Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust - An animal - rescue organisation

Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust - An animal - rescue organisation Shree Gopal Sewa Dham Trust provides animal-rescue services and animal shelter to cows and dogs in Delhi NCR.

Its prime mission is
to safeguard animals and to restore them to a dignified life.

18/03/2024

उत्तर प्रदेश पुलिस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई श्री गोपाल जी सेवा धाम को की एक गौ माता गाजियाबाद कौशांबी में मृत हो गई है हमने तुरंत अपनी एंबुलेंस पेज करके गांव को रेस्क्यू किया और उसका पूरा सनातन संस्कृति से संस्कार किया।

27/09/2023

ध्यान फाउंडेशन के माध्यम से सूचना मिली, एक जर्सी गाय गाजीपुर सब्जी मंडी में पिछले तीन दिन से बीमार अवस्था में पड़ी हुई है. उसके शरीर में जगह-जगह कीड़े हैं और वह उठने में भी असमर्थ है. मैं मौके पर पहुंच अपनी एंबुलेंस लेकर के और गाय को रेस्क्यू किया. अब उपचार के अंदर लेकर जाएंगे.

20/09/2023

पूरे जीवन काम ले कर, जीवन के आखरी पराव में सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया।

17/09/2023

हमें सूचना मिली गीता कॉलोनी के पास में एक डॉग के पैर पर गाड़ी चढ़ गई है। जिस कारण 🐶 के पिछले दोनों पैर टूट गए हैं, हमने अपनी गौ सेवा की एंबुलेंस को भेजा डॉग को रेस्क्यू कर के उपचार केंद्र संजय महापात्रा जी के यह भेजा।

10/09/2023

मेरठ रोड के पास से सूचना मिली सुमित शर्मा गौ सेवक के द्वारा की एक गाय नाले में गिर गई है जिससे उसने उसके पिछले पैर की हड्डी टूट कर बाहर आ गई है श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम ने मौके पर पहुंचकर गौ माता को रेस्क्यू किया और नाजुक स्थिति देखते हुए गौ माता की गौ माता को गोकुलधाम झज्जर शिफ्ट किया।

Paytm/Gpay-9953092909
Account Name-Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust
Account no-920020057479694
Ifsc Code-UTIB0000296

अगर आपको कहीं भी बीमार, बेसहारा कोई गौमाता या गोवंश मिलता है. उसकी सूचना तुरंत श्री गोपाल जी गौ चिकित्सालय को दें एवं पुण्य के भागी बने धन्यवाद.

08/09/2023

सूचना मिली वसुंधरा एनक्लेव से एक नन्दी तीन दिन से एक ही स्थान पर है, पैर में चोट भी, और पॉटी के साथ खून भी आ रहा है हमने तुरंत नदी को रेस्क्यू किया और उपचार केंद्र लेकर जा रहे हैं।

02/07/2023

एक व्यक्ति के माध्यम से सूचना मिली कि गाजीपुर सब्जी मंडी में एक एक गाय के पैर में कीड़े पड़े हुए हैं तुरंत मौके पर पहुंचकर श्री गोपाल जी सेवा धाम की एंबुलेंस के द्वारा गौ माता को रेस्क्यू किया गया।

02/07/2023

ध्यान फाउंडेशन नोएडा के माध्यम से हमें सूचना मिली कि बदरपुर में एक छोटी बच्चियां है जो कि पिछले 3 दिन से लेटी हुई है और उसको कुत्तों ने भी काट लिया है श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम ने तुरंत मौके पर जाकर गौमाता को रेस्क्यू किया।

02/07/2023

पुलिस और गौ भक्तों के द्वारा सूचना मिली कि कल्याणपुरी बस डिपो पर एक गौ माता के पैर पर डीटीसी बस चल गई है. जिसके कारण गौ माता के दोनों खुद टूट कर निकल गए हैं। श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम मौके पर पहुंची और गौमाता को रेस्क्यू करके उपचार केंद्र लाइ।

23/03/2023

हमें पुनीता जी के माध्यम से सूचना मिली एक गौ माता है जिनको की थनैला नाम की बीमारी से ग्रसित है हमने तुरंत गौमाता को रेस्क्यू किया और अपने उपचार केंद्र श्री गोपाल जी सेवा धाम दे करके आए।

हम आप सभी से निवेदन करेंगे की गौमाता को बचाने की मुहिम में हमारा साथ दें,जिससे हम ज्यादा से ज्यादा गौ माता का उपचार कर सके।
Paytm -9953092909

19/03/2023

श्री गोपाल जी सेवा धाम को सूचना मिली पटपड़गंज में एक गोवंश है, जिसकी पिछले पैर किसी वाहन से एक्सीडेंट के कारण टूट गया है। हमने तुरंत अपनी एंबुलेंस भेजी और बछड़े को रेस्क्यू किया।

Paytm-9953092909

14/03/2023

हमें एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि एक भैंस का बच्चा है जिसका किसी वाहन से एक्सीडेंट हो गया है और उसकी आते बाहर आ गई हैं। हमने तुरंत अपनी संस्था की एंबुलेंस भेजी और भैंस के बच्चे को रेस्क्यू किया।

04/02/2023

हमें सूचना मिली खिचड़ीपुर कूड़ेदान के पास में एक छोटा गोवंश है, जो कि चलने फिरने में असमर्थ है और तीन से चार दिन से एक ही स्थान पर बैठा हुआ है. हमारी टीम मौके पर पहुंची और वहां से गोवंश को रेस्क्यू करके श्री गोपाल जी सेवा धाम लाया गया।

05/12/2022

हमें सूचना मिली नोएडा सेक्टर 1 से जहां पर एक गौ माता बहुत ही बुरी तरह घायल और बीमार अवस्था में लेटी हुई थी श्री गोपाल जी सेवा धाम की पेड़ एंबुलेंस के द्वारा गौ माता को रेस्क्यू किया गया और उपचार के लिए श्री गोपाल जी सेवा धाम लाया गया।

मैं आप सभी से निवेदन करुंगा कृपया इस गौमाता के ट्रीटमेंट के लिए हमारा सहयोग करें दान कर्ताओं को 80G आयकर के तहत छूट भी मिलेगी।

Paytm-9953092909
Phonepay-9953092909
Gpay-9953092909.

02/12/2022

श्री गोपाल जी सेवा धाम गो चिकित्सालय को सूचना मिली नंदनगरी से किए गौमाता है जो 6 दिन से एक ही स्थान पर बैठी हुई है। श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम ने तुरंत गौमाता को रेस्क्यू किया और उपचार केंद्र लेकर के आए।

बीमार एवं घायल गौ माता के लिए कृपया हमारा सहयोग करें और पुण्य के भागी बने

01/12/2022

हमें सूचना मिली पीएफए के माध्यम से की इंदिरापुरम नीति खंड में एक घोड़ा है जोकि कूड़ेदान पर बीमार और लाचार अवस्था में पड़ा हुआ है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और वहां से घोड़े को रेस्क्यू किया।

30/11/2022

हमें सूचना मिली नंद नगरी से जहां पर एक देसी गौमाता हैं जिनका पैर का निचला हिस्सा सड़ चुका है और उस में बहुत ही ज्यादा तादाद में कीड़े पड़ चुके हैं।

29/11/2022

हमें सूचना मिली एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ही एक जर्सी गाय हैं जो कि 2 दिन से एक ही जगह पर बैठी है और चल भी नहीं पा रही है। तुरंत श्री गोपाल जी सेवा धाम की प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा जर्सी गाय को रेस्क्यू किया गया और उपचार केंद्र लाया गया

28/11/2022

हमें सूचना मिली कि एक जर्सी गाय हैं। आनंद विहार के पास में, जो कि 10 दिन से एक ही स्थान पर खड़ी हुई है। वह न चल पा रही हैं, ना खा पा रही हैं। श्री गोपाल जी सेवा धाम की टीम ने तुरंत गौ माता को रेस्क्यू किया और अपने उपचार केंद्र लाए

19/11/2022

Meri ek choti si koshish gau mata k liye

11/11/2022

Private part eaten by maggots.

13/10/2022

लंपी केस

29/09/2022

जय गौ माता
जैसा की आप सभी जानते है की दिल्ली में युमना का जल स्तर बढ़ गया है जिस कारण निचले इलाको में जल भराव हो गया है, जिसकी वजह से हमारी गौ शाळा भी डूब गयी है ।
आप सभी जानते है की लाम्पी वायरस की वजह से हमारी गौ माता कितनी तकलीफ में है और उनकी मृत्यु भी हो रही है लेकिन हम श्री गोपाल जी सेवा धाम में गौ माता का मुफ्त इलाज़ करते है।

हम आपसे बस यह विनती करना चाहते है की इस मुसीबत की घडी में आप लोग अपना सहयोग दे ताकि हम अपनी सेवा इसी तरह चालू रख सके और गौ माता की सेवा कर सके। इस मुश्किल घडी में हमे और गौ माता दोनों को आपकी सहायता की आवशकता है ।

आयकर अधिनियम 80 G के तहत इनकम टैक्स में दान करता को छूट मिलेगी।

जय गौ माता
श्री गोपाल जी सेवा धाम ट्रस्ट

नितिन शर्मा
संचालक

जैसा की आप सभी को पता है दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में 1 गायों में महामारी फैल गई है, जिसका नाम लंपी है। दिल्ली सरकार क...
11/09/2022

जैसा की आप सभी को पता है दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में 1 गायों में महामारी फैल गई है, जिसका नाम लंपी है। दिल्ली सरकार के साथ मिलकर एक संस्था ने बचाव कार्य स्टार्ट किया है ,दिए गए नंबर पर हमने बात भी की बहुत अच्छे से रिस्पांस भी किया उन लोगों ने और गौ माता का उपचार भी कर रहे हैं. उन लोग आइसोलेशन वार्ड बनाया है उन्होंने अलग से।

आप इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोगों तक पहुंच सके जानकारी।

08/09/2022

बेवजह नन्दी को डंडे से मारा गया तुरंत ही नन्दी ने भी अपना हिसाब पूरा कर दिया।

02/09/2022

श्री गोपाल जी सेवा धाम को सूचना मिली कि मंडावली बद्रीनाथ मंदिर के पास में एक गौ माता बीमार है, जिनके कि सीधे पैर में घाव और कीड़े पड़े हुए हैं. जिसको तुरंत श्री गोपाल जी सेवा धाम की चार्जेबल एंबुलेंस के द्वारा रेस्क्यू किया गया एवं चिकित्सालय में भेजा गया।

श्री गोपाल जी सेवा धाम ट्रस्ट को सूचना मिली कि एक गाय गलती से लाजपत नगर फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ गई है, जहां पर अज्ञात वाहन स...
16/08/2022

श्री गोपाल जी सेवा धाम ट्रस्ट को सूचना मिली कि एक गाय गलती से लाजपत नगर फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ गई है, जहां पर अज्ञात वाहन से उसका एक्सीडेंट हो गया रेस्क्यू का पूरा वीडियो हमारे चैनल पर देखें।

https://youtu.be/vRsUXQ1ik4g

Jai Gau Mata Ki || जय गौ माता की || Shree Gopal ji Sewa DhamPlease support for saving these voiceless souls.Shree Gopal Jee Sewa Dham TrustPHONE PE / PAYTM :...

12/08/2022

जय गौमाता
आपका छोटा सा योगदान बहुत से गौवंश और बेजुबान जीवो को नया जीवन दे सकता है।
पिछले 3साल में श्री गोपाल जी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा 500 से ज्यादा गौवंश और जीवो का उपचार किया गया।
बरसात के मौसम में जीवों की छोटी सी चोट भी लग जाए तो कीड़े पड़ जाते है, और इस कारण आज हमारे पास रोजाना इस तरह की 5-10 सेवा आ रही है।
इस समय हमे गौमाता ओर अन्य जीवों के लिए दवाई को बहुत कमी पढ़ रही है।

आप सभी से हमारा अनुरोध है🙏🙏🙏 की दवाईयों के लिए थोड़ा थोड़ा योगदान करे, ताकि हम इन जीवों का इलाज अच्छे से कर पाए और इन बेजुबानों को दर्द से बचा सके।

श्री गोपाल जी सेवा धाम ट्रस्ट
9999762909

🙏🙏🙏

Paytm, Google Pay, Phone Pay-9953092909

Account:-
Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust,
Bank:- Axis Bank,
Account no:- 920020057479694
IFSC code:-UTIB0000296
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

देखिए किस तरह एक गौ माता बंद कमरे में फंस गई और 5 दिन के बाद श्री गोपाल जी सेवा धाम गो चिकित्सालय को सूचना मिलने के बाद ...
01/07/2022

देखिए किस तरह एक गौ माता बंद कमरे में फंस गई और 5 दिन के बाद श्री गोपाल जी सेवा धाम गो चिकित्सालय को सूचना मिलने के बाद गौ माता का रेस्क्यू किया गया.

Paytm/Phonepe_9953092909

https://youtu.be/Y4IRjT7vZGM

Title_ 5 दिन से बंद कमरे में पड़ी गौ माता || Shree Gopal Jee Sewa Dham TrustPlease support for saving these voiceless souls.Shree Gopal Jee Sewa Dham TrustPH...

आंधी तूफान मैं टूटा बेजुबानो का आशियाना || Thunderstorm has destroyed the shelterA thunderstorm has destroyed the shelte...
07/06/2022

आंधी तूफान मैं टूटा बेजुबानो का आशियाना || Thunderstorm has destroyed the shelter

A thunderstorm has destroyed the shelter. Our shelter's roofs and boundary walls made up of Bamboo sticks are destroyed. Our Cow Ward is filled up with water as the roof got damaged and water leaks through it and all side tripals got ripped.
Please support for saving these voiceless souls.

Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust

PHONE PE / PAYTM :- 9953092909

Bank Account Details:-
Account Holder Name: Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust
Account No. : 920020057479694
IFSC Code: UTIB0000296
Branch Name: Axis Bank, Mayur Vihar Phase-2, Delhi-110091

सिर्फ आपके पैसे नहीं आपका साथ चाहिए हमें !
We need your support, not just your money!

https://youtu.be/w_4higxG6fw

आंधी तूफान मैं टूटा बेजुबानो का आशियाना || Thunderstorm has destroyed the shelterA thunderstorm has destroyed the shelter. Our shelter's roofs and boundary w...

Address

Ghaziabad
110091

Telephone

+919953092909

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust - An animal - rescue organisation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shree Gopal Jee Sewa Dham Trust - An animal - rescue organisation:

Videos

Share

Category


Other Ghaziabad pet stores & pet services

Show All