Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur

  • Home
  • India
  • Jaipur
  • Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur

Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur A Centre of Excellence for Higher Veterinary Education (Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner)
Email ID: [email protected]
(5)

’’विश्व पशुचिकित्सा दिवस’’ पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन  जयपुर, 27 अप्रैल। स्नातकोत्तर प...
27/04/2024

’’विश्व पशुचिकित्सा दिवस’’ पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
जयपुर, 27 अप्रैल। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शनिवार को ’’विश्व पशुचिकित्सा दिवस’’ के अवसर पर संस्थान में निःशुल्क रेबीज टीकाकरण व चिकित्सा शिविर का उद्घाटन संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मानव श्रृंखला बनाकर विश्व पशुचिकित्सा दिवस की शुरूआत की गई। संथान के विद्यार्थियों के लिये पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् संस्थान के सभागार में तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने अपने अभिभाषण से सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए विश्व पशुचिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इस वर्ष की थीम ’’पशुचिकित्सक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है’’ के बारे में जानकारी साझा की। अधिष्ठाता महोदया ने विश्व पशुचिकित्सा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पशु एवं मनुष्य जीवन के आपसी जुडाव के बारे में बताया और पशु स्वास्थ्य कल्याण एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढावा देने हेतु प्रेरित किया। प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीणा द्वारा तकनीकी सेमिनार प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने पशुचिकित्सा व्यवसाय की उपयोगिता एवं पशुचिकित्सक के कर्त्तव्यो पर व्याख्यान दिया गया। संस्थान में आयोजित निःशुल्क रेबीज टीकाकरण व चिकित्सा शिविर में विभिन्न नस्लों के श्वानों का रेबीज रोग के लिये निःशुल्क टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जाँच किया गया जिसमें कुल 29 श्वानों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर श्वान मालिकों को श्वानो के रखरखाव, सन्तुलित आहार, बीमारियों से बचाव तथा टीकाकरण की महत्ता इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. वाई.पी. सिंह, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजितजयपुर, 14 अप्रैल। स्नातकोत्तर पशुचिक...
14/04/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
जयपुर, 14 अप्रैल। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में रविवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं. जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने बाबा साहेब की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक समरसता, समानता एवं कर्तव्य निष्ठा का एक जीवंत उदाहरण है। भारत के संविधान निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। हमें उनके विचारों एवं आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसार करना चाहिए। डॉ. चन्द्रशेखर सारस्वत ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यो को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने भी उनके जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

ए.एच.डी.पी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर किया धन्यवाद जयपुर, 22 मार्च। स्नातकोत्...
23/03/2024

ए.एच.डी.पी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर किया धन्यवाद
जयपुर, 22 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में अध्ययनरत ए.एच.डी.पी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं पूर्ण होने के उपरान्त शुक्रवार को संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी तथा संकाय सदस्यों का धन्यवाद किया। विद्यार्थियों ने अधिष्ठाता महोदया को अवगत कराया कि उनके मानसरोवर केम्पस से जामड़ोली केम्पस में स्थानान्तरित होने के उपरान्त उनकी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों में अत्यधिक सुधार आया तथा उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। विभिन्न विषयों से संबंधित संस्थान की विशिष्ट संकाय सदस्यों ने निरन्तर उनकी कक्षाएं ली तथा ज्ञान में वृद्धि की। उन्हें एम्बुलेट्री कक्षाओं के तहत् निरन्तर हिंगोनिया गौशाला जाकर पशुचिकित्सा से संबंधित विभिन्न कौशल सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही संस्थान में अवस्थित विभिन्न फार्मो में जाकर उन्होंने पशुपालन से संबंधित विभिन्न विधाओं के बारे में ज्ञान अर्जित किया। यहां आने के उपरान्त ही उन्हें विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिससे उनका सर्वांगिक विकास हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता महोदया ने उन्हें कड़ी मेहतन एवं लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थान में अर्जित ज्ञान का उपयोग कर पशुओं एवं पशुपालकों के उत्थान के लिये कार्य करने का आह्वान किया तथा विश्वास जताया कि वे यहां से जाने के उपरान्त अपने ज्ञान व कौशल का समुचित उपयोग कर संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन जयपुर, 15 मार्च। स्नातकोत्तर ...
15/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन
जयपुर, 15 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के अन्तिम सातवे दिन स्वयंसेवक विद्यार्थियों हेतु प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्री डी.डी. सिंह जी, भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.) से सेवानिवृत्त ने स्वयसेवक विद्यार्थियों को प्रेरक व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने आज के युवा को सेवा, सर्म्पण, संवेदना, करूणा एवं आचरण शुद्धि हेतु प्रेरित किया। व्याख्यान में उन्होंने विभिन्न पुरूषार्थ, सुख एवं भारतीय संस्कृति ’’अतिथि देवो भवः’’ के बारे में भी बताया। व्याख्यान में इन्होंने यह भी बताया कि किस तरह व्यवहार सफलता की कुंजी है और युवाओं को व्यसन मुक्त एवं नशे से दूर रहकर राष्ट्र सेवा करने पर जोर दिया। व्याख्यान पश्चात् संस्थान की अधिष्ठाता महोदया प्रो. शीला चौधरी ने श्री डी.डी. सिंह जी को पौधा स्मृति चिन्ह् के रूप में प्रदान किया तथा प्रो. राहिताश दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने आज 15 मार्च, 2024 को विश्व उपभोगता अधिकार दिवस मनाया जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने उपभोगता के अधिकार, जिम्मेदारी एवं इस दिवस की महत्ता के बारे में उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के द्वारा किया गया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत योगाभ्यास सत्र का आयोजन जयपुर, 14 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचि...
14/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत योगाभ्यास सत्र का आयोजन
जयपुर, 14 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के छठवें दिन स्वयंसेवक विद्यार्थियों हेतु योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) एस.के. गर्ग, माननीय कुलपति, राजुवास, बीकानेर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ दिनचर्या हेतु योग की महत्ता बताते हुए दैनिक जीवन में योग अनुशासन को अपनाने के लिऐ प्रेरित किया। योग अभ्यास का कार्यक्रम क्लपतरू योग संस्थान, जामड़ोली के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. रामवतार जी शर्मा, संस्थान संस्थापक, श्रीमती पिंकी गुप्ता जी, प्रिसिपल, सुश्री सोनल धाकड़ एवं सुश्री प्रियंका जी क्लपतरू संस्थान की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा सत्र के दौरान इन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योगाभ्यास करवाये। संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधीच ने कार्यक्रम में बच्चों को अनुशासन एवं योग के बारे में प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी क्रम में एन.एस.एस. विशेष शिविर में विश्व किडनी दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा अंगदान जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न पोस्टर बनाये गये एवं जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में कार्यवाहक अधिष्ठाता महोदय ने अंगदान से जीवन बचाने के परिपक्ष्य में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वयंसेवकों को अंगदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने किया।

’’स्पोकल-24’’ में भाग लेने पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर का दल रवानाजयपुर, 14 मार्च। 15-18 मार्च, 2024 तक पशुचिकित्सा एवं पशु...
14/03/2024

’’स्पोकल-24’’ में भाग लेने पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर का दल रवाना
जयपुर, 14 मार्च। 15-18 मार्च, 2024 तक पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में आयोजित होने वाले अन्तर विद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा ’’स्पोकल-24’’ में भाग लेने के लिए स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के 40 सदस्यीय दल को संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. रोहिताश दाधीच ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यवाहक अधिष्ठाता महोदय ने उन्हें इस प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। इस दल का नेतृत्व सहायक आचार्य डॉ. अशोक बैंधा तथा डॉ. सर्जना मीणा कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह तथा खेलकूद प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह भी मौजूद रहे।

कुलपति, राजुवास, बीकानेर का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर भ्रमणजयपुर, 14 मार्च। प्रो. (डॉ.) सतीश के. गर्ग, माननीय कुलपति, राज...
14/03/2024

कुलपति, राजुवास, बीकानेर का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर भ्रमण
जयपुर, 14 मार्च। प्रो. (डॉ.) सतीश के. गर्ग, माननीय कुलपति, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर ने गुरूवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुधन फार्म संकुल तथा खो-नागोरियान स्थित भेड़-बकरी फार्म और चारा उत्पादन फार्म का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर उन्हें और अधिक बेहतर करने हेतु आवश्यक सुझाव दिये। चारा उत्पादन फार्म में भी बेहतर चारा उत्पादन के लिये वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। भ्रमण के दौरान संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. रोहिताश दाधीच, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह तथा लाईजन ऑफिसर डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा उनके साथ रहे।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जन सामान्य जागरूकता अभियान जयपुर, 14 मार्च। स्नातकोत्तर पश...
14/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जन सामान्य जागरूकता अभियान
जयपुर, 14 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के तीसरे दिन खो-नागोरियान प्रांगण के पेंड़-पौधों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का सघन अभियान चलाया गया। प्रांगण के साफ-सफाई के क्रम में विशेष शिविर के चौथे दिन कॉलेज केन्टीन के आस-पास, किसान भवन एवं पशुचिकित्सा संकुल में साफ-सफाई की गई। इसी दिन मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सामान्य जन के अधिक से अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में संस्थान की अधिष्ठाता महोदया प्रो. शीला चौधरी एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन एवं क्रियान्वयन डॉ संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, एन.एस.एस., पी.जी.आई.वी.ई.आर. द्वारा किया गया।
विशेष शिविर के पांचवे दिन एन.एस.एस. इकाई के अन्तर्गत गोद ली गई जामड़ोली कच्ची बस्ती में जागरूकता के विशेष कार्यक्रम जैसे महिला शिक्षा, नशा मुक्ति, बाल मजदूरी उन्मूलन, महिला स्वास्थ्य, रोजगार संबंधित रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में जामड़ोली कच्ची बस्ती के अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी जी गुर्जर एवं कार्यकर्ता श्री जीतू जी गुर्जर एवं शंकर सरण जी की उपस्थिति एवं कार्यक्रम में सहयोग सराहनीय रहा। एन.एस.एस. स्वयंसेवक विद्यार्थियों एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा द्वारा, चेतना संस्थान के वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र में कार्यरत श्री पशुराम जी शर्मा, स्ट्रीट एजुकेटर साथ ही जामड़ोली कच्ची बस्ती की आंगनबाड़ी कार्यक्रता श्रीमती आशा बैरवा के सहयोग से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, नवजात शिशु के टीकाकरण एवं शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम शिविर के अन्तर्गत किये गये। एन.एस.एस. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बस्ती के सामान्य जन को पशुओं के रख-रखाव एवं उनसे संबंसधित रोगों की रोकथाम के बारे में भी बताया गया। इसी दिन संस्थान में ध्रूमपान निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा अधिष्ठाता महोदया की उपस्थिति में जामड़ोली एवं आस-पास के क्षेत्र में ध्रूमपान रोकने हेतु जागरूकता रैली निकाली गईI

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में सत्र 2023-24 के नवप्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्य...
13/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में सत्र 2023-24 के नवप्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम
जयपुर, 13 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में बुधवार को सत्र 2023-24 में नवप्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के विभिन्न क्रियाकलापों तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने से सभी विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसे प्राप्त करने की स्तत कोशिस करने की अपील की। अकाद्मिक समन्वयक डॉ. मोनिका करनानी ने पाठ्यक्रम, समय सारणी, उपस्थिति, विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति, पहचान पत्र आदि से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संस्थान के अनुशासन एवं अशैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों एवं संकाओं का निराकरण किया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया एवं उपस्थित संकायों के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम के अन्त में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत प्लास्टिक कचरा मुक्त प्रांगण अभियान जयपुर, 10 मार्च। स्नात...
11/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत प्लास्टिक कचरा मुक्त प्रांगण अभियान
जयपुर, 10 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के प्रथम दिन प्रांगण के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का सघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत फैकल्टी क्वाटर्स, खेल-कूद मैदान एवं उद्यानों में साफ-सफाई करके प्रांगण को प्लास्टिक कचरा मुक्त किया गया। द्वितीय दिवस इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कन्या छात्रावास, छात्र छात्रावास एवं पशुधन फार्म संकुल में साफ-सफाई एवं प्रांगण के पेंड़-पौधों की देख-रेख का कार्य सम्पन्न किया गया। इसी क्रम में प्रांगण में पक्षियों हेतु पानी के परिण्डे़ रखे गये तथा चुग्गा दाने की व्यवस्था की गई। 10 मार्च, 2024 को विशेष शिविर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ.) स्थापना दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत एन.एस.एस. स्वयंसेवक विद्यार्थियों को सी.आई.एस.एफ. की स्थापना, महत्व एवं योगदान के बारे में अवगत कराया गया। डॉ. निर्मल कुमार जैफ, सहा. आचार्य, वेटरनरी मेडिसिन, डॉ. करतार सिंह, शिक्षण सहयोगी एवं डॉ संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस. की उपस्थिति में पशुचिकित्सा ऑनलाईन/ऑफलाईन सुझाव पद्धति एवं रोजगार अवसरों पर विचार संकोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह का शुभारंभ जयपुर, 09 मार्च। स्नातकोत्तर...
09/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह का शुभारंभ
जयपुर, 09 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 9-15 मार्च, 2024 तक राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह का शुभारंभ किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, श्रम दान, अनुशासन एवं विद्यार्थियों की राष्ट्र सेवा में सहभागीता के बारे बताते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री इन्द्राज जी नैनीवाल, पार्षद, जामड़ोली, जयपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं आपने भारत के विश्व गुरू होने में छात्र-छात्राओं की भागीदारी के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को आर्शीवचन कहे। कार्यक्रम में श्री दिनेश मोहन जी दुबे, मण्डल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में ’’मेरा पहला वोट देश के लिये’’ अभियान का आयोजनजयपुर, 07 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्ष...
07/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में ’’मेरा पहला वोट देश के लिये’’ अभियान का आयोजन
जयपुर, 07 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में ’’मेरा पहला वोट देश के लिये’’ अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार को ’’मेरा पहला वोट देश के लिये’’ विषय पर विद्यार्थियों के लिये कोलॉज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने इस विषय से संबंधित अपने विचारों को कोलॉज के माध्यम से प्रर्दशित किया। इसी अभियान के क्रम में गुरूवार को विद्यार्थियों को वोटर शपथ दिलाकर मतदान के लिये जागरूक किया गया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन जयपुर, 07 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनु...
07/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
जयपुर, 07 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज महिलाएं पूरी तरह आत्मनिर्भर और सक्षम हैं। महिलाओं ने आज हर क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित किया है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसलिए महिलाओं का सम्मान और सराहना करने के लिए हर वर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और शक्ति का एहसास करवाना, समाज में महिलाओं के प्रति तुच्छ मानसिकता को बदलना, महिलाओं की शिक्षा और विकास को बढ़ावा देना एवं समाज में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ाना एवं महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है। इस अवसर पर डॉ. बरखा गुप्ता ने पशुचिकित्सा एवं पशुपालन में नारी शक्ति के समायोजन पर आधारित स्वरचित कविता प्रस्तुत की। इससे पहले संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने रैली निकालकर महिलाओं के प्रति सम्मान और सराहना को बढ़ावा देने के लिये सभी को प्रेरित किया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का समापन जयपुर, 07 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्स...
07/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का समापन
जयपुर, 07 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 4-7 मार्च, 2024 तक आयोजित किये गये खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का गुरूवार को समापन हो गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में रस्सा-कस्सी, बॉलीवॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस एवं एथेलेटिक्स तथा सांस्कृतिक र्स्पधाओं में एकल तथा समूह नृत्य एवं एकल तथा समूह गीत एवं साहित्यिक र्स्पधाओं में कोलाज, रंगोली, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी तथा एक्टेम्पोर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संस्थान के खेल-कूद प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह ने बताया कि टेबल-टेनिस के पुरूष तथा महिला दोनां वर्गो में स्नातकोत्तर की टीम विजयी रही तथा स्नातक चतुर्थ वर्ष उप-विजेता बनी। रस्सा-कस्सी के पुरूष मुकाबले में स्नातक चतुर्थ वर्ष ने स्नातकोत्तर की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉलीवॉल तथा कबड्डी के दोनों प्रतियोगिताओं के पुरूष एवं महिला मुकाबलों में क्रमशः स्नातक चतुर्थ वर्ष तथा स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) विजयी रहे। शॉट-पुट के पुरूष मुकाबले में स्नातक चतुर्थ वर्ष के ओसफ खान तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की युक्ता सिंह प्रथम रहे। डिक्स थ्रो तथा जेवलीन थ्रो के पुरूष वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) के विश्वास शर्मा तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की ओमी शर्मा प्रथम रहे। दौड़ के विभिन्न मुकाबलों का भी आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर के पुरूष वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष के रामस्वरूप तथा महिला वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष की पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष के रिचपाल सिंह तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की मोनिका प्रथम रहे। 400 मीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष के हर्षवर्द्धन सिंह तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की मोनिका प्रथम रहे। 800 तथा 1500 मीटर की पुरूष वर्ग की दौड़ में स्नातक प्रथम वर्ष के दीपक भाटी तथा दीपक रैगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 रिले रेस के पुरूष वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) प्रथम स्थान पर रहे। लम्बी कूद के पुरूष मुकाबले में स्नातक चतुर्थ वर्ष के विक्रम सहारण तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की ओमी शर्मा प्रथम रहे। साहित्यिक समन्वयक डॉ. बरखा गुप्ता ने बताया कि कोलॉज में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की युक्ता सिंह, वाद-विवाद तथा एक्सटेम्पोर में स्नातकोत्तर के उमेश कुमार जयसवाल तथा प्रश्नोत्तरी में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) प्रथम रहे। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. श्वेता चौधरी ने बताया कि एकल गीत में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) के आदित्य शर्मा, एकल नृत्य में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की हर्षिता शर्मा, युगल नृत्य में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की हर्षिता शर्मा एवं योगेश तथा समूह नृत्य में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) प्रथम स्थान पर रहे। इस खेल-कूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान संस्थान के संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का रंगारंग शुभारंभ जयपुर, 04 मार्च। स्नातकोत्तर ...
04/03/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का रंगारंग शुभारंभ
जयपुर, 04 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 4-7 मार्च, 2024 तक आयोजित होने वाले खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का सोमवार को संस्थान के खेल मैदान में रंगारंग शुभारंभ किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने फीता काटकर तथा आसमान में गुब्बारे छोड़कर इस कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अधिष्ठाता महोदया ने खेल-कूद को हमारे जीवन के लिये अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल हमें जीवन में अनुशासन, भाई-चारा, कड़ी मेहनत, टीम भावना, धैर्य आदि का कुछ अच्छे गुण सीखने में मदद करते हैं। आगे उन्होंने बताया कि खेल के सभी रूप हमें सीखाते हैं कि जीवन के हर खेल को जीतने या हारने के पहलू पर जोर ना देने के बजाय भाग लेने व मनोरंजन के उद्देश्य से खेला जाना चाहिए। उन्होंने आशा जताई की ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस कार्यक्रम में भागीदारी कर इस सप्ताह को सफल बनायेंगे। संस्थान के खेल-कूद प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह ने सप्ताह भर आयोजित होने वाले विभिन्न स्पर्धाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल-कूद में रस्सा-कस्सी, बॉलीवॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, एथेलेटिक्स आदि की स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक र्स्पधाओं में कोलाज, रंगोली, एकल तथा समूह नृत्य एवं एकल तथा समूह गीत आयोजित किये जायेंगे। साहित्यिक र्स्पधाओं में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी तथा एक्टेम्पोर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। संस्थान के कार्यवाहक सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस.एस. शेखावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ. बरखा गुप्ता ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई।
आज आयोजित किये गये रस्सा-कस्सी के मुकाबलों में पुरूष वर्ग में स्नातकोत्तर की टीम विजय रही तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष के दल ने बाजी मारी। टेबल टेनिस के महिला वर्ग में स्नातकोत्तर की टीम विजय रही। एथेलेटिक्स में डिस्क् थ्रो, भाला फेंक तथा गोला फेंक प्रतिर्स्पधाओं का भी आयोजन किया गया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में किसान भवन, व्यायामशाला एवं छात्रावास के प्रथम व द्वितीय तल का लोकार्पणजयपुर, 27 फरवरी। स्ना...
27/02/2024

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में किसान भवन, व्यायामशाला एवं छात्रावास के प्रथम व द्वितीय तल का लोकार्पण
जयपुर, 27 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में व्याप्त किसान भवन, व्यायामशाला एवं छात्रावास के प्रथम व द्वितीय तल का श्री जोराराम कुमावत, माननीय केबिनेट मंत्री, पशुपालन एवं डेयरी, गौपालन विभाग, देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के उपरान्त संस्थान के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में माननीय कुलपति राजुवास, बीकानेर द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जोराराम कुमावत, केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार को साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तदोपरान्त अधिष्ठाता, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर प्रो. शीला चौधरी द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार गर्ग, माननीय कुलपति, राजुवास, बीकानेर को पुष्पगुच्छ भेंट किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान अधिष्ठाता महोदया ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, कार्यक्रम में पधारे विभिन्न अतिथि, संकाय सदस्यों एवं समस्त विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस दौरान अधिष्ठाता महोदया ने संस्थान के इतिहास एवं संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने मुख्य अतिथि का लोकार्पण हेतु अपने व्यस्तम समय में से समय निकालने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। माननीय कुलपति ने कहा कि ये लोकार्पण तभी सार्थक होगा जब इन भवनों का छात्र एवं छात्राओं द्वारा पूर्ण उपयोग किया जायेगा। माननीय कुलपति द्वारा राजुवास के सभी संघठक महाविद्यालयों के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया जिसमें पूर्व में स्थापित राज्य सरकार के तीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय, दो डेयरी महाविद्यालय, चार पशुपालन डिप्लोमा संस्थान, राज्य सरकार द्वारा नव स्वीकृत पशुचिकित्सा महाविद्यालय एवं आठ गैर-सरकारी महाविद्यालय तथा 90 पशुपालन डिप्लोमा संस्थान प्रमुख है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे पशुपालन डिप्लोमा कार्यक्रम, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्याचस्पति तथा विश्वविद्यालय के प्रसार एवं अनुसंधान गतिविधियों के बारे में सदन को अवगत किया। माननीय कुलपति द्वारा मुख्य अतिथि को अवगत कराया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना अन्तर्गत विश्वविद्यालय की संघठक महाविद्यालयों द्वारा 18 पशुचिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इस 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु 80 सहायक आचार्या की भर्ती हेतु प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी स्वीकृति से विश्वविद्यालय की शिक्षण गतिविधियॉ गुणवत्तापूर्ण हो पायेगी। कुलपति महोदय द्वारा संस्थान की विभिन्न समस्यों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया जिसमें सीवरेज लाईन, पानी की समस्या मुख्य है। स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के बारे में चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि को बताया कि स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा विद्यार्थियों को मात्र 10 हजार रूपये का स्टाईफण्ड राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है जो कि मानव चिकित्सा के विद्यार्थियों की तुलना में नगण्य है। इस क्रम में मुख्य अतिथि को मध्यस्था कर राज्य सरकार से इन विद्यार्थियों को उचित स्टाईफण्ड देने की सिफारिश की। संस्थान की जूनोटिक बीमारियों की रोकथाम हेतु स्थापित प्रयोगशाला के भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होने के उपरान्त पशुपालकों को मिलने वाले लाभ से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में संस्थान के पशुपोषण विभाग एवं पशुचिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के शिक्षकों द्वारा लिखित प्रशिक्षण मैन्युअल का मुख्य अतिथि, माननीय कुलपति एवं अधिष्ठाता द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जोराराम कुमावत ने अपने अभिभाषण में माननीय कुलपति एवं अधिष्ठाता महोदया को किसान भवन, व्यायामशाला एवं छात्रावास के लोकार्पण के लिये बधाई दी एवं कहा कि ये तीनों ही लोकार्पण संस्थान के लिये अति महत्वपूर्ण है जिसमें किसानों एवं विद्यार्थियों को भविष्य में लाभ होगा। मुख्य अतिथि ने संस्थान में छात्रावास के अपर्याप्त व्यवस्था को देखते हुए माननीय कुलपति को एक और छात्रावास का प्रस्ताव भेजने को कहा। अपने अभिभाषण में पशुचिकित्सा व्यवसाय को उत्तम व्यवसाय बताया क्योकि पशुचिकित्सक उनका ईलाज कर रहे है जो अपनी समस्या बता नहीं पा रहे है तथा यह एक परोपकार का कार्य है। अपने अभिभाषण के अन्त में विद्यार्थियों के स्टाईफण्ड बढ़ाने के लिये कुलपति, राजुवास को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान का गान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. बरखा गुप्ता द्वारा किया गया।

राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना अन्तर्गत पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा ग्राम देवगांव में पशुचिकित्सा शिविर का आयो...
26/02/2024

राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना अन्तर्गत पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा ग्राम देवगांव में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन
जयपुर, 26 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर द्वारा पशुपालन विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना के अन्तर्गत देवगांव में अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी के दिशा-निर्देशन, प्रभारी पशुचिकित्सा संकुल डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह एवं पशुचिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील जिन्दल के मार्ग-दर्शन तथा देवगांव के जन-प्रतिनिधि सरपंच श्री बाबूलाल मीणा के सानिध्य में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में संस्थान के पशुचिकित्सा उपचार विभागों के चिकित्सक डॉ. नजीर मौहम्मद, विषय विशेषज्ञ वेटरनरी मेडिसिन डॉ. सत्यवीर सिंह, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी सर्जरी एवं रेडियोलॉजी, डॉ. सुमित प्रकाश यादव, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी गाईनिकोलॉजी एवं डॉ. रेणू, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी पैथोलॉजी ने 53 पशुपालकों के कुल 1137 पशुओं का उपचार किया, जिसमें 59 गायें, 77 भैंसे, 174 बकरियाँ, 820 भेंड़े एवं 07 श्वान शामिल थे। इस शिविर में संस्थान के पशुधन सहायक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भी सेवाएं देकर अपना योगदान दिया।

राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना अन्तर्गत पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा ग्राम बाड़ा पदमपुरा (चाकसू) में पशुचिकित्सा...
23/02/2024

राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना अन्तर्गत पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा ग्राम बाड़ा पदमपुरा (चाकसू) में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया
जयपुर, 23 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर द्वारा पशुपालन विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना के अन्तर्गत ग्राम बाड़ा पदमपुरा (चाकसू) में अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी के दिशा-निर्देशन, प्रभारी पशुचिकित्सा संकुल डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह के मार्ग-दर्शन एवं ग्राम बाड़ा पदमपुरा के जन-प्रतिनिधि सरपंच श्री अर्जुन लाल मीणा के सानिध्य में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में संस्थान के पशुचिकित्सा उपचार विभागों के चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार जैफ, विषय विशेषज्ञ वेटरनरी मेडिसिन डॉ. मुकेश चन्द पाराशर, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी सर्जरी एवं रेडियोलॉजी, डॉ. सुमित प्रकाश यादव, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी गाईनिकोलॉजी एवं डॉ. रेणू, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी पैथोलॉजी ने 58 पशुपालकों के कुल 969 पशुओं का उपचार किया, जिसमें 119 गायें, 75 भैंसे, 273 बकरियाँ, 500 भेंड़े एवं 02 श्वान शामिल थे। इस शिविर में संस्थान के पशुधन सहायक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भी सेवाएं देकर अपना योगदान दिया।

राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना अन्तर्गत पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा ग्राम साभंरिया में पशुचिकित्सा शिविर का आय...
20/02/2024

राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना अन्तर्गत पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा ग्राम साभंरिया में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया
जयपुर, 20 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर द्वारा पशुपालन विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना के अन्तर्गत ग्राम साभंरिया, ग्राम पंचाचत ठीकरियॉ की श्रीराम गौशाला में अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी के दिशा-निर्देशन, प्रभारी पशुचिकित्सा संकुल डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह के मार्ग-दर्शन एवं ग्राम पंचायत ठीकरियॉ की जन-प्रतिनिधि सरपंच श्रीमती मंजू देवी के सानिध्य में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में संस्थान के पशुचिकित्सा उपचार विभागों के चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र बड़गुर्जर, विषय विशेषज्ञ वेटरनरी मेडिसिन डॉ. मुकेश चन्द पाराशर, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी सर्जरी एवं रेडियोलॉजी, डॉ. सुमित प्रकाश यादव, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी गाईनिकोलॉजी एवं डॉ. रेणू, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी पैथोलॉजी ने 48 पशुपालकों एवं गौशाला के कुल 849 पशुओं का उपचार किया, जिसमें 246 गायें, 44 भैंसे, 85 बकरियाँ, 470 भेंड़े एवं 04 श्वान शामिल थे। इस शिविर में संस्थान के पशुधन सहायक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भी सेवाएं देकर अपना योगदान दिया।

कुलपति, राजुवास, बीकानेर, कुलपति माफशू, नागपुर, पूर्व कुलपति दूवासू, मथुरा एवं प्रधान वैज्ञानिक एन.आर.सी.ई., हिसार का  प...
17/02/2024

कुलपति, राजुवास, बीकानेर, कुलपति माफशू, नागपुर, पूर्व कुलपति दूवासू, मथुरा एवं प्रधान वैज्ञानिक एन.आर.सी.ई., हिसार का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में भ्रमण
जयपुर, 17 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में माननीय कुलपति, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर, प्रो. सतीश के. गर्ग, माननीय कुलपति, महाराष्ट्र पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नागपुर, प्रो. नितिन पाटील, माननीय पूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय और मवेशी अनुसंधान संस्थान, मथुरा, प्रो. ए.सी. वास्ने तथा प्रधान वैज्ञानिक राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार, डॉ. मीनाक्षी प्रसाद ने संस्थान का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान आगन्तुक अतिथियों द्वारा संस्थान की शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया, जिसके अन्तर्गत संस्थान के विभिन्न विभागों, पशुधन फार्म संकुल, पशुचिकित्सा संकुल, सी.डी.एस.आर.जेड. प्रयोगशाला एवं निर्माणाधीन बायोसेफ्टी प्रयोगशाला लेवल.प्प्प् के बारे में विस्तारपूर्वक जाना। इस दौरान संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. रोहिताश दाधीच, विश्वविद्यालय के लाईजन ऑफिसर डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रो. धर्म सिंह मीणा, प्रो. गोविन्द सहायक गौतम, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. मदन मोहन माली, अशोक बैंधा, डॉ. बरखा गुप्ता एवं संस्थान के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Address

NH-11, Agra Road, Jamdoli
Jaipur
302031

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur:

Videos

Share



You may also like