Harihar Gaushala

Harihar Gaushala Harihar Gaushala is a cow shelter for our desi breeds of cows. This NGO works for the preservation and promotion of desi cows.

We also donate to other small Cow shelters also. हरिहर गौशाला

इस संसार में गौ एक अद्भुत प्राणी है, जो वास्तव में सबके लिए कल्याणकारी एवं पूजनीय है. अपने शास्त्रों के अनुसार गाय में तैंतीस कोटि देवी-देवताओं का वास है. केवल गौमाता की सेवा से ही अपने सम्पूर्ण देवी देवताओं की सेवा संपन्न हो जाती है. इसीलिए गौमाता को सर्वदेवमयी और सर्वतीर्थमयी कहा गया है. गौ की परिक्रमा से सम्पूर्ण पृथ्वी की परिक्रम

ा हो जाती है. इस प्रकार गौ माता भारतवासियों की परम आराध्य है.

इतिहास में हम पड़ते हैं की प्राचीन काल में एक-एक आश्रम में हजारों-लाखों गायों की सेवा होती थी. आज हमें यह सब काल्पनिक लगता है, परन्तु राजस्थान में पथमेडा नामक एक तीर्थ है जोकि दुनिया की सबसे बड़ी गौशाला है, जहाँ एक लाख से भी अधिक गौवंशों का पालन पोषण और सेवा होती है. यह भारत वसियौं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

एक साधारण व्यक्ति गौमाता को सिर्फ दूध के लिए ही पालता है और दूध के घटने के कारण वह गौपालन छोड़कर भैंस, अमेरिकन जर्सी एवं अन्य विदेशी पशुयों को पालता है जिस कारण भारतवर्ष में बिमारियों एवं बीमारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. इसी समस्या का समाधान करने हेतु हरिहर गौशाला गौमाता के गोबर और गौमूत्र से गौशाला को कैसे स्वावलंबी बनाया जा सके और गौ दूध को किस तरह बढाया जा सके इस पर कार्य करेगी ताकि गौमाता भारतवर्ष में पुनःस्थापित हो सके.

Address

Ghaziabad
201005

Telephone

919910615695

Website

Products

गौमाता का मानव स्वास्थ्य के लिए महत्त्व: एसा प्रतीत होता है कि इश्वर ने गौमाता को मानवजाति के लिए ही बनाया है। गौ के उत्पाद जैसे कि दूध, देसी घी, दही, मक्खन, छाछ, मूत्र एवं गौरस हमारे स्वास्थ्य के लिए उत्तम हैं।

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Harihar Gaushala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Harihar Gaushala:

Videos

Share

Category