उत्तर प्रदेश पुलिस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई श्री गोपाल जी सेवा धाम को की एक गौ माता गाजियाबाद कौशांबी में मृत हो गई है हमने तुरंत अपनी एंबुलेंस पेज करके गांव को रेस्क्यू किया और उसका पूरा सनातन संस्कृति से संस्कार किया।
Dog lover.
#dog #devotee @followers
ध्यान फाउंडेशन के माध्यम से सूचना मिली, एक जर्सी गाय गाजीपुर सब्जी मंडी में पिछले तीन दिन से बीमार अवस्था में पड़ी हुई है. उसके शरीर में जगह-जगह कीड़े हैं और वह उठने में भी असमर्थ है. मैं मौके पर पहुंच अपनी एंबुलेंस लेकर के और गाय को रेस्क्यू किया. अब उपचार के अंदर लेकर जाएंगे.
सूचना मिली अशोक नगर दिल्ली से एक पार्क में एक गौ माता ने बच्चों को जन्म दिया और पूरी यूट्रस 5 फीट की उनकी बाहर आ गई। #gopaljeesewadham #cowrescueteam #gausewa
पूरे जीवन काम ले कर, जीवन के आखरी पराव में सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया।
हमें सूचना मिली गीता कॉलोनी के पास में एक डॉग के पैर पर गाड़ी चढ़ गई है। जिस कारण 🐶 के पिछले दोनों पैर टूट गए हैं, हमने अपनी गौ सेवा की एंबुलेंस को भेजा डॉग को रेस्क्यू कर के उपचार केंद्र संजय महापात्रा जी के यह भेजा।
मेरठ रोड के पास से सूचना मिली सुमित शर्मा गौ सेवक के द्वारा की एक गाय नाले में गिर गई है जिससे उसने उसके पिछले पैर की हड्डी टूट कर बाहर आ गई है श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम ने मौके पर पहुंचकर गौ माता को रेस्क्यू किया और नाजुक स्थिति देखते हुए गौ माता की गौ माता को गोकुलधाम झज्जर शिफ्ट किया।
Paytm/Gpay-9953092909
Account Name-Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust
Account no-920020057479694
Ifsc Code-UTIB0000296
अगर आपको कहीं भी बीमार, बेसहारा कोई गौमाता या गोवंश मिलता है. उसकी सूचना तुरंत श्री गोपाल जी गौ चिकित्सालय को दें एवं पुण्य के भागी बने धन्यवाद.
सूचना मिली वसुंधरा एनक्लेव से एक नन्दी तीन दिन से एक ही स्थान पर है, पैर में चोट भी, और पॉटी के साथ खून भी आ रहा है हमने तुरंत नदी को रेस्क्यू किया और उपचार केंद्र लेकर जा रहे हैं।
Rescued this baby from kotla East delhi. #gausewa##gopaljeesewadham##cowrescueteam#
एक व्यक्ति के माध्यम से सूचना मिली कि गाजीपुर सब्जी मंडी में एक एक गाय के पैर में कीड़े पड़े हुए हैं तुरंत मौके पर पहुंचकर श्री गोपाल जी सेवा धाम की एंबुलेंस के द्वारा गौ माता को रेस्क्यू किया गया।
ध्यान फाउंडेशन नोएडा के माध्यम से हमें सूचना मिली कि बदरपुर में एक छोटी बच्चियां है जो कि पिछले 3 दिन से लेटी हुई है और उसको कुत्तों ने भी काट लिया है श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम ने तुरंत मौके पर जाकर गौमाता को रेस्क्यू किया।
पुलिस और गौ भक्तों के द्वारा सूचना मिली कि कल्याणपुरी बस डिपो पर एक गौ माता के पैर पर डीटीसी बस चल गई है. जिसके कारण गौ माता के दोनों खुद टूट कर निकल गए हैं। श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम मौके पर पहुंची और गौमाता को रेस्क्यू करके उपचार केंद्र लाइ।
हमें पुनीता जी के माध्यम से सूचना मिली एक गौ माता है जिनको की थनैला नाम की बीमारी से ग्रसित है हमने तुरंत गौमाता को रेस्क्यू किया और अपने उपचार केंद्र श्री गोपाल जी सेवा धाम दे करके आए।
हम आप सभी से निवेदन करेंगे की गौमाता को बचाने की मुहिम में हमारा साथ दें,जिससे हम ज्यादा से ज्यादा गौ माता का उपचार कर सके।
Paytm -9953092909
श्री गोपाल जी सेवा धाम को सूचना मिली पटपड़गंज में एक गोवंश है, जिसकी पिछले पैर किसी वाहन से एक्सीडेंट के कारण टूट गया है। हमने तुरंत अपनी एंबुलेंस भेजी और बछड़े को रेस्क्यू किया।
Paytm-9953092909
हमें एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि एक भैंस का बच्चा है जिसका किसी वाहन से एक्सीडेंट हो गया है और उसकी आते बाहर आ गई हैं। हमने तुरंत अपनी संस्था की एंबुलेंस भेजी और भैंस के बच्चे को रेस्क्यू किया।
हमें सूचना मिली खिचड़ीपुर कूड़ेदान के पास में एक छोटा गोवंश है, जो कि चलने फिरने में असमर्थ है और तीन से चार दिन से एक ही स्थान पर बैठा हुआ है. हमारी टीम मौके पर पहुंची और वहां से गोवंश को रेस्क्यू करके श्री गोपाल जी सेवा धाम लाया गया।
सभी पशुओं का सम्मान करें।
कीड़ों के द्वारा गौमाता का पैर खत्म कर दिया गया।
हमें सूचना मिली नोएडा सेक्टर 1 से जहां पर एक गौ माता बहुत ही बुरी तरह घायल और बीमार अवस्था में लेटी हुई थी श्री गोपाल जी सेवा धाम की पेड़ एंबुलेंस के द्वारा गौ माता को रेस्क्यू किया गया और उपचार के लिए श्री गोपाल जी सेवा धाम लाया गया।
मैं आप सभी से निवेदन करुंगा कृपया इस गौमाता के ट्रीटमेंट के लिए हमारा सहयोग करें दान कर्ताओं को 80G आयकर के तहत छूट भी मिलेगी।
Paytm-9953092909
Phonepay-9953092909
Gpay-9953092909.
नंद नगरी सिटिंग केस।
श्री गोपाल जी सेवा धाम गो चिकित्सालय को सूचना मिली नंदनगरी से किए गौमाता है जो 6 दिन से एक ही स्थान पर बैठी हुई है। श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम ने तुरंत गौमाता को रेस्क्यू किया और उपचार केंद्र लेकर के आए।
बीमार एवं घायल गौ माता के लिए कृपया हमारा सहयोग करें और पुण्य के भागी बने
बेबस घोड़ा। मालिक के द्वारा इस्तेमाल करके उम्र के आखिरी पड़ाव में बेघर कर दिया।
हमें सूचना मिली पीएफए के माध्यम से की इंदिरापुरम नीति खंड में एक घोड़ा है जोकि कूड़ेदान पर बीमार और लाचार अवस्था में पड़ा हुआ है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और वहां से घोड़े को रेस्क्यू किया।