30/06/2025
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर बरेली में 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति, माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी थी, इस दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल, कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, राज्यपाल झारखंड माननीय श्री संतोष गंगवार जी, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याणराज्य मंत्री, माननीय श्री भागीरथ चौधरी जी, सचिव,कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, डॉ. मांगी लाल जाट, उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डॉ राघवेन्द्र भट्टा; निदेशक एवं कुलपति, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, डॉ. त्रिवेणी दत्त, संस्थान के पूर्व निदेशकगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रबन्धन मंडल एवं शैक्षणिक परिषद के समस्त सम्माननीय सदस्यगण; विभिन्न संस्थानों के निदेशकगण, संयुक्त निदेशक गण, समस्त संकाय सदस्य, छात्र-छात्रांए एवं उनके अभिभावक गण सामिलित हुए।
दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को उपाधियाँ प्रदान करने के साथ –साथ संस्थान द्वारा 2 डॉक्टरेट ऑफ साइंस (मानद) उपाधियाँ भी प्रदान की गईं। प्रथम उपाधि , प्रोफ़ेसर (डॉ) प्रदीप कुमार जोशी को प्रदान की गई है। प्रोफेसर जोशी एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और प्रशासक हैं, जो वर्तमान में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के मानद अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
दूसरी डॉक्टरेट ऑफ साइंस (मानद) उपाधि प्रतिष्ठित सिस्टम एग्रोनॉमिस्ट और सचिव, डेयर और महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के डॉ. मांगी लाल जाट को प्रदान की गई है। डॉ. जाट राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार प्रणाली (एनएआरईईएस) का नेतृत्व करते हैं, जो सबसे बड़े वैश्विक नेटवर्क में से एक है, जो कृषि अनुसंधान, शिक्षा, नवाचार और नीति में रणनीतिक पहलों का संचालन करता है।