27/04/2024
’’विश्व पशुचिकित्सा दिवस’’ पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
जयपुर, 27 अप्रैल। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शनिवार को ’’विश्व पशुचिकित्सा दिवस’’ के अवसर पर संस्थान में निःशुल्क रेबीज टीकाकरण व चिकित्सा शिविर का उद्घाटन संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मानव श्रृंखला बनाकर विश्व पशुचिकित्सा दिवस की शुरूआत की गई। संथान के विद्यार्थियों के लिये पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् संस्थान के सभागार में तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने अपने अभिभाषण से सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए विश्व पशुचिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इस वर्ष की थीम ’’पशुचिकित्सक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है’’ के बारे में जानकारी साझा की। अधिष्ठाता महोदया ने विश्व पशुचिकित्सा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पशु एवं मनुष्य जीवन के आपसी जुडाव के बारे में बताया और पशु स्वास्थ्य कल्याण एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढावा देने हेतु प्रेरित किया। प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीणा द्वारा तकनीकी सेमिनार प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने पशुचिकित्सा व्यवसाय की उपयोगिता एवं पशुचिकित्सक के कर्त्तव्यो पर व्याख्यान दिया गया। संस्थान में आयोजित निःशुल्क रेबीज टीकाकरण व चिकित्सा शिविर में विभिन्न नस्लों के श्वानों का रेबीज रोग के लिये निःशुल्क टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जाँच किया गया जिसमें कुल 29 श्वानों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर श्वान मालिकों को श्वानो के रखरखाव, सन्तुलित आहार, बीमारियों से बचाव तथा टीकाकरण की महत्ता इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. वाई.पी. सिंह, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।