18/12/2024
पशुचिकित्सा न्यूज़, गुजरात, 17-12-2024
तीन दिवसीय सम्मेलन 16-18 दिसंबर 2024: भारतीय भैंस विकास सोसायटी
स्थान: वेटरिनरी कॉलेज, आनंद, गुजरात
भारतीय भैंस विकास सोसायटी (Indian Society for Buffalo Development) के तत्वावधान में पशुआनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग, पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविधालय, आनंद, कामधेनु विश्वविद्यालय, गुजरात द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (16-18 दिसंबर, 2024) राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारंभ हुआ।
इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रमुख वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, और पशुपालन क्षेत्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश होन्नागोप्पल, पूर्व कमिश्नर, पशुपालन, भारत सरकार थे। कार्यकम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ केलावाला, कुलपति कामधेनु विश्वविद्यालय, गुजरात ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ इंद्रजीत सिंह, पूर्व कुलपति, गड़वासु, पंजाब एवं अध्यक्ष, भारतीय भैंस विकास सोसायटी (ISBD) के उपस्थित थे ।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भैंसों के पालन, प्रजनन, पोषण, स्वास्थ्य, और उनके उत्पादकता में सुधार हेतु आधुनिक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान करना है। सम्मेलन में भैंस पालन के क्षेत्र में नए शोध और आयामों को प्रस्तुत करने के साथ-साथ किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के तरीके भी चर्चा का मुख्य केंद्र हैं
मुख्य अतिथि ने कहा कि भैंसों का पालन भारतीय कृषि और डेयरी उद्योग की रीढ़ है। इस सम्मेलन के माध्यम से इस क्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाशने और पशुपालकों को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सम्मेलन में दोपहर बाद ISBD सोसाइटी के सदस्यों की सामान्य सभा का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी सदस्यों ने एकमत होकर डॉ इंद्रजीत सिंह जी को दोबारा से सोसाइटी के अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया और उन्हें अपनी टीम चुनने के लिए अधिकृत किया। डॉ इंद्रजीत सिंह जी ने इसे सधन्यवाद स्वीकार किया।
सभा के आम सदस्यों की सहमति से पूर्वी जोन से डॉ उमेश सिंह, उत्तरी जोन से निदेशक भारतीय भैंस अनुसंधान संस्थान, पश्चिमी जोन से डॉ कमलेश त्रिवेदी और दक्षिणी जोन से डॉ सुरेश होनेगोप्पल जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। आम सभा की सहमति से सचिव पद पर डॉ सरिता, संयुक्त सचिव पर डॉ नीलेश सिंधु, कोषाध्यक्ष-डॉ संदीप कुमार, सयुंक्त कोषाध्यक्ष- डॉ सोनिका अहलावत, मुख्य संपादक- डॉ देवेंद्र पाठक को निर्विरोध चुना गया।
इस सोसाइटी में गुजरात क्षेत्र की सक्रियता को देखते हुए पशु चिकित्सा महाविद्यालय आनंद, नवसारी और जूनागढ़ से एक एक सदस्य को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मलित किया गया। सोसाइटी की गतिविधियां हर तिमाही अनुसार करवाने का भी आह्वान किया गया । किसानो के साथ सोसाइटी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही (सम्भवत फ़रवरी 2025) में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसे देश के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत किया जाएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिशिक्षण कार्य के आयोजन के लिए भी रूपरेखा बनाने का आह्वान किया गया।
सोसाइटी के सोशल मीडिया हैंडल्स के लिए डॉ नीलेश सिंधु और डॉ संदीप सहारण को अधिकृत किया गया एवं डॉ देवेंद्र पाठक सोसाइटी की वेबसाइट का कार्य संभालेंगे।
सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए डॉ इंद्रजीत सिंह जी ने डॉ अंशु अहलावत, आयोजन सचिव को शुभकामनाएं दी।