SPCA ALL INDIA

  • Home
  • SPCA ALL INDIA

SPCA ALL INDIA Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SPCA ALL INDIA, Animal Rescue Service, .

SPCA All India embraces, above all, kindness, respect, compassion, awareness and integrity in all aspects of our mission and vision for a cruelty-free world for animals

26/01/2025

SPCA ALL INDIA

26/01/2025
SPCA All INDIA की टीम ने एक बुज़ुर्ग महिला को व्हील चेयर भेंट की।नीरु सिंह,प्रदेश प्रवक्ताउत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक...
24/01/2025

SPCA All INDIA की टीम ने एक बुज़ुर्ग महिला को व्हील चेयर भेंट की।
नीरु सिंह,
प्रदेश प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ/संरक्षक फैमिली आफ़ बल्ड डोनर्स ट्रस्ट/संरक्षक रोशनी आई बैंक/महिला कोर्डिनेटर (SPCA All INDIA)पशु क्रूरता निवारण एवम तस्करी रोकथाम/ सेवा प्रमुख सहारनपुर महानगर/महिला दायित्व प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच जनपद सहारनपुर/कार्यकारणी सदस्य स्वावलंबी भारत अभियान जनपद सहारनपुर।

SPCA ALL INDIA पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता       [रोकथाम]पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षणपशुओं को ठंड से बचने के लिए जो कुछ भी...
02/01/2025

SPCA ALL INDIA
पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता
[रोकथाम]
पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण
पशुओं को ठंड से बचने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करिए जब उनकी जान बचेगी तभी यह आपकी गली मोहल्ले की निगरानी कर सकेंगे

शिवकुमार पासवानCHAIRMAN UP SPCA ALLपत्र सूचना शाखा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेशगो आधारित उत्पादों का ग्रामीण अर...
17/12/2024

शिवकुमार पासवान
CHAIRMAN UP
SPCA ALLपत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश

गो आधारित उत्पादों का ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान बढ़ाने एवं गोशालाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु बैठक सम्पन्न

गोवंश हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है
-अध्यक्ष गो सेवा आयोग

लखनऊ: 16 दिसम्बर, 2024

गो सेवा आयोग के तत्वावधान में आज गो सेवा आयोग सभागार में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्त जी ने की, जिसमें उपाध्यक्ष श्री महेश शुक्ल एवं सदस्यों श्री राजेश सिंह सेंगर एवं श्री रमाकांत उपाध्याय जी भी उपस्थित रहे। संगोष्ठी का विषय “गो आधारित उत्पादों का ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान अवसर एवं चुनौतियां” था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गोवंश आधारित उत्पादों एवं पंचगव्य के महत्व को समझना तथा इन उत्पादों की उपयोगिता को जनसाधारण तक पहुंचाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इनकी भूमिका को मजबूत करनाथा।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये अध्यक्ष, गो सेवा आयोग श्री श्याम बिहारी गुप्त जी ने अपने उदबोधन में कहा कि गोवंश हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है। गो उत्पाद जैसे पंचगव्य, जैविक खाद, औषधियां, और स्वदेशी उत्पाद न केवल ग्रामीण क्षेत्र के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित कर सकते हैं बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक हो सकते हैं। यह संगोष्ठी इस दिशा में सार्थक कदम साबित होगी। अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्त जी ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कहा कि पंचगव्य आधारित उत्पाद गो आधारित प्राकृतिक कृषि के प्रशिक्षण केंद्र से समस्त गोशालाओं को बनाया जाएगा और उनको किसानों से जोड़ा जाएगा और युवाओं एवं एनआरएलएम की महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट और स्टार्ट-अप से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के 75 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोशालाओं को आयोग द्वारा चिन्हित कर लिया गया है जहां पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात उन व्यक्तियों द्वारा गो आधारित उत्पादों एवं पंचगव्य औषधियों के उत्पादन हेतु जगह जगह जाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्याम बिहारी जी ने बताया की जल्द ही प्रति 100 गोवंशों पर 15 एकड़ गोचर भूमि उपलब्ध कराकर उस पर एक दलीय एवं दो दलीय हरा चारा पैदा किया जाएगा।
डॉ. कमल टावरी (पूर्व आईएएस अधिकारी) ने कहा कि गो आधारित उत्पादों का सही तरीके से प्रचार और प्रसार होने से ग्रामीण विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। यह समय की मांग है कि हम गो आधारित उत्पादों के व्यापक उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करें। जिससे गोशालाएँ स्वावलंबी हो सकेंगी एवं अनुदान पर आश्रित नहीं रहेंगी। श्री निरंजन गुरु जी (कुलपति, पंचगव्य विद्यापीठम विश्वविद्यालय, चेन्नई) ने पंचगव्य के औषधीय गुणों और इसके आर्थिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गो आधारित उत्पाद केवल धार्मिक या सांस्कृतिक दृष्टिकोण तक सीमित नहीं हैं अपितु ये हमारे स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। पंचगव्य चिकित्सा पद्धति आने वाले समय में प्रदेश के स्वास्थ्य सेक्टर के बजट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने पंचगव्य चिकित्सा के माध्यम से अत्यंत जटिल बीमारियों के इलाज पर भी प्रकाश डाला। पंचगव्य चिकित्सा, जो गाय के पांच उत्पादों दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर से तैयार औषधियों पर आधारित है, आयुर्वेद का एक महत्वपूर्ण भाग है। इस पद्धति का उपयोग प्राचीन काल से विभिन्न शारीरिक और मानसिक रोगों के उपचार में किया जा रहा है।
श्री पी. एस. ओझा (पूर्व सलाहकार, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व मेम्बर, उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा विकास बोर्ड) ने किसानों के लिए जैविक खेती में गो आधारित खाद और कीटनाशकों की भूमिका पर जोर दिया तथा अध्यक्ष, गो सेवा आयोग से मनरेगा वित्त सहायित बायोगैस गोशाला परियोजना का प्रस्ताव बनाकर उनसे जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किये जाने की अपेक्षा की। डॉ. एस. के. सिंह (पूर्व निदेशक, फिशरीज विभाग) ने कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य आधारित योजनाओं में गो आधारित पंचगव्य उत्पादों के उपयोग की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया। डॉ. राधेकान्त चतुर्वेदी (निदेशक, आयुर्वेद निदेशालय) ने गो उत्पादों के आयुर्वेद में उपयोग और उनकी वैज्ञानिक महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गोमूत्र और गोबर से प्राप्त पंचगव्य उत्पाद, जो आयुर्वेद में प्राचीन काल से प्रयोग में हैं, आधुनिक चिकित्सा में भी कारगर साबित हो सकते हैं। श्री बृज बिहारी शुक्ल (लखनऊ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज) ने भी गो उत्पाद आधारित उद्यमिता के व्यावसायिक पहलुओं पर चर्चा की। श्री मुकेश पांडे (डायरेक्टर, एफ.पी.ओ.) ने गो उत्पादों के व्यापार और उनके मार्केटिंग के संभावित मॉडल पर अपना विचार साझा किया एवं बताया की उनके यहाँ गोवंश के गोबर से बनाए हुये वर्मी-कमपोस्ट का विदेशों में एक्सपर्ट होता है एवं उनकी संस्था नवचेतना द्वारा 35 बायोगैस संयत्र लगाए गए हैं जो अभी भी बायोगैस बना रहे हैं।
संगोष्ठी में गोवंश संरक्षण का आर्थिक और पर्यावरणीय महत्व, गो उत्पाद आधारित व्यवसायों में रोजगार की संभावनाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में गो आधारित कुटीर उद्योगों को स्थापित करने में आने वाली चुनौतियां, पंचगव्य/गो उत्पादों के वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिये रणनीतियां तथा प्राकृतिक खेती में गो आधारित जैविक खाद और कीटनाशकों की भूमिका पर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जागरूकता अभियान-पंचगव्य/गो उत्पादों के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित प्रशिक्षण और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर गो उत्पाद आधारित उद्योगों के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु राज्य सरकार के सहयोग से योजनाएं शुरू की जाएंगी। गो उत्पादों के वैज्ञानिक और व्यावसायिक अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए शोध संस्थानों के साथ भागीदारी की जाएगी। स्थानीय और वैश्विक बाजारों में गो आधारित उत्पादों को पहुंचाने के लिए मजबूत वितरण नेटवर्क विकसित किया जाएगा।

SPCA ALL INDIA पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता           [रोकथाम]पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण
10/12/2024

SPCA ALL INDIA
पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता
[रोकथाम]
पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण

19/11/2024

SPCA ALL INDIA
पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता
[रोकथाम]
पशु सेवा एवं पशु संरक्षण
इस वीडियो की जानकारी देने वाले को पुरस्कार मिलेगा और इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रशासनिक कार्रवाई कराई जाएगी

12/11/2024

SPCA ALL INDIA
पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता
[रोकथाम]
पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण
देश भर के सभी वाहन स्वामियों से अनुरोध है वाहन को चलाते समय रोड पर इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षी यो को भी बचाकर अपने वाहन को चलाएं और खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करें

10/11/2024

SPCA ALL INDIA
पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता
[रोकथाम]
पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण
आज के डेट में उत्तर प्रदेश दिल्ली व अन्य शहरों में स्ट्रीट डॉग को लोग रोङ पर रहने से मार दे रहे हैं या फिर उन्हें अपने घर की गलियों से दूर कर दे रहे हैं स्ट्रीट डॉग आपके परिवार और आपके घर का मुफ्त में रक्षा करता है बदले में आप उसे अपने घर का बचा हुआ भोजन दे देते हैं और वह आपके लिए 24 घंटे वर्क करता है लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ईस्ट्री डॉग को अपने घर गली मोहल्ले में देखना भी पसंद नहीं करते हैं
या बहुत दुखद बात है
यदि एनिमल्स के ऊपर कुर्ता हुई तो और एसपीसीए ऑल इंडिया को जानकारी किसी भी व्यक्ति के द्वारा सूचना हुई तो पशु क्रूरता अधि नियम के तहत वैदिक प्रशासनिक कार्रवाई होगी चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कराई जाएगी जय श्री राम

SPCA ALL INDIA पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता            [रोकथाम]पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षणकी तरफ से समस्त देशवासियों का गो...
09/11/2024

SPCA ALL INDIA
पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता
[रोकथाम]
पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण
की तरफ से समस्त देशवासियों का गोपाष्टमी अष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

SPCA ALL INDIA पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता          [रोकथाम]पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण
31/10/2024

SPCA ALL INDIA
पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता
[रोकथाम]
पशु सुरक्षा एवं पशु संरक्षण

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SPCA ALL INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SPCA ALL INDIA:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Pet Store/pet Service?

Share