Maths by lalit

Maths by lalit science nd maths problems

22/07/2018
07/05/2018

की तैयारी कैसे करें -

1) नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढाई करें .
2) जो section weak हो उस पर ज्यादा ध्यान दें .
3) कुछ पेपर हार्ड जो कुछ easy आते है इसलिए सबसे बेहतर के लिए अपने आप को तैयार करें .
4) Reasoning में सबसे कम effort करके सबसे ज्यादा स्कोर किया जा सकता है इसका ध्यान रखे .
5) English यदि आप सिर्फ दो महीने अच्छे से पढ़ लेते है तो यह Reasoning के बाद दूसरा Topic है जिस पर सबसे ज्यादा स्कोर किया जा सकता है.
6) Math में Concept develop करते रहे क्योंकि यदि Repetition नही हुआ तो जिनका Concept अच्छा होगा वही स्कोर कर पाएंगे सिर्फ Normalization के भरोसे मत रहें इस प्रोसेस में बहुत सी खामिया है जिनका बाद में discuss करेंगे.
7) G.S. में Previous years के Question को solve करते रहें ज्यादा से ज्यादा SSC के द्वारा लिए गए सब exam के साथ साथ, दूसरे exam जैसे Railway etc आदि को भी solve कर लें

04/05/2018

SSC CGL notification out

Short notice SSC CGL
04/05/2018

Short notice SSC CGL

28/02/2018

Sscnr office ke aas pass Dhara 144 lag*i g*i

26/02/2018
Kvs LDC exam date release
01/02/2018

Kvs LDC exam date release

28/06/2014

Gud mrng guys...........
M back in page

18/01/2014

प्रकाश



प्रकाश, ऊर्जा का ही एक रूप है जो हमारी दृष्टिï के संवेदन का कारण है। प्रकाश द्वारा अपनाए गए सरल पथ को किरण (ray) कहते हैं। अनेक किरणों से किरण पुंज (beam) बनता है जो अपसारी (diverging) व अभिसारी (converging) हो सकते हैं।

परावर्तन (Reflection)
जब किसी सतह पर प्रकाश पड़ता है तो उसका कुछ भाग सतह द्वारा परावर्तित कर दिया जाता है, किंतु कुछ सतह, जैसे- दर्पण, धातु की पालिश की सतह, आदि आपतित प्रकाश को लगभग पूर्णत: परावर्तित कर देती हैं।

अपवर्तन (Refraction)
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में तिरछे होकर गमन करता है तो वह अपने पथ से मुड़ा जाता है। इसे प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं।
वायुमंडलीय अपवर्तन
पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल में ऊँचाई के साथ-साथ वायु का घनत्व कम होता है। प्रकाश को वायु की परतों से गुरजना पड़ता है और यह भी क्रमश: मुड़ता हुआ वक्र पथ अपना लेता है। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रकाश के इसी अपवर्तन प्रभाव के कारण ही वास्तविक सूर्यास्त के बाद भी सूर्य क्षितिज के ऊपर कुछ क्षणों तक दृष्टिïगोचर होता है। तारों का टिमटिमाना भी कुछ इसी प्रकार वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण होता है।
पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रकाश हमेशा ही एक माध्यम से प्रकाशीय रूप से सघन माध्यम में जा सकता है, लेकिन यह विरल माध्यम में हमेशा ही नहीं जा सकता है। जब प्रकाश किरणें सघन माध्यम से विरल माध्यम के पृष्ठï पर आपातित हो रही हों और आपतन कोण क्रांतिक कोण से अधिक हो तब प्रकाश का अपवर्तन नहीं होता, बल्कि संपूर्ण प्रकाश परावर्तित होकर उसी माध्यम में लौट जाता है। इस घटना को पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Relection) कहते हैं। पूर्ण आंतरिक परावर्तन का एक उपयोगी प्रयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है।

लेंस- कैमरों, प्रोजेक्टरों, दूरबीनों, सूक्ष्मदर्शियों आदि प्रकाशीय यंत्रों में लेंसों का उपयोग प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए किया जाता है। दृष्टिï दोषों के निवारण हेतु भी लेंस लगे चश्मों का प्रयोग किया जाता है।

दृष्टि का स्थायित्व (Persistance of Vision)

रेटिना पर पडऩे वाले प्रकाश की संवेदना प्रकाश स्रोत या प्रतिरूप के हटने के कुछ क्षण बाद तक रहती है जिसे दृष्टिï का स्थायित्व कहते हैं। यदि किसी क्रिया के विभिन्न पहलुओं के चित्रों को एक क्रम में तैयार किया जाए और उन्हें एक द्रुत क्रम में देखा जाए तो आँखें चित्रों को जोडऩे की प्रवृत्ति रखती हैं और परिणामत: चलते हुए प्रतिरूप का भ्रम होता है। इस तथ्य का उपयोग प्रोजेक्टर एवं टेलीविज़न में किया जाता है।

दीर्घदृष्टि (Long Sight या हाइपरमैट्रिया)-
इससे ग्रस्त व्यक्ति दूर की वस्तुओं को तो स्पष्टï रूप से देख पाता है किंतु निकट की वस्तुओं को नहीं। यह नेत्र दोष, नेत्र गोलक (Eye-Ball) के कुछ छोटा होने के कारण होता है तथा अभिसारी लेंस का ऐनक लगाकर दूर किया जा सकता है।

निकट दृष्टि (Short Sight या मायोपिया)-
इससे ग्रसित व्यक्ति में प्रतिबिम्व दृष्टिï पटल से पहले ही फोकस हो जाता है। ऐसा नेत्र गोलक के कुछ लम्बा होने के कारण होता है। इससे ग्रसित व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है। इस दोष को अपसारी लेंस का चश्मा लगाकर ठीक किया जा सकता है।
लेंस की क्षमता को फोकल दूरी के व्युत्क्रम से मीटर में व्यक्त करते हैं तथा इसका मात्रक डायोप्टर (D) है।

प्रकाश का वर्ण विक्षेपण (Dispersion Of Light)
जब सूर्य का प्रकाश किसी प्रिज़्म से गुजरता है तो यह अपवर्तन के पश्चात् प्रिज्म के आधार की ओर झुकने के साथ-साथ विभिन्न रंगों के प्रकाश में बंट जाता है। इस प्रकार से प्राप्त रंगों के समूह को वर्ण-क्रम (spectrum) कहते हैं तथा प्रकाश के इस प्रकार अवयवी रंगों में विभक्त होने की प्रक्रिया को वर्ण विक्षेपण कहते है। बैंगनी रंग का विक्षेपण सबसे अधिक एवं लाल रंग का विक्षेपण सबसे कम होता है। परावर्तन, पूर्ण आंतरिक परावर्तन तथा अपवर्तन द्वारा वर्ण विक्षेपण का सबसे अच्छा उदाहरण आकाश में वर्षा के बाद दिखाई देने वाला इंद्र धनुष है।

प्रकाश प्रकीर्णन (Scattering of Light)
जब प्रकाश अणुओं, परमाणुओं व छोटे-छोटे कणों पर आपतित होता है तो उसका विभिन्न दिशाओं में प्रकीर्णन हो जाता है। जब सूर्य का प्रकाश जो कि सात रंगों का बना होता है वायुमंडल से गुजरता है तो वह वायुमंडल में उपस्थित कणों द्वारा विभिन्न दशाओं में प्रसारित हो जाता है। इस प्रक्रिया को ही प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं। आकाश का रंग सूर्य के प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण ही नीला दिखाई देता है.

प्रकाश का विवर्तन (Deffraction of Light)
यदि किसी प्रकाश स्रोत व पर्दे के बीच कोई अपारदर्शी अवरोध (Obstacle) रख दिया जाए तो हमें पर्दे पर अवरोध की स्पष्टï छाया दिखाई पड़ती है। इससे प्रतीत होता है कि प्रकाश का संचरण सीधी रेखा में होता है। लेकिन यदि अवरोध का आकार बहुत छोटा हो तो प्रकाश अपने सरल रेखीय संचरण से हट जाता है व अवरोध के किनारों पर मुड़कर छाया में प्रवेश कर जाता है। इस घटना को 'प्रकाश का विवर्तन' कहते हैं।

प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण (Interference of Light)
जब सामान आवृत्ति व समान आयाम की दो प्रकाश तरंगें जो मूलत: एक ही प्रकाश स्रोत से एक ही दिशा में संचारित होती हैं तो माध्यम के कुछ बिंदुओं पर प्रकाश की तीव्रता अधिकतम व कुछ बिंदुओं पर तीव्रता न्यूनतम या शून्य पाई जाती है। इस घटना को ही प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण कहते हैं। इसी कारण तेल की पर्तें व साबुन के बुलबुले रंगीन दिखाई देते हैं।

प्रकाश तरंगों का ध्रुवीकरण (Polarisation Of light Wavs)
जब दो कारें एक दूसरे की ओर आती हैं तो उनके प्रकाश के चकाचौंध से दुर्घटना हो सकती है। इसे रोकने के लिए कारों में पोलेराइडों का उपयोग किया जाता है। सिनेमाघर में पोलेराइड के चश्में पहनकर तीन विमाओं वाले चित्रों को देखा जाता है।

18/01/2014

जीवन का रासायनिक आधार



जीवन के सभी आधारभूत रसायन (प्रोटीन, न्यूक्लिक अम्ल, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, हार्मोन इत्यादि) कुछ गिने-चुने मूल तत्वों से बने होते हैं जैसे कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, सल्फर एवं फॉस्फोरस। इनमें सबसे प्रमुख कार्बन है। शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्बनिक यौगिक कार्बोहाइड्रेट, वसा एवं प्रोटीन हैं।
स्टार्च व शुगर में सभी प्रकार के कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो सजीवों में ऊर्जा के प्राथमिक स्रोत हैं। प्रोटीन से संयोजी ऊतकों, मांसपेशियों और त्वचा का निर्माण होता है। रक्त में पाया जाने वाला ऑक्सीजन वाहक अणु हीमोग्लोबिन है जो एक प्रकार का प्रोटीन है। हीमोग्लोबिन में प्रतिपिंड होते हैं जो रोगों के प्रति रक्षा कवच का कार्य करते हैं। सभी प्रोटीनों में सबसे महत्वपूर्ण प्रोटीन एन्जाइम होता है। यह शरीर में होने वाले सभी रासायनिक परिवर्तनों का कारक एवं निर्देशक होता है। एन्जाइम से भोजन के पचने में मदद मिलती है।

सोडियम, पौटैशियम, मैग्नीशियम एवं कैल्शियम की जैववैज्ञानिक भूमिका

सोडियम, कैल्शियम, लोहा और फॉस्फोरस के अतिरिक्त लगभग 27 ऐसे तत्व हैं जो जैवरासायनिक अभिक्रिया में अतिआवश्यक हैं। पोटैशियम एक महत्वपूर्ण एन्जाइम सक्रियक है और तंत्रिका तथा ह्दय प्रकार्य में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पोटैशियम कोशिकाओं में ग्लूकोज के उपापचय एवं प्रोटीन संश्लेषण में आवश्यक होता है। मैग्नीशियम सभी जीवों के लिए अत्आवश्यक होता है। यदि भोजन में फास्फोरस की मात्रा अधिक हो तो मैग्नीशियम, मैग्नीशियम फास्फेट बनकर अवक्षेपित हो जाता है। कैल्शियम भी सभी जीवों के लिए महत्वपूर्ण तत्व है। इससे मजबूत कंकाल तंत्र का निर्माण होता है। यह मांसपेशियों के संकुचन और हार्मोन स्रावित होने की क्रिया को पे्ररित करता है। शरीर में कैल्शियम की अधिक मात्रा होने से किडनी व गाल ब्लैडर में पथरी हो जाती है।



बायोटेक्नोलॉजी
बायोटेक्नोलॉजी का अर्थ है जीव विज्ञान के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का विस्तार। मुख्यत: यह जीवाणुओं, प्राणियों या पेड़-पौधों की कोशिकाओं या एन्जाइम के प्रयोग के द्वारा कुछ पदार्र्थों के संश्लेषण या भंजन या रूपांतरण से संबंधित है। यह एक अंत: विषयी विज्ञान है जिसमें विज्ञान की अनेक विधाएं जैसे जैव रसायन, सूक्ष्म जीवविज्ञान, रसायन अभियांत्रिकी आदि का समन्वय है।
बायोटेक्नोलॉजी के अनुप्रयोग

(1) इंसुलिन का उत्पादन- यह एक प्रोटीन है जो अग्नाशय द्वारा स्रावित होती है तथा रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है। आज बायोटेक्नोलॉजी की प्रगति से यह संभव है कि एक इंसुलिन उत्पादन के लिए उत्तरदायी संश्लेषित जीन को कृत्रिम रूप से बनाकर ई. कोलाई जीवाणु के प्लाजमिड से जोड़ दिया जाये। अब इंसुलिन मरीजों के लिए आसानी से कम कीमत में उपलब्ध होने लगा है।



(2) इंटेरफेरॉन का उत्पादन- पॉलिपेप्टाइडो के उस समूह को इंटरफेरॉन कहते हैं जिनमें विषाणुओं के संदमन की क्षमता है। इंटरफेरॉन रक्त में विद्यमान घातक पारिसंचारी कोशिकाओं को क्रियाशील बनाते हैं जिससे वे विषाणुओं पर आक्रमण करके उन्हें नष्ट करना शुरू कर देते हैं। इनके पाश्र्व प्रभाव नहीं होते हैं और ये जुकाम, फ्लू, यकृतशोथ और हर्पीज के इलाज के लिए उपयुक्त हैं। 1980 में दो अमेरिकी वैज्ञानिकों- गिलबर्ट और वाइजमान ने बायोटेक्नोलॉजी से इंटरफेरान जीन को कोलॉन बैसिली नामक बैक्टीरिया में क्लोन किया।



(3) हार्मोन का उत्पादन- हार्मोन वे यौगिक हैं जो अन्त:स्रावी ग्रन्थियों द्वारा स्रावित किए जाते हैं। इनका मुख्य कार्य लक्ष्य कोशिकाओं या अंगों के साथ पारस्परिक क्रियाओं द्वारा शरीर के महत्वपूर्ण प्रकार्र्यों को नियंत्रित करना है। कई बीमारियां जो इन हार्मोनों की कमी से होती हैं उनको ठीक करने के लिए हार्मोन को बाहर से दिए जाने की जरूरत होती है। बायोटेक्नोलॉजी की तकनीक, रिकॉम्बीनेंट डीएनए टेक्नोलॉजी व जीन क्लोनिंग से इनका उत्पादन संभव हो सका है। इस तकनीक से सोमाटोस्टेटिन हार्मोन और सोमेटोट्रॉपिन सफलतापूर्वक बनाए गए हैं।



एन्जाइम टेक्नोलॉजी- एन्जाइम जीवित कोशिकाओं में पाए जाने वाले जैव अणु हैं। वे सभी जैव रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए उत्प्रेरक का काम करते हैं। इनके बिना जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है।
एन्जाइम का उपयोग सदियों से कई औद्योगिक प्रक्रियाओं जैसे बेकिंग, निसवन, किण्वन, खाद्य परिरक्षण आदि में होता रहा है। आज एन्जाइम प्रौद्योगिकी कम खर्च में, अधिक दक्षता से और अधिक शुद्ध अवस्था में दवाओं और कृषि रसायनों का उत्पादन करने में सक्षम है। परंपरागत रूप से एन्जाइमों का पृथ्थकरण प्राणी और पौधों से किया जाता रहा है। लेकिन अब सूक्ष्मजीवों से पृथ्थकृत एन्जाइमों का उपयोग दिनों-दिन लोकप्रिय हो रहा है। सुअर के अग्नाशयी लाइपेज, घोड़े का यकृत ऐल्कोहल डिहाइड्रोजेनेज, काइमोट्रिप्सिन और ट्रिप्सिन व्यापारिक रूप से उपलब्ध एन्जाइमों के कुछ उदाहरण हैं।



किण्वन बायोटेक्नोलॉजी- किण्वन टेक्नोलॉजी की एक ऐसी तकनीक है जिससे एन्जाइमों या पूर्ण जीवित कोशिकाओं द्वारा कम उपयोगी कार्बनिक पदार्र्थों से अधिक उपयोगी कार्बनिक पदार्थ बनाए जाते हैं। सभी कोशिकाओं में ग्लूकोज को पाइरुवेट में परिवर्तित करने की क्षमता होती है जिससे वायुवीय परिस्थितियों में प्रति ग्लूकोज अणु दो एटीपी अणु बनते हैं। ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पाइरुविक एसिड से लेक्टिक एसिड या एथिल अल्कोहल बनता है। सूक्ष्मजीवों की इसी क्षमता का उपयोग किण्वन क्रिया में किया जाता है।
किण्वन उद्योग में कई तरह के जीवों का उपयोग किया जाता है। इनमें खमीर, बैक्टीरिया और फफूंदी मुख्य हैं। ये तेजी से बढऩे में और एक ही प्रकार की एन्जाइम बनाने में बिल्कुल समान हैं। किण्वन बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शराब, बियर, पनीर, सिरका आदि की सबसे ज्यादा मांग है।

18/01/2014

तत्वों की सूचि

तत्व संकेत परमाणु संख्या परमाणु भार खोजकर्ता वर्ष
एक्टीनियम (Ac) 89 227 ए. डेविरने 1899
अल्युमिनियम (Al) 13 27 एफ. होलर 1827
अमेरिसियम (Am) 95 243 सी. सीबोर्ग व अन्य 1944
एंटीमनी (Sb) 51 121.3 बी. वेलेंटाइन 1604
ऑर्गन (A) 18 39.9 डब्ल्यू रामसे व जे. रेले 1894
आर्सेनिक (As) 33 74.9 ए. मैग्नेस 1250
एस्टेटाइन (At) 85 210 ई. सेग्रे व अन्य
1940
बेरियम (Ba) 56 137.3 एच. डेवी 1808
बर्केलियम (Bk) 97 249 एस. थॉमसन 1949
बेरेलियम (Be) 4 9.0 एन. वाऊक्वेलिन 1828
बिस्मथ (Bi) 83 209.0 सी. ज्यौफ्री 1953
बोरॉन (B) 5 10.8 एच. डेवी 1808
ब्रोमीन (Br) 35 79.9 ए. बालार्ड 1826
कैडमियम (cd) 48 112.4 एफ. स्ट्रोमेएर 1817
कैल्सियम (Ca) 20 40.1 एच. डेवी 1808
कैलीफोर्नियम (Cf) 98 251 एस. थॉमसन 1950
कार्बन (C) 6 12.0 अज्ञात -
सीरियम (Ce) 58 140.1 जे. बर्जेलियस व डब्ल्यू हिस्लिंगर
सीजि़यम (Cs) 55 132.9 आर. बुनसेन, जी. किरचौफ 1860
क्लोरीन (Cl) 17 35.5 के. शीले 1744
क्रोमियम (ml) 24 52.0 एन. वाऊक्वेलिन 1797
कोबाल्ट (Co) 27 58.9 जी. ब्रांट 1735
कॉपर (Cu) 29 63.5 अज्ञात -
क्यूरियम (Cm) 96 248 जी. सीबोर्ग 1944
डाइस्प्रोसियम (Dy) 66 162.5 ल डि ब्यासबाऊड्रेन 1886
आइंस्टीनियम (E) 99 254 ए. घिओर्सो 1953
इरबियम (Er) 68 167.3 सी. मोसांदेर
1839
यूरोपियम (Ew) 63 152.0 ई. डिमार्के 1896
फेरमियम (Fm) 100 253 ए. घिओर्सो 1952
फ्लोरीन (F) 9 19.0 ए. म्योसान
1866
फ्रैंसियम (Fr) 87 223 एम. पेरे 1939
गेडोलिनियम (Gd) 64 157.3 डि. मैरिग्नैक 1880
गैलियम (Ga) 31 69.7 डि. ब्यासबाऊड्रेन 1875
जर्मेनियम (Ge) 32 72.6 सी. विंकलर 1886
गोल्ड (Au) 79 197.0 अज्ञात -
हैफनियम (HF) 72 178.5 डी. कॉस्टर डि. हेवेसी 1923
हीलियम (He) 2 4.0 जानस्सेन व एन. लॉकएर 1866
हॉलमियम (ho) 67 164.9 जे. सोरेट व एम. डेलाफोन्टेई 1878
हाइड्रोजन (H) 1 1.0 एच. कैवेन्डिश 1766
इंडियम (In) 49 114.8 एफ. रीच व टी. रिक्टर 1863
आयोडीन (I) 53 126.9 बी. कोर्ट्वाइज़ 1811
इरिडियम (Ir) 77 192.2 एस. टेन्नाट 1803
आइरन (Fe) 26 55.9 अज्ञात -
क्रिप्टॉन (Kr) 36 83.8 डब्ल्यू रामसे व एम. ट्रेवर्स 1898
लैन्थेनम (La) 57 138.9 सी. मोसान्देर 1839
लॉरेन्सियम (Lr) 103 257.0 ए. घिओर्सो 1961
लेड (Pb) 82 207.2 अज्ञात -
लीथियम (Li) 3 6.9 ए. अर्फवेडसन 1817
ल्यूटेटियम (Lu) 71 175.0 जी. अर्बेन 1907
मैग्नीसियम (Mg) 12 24.3 जे. ब्लॉक 1755
मैंगनीज़ (Mn) 25 54.9 जे. ब्लॉक 1755
मैंडेलेवियम (Mu) 101 256 एस घिओर्सो 1955
मरकरी (Hg) 80 200.6 अज्ञात -
मॉलीब्डेनम (Mo) 42 95.6 के. शीले 1778
नियोडाइनियम (Nd) 60 144.2 सी. वॉन वेल्सबाख 1885
नियॉन (ne) 10 20.2 डब्ल्यू. रामसे व एम. ट्रेवर्स 1898
नेप्च्यूनियम (Np) 93 237 ई. मैकमिलन व पी. अबेलसन 1940
निकिल (Ni) 28 58.7 ए. क्रॉन्सटेड्ट 1751
नियोबियम (Nb) 41 92.9 सी. हैचेट 1801
नाइट्रोजन (N) 7 14.0 डी. रदरफोर्ड 1772
नोबेलियम (No) 102 254 फील्ड्स व अन्य 1951
ऑस्मियम (os) 76 190.2 एस टेनांट 1803
ऑक्सीजन (O) 8 16.0 जे. प्रीस्टले 1774
पैलेडियम (pd) 46 106.4 डब्ल्यू. वोलेस्टीन 1803
फॉस्फोरस (p) 15 31.0 एच. ब्रांड 1669
प्लेटिनम (pt) 78 195.1 ड डि उल्लोआ 1735
प्लूटोनियम (Pu) 94 242 जी. सीबोर्ग 1940
पोलोनियम (po) 84 210.0 पियरे व मैरी क्यूरी 1898
पोटैशियम (k) 19 39.1 एच. डेवी 1807
प्रसियोडाइमियम (Pr) 59 140.9 सी. वॉन वेल्सबाख 1885
प्रोमेथियम (Pm) 61 147 जे. मान्स्र्की 1947
प्रोटेक्टिनियम (Pa) 91 231.0 एफ. सॉडी
1917
रेडियम (Ra) 8 226.1 पियरे व मैरी क्यूरी 1898
रेडॉन (Rn) 86 222.0 रदरफोर्ड व ई. डॉम 1899
रेह्नियम (Re) 75 186.2 ई. नोड्डाक व अन्य
1925
रोह्डियम (Rh) 45 102.9 डब्ल्यू वोलेस्टॉन 1803
रियूबिडियम (Rb) 37 85.5 आर. बुनसेन व जी. किरचॉफ 1861
रूथेनियम (Ru) 44 101.1 के. क्लाउस 1844
सेमारियम (Sm) 62 150.4 ल डि ब्यासबाऊड्रेन 1879
स्कैन्डियम (Sc) 24 45.0 एल. निल्सन 1879
सेलेनियम (Se) 34 79.0 जे. बर्जेलियम 1817
सिलिकॉन (Si) 14 28.1 जे. बर्जेलियम 1824
सिल्वर (Ag) 47 107.9 अज्ञात -
सोडियम (Na) 11 23.0 एच. डेवी 1807
स्ट्रॉन्शियम (Sr) 38 87.6 एच. डेवी 1808
सल्फर (S) 16 32.1 अज्ञात -
टेन्टेलम (ta) 73 181.0 ए. इकेबर्ग 1802
टेक्नेसियम (Tc) 43 99 ई. सेग्रे व सी. पेरियर
1937
टेल्यूरियम (te) 52 127.6 एम. वॉन रीचेन्स्टीन 1782
टर्बियम (Tb) 65 158.6 सी. मोसेन्डर 1843
थैलियम (Ti) 81 204.4 डब्ल्यू. क्रूक्स 1861
थोरियम (th) 90 232.0 जे. बर्जेलियम 1828
थूलियम (Tm) 69 168.9 पी. क्लीव
टिन (Sn) 50 118.7 अज्ञात -
टाइटेनियम (Ti) 22 47.9 डब्ल्यू. जॉर्ज 1791
टंग्सटन (W) 74 183.9 डी वी एफ. डी. ईथुयर 1783
यूरेनियम (U) 92 238.0 मार्टिन क्लेप्रॉथ 1789
वेनेडियम (V) 23 51.0 निल्स सेफ्स्ट्रॉम 1830
जेनॉन (Xe) 54 131.3 डब्ल्यू. रामसे व एम. ट्रेवर्स 1898
वाईटर्बियम (Yb) 70 173.0 सी. मैरिग्नैक 1878
वाईटरियम (Y) 39 88.9 जे. गेबोलिन 1794
जिंक (Zn)
30 65.4

जिरकॉनियम (Zr)
40 91.2

रदरफोर्डियम (Rf) 104 - ए. घिओर्सो, हैरिस, इस्कोला 1969
डबनियम (Db) 105 - घिओर्सो, इस्कोल 1970
सीबोर्जियम (Sg) 106 - घिओर्सो 1974
बोह्रियम (Bh) 107 - मुन्जेनबर्ग 1981
हैस्सियम (Hs) 108 - मुन्जेनबर्ग 1984
मीटनेरियम (Mt) 109 - मुन्जेनबर्ग 1884
डार्मस्टैडटियम (Ds) 110 - - 1995
रोंटजेनियम (Rg) 110 - एस. हॉफमैन

1995

नोट :- 1996 में एस. हॉफमैन ने तत्व संख्या 112 की खोज की। 1999 से 2004 के मध्य ड्यूबना, रूस के वैज्ञानिकों व एक अंतर्राष्ट्रीय दल ने तत्व संख्या 116 व 118 की खोज की। हाल ही में तत्व संख्या 117 की भी खोज की जा चुकी है, लेकिन इन सभी तत्वों का स्थायी नामकरण किया जाना बाकी

18/01/2014

1. Which of the following is the lightest metal ?
(A) Mercury
(B) Silver
(C) Lithium
(D) Lead

2. The most important ore of Aluminium is —
(A) Bauxite
(B) Calamine
(C) Calcite
(D) Galena

3. The element present in the largest amount in rocks and minerals is —
(A) Carbon
(B) Silicon
(C) Hydrogen
(D) Aluminium

4. An alloy used in making heating elements for electric heating devices is —
(A) Solder
(B) Alloysteel
(C) Nichrome
(D) German Silver

5. German Silver is an alloy of —
(A) Copper, Silver & Nickel
(B) Silver, Copper & Aluminium
(C) Zinc, Copper & Nickel
(D) Silver, Zinc & Nickel

6. Air is a/an —
(A) Compound
(B) Element
(C) Mixture
(D) Electrolyte

7. Which of the following is the best conductor of Electricity ?
(A) Ordinary water
(B) Sea water
(C) Boiled water
(D) Distilled water

8. Balloons are filled with —
(A) Helium
(B) Oxygen
(C) Nitrogen
(D) Argon

9. The charcoal used to decolourise raw sugar is —
(A) Animal charcoal
(B) Sugar charcoal
(C) Cocoanut charcoal
(D) Wood charcoal

10. The most abundant metal in the earth’s crust is —
(A) Zinc
(B) Copper
(C) Aluminium
(D) Iron

11. The gas used to extinguish fire is —
(A) Neon
(B) Nitrogen
(C) Carbon dioxide
(D) Carbon Monoxide

12. In which of the following activities Silicon Carbide is used ?
(A) Making cement and glass
(B) Disinfecting water and ponds
(C) Making castes for statues
(D) Cutting very hard substances

13. The element common to all acids is —
(A) Oxygen
(B) Hydrogen
(C) Nitrogen
(D) Sulphur

14. Gobar gas contains mainly —
(A) Methane
(B) Carbon dioxide
(C) Butane
(D) Carbon Monoxide

15. The most malleable metal is —
(A) Silver
(B) Gold
(C) Aluminium
(D) Sodium

16. Tetraethyl lead is used as —
(A) Mosquito repellent
(B) Pain Killer
(C) Fire extinguisher
(D) Petrol additive

17. Which of the following is used in beauty parlours for hair setting ?
(A) Phosphorus
(B) Sulphur
(C) Chlorine
(D) Silicon

18. Which of the following is a non-metal that remains liquid in room temperature ?
(A) Bromine
(B) Chlorine
(C) Helium
(D) Phosphorus

19. From which mineral is radium obtained —
(A) Limestone
(B) Haematitie
(C) Pitchblende
(D) Rutile

20. What is laughing gas ?
(A) Carbon dioxide
(B) Sulphur dioxide
(C) Nitrogen Dioxide
(D) Nitrous oxide

21. Which of the following is used as a material for making protective windows in space probes ?
(A) Steel
(B) Graphite
(C) Tungsten
(D) Diamond

22. Which form of phosphorus is used in safety metals?
(A) Red Phosphorus
(B) White Phosphorus
(C) Yellow Phosphorus
(D) Black Phosphorous

23. Stainless steel is an alloy of —
(A) Iron, Carbon and Nickel
(B) Iron and Manganese
(C) Iron, Chromium and Zinc
(D) Iron, Chromium and Nickel

24. Which of the following is not correctly matched ?
(A) Galena : Lead Sulphide
(B) Green vitriol : Copper sulphate
(C) Plaster of Paris : Calcium sulphate
(D) Calomel : Mercurous Chloride

25. Which of the following metals forms an amalgum with other metals ?
(A) Lead
(B) Tin
(C) Zinc
(D) Mercury

Answers:
1. (C) 2. (A) 3. (B) 4. (C) 5. (C) 6. (C) 7. (B) 8. (A) 9. (D) 10. (C) 11. (C) 12. (D)
13. (B) 14. (A) 15. (B) 16. (D) 17. (B) 18. (A) 19. (C) 20. (D) 21. (D) 22. (A) 23. (D) 24. (B) 25. (D)

18/01/2014

No. Question Answer
01 The theory of relativity was propounded by Albert Einstein
02 The principal metal used in manufacturing steel is Iron
03 An altimeter is used for measuring Altitude
04 Oology is the study of Birds eggs
05 Radioactivity was discovered by Henry Bacquerel
06 The metal used in storage batteries is Lead
07 The instrument used to measure the relative humidity of air is Hygrometer
08 Barometer was invented by Torricelli
09 The unit of power is Watt
10 Radium was discovered by Marie and Pierrie Curie
11 The existence of isotopes was discovered by Frederick Soddy
12 Dynamo was invented by Michael Faraday
13 The nuclear reactor was invented by Enrico Ferni
14 The law of gravitation was propounded by Sir Isaac Newton
15 Crescograph was invented by J.C.Bose
16 Crescograph is used to measure the Rate of growth of a plant
17 Galileo's first scientific discovery was Pendulum
18 Microscope was invented by Aaton Van Leewen Hock
19 The scientist who is known as father of modern biology is Aristotle
20 The first person to see a cell under microscope was Robert Hooke
21 The smallest flowering plant is Worffia
22 The four blood groups were discovered by Karl Landsteiner
23 Sodium was discovered by Sir Humphry Davy
24 The atomic number of oxygen is Eight
25 The basic building blocks of proteins are Amino acids
26 The botanical name of the cotton plant is Gossipium Hirsutum
27 An Electroscope is used to Detect charges on a body
28 The unit of loudness is Phon
29 An ammeter is used to measure Electric current
30 Plant that eat insects are called Insectivorous plants
31 Fruits that are formed without fertilization are called Parthenocarpic
32 Plants that flower only once in their lifetime are called Mono carpic
33 The botanical name for rice is Oryza Sativa
34 Penicillin is obtained from Mould
35 The largest tree in the world is Seguoia Gigantica
36 Herpetology is the study of Reptiles
37 Entomology is the study of Insects
38 Ornithology is the study of Birds
39 Ichtyology is the study of Fishes
40 Osteology is the study of Bones
41 The botanical name for brinjal is Solanum melongenal
42 The botanical name for onion is Allium Cepa
43 The study of sound is called Acoustics
44 The study of heavenly bodies is called Astronomy
45 The study of tissues is called Histology
46 Electric Lamp was invented by Thomas alva Edison
47 The fear of crowd is called Ochlophobia
48 The fear of books is called Bibliophobia
49 The fear of going to bed is called Clinophobia
50 The symbol of gold is Au
51 The symbol of sodium is Na
52 The symbol of Sr stands for Strontium
53 The symbol Rb stands for Rubidium
54 The symbol Md stands for Mendelevium
55 Calcium sulphate is commonly called Plaster of Paris
56 Sodium carbonate is commonly called Washing Soda
57 Sodium chloride is commonly known as Common Salt
58 The chemical name of Chloroform is Trichloromethane
59 The chemical name of baking powder is Sodium bicarbonate
60 The chemical name of bleaching powder is Calcium hypochlorite
61 The formula HCL stands for Hydrochloric Acid
62 The formula H2SO4 stands for Sulphuric Acid
63 The formula CHCI3 stands for Trichloromethane
64 The formula H2O2 stands for Hydrogen peroxide
65 A fungus which can only survive on other living organisms is called Obligate Parasite
66 A plant which lives in the dark is called Scotophyte
67 A plant adapted to live in dry places is called a Xerophyte
68 A plant adapted for growth in water is called a Hydrophyte
69 Bifocal lens was invented by Benjamin Franklin
70 Cement was invented by Joseph Aspdin
71 Laser was invented by Dr.Charles H.Townes
72 Electromagnet was invented by William Sturgeon
73 Rayon was invented by Sir Joseph Swann
74 Thermostat is an instrument used for regulating Constant temperature
75 The science of organic forms and structures is known as Morphology
76 Phycology is the study of Algae
77 Tata Institute of Fundamental Research was established in 1945
78 CSIR stands for Council of Scientific and Industrial Research
79 ISRO stands for Indian Space Research Organisation
80 The first human being to land on moon was Neil Armstrong
81 The first Indian in space was Rakesh Sharma
82 ISAC stands for ISRO Satellite Centre
83 VSSC stands for Vikram Sarabhai space Centre
84 The headquarters of ISRO is located at Bangalore
85 VSSC is located at Thiruvananthapuram
86 ISAC is located at Bangalore
87 National Science Centre is located at New Delhi
88 Central To***co Research Institute is located at Rajahmundry
89 Indian Institute of Horticultural Research is located at Bangalore
90 The Atomic Energy Commission was set up in August 1948
91 The first Indian Satellite was Aryabhatta
92 The first Indian Satellite was launched in the year 1975
93 ASLV stands for Augmented Satellite Launch Vehicle
94 INSAT stands for Indian National Satellite
95 The fear of women is known as Gynophobia
96 The fear of men is known as Androphobia
97 The scientist who developed the Quantum theory was Max Plonck
98 The steam engine was invented by James Watt
99 The botanical name of tea is Camellia Sinensis
100 Logarithms were devised by John Napier
101 The acid used in a car battery is Sulphuric acid
102 The system for writing by blind people was invented by Louis Braille
103 The parachute was used for the first time by J.P.Blanchard
104 The German physicit who first demonstrated the existence of Radio waves was Henrich Hertz
105 The instrument that records the intensity of earthquakes is Seismograph
106 The laws of floating bodies was discovered by Archimedes
107 The density of milk is measured by a Lactometer
108 Fountain pen was invented by L.E.Waterman
109 The instrument used to measure the pressure of gases is the Monometer
110 Bhaskara I was a famous Astronomer
111 The first atomic power station established in India was the Tarapore Atomic Power Station
112 The role of heredity was demonstrated by Mendel
113 The instrument used to measure the concentration of salt water is the Salinometer
114 Spectroscopy is the study of Anders John Angstrom
115 Dactylography is the study of Finger Prints
116 A tangent galvanometer is used to study the Strength of direct current
117 The fruit of Oak is called Acron
118 ZETA stands for Zero Energy Thermonuclear Assembly
119 The formula C6H5OH stands for Phenol
120 Michael Faraday worked as an assistant under another scientist whose name was Sir Humphry Davy
121 Vulcanised rubber was invented by Charles Goodyear
122 The symbol Zn stands for Zinc
123 The symbol He stands for Helium
124 Celluloid was invented by A.Parker
125 Glider was invented by Sir George Caley
126 Safety matches was invented by J.E.Lundstrom
127 Radio valve was invented by Sir J.A.Fleming
128 Space Applications Centre is located at Ahmedabad
129 Atomic Energy Commission is located at Mumbai
130 Dynamics is the study of Movements of bodies
131 Statics is the study of Forces acting on bodies at rest
132 Mechanics is the study of Forces acting on bodies
133 Zoology is the study of Animal life
134 Botany is the study of Plant life
135 Psychology is the study of Human mind
136 The first American to orbit earth was John H.Glen
137 The electro-cardiograph was invented by William Einthoven
138 The molecular formula of cane sugar is C12H22O11
139 A compound which contains only hydrogen and Carbon is called a Hydrocarbon
140 The liquid used to preserve specimens of plans and animals is Formalin
141 The law of segregaton was propounded by Mendel
142 Auriscope is used to detect Ear disorders
143 The three states of matter are Solid,liquid and gas
144 The scientific name for blood platelets is Thrombocytes
145 The response of a plant to heat is called Thermotropism
146 The response of a plant to touch is called Trigmotropism
147 The symbol Zr stands for Zirconium
148 Nickel was discovered by Cronstledt
149 Manganese was discovered by Gahn
150 The common name for pottasium carbonate is Potash
151 Bismuth was discovered by Valentine
152 The biggest plant seed is Cocodemer
153 Toxicology is the study of Poisons
154 Virology is the study of Viruses
155 Paleontology is the study of Fossils
156 Calorimeter is used to measure Quantity of heat
157 Chronometer was invented by John Harrison
158 Stethoscope was invented by William Stockes
159 Spinning frame was invented by Sir Richard Arkwright
160 Al stands for Aluminium
161 Gd stands for Gadolinium
162 Ir stands for Iridium
163 Bi stands for Bismuth
164 The Chemical formula of sodium bicarbonate is NaHCO3
165 The chemical formula of common salt is Nacl
166 The chemical formula of washing soda is Na2CO3,IOH2O
167 The chemical formula of lime soda is CaCO3
168 The chemical formula of chloroform is CHcl3
169 The study of grasses is known as Agrostology
170 The study of antiquities is known as Archaeology
171 The study of the duration of life is known as Chronobiology
172 The study of bacteria is known as Bacteriology
173 Nylon was invented by Dr.Wallace H.Carothers
174 Electric razor was invented by Jacob Schick
175 The symbol of silver is Ag
176 The symbol of silicon is Si
177 The symbol of titanium is Ti
178 Calcium oxide is commonly known as Quick lime
179 A deviation of light passing from one medium to another is known as Refraction
180 An apparatus for generation of atomic energy is called a Reactor
181 A machine used for converting mechanical energy into electrical energy is called a Generator
182 The first Indian woman in space was Kalpana Chawla
183 The revolver was invented by Samuel C**t
184 The refrigerator was invented by J.Perkins

18/01/2014

. Which of the following vitamins is helpful for coagulation of blood ?
(A) C
(B) D
(C) E
(D) K
Ans : (D)

2. For purifying drinking water, alum is used–
(A) for coagulation of mud particles
(B) to kill bacteria
(C) to remove salts
(D) to remove gases
Ans : (A)

3. A weather balloon is not fully inflated on the ground because–
(A) if the balloon is fully inflated, it may not remain stable in a storm
(B) the air inside the balloon expands as it rises and may burst
(C) it cannot withstand the outside pressure if fully inflated
(D) None of these
Ans : (B)

4. Vitamin B12 is most useful for combating–
(A) anaemia
(B) goitre
(C) night blindness
(D) rickets
Ans : (A)

5. A transistor is most likely to be found in a–
(A) fuse
(B) fluorescent lamp
(C) hearing aid
(D) wrist watch
Ans : (C)

6. A person born with the inner ear missing–
(A) would not have the Eustachian tube
(B) would never be able to hear sound
(C) would be able to hear only with an electronic hearing aid
(D) could only hear a loud explosion
Ans : (B)

7. The possibility of hereditary variation is greatest when–
(A) self-fertilisation occurs, as in some plants
(B) an abundant amount of food is provided for the egg
(C) organisms reproduce sexually
(D) organisms reproduce asexually
Ans : (C)

8. Steel is more elastic then rubber because–
(A) its density is high
(B) it is a metal
(C) ratio of stress to strain is more
(D) ratio of stress to strain is less
Ans : (C)

9. The chief purpose if crop rotation is to check the loss of topsoil–
(A) by water erosion
(B) by wind erosion
(C) by weathering
(D) pf its mineral content
Ans : (D)

10. Which of the following acts as a resistance ag*inst disease in the body ?
(A) Carbohydrates
(B) Red corpuscles
(C) Vitamins
(D) White corpuscles
Ans : (D)

11. What is function of a dynamo ?
(A) To convert heat energy into light energy
(B) To convert light energy into heat energy
(C) To convert mechanical energy into electrical energy
(D) To convert electrical energy into mechanical energy
Ans : (C)

12. The chief constituent of Gobar Gas is–
(A) ethane
(B) methane
(C) hydrogen
(D) carbon dioxide
Ans : (B)

13. Who is credited with the development of polio vaccine ?
(A) Linus Pauling
(B) Jonas Salk
(C) Melvin Calvin
(D) Selman Waksman
Ans : (B)

14. Which one of the following statements regarding sound is true ?
(A) It travels at its greatest speed in vacuum.
(B) It produces transverse vibrations in the medium in which it travels.
(C) Its source is always a vibrating material.
(D) It cannot travel through liquids.
Ans : (C)

15. The clear sky looks blue because of–
(A) reflection of light
(B) refraction of light
(C) diffraction of light
(D) dispersion of light
Ans : (D)

16. Which of the following in the human body is popularly called the ‘Adam’s Apple’?
(A) Adrenal
(B) Liver
(C) Thyroid
(D) Thymus
Ans : (C)

17. Which one of the following substances is obtained by the fractionation of human blood ?
(A) Antivenom serum
(B) Gamma globulin
(C) Polio vaccine
(D) Diphtheria antitoxin
Ans : (B)

18. Of the blood groups A, B, AB and O, which one is transfused into a person whose blood group is A ?
(A) Group A only
(B) Group B only
(C) Group A and O
(D) Group AB only
Ans : (C)

19. The three abundant elements in the earth’s crust are aluminium, oxygen and silicon. The correct order of their abundance is–
(A) oxygen, aluminium, silicon
(B) aluminium, silicon, oxygen
(C) oxygen, silicon, aluminium
(D) silicon, oxygen, aluminium
Ans : (D)

20. Penicillin is widely used as–
(A) an antiseptic
(B) a disinfectant
(C) an antibiotic
(D) an insecticide
Ans : (C)

Address

Bansur
Bansur
301402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maths by lalit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share