09/11/2024
आज 'गोपाष्टमी' के शुभ अवसर पर वृहद गौ संरक्षण केंद्र अकलसिया, सहारनपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गौशाला के संरक्षक श्री संजय गर्ग जी, पूर्व मंत्री; श्री नरेश सैनी जी, पूर्व विधायक बेहट; आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. श्री आर.के. गोयल जी; डॉ. आशा गोयल जी; श्री शाह महमूद हसन जी, पूर्व चेयरमैन बेहट; श्री मुलकीराज सैनी जी, अध्यक्ष गन्ना समिति, और गौशाला परिवार से जुड़े असंख्य गौभक्तों ने भगवान श्री गोपाल और गौ माता की विधिवत पूजा, सेवा और प्रदक्षिणा की, जिससे सभी ने विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर गौशाला को और भी उत्तम बनाने के लिए उपस्थित सभी महानुभावों और वरिष्ठजनों से उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। आगंतुकों ने गौशाला में निर्मित जैविक खाद की भी जमकर खरीदारी की।
इस अवसर पर गौशाला के मुख्य संचालन कर्ता श्री सुनील गुप्ता जी और श्री पुनीत सिंघल जी, मुख्य संरक्षक श्री सोम प्रकाश गुप्ता जी, श्री सुरेंद्र शर्मा जी, आचार्य श्री कमल किशोर जी, श्री अनिल सिंघल जी, श्री प्रदीप सिंघल जी, श्री आलोक मित्तल जी, श्री के.के. गर्ग जी, श्री आदेश गुप्ता जी, श्री विपिन गुप्ता जी (एड.), श्री ऋत्विक मित्तल जी (एड.), श्री संजीव गुप्ता जी, श्री शिवकुमार गुप्ता जी, श्री यशपाल राणा जी, श्री अनिल अग्रवाल (चाचा जी), श्री आशुतोष अग्रवाल जी, श्री रविंद्र शर्मा जी, श्री सचिनदेव गर्ग जी, श्री प्रिंस सैनी, श्री सिद्धार्थ जी, श्री सुभाष जी, श्री सौतम मास्टर जी आदि अन्य असंख्य गौभक्त माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।
जय गौ माता, जय गोपाल! 🙏🙏