18/04/2023
आकाश वेट्स मल्टी स्पेशलिटी डॉग कैट हॉस्पिटल एंड डाइयग्नॉस्टिक सेंटर, सौ फुटा रोड निकट अशर्फी बैंकट हाल, बरेली, 19 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रहा है, जिसके उपलक्ष्य में सभी प्रकार के डॉग एंड कैट्स का फ़्री जेनरल हेल्थ चेक अप साथ ही रेबीज़ ब अन्य वाइरल बीमारी के वैक्सिनेशन बिलकुल मुफ़्त किए जाएँगे साथ में ही पेट्स की डिवॉर्मिंग, नेल कटिंग, इयर क्लीनिंग आदि भी बिल्कुल मुफ्त किया जायेगा,
साथ ही हॉस्पिटल की अन्य सुविधाओं जैसे अल्ट्रासाऊंड, एक्स-रे, पैथोलॉजी पर 50 प्रतिशत व समस्त प्रकार की दवाओं पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा,
आकाश वेट्स मल्टी स्पेशलिटी डॉग-कैट, बरेली का एक मात्र हॉस्पिटल है जहां डॉग-कैट के अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व पैथोलॉजी सहित संपूर्ण उपचार कुशल डॉक्टर्स स्टाफ द्वारा उपल्ब्ध हैं, आपसे अनुरोध है कि निःशुल्क वैक्सिनेशन कैंप में पधारकर एक बार सेवा का मौका अवश्य दें l
कैंप का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक