28/05/2022
पेट के कीड़े की दवा(Medicine for Worm)
जैसा की हम सभी dog लवर से ये बात शेयर करते है कि पेट के कीड़े का दवा जरूर दे इसलिए आज मै फिर से इस संद्रभ में आप सब के लिए कुछ जरूरी बातों को आपके बीच रखना चाहता हूं।
वैसे dog का पेट के कीड़े को हटाने के लिए जो मेडिसिन देते है उसका "Dewormer" कहा जाता है यहां De का meaning ही हटाना होता है यानी worm का पेट से निकालना ही deworm कहलाता है। चुकी आपके डोग को नहीं पता है की किस चीज को खाना है या नहीं खाना है वो इसे सूंघ कर ही पता करता है और इस दौरान बहुत सारे गंदगी उसके अंदर या किसी रूप में चला जाता है ।
खास कर जब डोग puppy होता है तो उसको तो बिल्कुल ही नहीं पता होता है वो अपनी मां के निप्पल पे पड़ा dust particles को भी खा जाता है जिससे उसके पेट में वर्म हो जाते है इसी को बाहर करने के लिए Dewormer का उपयोग करके उसके अंदर का कीड़ा हटाया जाता है------
(१) for puppy--- का जन्म के 25 दिन से 30 दिन के अंदर , और हर 15 दिन पे जब तक वो 3 महीने या 3.5 महीने तक का ना हो । वो भी किसी भी deowemer से वो भी syrup form में । Syrup को देने का डोज होता है puppy का जितना kg weight होगा उतना ml यानी मान लीजिए किसी puppy का बॉडी वेट 3 kg है तो उस puppy को 3 ml syrup देनी है
(२) 3.5 महीने से 15 महीने तक के puppy को----- प्रतेक 1 महीने से 1.5 महीने पर ,याद रहे इस उम्र में आप tablet form से deworming का सहारा लें ताकि ज्यादा effective रहे और हर बार dewormer change होनी चाहिए ताकि उसके हर प्रकार का कीड़ा बाहर आए।कहने का मतलब पेट में बहुत तरह के कीड़े जैसे HOOKWORM, ROUNDWORM,WHIPWORM,HEARTWORM ,etc और इसे हटाने के लिए different composition और different molecule का होना आवश्यक है नहीं तो एक ही dewormer का उपयोग करने से कीड़े resist हो जाएगा और dewormer का कोई मतलब नहीं रह जायेगा
(३)15 महीने से अधिक के dog को --- जब आपका puppy dog form में यानी adult रूप में बदल जाय यानी बड़ा हो जाए तब इसको हर 2 से 3 महीने में deworm जरूर से जरूर करिए ताकि इसका सभी metabolism अच्छा रहे और बहुत सारे समस्या जैसे बालों का झड़ना, भुख कम लगना, गैस बनना,बेचैनी, बॉडी से दुर्गन्ध , अपने शरीर को खुजली करना आदि समस्या से निजात मिलेगा ।
(४)ADULT FEMALE --- जब कभी भी कोई डोग फीमेल HEAT (OESTROUS CYCLE) में आती है तो और जब वो puppy issues करती हैं तो puppy को अपने मां का दूध पे निर्भरता ख़तम होने पे ही उस फीमेल का deworm होना आवश्यक है
यहां बताते चले कि 3 महीने से ज्यादा का puppy का कीड़े की दवा टैबलेट फॉर्म से देनी चाहिए ताकि इफेक्टिव हो साथ ही साथ ये भी बता दें कि ज्यादा तर कंपनी 10 kg body weight पे एक tablet बनाती हैं तो इसे इसी अनुसार दिया जाना चाहिए और कुछ कुछ कंपनियां TABLET का XL फॉर्म में भी निकालती है जो कि 25 kg से 35 kg तक बॉडी वेट पर 1 टैबलेट देना होता है
VVI --- कम से कम deworming करने के 5 दिन पहले और 5 दिन बाद तक liver tonic का use करना बिल्कुल ही नहीं भूले ताकि उसका apeptite (भुख लगने का इक्छा) बरकरार रहे चाहे वो puppy हो या adult liver tonic जरूर दे।
वैसे भी बड़े बुजर्ग कह गए है जब पेट सही हो तो हर रोग दूर होगा।
=== धन्यवाद्===
RAJ PET SHOP
7352994017