श्री गौशाला समिति प्रांगण वार्ड नंबर 25 में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण श्री गौशाला समिति कमेटी अध्यक्ष दलिप जी छिंपा, राजेश सोमानी,वेद प्रकाश सारण,हंसराज गोदारा,जय नारायण गोदारा,जयचंद जी धनारिया,राकेश नाथ,ओम जी शर्मा व श्री गौशाला समिति का स्टाफ मौजूद था और लड्डू वितरित किए गए🇮🇳🇮🇳
श्री गौशाला समिति वार्ड नंबर 25 रावतसर में श्री गोपाष्टमी पर भामाशाह स्वर्गीय सेठ श्री बंशीधर जी गोयल व स्वर्गीय श्रीमती मोहिनी देवी व उनके दोनों पुत्रों की बरसोंदी पर प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें अनाथालय आश्रम से मंदबुद्धि बुजुर्गों व नन्हे मुन्ने बच्चों को भोजन परोसा गया! गौ माता आप सभी का कल्याण करें व अपना आशीर्वाद बनाए रखें🐄🐄
🐄जय गौ माता जय गोपाला 🐄
🙏🏼 जय श्रीनाथ जी महाराज की 🙏🏼
🐄🐄 जय गौ माता जय गोपाला 🐄🐄
🙏🏼🌹 जय श्रीनाथ जी महाराज की 🌹🙏🏼
आज श्री गौशाला समिति रावतसर में वर्तमान में चल रहा भयंकर रोग लंपी इस रोग से गाय माता को बचाने के लिए प्रयोग किया हमारी गौशाला की 3 गाय इस रोग की चपेट में आ गई पर तत्काल गाय माता पर ध्यान दिया और तीनों गायों को अलग बाड़े में शिफ्ट किया और नीम के पानी और फिटकरी से गाय माता को नहलाया यह प्रयोग सभी गौ सेवक दिन में तीन बार करें एक बाल्टी पानी व नीम के पत्ते 250 ग्राम फिटकरी मिलाकर अच्छी तरह पानी को उबालकर फिर पानी को ठंडा कर गाय माता को नहलाये और इस भयंकर रोग से गाय माता को बचाएं कहीं भी अपने आसपास बाजार में जो आवारा पशु घूम रहे हैं वह सभी इस भयंकर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं सभी गौ सेवकों से आग्रह है की गाय माता को इस पानी से नहलाएं और अगर किसी गौ सेवक के पास ऐसी व्यवस्था नहीं है तो वह गाय को श्री गौशाला समिति में राव
🙏🏼🌹जय श्रीनाथ जी महाराज की🌹🙏🏼
🐄जय गौ माता जय गोपाला 🐄
श्री गौशाला समिति रावतसर वार्ड नंबर 25 में पानी की डिग्गी के सफाई अभियान में लगे हुए जिससे गाय माता को स्वच्छ व साफ पानी पीने मिले यही हमारा अभियान है इस अभियान में जन्टा सिंह गोविंद सिंह कृष्ण लोहार मोहन लोहार शर्मा जी राधेश्याम गौ माता की कृपा इन सभी पर बनी रहे और आप सभी पर बनी रहे🐄🐄
श्री गौशाला समिति रावतसर वार्ड नंबर नया 25 में सर्दी के मौसम को देखते हुए गौ माता को सर्दी से बचाने के लिए सभी शैडो पर त्रिपाल लगाए गए जिससे गौ माता को सर्दी से बचाव हो सके🐄जय गौ माता जय गोपाला🐄 🙏🏻जय श्री नाथ जी महाराज की🙏🏻
🐄🐄 जय गौमाता जय गोपाला🐄🐄
श्री गौशाला समिति रावतसर प्रांगण में गाय माता के दूध ना होने की वजह से बछिया को दूध पिलाते हैं श्री गौशाला समिति कमेटी सदस्य🐄
🙏🏻🙏🏻 जय श्रीनाथ जी महाराज की🙏🏻🙏🏻
अंधी बछिया को निप्पल से दूध पिलाते हुए श्री गौशाला समिति कमेटी सदस्य🙏🏻
🐄🐄जय गौ माता जय गोपाला🐄🐄
🐄🐄जय गौ माता जय गोपाला 🐄🐄
गौ पालीं तब ही बने कान्हा जी गोपाल
दूध-दही से वे करें सब को मालामाल
गौ माता की सेवा करो और बचाओ जान
कान्हा आगे आयेंगे,सुख की छतरी तान
जिनकी सेवा करके नर भव से तर जाता है
सब देवो का अंश समेटे है गौ माता,करो सेवा गौ माता की 🐄🐄
#cowshade #gosala #Rawatsar #hanumangarh