07/12/2023
वैज्ञानिको ने खोज किया है कि चीटियां अनाज और बीजों को जमा करने के बाद !
उनको जमीन में ले जाने और उन्हें जमीन के अंदर अपने बिलों में रखने से पहले दो हिस्सों में तोड़ देती हैं
क्योंकि अगर आनाज वा बीज दो हिस्सों में ना किया जाए तो वह जमीन के अंदर ही फूट जाता है, और एक पौधा बन जाता है
उन्होंने हैरत से कहा कि चीटियां धनिया के बीज को चार हिस्सों में करती हैं क्योंकि एक धनिया का बीज ही है जो दो हिस्सों में होने के बाद भी फूट सकता है
इसलिए चीटियां इस को चार हिस्सों में काटकर रखती हैं फिर अपने बिलों के अंदर जमा करके रखती हैं
सोचने की बात इन सब को यह किसने सिखाया ??