Cow milk gavyamrut pathmeda delhi

Cow milk gavyamrut pathmeda delhi Cow milk, dessi fast ka doodh, native cow milk and ghee, rajasthani cow milk in Delhi NCR, cow milk manufacture and distributer

17/11/2018
11/07/2018

गौकी महिमा
गावः स्वर्गस्य सोपानं गावं स्वर्गेअपि पूजिताः।
गावं कामदुहो देव्यो नान्यत् किन्चित् परं स्मृतम्।।
(महाभारत, आश्व०वैष्णव०)
'गौएँ स्वर्ग की सीढ़ी है,गौएँ स्वर्गमें भी पूजी जाती हैं, गौएँ समस्त कामनाओं को पूर्ण करने वाली देवियाँ हैं, उनसे बढ़कर और कोई श्रेष्ठ वस्तु नहीं है। '

11/07/2018

नाभी कुदरत की एक अद्भुत देन है

एक 62 वर्ष के बुज़ुर्ग को अचानक बांई आँख से कम दिखना शुरू हो गया। ख़ासकर रात को नज़र न के बराबर होने लगी। जाँच करने से यह निष्कर्ष निकला कि उनकी आँखे ठीक है परंतु बांई आँख की रक्त नलीयाँ सूख रहीं हैं। रिपोर्ट में यह सामने आया कि अब वो जीवन भर देख नहीं पायेंगे।.... मित्रो यह सम्भव नहीं है..

मित्रों हमारा शरीर परमात्मा की अद्भुत देन है...गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ जुड़ी हुई नाड़ी से पोषण मिलता है और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है।

गर्भधारण के नौ महीनों अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुड़ाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है।

नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या navel button होता है। जिसमें 72000 से भी अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है ।अगर सारी धमनियों को जोड़ा जाए तो उनकी लम्बाई इतनी हो जायेगी कि पृथ्वी के गोलाई पर दो बार लपेटा जा सके।

नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है।

1. आँखों का शुष्क हो जाना, नजर कमजोर हो जाना, चमकदार त्वचा और बालों के लिये उपाय...

सोने से पहले 3 से 7 बूँदें शुध्द घी और नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला देवें।

2. घुटने के दर्द में उपाय

सोने से पहले तीन से सात बूंदे इरंडी का तेल नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला देवें।

3. शरीर में कम्पन तथा जोड़ोँ में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय :-
रात को सोने से पहले तीन से सात बूंदे राई या सरसों का तेल नाभी में डालें और उसके
चारों ओर डेढ ईंच में फैला देवें।

4. मुँह और गाल पर होने वाले पिम्पल के लिए उपाय:-

नीम का तेल तीन से सात बूंदे नाभी में उपरोक्त तरीके से डालें।

नाभी में तेल डालने का कारण

हमारी नाभी को मालूम रहता है कि हमारी कौन सी रक्तवाहिनी सूख रही है, इसलिए वो उसी धमनी में तेल का प्रवाह कर देती है।

जब बालक छोटा होता है और उसका पेट दुखता है तब हम हिंग और पानी या तेल का मिश्रण उसके पेट और नाभी के आसपास लगाते थे और उसका दर्द तुरंत गायब हो जाता था।बस यही काम है तेल का।

घी और तेल नाभी में डालते समय ड्रापर का प्रयोग करें, ताकि उसे डालने में आसानी रहे ।

अपने स्नेहीजनों, मित्रों और परिजनों में इस नाभी में तेल और घी डालने के उपयोग और फायदों को शेयर करिये।

pathmeda jeera pure organic
11/07/2018

pathmeda jeera pure organic

20/02/2018
20/02/2018
04/05/2017

भारतीय देशी गाय के बारे में जितना बताया जाय वह कम है।इसलिए गव्यामृत द्वारा देशी गाय का अमृत सामान दूध (ऐ2)और देशी गाय का देशी घी को आसानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

30/04/2017
30/04/2017
30/04/2017

Address

Iskcone East Of Kailash
Delhi
110019

Telephone

8287335651

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cow milk gavyamrut pathmeda delhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Pet Services in Delhi

Show All