पशुचिकित्सान्यूज़/Vetnews

  • Home
  • India
  • Ambala
  • पशुचिकित्सान्यूज़/Vetnews

पशुचिकित्सान्यूज़/Vetnews This page intends to update all type of Veterinary news across globe.

Run by Swikar Foundation whose motto is सर्वे भवन्तु सुख़िन: It takes care of homeless people and ownerless animals.

20/12/2024
19/12/2024

शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतें आमजन : डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
-जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सर्दी से बचाव की एडवाइजरी
पलवल, 18 दिसंबर। आमजन को सर्दी व शीतलहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार विशेष एडवाइजरी जारी की है। डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।
डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा है कि हम सावधानी बरतकर सर्दी से बचाव कर सकते हैं। इसलिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए आमजन अपने पास पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नॉक बहना/ भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं, इसलिए इस तरह के लक्षणों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। जितना हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। ऐसे गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। तंग कपडे खून के बहाव को रोकते हैं, इनसे बचें। खुद को सूखा रखें और पानी में भीगने से बचें। शरीर की गरमाहट बनाये रखने हेतु अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढककर रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें। हाथों में दस्ताने रखें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लडऩे के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं ऐसे पड़ोसी जो अकेले रहते हैं, विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें, लेकिन रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शीत-घात से बचने के लिए मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की संभावना है या नहीं।
वहीं उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि बंद कमरों में कोयले को जलाना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस पैदा करती है, इसलिए इनका इस्तेमाल नहीं करें। वहीं शराब का सेवन न करें, यह शरीर की गर्माहट को कम करता है, यह खून की नसों को पतला कर देता है, विशेषकर हाथों से जिसमें हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि शीत लहर के दौरान पशुओं और पशुधन को जीवनयापन के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके। पशुधन और मुर्गी को ठंड के मौसम से बचाने और ढकने के लिए उन्हें अंदर रखें। चारा खाने, खिलाने और चबाने के व्यवहार पर वसा की खुराक-केंद्रित अनुपात प्रदान करें। सर्दियों के दौरान पशुओं के नीचे सूखे भूसे जैसी कुछ बिस्तर सामग्री डालें। पोल्ट्री में, पोल्ट्री शेड में कृत्रिम प्रकाश प्रदान करके चूजों को गर्म रखें। शीत लहर के दौरान जानवरों को खुले क्षेत्र में न छोड़ें। जानवरों को ठंडा चारा और ठंडा पानी देने से बचें। पशु आश्रय में नमी और धुएं से बचें।

19/12/2024

तमिलनाडु के वेल्लोर में तेंदुए के हमले में एक 22 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है. मामला गुडियाथम कस्बे से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक गांव का है, जहां तेंदुए ने महिला पर घर के पास हमला किया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान एस. अंजलि के रूप में हुई है.


पूरी खबर: https://intdy.in/36iq92

19/12/2024
18/12/2024

ICAR-IVRI proudly celebrates a remarkable milestone achieved by one of its own. Shubham Narwal, a 2019 batch under graduate student currently completing his internship, has been awarded the prestigious Rhodes Scholarship—a testament to his unwavering dedication, exemplary academic performance, and the world-class training provided by ICAR-IVRI.

https://www.hindustantimes.com/education/news/rhodes-scholarships-2025-meet-the-five-indian-scholars-selected-for-the-prestigious-academic-experience-101731925480626.html

18/12/2024
पशुचिकित्सा न्यूज़, गुजरात, 17-12-2024तीन दिवसीय सम्मेलन 16-18 दिसंबर 2024: भारतीय भैंस विकास सोसायटीस्थान: वेटरिनरी कॉल...
18/12/2024

पशुचिकित्सा न्यूज़, गुजरात, 17-12-2024

तीन दिवसीय सम्मेलन 16-18 दिसंबर 2024: भारतीय भैंस विकास सोसायटी
स्थान: वेटरिनरी कॉलेज, आनंद, गुजरात

भारतीय भैंस विकास सोसायटी (Indian Society for Buffalo Development) के तत्वावधान में पशुआनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग, पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविधालय, आनंद, कामधेनु विश्वविद्यालय, गुजरात द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (16-18 दिसंबर, 2024) राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारंभ हुआ।
इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रमुख वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, और पशुपालन क्षेत्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश होन्नागोप्पल, पूर्व कमिश्नर, पशुपालन, भारत सरकार थे। कार्यकम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ केलावाला, कुलपति कामधेनु विश्वविद्यालय, गुजरात ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ इंद्रजीत सिंह, पूर्व कुलपति, गड़वासु, पंजाब एवं अध्यक्ष, भारतीय भैंस विकास सोसायटी (ISBD) के उपस्थित थे ।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भैंसों के पालन, प्रजनन, पोषण, स्वास्थ्य, और उनके उत्पादकता में सुधार हेतु आधुनिक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान करना है। सम्मेलन में भैंस पालन के क्षेत्र में नए शोध और आयामों को प्रस्तुत करने के साथ-साथ किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के तरीके भी चर्चा का मुख्य केंद्र हैं

मुख्य अतिथि ने कहा कि भैंसों का पालन भारतीय कृषि और डेयरी उद्योग की रीढ़ है। इस सम्मेलन के माध्यम से इस क्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाशने और पशुपालकों को सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सम्मेलन में दोपहर बाद ISBD सोसाइटी के सदस्यों की सामान्य सभा का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी सदस्यों ने एकमत होकर डॉ इंद्रजीत सिंह जी को दोबारा से सोसाइटी के अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया और उन्हें अपनी टीम चुनने के लिए अधिकृत किया। डॉ इंद्रजीत सिंह जी ने इसे सधन्यवाद स्वीकार किया।
सभा के आम सदस्यों की सहमति से पूर्वी जोन से डॉ उमेश सिंह, उत्तरी जोन से निदेशक भारतीय भैंस अनुसंधान संस्थान, पश्चिमी जोन से डॉ कमलेश त्रिवेदी और दक्षिणी जोन से डॉ सुरेश होनेगोप्पल जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। आम सभा की सहमति से सचिव पद पर डॉ सरिता, संयुक्त सचिव पर डॉ नीलेश सिंधु, कोषाध्यक्ष-डॉ संदीप कुमार, सयुंक्त कोषाध्यक्ष- डॉ सोनिका अहलावत, मुख्य संपादक- डॉ देवेंद्र पाठक को निर्विरोध चुना गया।
इस सोसाइटी में गुजरात क्षेत्र की सक्रियता को देखते हुए पशु चिकित्सा महाविद्यालय आनंद, नवसारी और जूनागढ़ से एक एक सदस्य को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मलित किया गया। सोसाइटी की गतिविधियां हर तिमाही अनुसार करवाने का भी आह्वान किया गया । किसानो के साथ सोसाइटी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही (सम्भवत फ़रवरी 2025) में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसे देश के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत किया जाएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिशिक्षण कार्य के आयोजन के लिए भी रूपरेखा बनाने का आह्वान किया गया।
सोसाइटी के सोशल मीडिया हैंडल्स के लिए डॉ नीलेश सिंधु और डॉ संदीप सहारण को अधिकृत किया गया एवं डॉ देवेंद्र पाठक सोसाइटी की वेबसाइट का कार्य संभालेंगे।
सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए डॉ इंद्रजीत सिंह जी ने डॉ अंशु अहलावत, आयोजन सचिव को शुभकामनाएं दी।

17/12/2024

The agency said it had reviewed more than 3,600 cases of side effects, including deaths, reported for dogs that took the drug Librela.

17/12/2024

Address

Ambala

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पशुचिकित्सान्यूज़/Vetnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पशुचिकित्सान्यूज़/Vetnews:

Share

Category