने ना केवल घी बल्कि मूंगफली, काजू, नारियल जैसी बेहद लाभदायक चीजों को भी खाना छोड़ दिया था। और तो और दूध भी लो फैट ही लाने लगे।
(15) जून 2014 में UK FOOD GUIDELINES (NICE) ने माना कि भोजन में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स लेने की आवश्यकता कतई नहीं है। क्योंकि यदि ओमेगा 3 एवं ओमेगा 6 फैटी एसिड्स को भोजन में ज्यादा लिया जाता है तो यह शरीर में ट्रांस फैट में बदल जाते हैं और अंगों को क्षति पहुंचाते हैं।
(16) चाहे हम घी खाएं या तेल सभी में समान कैलोरी होती है । सभी फैट के 1 ग्राम से 9 किलो कैलोरी मिलती है।
(17) इसलिए सभी व्यक्तियो को चाहे वे अपच, मोटापा, शुगर, BP या दिल की बीमारी से ही ग्रसित क्यों ना हो, भोजन में शुद्ध घी का प्रयोग भरपूर मात्रा में करना चाहिए।

यदि अभी भी आप घी के प्रति असमंजस में हैं तो दिमाग की सोचने समझने
की शक्ति को विकसित करने के लिए घी खाइए ।

जब भी हम घी खाने के लिए कहते हैं तो हमारा अभिप्राय देसी गाय के शास्त्रोक्त ढंग से बनाए गए घी से होता है। शास्त्रोक्त ढंग से हमारा अभिप्राय यह है कि पहले गाय के दूध से दही बनाया जाए फिर दही को मथ कर मक्खन निकाला जाए और फिर उससे घी प्राप्त किया जाए। आज कल सीधे सीधे दूध से क्रीम निकाल कर उस से बनाए गए घी में वह गुण और लाभ नहीं होते जो इस लेख में बताए गए हैं। एक बात और घी का सेवन हमेशा अपनी प्रकृति और पाचन शक्ति के अनुसार करना चाहिए। जैसे यदि व्यक्ति वात प्रधान है तो वह कुछ अधिक मात्रा में, पित्त प्रधान है तो सामान्य मात्रा में और कफ प्रधान है तो सामान्य से कम मात्रा में घी का सेवन करना चाहिए। और हां यदि हो सके तो इस विषय में किसी वैद्य का परामर्श भी ले लेना चाहिए।

साभार - डॉ भूपेन्द्र त्रिपाठी

04/02/2023
03/02/2023
विशनोईयों द्वारा आजादी से पूर्व भी हुक्मरानों को वृक्ष व वन्य जीव रक्षार्थ राजाज्ञा जारी करने पर विवश किया था 👇
02/02/2023

विशनोईयों द्वारा आजादी से पूर्व भी हुक्मरानों को वृक्ष व वन्य जीव रक्षार्थ राजाज्ञा जारी करने पर विवश किया था 👇

अदम्य साहस, वीरता और शक्ति की प्रतीक, भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स...
01/02/2023

अदम्य साहस, वीरता और शक्ति की प्रतीक, भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।

कल्पना जी ने भारत का नाम और मान विदेश से लेकर अंतरिक्ष तक बढ़ाया, युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

माघ सुदी दशमी की सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं 🌹जय बाबे री 🙏🙏🙏
31/01/2023

माघ सुदी दशमी की सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं 🌹
जय बाबे री 🙏🙏🙏

एडवोकेट गोवर्धन सिंह को सभी 44 मुकदमों में बेल। माँ-बेटे का मिलन.....जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सुर । नि तो रीजे बाँ...
26/01/2023

एडवोकेट गोवर्धन सिंह को सभी 44 मुकदमों में बेल।

माँ-बेटे का मिलन.....

जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सुर । नि तो रीजे बाँझडी मत ना गवा जे नूर।।
एडवोकेट गोवर्द्धन सिंह

26/01/2023

सभी देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिन्द, वंदे मातरम्।

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
26/01/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

21/01/2023

#खरी_खरी_खलनायक_का_स्वागत_डाबला_की_धरती_पर

21/01/2023

#बिश्नोई_की_आन_बान_और_जान

 #जनता_की_अदालत_में_एक_खुला_पत्र🙏🙏अनीति से जावत है राज तेज़ और वंश।तीनु ताला दे गया रावण कोरव कंश । ेटियाँ_तो_सबकी_साझी_...
18/01/2023

#जनता_की_अदालत_में_एक_खुला_पत्र🙏🙏

अनीति से जावत है राज तेज़ और वंश।
तीनु ताला दे गया रावण कोरव कंश । ेटियाँ_तो_सबकी_साझी_होती_है_मंत्री_जी

“हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा”तमाम भौगोलिक एवं आर्थिक विषमताओ...
18/01/2023

“हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा”

तमाम भौगोलिक एवं आर्थिक विषमताओं को पार करते हुए देश और दुनिया में मारवाड़ का नाम रोशन करने वाले मेरे भाई रवि बिश्नोई के साथ हो रहे भेदभाव की खबरें बहुत ही निंदनीय है।
मेरा राजस्थान सरकार के माननीय युवराज से निवेदन है कि जिसने पूरे जीवन संघर्ष कर एक मुक़ाम हासिल किया हो उसके करियर से छेड़छाड़ सरासर ग़लत है। सबसे आश्चर्य का विषय तो ये है कि आप उस इंसान के बेटे हो जिन्होंने जीवन भर संघर्ष किया और इस प्रदेश का नेतृत्व किया। उसके बावजूद भी आप संघर्ष किसे कहते है? इस बात से अनजान है। आपके किसी युवा साथी के भविष्य को ख़राब करने के प्रयास कहीं ना कहीं जननायक जी की उस गांधीवादी छवि पर चोट करती है जिसको उन्होंने इतने वर्षों के संघर्ष से गढ़ा हो।
आज बहुत मुश्किल से हमारे प्रदेश में हालत ऐसे बने है जिसमें रवि बिश्नोई को देख कर हमारे युवा खेल के क्षेत्र में आगे आ रहे है।
राजस्थान सरकार के माननीय युवराज आपसे विनम्र निवेदन है कि आपको राजनीति करने के लिए बहुत जगह मिल जाएगी । कृपया कर इस खेल के क्षेत्र को बख्श दे।


Ashok Gehlot Devendra Bishnoi
CMO Rajasthan Amit Karwasra

*सूरतगढ़*पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सूरतगढ़ में जोरदार स्वागत/ इंदिरा सर्किल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्...
17/01/2023

*सूरतगढ़*
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सूरतगढ़ में जोरदार स्वागत/ इंदिरा सर्किल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत/ बिश्नोई युवा संगठन प्रदेशाध्यक्ष अमित कड़वासरा के नेतृत्व में युवाओं ने किया अभिनंदन/ भीड़ को काबू करने में सुरक्षाकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत/ बीकानेर से पीलीबंगा सभा में शामिल होने जा रहे थे सचिन पायलट

15/01/2023

जहाँ बिश्नोई रहते वहाँ हिंसक जानवर भी शिकार नही करते।।

14/01/2023
विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, महान विचारक एवं विश्वभर में युवाओं के प्रेरणास्रोत ...
12/01/2023

विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, महान विचारक एवं विश्वभर में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

12/01/2023

Address

Suratgarh

Telephone

+919413515315

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Punit dharnia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Urban Farms in Suratgarh

Show All