Charry Animal Welfare-Raebareli UP

Charry Animal Welfare-Raebareli UP C.A.W Team Operates Distt. First Accidental Jiv Ashray & 24*7 Rescue Accidental Animals
(25)

21/04/2024
सफर
13/04/2024

सफर

For adoption
13/04/2024

For adoption

13/04/2024

For adoption indie breed 2months old

13/04/2024

Shibha ki suchna par dog bite case inj given

13/04/2024

Dog bite

Kalpit Yadav, Ramsagar Ramsagar, Shobha Singh, Suhrav Jassal, Karanveer Singh, Raval Yamini, Lasu Raman, Srivastav Bhaga...
08/04/2024

Kalpit Yadav, Ramsagar Ramsagar, Shobha Singh, Suhrav Jassal, Karanveer Singh, Raval Yamini, Lasu Raman, Srivastav Bhaga, Mithu Dasgupta, Rajendra Jatav

24/03/2024

Late update post now recovered from injury

24/02/2024

बगुला जिसके पैर मे रस्सी उलझ जाने से फंस गए और निकल नही पाए पेड़ो मे ही फंस गए,बच्चो द्वारा देखा।ओर।लाया गया।

14/02/2024

Ppy अभी आंखे खुली भी नही की पड़े हुए थे,ठंड लगने से 2-3 दिनो से सुस्त होने के कारण मां का दूध पीने मे असमर्थ हुए,पानी की टंकी के सामने वाली गली मे रुखसार खान द्वारा देखा गया और सूचना दी रेस्क्यू कर सुपुर्द किया।अब आश्रय पर प्रयास है जीवन बच सके,स्तिथि चिंतनीय है।प्रार्थना करिए बच जाए।

05/01/2024

Vinaya Singh एक शुरुआत उन फेंकी या छोड़ी हुई बच्चियों के लिए जिन्हे जरूरत आपकी.

आवारा कुत्तों (Stray dogs ) से कई लोग डरते हैं और कुछ तो कोर्ट में भी चले जाते हैं , उनके खिलाफ, जो इन्हें प्यार करते है...
27/11/2023

आवारा कुत्तों (Stray dogs ) से कई लोग डरते हैं और कुछ तो कोर्ट में भी चले जाते हैं , उनके खिलाफ, जो इन्हें प्यार करते हैं और खाना खिलाते हैं। सच्चाई यह है कि कुछ अपवादों को छोड़कर यह बेहद संवेदनशील, मासूम और बिना किसी शर्त के अपने रहनुमाओं को बेशुमार प्यार करते हैं। मेरा मानना है कि यदि इनसे डरने वाला यदि इन्हें प्यार से कुछ खिला दे तो ये आजीवन उससे घनिष्ठा बढ़ा लेते हैं ।

वैसे फिर भी जो अकारण इनसे घृणा करते हैं और इन्हें दुत्कारते रहते है, उनकी आंख खोलने के लिए आज की ये ताजा खबर काफी है।

दावणगेरे , कर्नाटक में इसी 16 नवंबर को एक 21 साल के लड़के तिपेश की बाइक फिसल के गिरने से एक आवारा कुत्ते के कारण गंभीर चोट लग जाने के कारण मौत हो गई। लगता है कि इस बात का इस कुत्ते को मलाल हुआ और वो इस युवक के यहां अपना शोक जताने पहुंचा । वहां पहुंचने में उसे उस इलाके के कई कुत्तों से झगड़ा भी करना पड़ा। घर पहुंचने के बाद इस कुत्ते ने इस युवक की मां यशोदाम्मा के हाथ पर अपना सिर रख दिया और इस मुद्रा में बैठ गया जैसे कि वह उस के बेटे की आकस्मिक मौत पर अपना शोक जताना और प्रायश्चित करना चाह रहा हो।

अब यशोदाम्मा जैसी मां का विशाल हृदय देखिए । उसने न केवल इस कुत्ते को माफ किया बल्कि उस कुत्ते को अपने साथ अपने घर पर ही रखकर एडॉप्ट कर लिया। अब यह इस यशोदा मां के पास ही रहने लगा है, उसका खुद का बच्चा बन कर ❤️।

एक मूक जानवर की संवेदनशीलता, प्यार और सहानुभूति जताने का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है।

जरा सोचिए 🤗🙏

सड़क किनारे घायल पड़े गौवंश को जब मदद नही मिलती और बेबस,लाचार हो दूसरे जीवो का निवाला बनना शुरू होते,कष्ट कितना हुआ होगा...
09/11/2023

सड़क किनारे घायल पड़े गौवंश को जब मदद नही मिलती और बेबस,लाचार हो दूसरे जीवो का निवाला बनना शुरू होते,कष्ट कितना हुआ होगा,जिंदा मे ही गौवंश को जंगली जानवरों द्वारा खा लिया गया,किसी भले मानुष की नजर पड़ी शुरू हुआ मदद का सिलसिला पीजीआई मे रहने के कारण हमारा no नही लगा,जब मदद नही मिली तब थक हार उम्मीदें बोझिल हो जाती कॉल नोटिफिकेशन पर कॉल बैक किए बताए और तुरंत भेज दिए आश्रय को। धन्य है ऐसे इंसान जो दर्द को समझ मदद के लिए हार नही मानते। अफसोस रहा आने के कुछ min बाद ही एक्सपायर। प्रयास विफल रहा,काश मदद कर देते हमारे पास तो साधन नही फिर भी प्रयास होता।

15/09/2023

अश्व हाईवे पर गुजरती बस से टकराकर सिर और कंधे पर चोट लगने से घायल हुए,उठने मे असमर्थ होने पर अग्रहरी जी की सूचना पर रेस्क्यू कार्य शुरू हुआ,पर अश्व शांत न बैठ रहे जिस कारण लोगो के सहारे से उठाते वक्त अश्व उठने की कोशिश मे गिर जाते रेस्क्यू कार्य बाधित रहा,जिस कारण हमे मजबूर होकर अश्व को दवाएं देकर वही छोड़ना पड़ा.

13/09/2023

पम्मी सरदार की सूचना पर एक गौवंश जो बिमार होने पर पड़ी है,ऑनर द्वारा दवाएं नही करवाई जा रही,घटनास्थल पर जाकर देखा गाय के मारने के कारण ऑनर द्वारा मारा गया जिस कारण नाक से ब्लीडिंग हुई,ऑनर को समझाया गया इलाज करवाए दूध बेचने के बाद मरने के लिए न छोड़े,या हमारे यहां भिजवा दे,अन्यथा हम पशु क्रूरता पर कार्यवाही करेंगे,

13/09/2023

पीजीआई मे व्यस्त होने से सभी पोस्ट्स कुछ दिनों मे अपडेट होंगी।

31/08/2023

आज की अनोखी घटना जीवन मै अलग ही रही न जाने कौन किस रूप मे कब आ जाए आपके सामने ये ईश्वर ही जाने - आइए मिलते हैं काकासुर से जो यमराज के प्रतीक व शनिदेव की सवारी होते,उड़ते हुए आ गए अकस्मात मेरे पास और बैठ गए,जब घायल अश्व को दवा लगाई जा रही थी,क्यू बैठे समझ नही आया,सोचे कॉटन उठा न ले जाए,उड़ाने पर भी न गए,काफी देर तक बैठे रहे,जब ध्यान दिया,पंखों के पास तो घायल दिखे,कौए के सिर पर हाथ फेरा काटे नहीं फिर दवा लगाई गई,ऐसा माना जाता ये भूत,वर्तमान,भविष्य तीनों ही देख सकते।आ गए सामने और सेल्फी हुई फिर कुछ देर बाद उड़ गए।एक खुशी रही,कम से कम इंसानों से ज्यादा बेजुबान तो समझ रहे,कार्य को।

30/08/2023

पीजीआई लखनऊ मे व्यस्तता के कारण सभी पोस्ट देरी से अपडेट की जा रही।
दिनाक 21 Aug 23
अश्व जो की गंभीर रूप से घायल मांस एक तरफ कटकर लटक रहा घायल गंभीर होने के साथ एक आंख फूटी हुई थी,कारण अज्ञात,5दिन से हाईवे प्रयाग लखनऊ हाईवे पर घूम रहा,लोग रुकते देखते संवेदना रख निकल जाते,मदद क्यू नही मिली या प्रयास नही किया कारण अज्ञात था,सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे,मगर साधन न होना कार्य मे बाधा पहुंचाता पर लक्ष्मी दी द्वारा दिए गए ट्रांसपोर्ट फंड सहयोग से आश्रय की ओर कुछ देर मे रेस्क्यू कर एक्सीडेंटल जीव आश्रय भेजा गया।

15/08/2023

Ratnesh bhaiya की सूचना पर गडरियन पुरवा मे किसी कारणवश पेड़ से घोंसला जिसमे 3 कौए के बच्चे थे टूटकर नीचे गिर गया,जिसे कुछ छोटे बच्चे उठाकर किनारे रखे,कुछ दूर पर रत्नेश भैया को बच्चो के माध्यम से सूचना मिलने पर तुरंत अपने साथ लेकर घर पर रखे लेकिन दुखद 2 बच्चे कुछ देर बाद मृत हो गए 1भूखे बच्चे को चावल खिलाकर हमे सुपुर्द किए।

13/08/2023

कुछ यादें ऐसी जो जीवन बचाने के लिए भुलाए नहीं भूली जा सकती

06/08/2023

Dog bite late night case

05/08/2023

जिनी मे कुछ सुधार शुरू हुआ

04/08/2023

आश्रय मे दिक्कत होती जब स्वय का साधन न रहता,निर्भर रहो फंड आए तो रेस्क्यू हो सके,तब तक ये लेट अपडेट जीव सड़क पर पड़े रहते, किसान के लिए बैल अब बूढ़ा होकर बेकार हुए तो छोड़ दिए गए,किसी वाहन से टकरा गए मरणासन्न अवस्था मे कल रात्रि रेस्क्यू हुए निगोहा के पास से,उदय रघुवंशी जी के माध्यम से प्रयाग से मथुरा के लिए निकलते समय देखे और कॉल कर मदद मांगे,साधन ढूंढने मै ही 4 घंटे का समय लगा,मिलते ही उदय जी द्वारा दोस्तो के माध्यम से साधन मे कर लाया गया।

03/08/2023

Ratnesh bhaiya की सूचना पर गडरियन पुरवा मे किसी कारणवश पेड़ से घोंसला जिसमे 3 कौए के बच्चे थे टूटकर नीचे गिर गया,जिसे कुछ छोटे बच्चे उठाकर किनारे रखे,कुछ दूर पर रत्नेश भैया को बच्चो के माध्यम से सूचना मिलने पर तुरंत अपने साथ लेकर घर पर रखे लेकिन दुखद 2 बच्चे कुछ देर बाद मृत हो गए 1भूखे बच्चे को चावल खिलाकर हमे सुपुर्द किए

02/08/2023

आश्रय मे घायल जीवो को पानी पिलाते हुए।

01/08/2023

इंसान इतना निर्दयि कैसे हुआ -

नाम दिया गया - जिनी - आखिर इतना कैसे गिर सकता इंसान,जिसे बच्चे की तरह पाला फिर बाहर फेंक दिया,इसको देखकर तो चीन के चिड़ियाघर के भूखे कमजोर शेर की फोटो याद आ गई,पता नही किसने इलाज किया,और ये हालत की,पूरा शरीर बालो से भरा हुआ ट्रिम किया,पूंछ का आखिरी सिरा और सिर का हिस्सा छोड़।इसे शेर बना दिया,शरीर पर पैरो के कंधो पर घाव,ड्रिप चढ़ाने का निशान,भूखे रहने के कारण शायद अब भूख खत्म हुई।जीने का हौसला इतना बुलंद की खड़े हो पाने मै असमर्थ,फिर भी हिम्मत करती पर गिर जाती,बेहद सीधी फुर्तीली,आंखे भी खराब लगभग,न मात्र की रोशनी बची।अब जरूरी दवाएं शुरू हुई।उम्मीद है ईश्वर जिनी की सुनेगा और जिनी जल्द खड़ी होगी।

01/08/2023

कुछ दिन।पूर्व तनय की।सूचना पर रेस्क्यू हुई थी,amputation के बाद 3rd dressing करते हुए।

Address

Raebareli
Raebareli
229010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Charry Animal Welfare-Raebareli UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Charry Animal Welfare-Raebareli UP:

Videos

Share


Other Raebareli pet stores & pet services

Show All

You may also like