भारतीय गौ रक्षा वाहिनी हरियाणा

  • Home
  • भारतीय गौ रक्षा वाहिनी हरियाणा

भारतीय गौ रक्षा वाहिनी हरियाणा This is official page of BGV Haryana. Vijay Kumar Foji President Haryana
(1)

हर कोई एक छोटे से काम से शुरुआत कीजिए। इसे घर में बच्चों से लेकर बड़े तक कोई भी आसानी से कर सकता है।पानी की बोतल आसानी स...
10/04/2023

हर कोई एक छोटे से काम से शुरुआत कीजिए। इसे घर में बच्चों से लेकर बड़े तक कोई भी आसानी से कर सकता है।

पानी की बोतल आसानी से कहीं भी मिल सकती है। हर घर में हर दिन कम से कम एक या एक से अधिक प्लास्टिक की थैलियाँ आती हैं, (जैसे तेल की थैली, दूध की थैली, किराने की थैली, शैम्पू, साबुन, मैगी, कुरकुरे आदि) वही थैलियां हमें रोज कूड़ेदान की जगह पानी की बोतल में डालनी हैं।

आप सप्ताह में एक बार बोतल को भर सकते हैं और उचित ढक्कन के साथ कूड़ेदान में फेंक दें। ऐसा करने से जानवर बिखरा हुआ प्लास्टिक नहीं खाएंगे।

प्लास्टिक कचरे और पानी की बोतलों का उचित निपटान होगा। कचरा विभाग को कूड़ा जमा करने में भी सुविधा होगी।

इतने छोटे से काम से पर्यावरण, धरती और आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ा फायदा होगा। जितना हो सके इस काम को 100% करने की कोशिश करें, जितने समय में हर कोई कर सकता है।

शहर से लेकर गांव तक हर घर में यह आंदोलन खड़ा होना समय की मांग है। विनम्र निवेदन है कि हर घर इस जरूरत को पहचानें और इस शुभ कार्य की शुरुआत करें।
Indresh Kumar ji RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

12/01/2022

जय गौ माता की , सबको सादर प्रणाम💐💐🙏🏻

16/10/2021
✳️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश जी का संदेश👇कोविड-1...
26/04/2021

✳️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश जी का संदेश👇

कोविड-19 कोरोना चीन द्वारा मानव एवं मानवता के विरुद्ध तैयार किया गया "BIO-WEAPON" है जिसको चीन ने पूरे विश्व पर चलाया है करोड़ों संक्रमित हैं तथा मौत की ओर बढ़ रहे हैं चीन ने अपने विकास व शक्ति से सिद्ध कर दिया है कि वह आमानवीय एवं राक्षसी है कोरोना का यह दूसरा आक्रमण है
◆ इसका सावधानीपूर्वक निर्भय होकर मिलकर मुकाबला करें वातावरण भय का नहीं उत्साह का बनाएं.
◆ओछी राजनीति व घटिया ब्लैक मार्केटिंग से इंसान शैतान ना हो। परमार्थी भाव जागृत करें। भड़काने वाले ,बिगाड़ने वाले, लूटने वाले नहीं बल्कि सहयोगी बने सेवा सहयोग में जुटे ।
◆ कृत्रिम ऑक्सीजन का निर्माण बढ़ा है वैक्सीन व अन्य दवाइयां भी बाजार में हैं
◆प्राकृतिक ऑक्सीजन के स्रोत गंगाजल, गो अर्क व तुलसी अर्क है दिन में तीन चार बार सेवन करें निमोनिया व एलर्जी का नाशक है
◆ कोविड-19 को प्रतिदिन भजन गाना मंत्र आयत गुरुवाणी संगीत आदि अवश्य सुनाएं। यह कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच ही नहीं उसकी पराजय को पक्का करता है
आओ
"कोविड को हरायेंगे,मानवता को जिताएंगे"
इंद्रेश कुमार Indresh Kumar Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)

आपका अपना
Vijay Kumar Foji
प्रदेश महामंत्री हरियाणा, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी

जय गौ माता की                              विजय कुमार फ़ौजी, प्रदेश महामंत्री
11/12/2020

जय गौ माता की

विजय कुमार फ़ौजी, प्रदेश महामंत्री

20/11/2020
दिनांक 01-11-2020 को परम आदरणीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी, राष्ट्रीय प्रचारक, राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ व सरंक्षक एवं मार्गदर्शक...
03/11/2020

दिनांक 01-11-2020 को परम आदरणीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी, राष्ट्रीय प्रचारक, राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ व सरंक्षक एवं मार्गदर्शक भारतीय गौ रक्षा वाहिनी से डॉ अशोक गर्ग जी की गरिमामय उपस्थिति में श्री राकेश परिहार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के नेतृत्व में तीन राज्यो (हरियाणा, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा) से आये भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात कर डॉ. Indresh Kumar जी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया। डॉ इंद्रेश कुमार जी ने इस मौके पर इस बार कामधेनु दिपावली और गौमय उत्पादों जैसे दीपक, मूर्तियां मिठाई इत्यादि का उपयोग करने के महत्व के बारे में बताया तथा गौ माता के सरंक्षण व संवर्धन के लिऐ भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रयासों व कार्यों की सराहना की और आत्मनिर्भर भारत और अखंड भारत अभियान व गौ माता की सेवा के सम्बन्ध में आगामी दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन दिया। इस शिष्टमंडल में श्री राकेश परिहार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरियाणा से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार नागर जी, हरियाणा प्रदेश महामंत्री श्री विजय कुमार फौजी जी, हिसार जिला अध्यक्ष श्री राजेश कटारिया जी, उत्तर प्रदेश से उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अखिलेश शर्मा जी (रिटायर न्यायधीश), उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेक गौतम जी, कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट श्री प्रभात कचौरी जी तथा त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जी, त्रिपुरा प्रदेश महामंत्री श्री भानु पाल चौधरी जी उपस्थिति रहे। इस मौके पर श्री भूपेन्द्र मोर जी को हरियाणा प्रदेश प्रभारी के पद पर मनोनीत किया और उनका भारतीय गौ रक्षा वाहिनी में स्वागत किया। भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के शिष्टमंडल ने डॉ इंद्रेश कुमार जी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अमूल्य मार्गदर्शन के लिए उनका कोटि कोटि धन्यवाद दिया।

Drvallabhkathiria जी, 🙏🏻
24/10/2020

Drvallabhkathiria जी, 🙏🏻

17/10/2020

जय गौ माता की 🙏🙏

भारतीय गौरक्षा वाहिनी जिला के हिसार जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया की अध्यक्षता में प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र नागर, प्रदेश महामं...
15/10/2020

भारतीय गौरक्षा वाहिनी जिला के हिसार जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया की अध्यक्षता में प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र नागर, प्रदेश महामंत्री विजय कुमार फौजी व संजय सूरा स्वदेशी जागरण मंच हिसार ने आज भारतीय गौरक्षा वाहिनी के जिला हिसार कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राहुल कौशिक को हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनीत किया और प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र नागर ने उनका भारतीय गौरक्षा वाहिनी के परिवार में स्वागत किया व आगामी गौसेवा कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस अवसर पर 10 क्विंटल हरा चारा व गुड़ गौशाला में भेंट किया गया। नरेंद्र नागर ने कहा कि शहर में कोई भी बीमार व बेसहारा गाय मिले तो तुरंत मीडिया प्रभारी विपिन कुमार से संपर्क करें ताकि गौमाता की समय पर मदद की जा सके। इस उपलक्ष्य पर प्रदेश महामंत्री विजय कुमार फौजी ने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के द्वारा चलाए जा रहे ‘कामधेनु दिवाली’ अभियान का समर्थन करते हुए सभी गौसेवकों से इस बार गोमय दीपक, गोमय मूर्तियां इत्यादि का ही उपयोग करने का आह्वान किया। Dr. Kamal Gupta Dr.Anil Jain Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank Indresh Kumar Haryana Gau Seva Aayog Rashtriya Kamdhenu Aayog Drvallabhkathiria जी जय गौ माता की।।🙏

मीडिया के साथी श्रीमान दीपेश जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद, गौ माता आप पर अपनी कृपा सदैव रखें, Indresh Kumar जी, भारतीय गौ र...
01/10/2020

मीडिया के साथी श्रीमान दीपेश जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद, गौ माता आप पर अपनी कृपा सदैव रखें, Indresh Kumar जी, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी Hr20NEWS INDIA Bhupender Mor BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़ भारतीय गौरक्षा वाहिनी राजस्थान

श्री संदीप सैनी जी को जिलाअध्यक्ष यमुनानगर का नियुक्ति पत्र जारी कर उनको संगठन की नीतियों और कार्यों के बारे में बताया औ...
01/10/2020

श्री संदीप सैनी जी को जिलाअध्यक्ष यमुनानगर का नियुक्ति पत्र जारी कर उनको संगठन की नीतियों और कार्यों के बारे में बताया और शुभकामनाएं दी। जय गौ माता की।। Indresh Kumar ji

श्री विजय कुमार फौजी प्रदेश महामंत्री हरियाणा भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की अध्यक्षता में श्री नरेन्द्र नागर जी प्रदेश अध्यक...
01/10/2020

श्री विजय कुमार फौजी प्रदेश महामंत्री हरियाणा भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की अध्यक्षता में श्री नरेन्द्र नागर जी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के द्वारा जिला अध्यक्ष हिसार के पद पर श्री राजेश कटारिया, जिला मीडिया प्रभारी हिसार के पद पर श्री विपिन कुमार और जिला कार्यकारिणी सदस्य हिसार के पद पर श्री सीताराम सैनी जी को नियुक्ति पत्र देकर संगठन में स्वागत किया और उपस्थिति गौ सेवकों को गौ माता की सेवा की महत्वता तथा संगठन की नीतियों और कार्यों तथा गौ सरंक्षण अधिनियम के बारे में बताया। भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के परिवार में आप सबका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। आशा करते हैं कि आप संगठन का विस्तार ईमानदारी पूर्वक करेंगे।
जय हिंद। जय गौ माता की।। Indresh Kumar जी

जय गौ माता।।
15/09/2020

जय गौ माता।।

जय गौ माता
15/09/2020

जय गौ माता

श्री इंद्रेश कुमार जी भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मार्गदर्शन एवं सरंक्षक का संदेश।
01/09/2020

श्री इंद्रेश कुमार जी भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मार्गदर्शन एवं सरंक्षक का संदेश।

आदरणीय डॉ. इन्द्रेश कुमार जी का संदेश :

भारत के पूर्व राष्ट्र-अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी (दा) के निधन से सारा देश दुखी है। मेरा प्रणब दा से व्यक्तिगत रूप में एक लंबा सम्बन्ध रहा है।

जब कांग्रेस की केंद्रीय सरकार ने भगवा हिंदू आतंकवाद के नाम पर षड्यंत्र रच कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने और मुझे फंसाने का प्रयास किया था, तब मेरा उनसे (प्रणब दा) अनेकों बार पड़ोसी देशों के विषयों को लेकर और मुस्लिम समाज को राष्ट्रीय मुख्यधारा में कैसे लाएं, इस विषयों पर वार्तालाप हुआ था।

जब 8.0 लाख से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों के धारा 370 और 35A को हटाने के पक्ष में हस्ताक्षर पत्र भेंट करने मैं, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों और शाहनवाज हुसैन जी के साथ प्रणव दा के पास पहुंचा तो पूर्व निर्धारित 15 मिनट की भेंट वार्ता अपने आप 40 मिनट से भी अधिक कैसे बदल गई, यह हम सबको पता ही नहीं चला। प्रणब दा ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रयासों पर हैरानी जताई और खूब प्रशंसा भी की।

जाति-भेद,धर्म-भेद, लिंग-भेद आदि से ऊपर उठकर जिस तरह दक्षता से प्रणब दा ने अपना राष्ट्रपति का कार्यकाल सफलतापूर्वक व्यतीत किया पूरा देश उनको सम्मान से देखता है।

भारत रत्न प्रणब दा, जीवित रहते हुए भी एक उदाहरण थे और प्रत्यक्ष ना रहते हुए भी वह हमेशा स्मरणीय और पूजनीय रहेंगे।

उनको शत शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ...

डॉ. इन्द्रेश कुमार
प्रचारक एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ।

बरोदा हल्के के भावी विधायक गौ सेवक श्री भूपेन्द्र मोर जी को भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना...
30/08/2020

बरोदा हल्के के भावी विधायक गौ सेवक श्री भूपेन्द्र मोर जी को भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

श्री गणेशाय नमः।।
22/08/2020

श्री गणेशाय नमः।।

गौ माता से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी ...1. गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है । वहां वास्तु दोष समाप्त...
21/08/2020

गौ माता से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी ...

1. गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है । वहां वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं ।

2. जिस जगह गौ माता खुशी से रभांने लगे उस जगह देवी देवता पुष्प वर्षा करते हैं ।

3. गौ माता के गले में घंटी जरूर बांधे ; गाय के गले में बंधी घंटी बजने से गौ आरती होती है ।

4. जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है ।

5. गौ माता के खुर्र में नागदेवता का वास होता है । जहां गौ माता विचरण करती है उस जगह सांप बिच्छू नहीं आते ।

6. गौ माता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है ।

7. गौ माता कि एक आंख में सुर्य व दूसरी आंख में चन्द्र देव का वास होता है ।

8. गौ माता के दुध मे सुवर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है।

9. गौ माता की पूंछ में हनुमानजी का वास होता है । किसी व्यक्ति को बुरी नजर हो जाये तो गौ माता की पूंछ से झाड़ा लगाने से नजर उतर जाती है ।

10. गौ माता की पीठ पर एक उभरा हुआ कुबड़ होता है , उस कुबड़ में सूर्य केतु नाड़ी होती है । रोजाना सुबह आधा घंटा गौ माता की कुबड़ में नाश होता है ।

11. एक गौ माता को चारा खिलाने से तैंतीस कोटी देवी देवताओं को भोग लग जाता है ।

12. गौ माता के दूध घी मख्खन दही गोबर गोमुत्र से बने पंचगव्य हजारों रोगों की दवा है । इसके सेवन से असाध्य रोग मिट जाते हैं ।

13. जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।

14. गौ माता के चारो चरणों के बीच से निकल कर परिक्रमा करने से इंसान भय मुक्त हो जाता है ।

15. गौ माता के गर्भ से ही महान विद्वान धर्म रक्षक गौ कर्ण जी महाराज पैदा हुए थे।

16. गौ माता की सेवा के लिए ही इस धरा पर देवी देवताओं ने अवतार लिये हैं ।

17. जब गौ माता बछड़े को जन्म देती तब पहला दूध बांझ स्त्री को पिलाने से उनका बांझपन मिट जाता है ।

18. स्वस्थ गौ माता का गौ मूत्र को रोजाना दो तोला सात पट कपड़े में छानकर सेवन करने से सारे रोग मिट जाते हैं ।

19. गौ माता वात्सल्य भरी निगाहों से जिसे भी देखती है उनके ऊपर गौकृपा हो जाती है ।
20. काली गाय की पूजा करने से नौ ग्रह शांत रहते हैं । जो ध्यानपूर्वक धर्म के साथ गौ पूजन करता है उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है ।

21. गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है ,
हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।

22. कोई भी शुभ कार्य अटका हुआ हो बार बार प्रयत्न करने पर भी सफल नहीं हो रहा हो तो गौ माता के कान में कहिये रूका हुआ काम बन जायेगा !

23. गौ माता सर्व सुखों की दातार है ।

हे मां आप अनंत ! आपके गुण अनंत ! इतना मुझमें सामर्थ्य नहीं कि मैं आपके गुणों का बखान कर सकूं ।

जय गाय माता दी
भारतीय गौ रक्षा वाहिनी (रजि.1819 नई दिल्ली)

कृपया सभी साथी पेज से जुड़े। यह पेज भारतीय गौ रक्षा वाहिनी हरियाणा का है जो श्री इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय संरक्षक व श्...
20/08/2020

कृपया सभी साथी पेज से जुड़े। यह पेज भारतीय गौ रक्षा वाहिनी हरियाणा का है जो श्री इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय संरक्षक व श्री राकेश परिहार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी और श्री ज़ीशान चौहान जी, राष्ट्रीय महामंत्री के मार्गदर्शन में श्री नरेन्द्र नागर जी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा और श्री सुंदर सोनी जी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य तथा श्री विजय कुमार फौजी प्रदेश महामंत्री हरियाणा व टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जय गौ माता ।। जय हिन्द।। Indresh Kumar ji

Address

8

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारतीय गौ रक्षा वाहिनी हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Pet Store/pet Service?

Share