S PAWS

S PAWS S-PAWS is not an organization. This is just a self service: whose purpose is only to motivate people.
(3)

यदि आपके नजदीक कोई भी सपेरा सर्प को ले कर घूमते हुए दिखे तो उसकी शिकायत अपने नजदीक के वन विभाग में करिए। क्युकी सपेरा इन...
21/08/2023

यदि आपके नजदीक कोई भी सपेरा सर्प को ले कर घूमते हुए दिखे तो उसकी शिकायत अपने नजदीक के वन विभाग में करिए। क्युकी सपेरा इन्हे पकड़ कर नागपंचमी तक 15, 20 दिनों तक भूखा प्यासा रखता है जिस वजह से ये दूध पी सके। पर दूध सर्प के लिए जानलेवा होता है। यह एक पशु क्रूरता ही है। सभी को नागपंचमी की शुभकामनाएं।

06/07/2023
A heartfelt request weather you are animal lover or not. Please don't put colors on them. It might itch and they might l...
07/03/2023

A heartfelt request weather you are animal lover or not. Please don't put colors on them. It might itch and they might lick chemicals. Have a safe Holi and enjoy responsibility.

अपने मनोरंजन के लिए किसी जीव को परेशान न करे।
06/03/2023

अपने मनोरंजन के लिए किसी जीव को परेशान न करे।

20/10/2022

नंदी के पैर में किसी कारणवश चोट लग गई थी। क्यूंकि मुझे देखते ही ये भाग जाता है इसलिए दूर से ही दवाई लगाई जा रही हैं। जल्दी ही इसकी चोट सही हो जाएगी। अगर हम सभी इनकी छोटी छोटी चोट को समय रहते ही ठीक करने की कोशिश करे तो इनकी चोट नहीं बढ़ती है और न उनमें कोई कीड़े लगते हैं।

"मैं पालतू नहीं हूं, लेकिन आपने मेरे साथ जो किया वह दुख देता है।"मेरी पीठ टूट गई है, पेट में दर्द है।हिल नहीं सकता और दर...
15/10/2022

"मैं पालतू नहीं हूं, लेकिन आपने मेरे साथ जो किया वह दुख देता है।"
मेरी पीठ टूट गई है, पेट में दर्द है।
हिल नहीं सकता और दर्द बढ़ रहा है।
मुझे डर लग रहा है... मैं धीरे-धीरे मर रहा हूं, बहुत धीरे-धीरे।

अगर तुम मुझसे प्यार नहीं करते, तो मुझे पिंजरे में बंद कर दो और मुझे स्वस्थ कहीं और ले जाओ।
कृपया

मैं खतरनाक जानवर नहीं हूं और मैं आपको चोट नहीं पहुंचाऊंगा।
मैं बस भूखा था”। मेने आपके कपड़े काटे क्योंकि मुझे इतनी समझ नही है मैने कुछ नुकसान किया मुझे समझ नहीं है। मेरे पूर्व कर्मों के कारण मुझे ये जीवन मिला है मुझे मार कर आप कर्म बंध मत करों क्योंकि राजा हो या रंक सबको अपने कर्मों का फल भोगना ही पड़ेगा।

एक टुकड़ा रोटी के लिए मुझे यूं ना मुझे सताओ 👏

आज लंपी वायरस से बचाव हेतु एक छोटा सा कैंप यश नगर में ऑर्गेनाइज किया गया। जिसमे लंपी वायरस से रोकथाम हेतु 30 गौ वंश का ट...
05/10/2022

आज लंपी वायरस से बचाव हेतु एक छोटा सा कैंप यश नगर में ऑर्गेनाइज किया गया। जिसमे लंपी वायरस से रोकथाम हेतु 30 गौ वंश का टीकाकरण पशु चिकित्सक रईस खान सर के सहयोग से किया गया और आइडेंटिटी के लिए कलर से मार्क किया गया।

क्या है लंपी वायरस (What is lumpy virus)

साल 2019 में पहली बार भारत में इस वायरस की दस्तक हुई थी, यह त्वचा का एक रोग है, जिसमें स्किन में गांठदार या ढेलेदार दाने बन जाते हैं. इसे एलएसडीवी कहते हैं. यह एक जानवर से दूसरे में फैलता है. यह कैप्रीपॉक्स वायरस के कारण ही फैलता है. जानकारी कहती है कि यह बीमारी मच्छर के काटने से जानवरों में फैलती है.

लक्षण (Lumpy Virus Symptoms in Hindi)

लंपी स्किन डिजीज के प्रमुख लक्षण पशु को बुखार आना,वजन में कमी,आंखों से पानी टपकना,लार बहना,शरीर पर दाने निकलना,दूध कम देना और भूख नहीं लगाना है.इसके साथ ही उसका शरीर दिन प्रतिदिन और खराब होते जाना

लंपी स्किन डिजीज से बचाव

-संक्रमित पशु को अलग रखें।
-तबेले की साफ सफाई रखें।
-मच्छरों को भगाने के लिए स्प्रे करें।
-संक्रमित पशु को गोट पॉक्स वैक्सीन लगवाएं।
- शुरुआती लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी पशु चिकित्सक की सलाह पर इलाज देवे।

Adoption alertकोई 48 दिन के इन प्यारे प्यारे बच्चो को adopt करना चाहे तो कृपया मुझसे संपर्क करे। इन्हे गोद ले के आप इनकी...
24/09/2022

Adoption alert

कोई 48 दिन के इन प्यारे प्यारे बच्चो को adopt करना चाहे तो कृपया मुझसे संपर्क करे। इन्हे गोद ले के आप इनकी लाइफ बचा सकते है, नही तो यह रोड पर रह के किसी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते है या पार्वो, डिस्टेंपर जैसी बीमारी से मर सकते हैं। कृपया इन्हे एक प्यारा घर देने में इनकी मदद करे।

गौ वंश में हो रहे लंपि वायरस के प्रारंभिक लक्षण की पहचान कर के अपने जिले के हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त करने हेतु क...
19/09/2022

गौ वंश में हो रहे लंपि वायरस के प्रारंभिक लक्षण की पहचान कर के अपने जिले के हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त करने हेतु कॉन्टैक्ट करे या फिर मध्यप्रदेश के राज्य स्तरीय जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टैक्ट करे। आपकी सतर्कता से आप गौ वंश की जान बचा सकते हैं। धन्यवाद

मध्य प्रदेश शासन ने गौवंश में हो रही लंपी स्किन डिजीज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अपने आस पास किसी भी गौवंश में ...
14/09/2022

मध्य प्रदेश शासन ने गौवंश में हो रही लंपी स्किन डिजीज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अपने आस पास किसी भी गौवंश में शुरुआती लक्षण दिखने पर आप अपने जिले के हेल्पलाइन नम्बर या फिर मध्य प्रदेश शासन ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

11/09/2022

आज सुबह एक बच्चा बहुत दर्द में था। खड़ा नही हो पा रहा था। संडे होने की वजह से आज पशु चिकित्सालय भी बंद थे। पशु चिकित्सक डामोर सर संपर्क कर के इस बच्चे का इलाज करवाया गया। पानी की कमी न हो इसलिए थोड़ी थोड़ी देर में ors और ग्लूकोज मिला के पानी दिया गया। इसकी दर्द भरी आवाज से सभी को तकलीफ हो रही थी। सब अपनी अपनी तरफ से इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहे थे। पर इतनी कोशिशों के बाद भी इसे बचाया न जा सका। इसे इसके दर्द से हमेशा के लिए मुक्ति मिल गई। किसिका जीवन हमारे हाथो में नही होता है सिर्फ हम एक कोशिश कर सकते हैं उन्हे बचाने की पर जब मैं इन्हे इतने दर्द में देखती हूं तो सिर्फ यही सोचती हूं के भगवान या तो इन्हे ठीक कर दे या फिर इस दर्द से मुक्ति दे दे। भगवान इसकी आत्मा को शांति दे। 🙏🙏🙏😔😔😔

नई मम्मा और नए बच्चो के लिए अभी रात में जो व्यवस्था हो सकी वैसे टेंपररी शेड बनाया ताकी मां और बच्चे सेफ रहे। इस मौसम में...
07/09/2022

नई मम्मा और नए बच्चो के लिए अभी रात में जो व्यवस्था हो सकी वैसे टेंपररी शेड बनाया ताकी मां और बच्चे सेफ रहे। इस मौसम में अभी श्वानो का बच्चे देने का समय होता है ऐसे में उनकी मदद करे। जिस तरह एक मां को बच्चा देने के बाद अच्छे खाने की जरूरत होती हैं ताकी वह अपने बच्चो को दूध पिला सके वैसे ही इन्हे भी भूख ज्यादा लगती हैं। कृपया अपने आस पास के जानवरों को भोजन पानी दे के उनकी मदद करे।

Address

Mandsaur
458001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when S PAWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to S PAWS:

Videos

Share


Other Mandsaur pet stores & pet services

Show All