12/02/2023
आगरा का सबसे प्रमुख आकर्षण ताजमहल Taj Mahal Agra .TAJ MAHAL (Agra, India): full tour - TAJ MAHAL (Agra, India): full tour - 3
Tourist Places In Agra In Hindi आगरा का नाम लेते ही हमें सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध दुनिया के 7 अजूबो में से एक ताजमहल याद आता है पुराने समय में आगरा को मोहब्बत की नगरी के नाम से जाना जाता
उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना नदी के तट पर स्थित आगरा एक ऐतिहासिक शहर है इसी वजह से यहाँ कई भव्य ऐतिहासिक इमारते देखने को मिलती है ऐसे में अगर आप एक ईतिहास प्रेमी व्यक्ति हैं तो आपको आगरा जरुर जाना चाहिए !
आगरा का सबसे प्रमुख आकर्षण ताजमहल !
1 { ताजमहल }
आगरा का ताजमहल वश्व की सबसे खुबसूरत और प्रसिद्ध इमारतो में से एक है जिसे सन् 1553 ईस्वी में शाहजहाँ ने अपनी प्रिय बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था इसके निर्माण में लगभग 21 साल का समय लगा था यह सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना हुआ है ताजमहल यमुना नदी के किनारे स्थित है
ताज का सर्वधिक सुन्दरता इसकी ईमारत के बराबर ऊँचे महान गुम्बदो में बसी है इसके निचे ही मुमताज की कब्र स्थित है विश्व के सात अजूबो में शामिल ताजमहल यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साईट में भी शामिल है
ताजमहल के खुलने का समय सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहता है और इसका प्रवेश शुल्क ऐसे तो 50 रूपये पर पर्सन है पर अगर आप ताजमहल को बहुत ज्यादा करीब से देखना चाहते है
तो 250 रूपये का आपका प्रवेश शुल्क लगेगा पर पर्सन|हालांकि पहले आप 50 रूपये में ही करीब से देख सकते थे
2{आगरा का किला}
आगरा के इस खुबसूरत किले का निर्माण सन् 1565 ईस्वी मुग़ल बादशाह अकबर ने करवाया था लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित इस किले का डिज़ाइन ‘लाल किला’ से मिलता होने के कारण इसे आगरा का लाल किला नाम से भी जाना जाता है
जिसमे शीश महल, दीवाने आम, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, जहाँगीर महल और अंकुर बाग मौजूद हैं इसके अलावा आगरा का यह शानदार किला यूनेस्को के ‘विश्व धरोहर स्थल’ में भी शामिल है|
आगरा किले का प्रवेश शुल्क भारतियों के लिए 40 रुपये तो वही विदेशियों के लिए 550 रूपये लगते हैं और सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यह खुला रहता है
3 { बुलंद दरवाज़ा }
आगरा से करीब 35 किलोमीटर दूर फतेहपुर सिकरी नामक स्थान पर स्थित बुलंद दरवाज़ा एक शानदार संरचना है जिसे मुग़ल बादशाह अकबर ने 17वीं शताब्दी के आरंभ में गुजरात पर हुई जीत की याद में बनवाया था
यह दरवाज़ा लाल बलुआ पत्थरों से बना हुआ आगरा शहर का एक मुख्य आकर्षण है इस दरवाज़े पर बनी वास्तुकला काफी अनोखी जो हर साल हजारो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है|
4 { मेहताब बाग }
मेहताब बाग ताजमहल के विप्रित दिशा में यमुना नदी के बाएं तट पर बना एक खुबसूरत बाग है जिसे ‘चांदनी बाग’ भी कहा जाता है करीब 25 एकड़ के छेत्र में फैले हुए इस बाग का निर्माण सन् 1631 से 1635 ईस्वी के बिच करवाया गया था
यहाँ के गार्डन में आपको तरह तरह के फुल देखने को मिलेगे जो भी पर्यटक ताजमहल को देखने आते है वे यहाँ भी अवश्य जाते है क्योंकि यह ताजमहल से ज्यादा दूर नही है आप ताजमहल से यहाँ पैदल भी आ सकते है| #ताजमहल #फतेहपुरसीकरी #आगरा का किला #अकबर का मकबरा
5 { अकबर का मकबरा }
अकबर का मकबरा आगरा शहर का एक और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जहाँ अकबर को दफ़न किया गया है यह आगरा से करीब 13 किलोमीटर दूर सिकंदरा नमक स्थान पर स्थित है
जरासल अकबर की यह चाह थी की उसके मरने के बाद एक मकबरे का निर्माण करवाया
लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित यह विशाल मकबरा हरे भरे उद्दान के बिच स्थित है
agra uttar pradesh
places to visit in agra
agra tourism
6 { मरियम का मकबरा }
यह मकबरा अकबर की राजपूत बेगम की समाधी है इस बेगम को अकबर ने ‘मरियम मकानी’ अर्थात संसार की माँ की उपाधि दी था इस मकबरे का निर्माण मुग़ल शासक जहाँगीर ने अपनी माँ की याद में बनवाया था
जो आगरा और सिकंदरा के बिच में स्थित अपनी अनोखी कारीगरी के लिए काफी लोकप्रिय है
7 { इत्मद-उद-दौलाह का मकबरा }
यह एक मकबरा है जो 1628 में बनकर तयार हुआ था यहाँ पर भी काफी पर्यटक आते है तक़रीबन 23 वर्ग किलोमीटर में फैला यह मकबरा यमुना नदी के पूर्वी तट पर बना हुआ है कहते है की गहनों का डिब्बा और छोटा ताज नाम से जाना जाने वाला इत्मद-उद-दौलाह का मकबरा विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की पहली प्रेरणा थी|
यह मकबरा सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है और बात करे प्रवेश शुल्क की तो भारतियों के लिए यहाँ मात्र 10 रूपये और विदेशियों के लिए 110 रूपये लगते है अगर यहाँ आपको वीडियोग्राफी करवानी है तो आपको अलग से 25 रूपये देने होंगे जबकि फोटोग्राफी बिलकुल मुफ्त है
8 { सुर सरोवर पंछी अभ्यारण }
आगरा से तकरीबन 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित सुर सरोवर पक्छी अभ्यारण पक्छी प्रेमियों के लिए एक खास जगह है यहाँ पक्छियो की अलग अलग प्रजातियाँ देखने को मिलती है यहाँ पर देखने जाने वाली पक्छी प्रजाति में साइबेरियन सारस, स्पूंस विल्स और रिमिनी बतक मुख्य पक्छी प्रजाति है
9 { ताज संग्राहलय }
ताजमहल परिसर के अन्दर स्थित ताज संग्राहलय आगरा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जिसका निर्माण 1982 में किया गया था
10 { आराम बाग }
यह बाग भारत में सबसे पुराना मुग़ल उद्दान है इस आराम बाग को राम बाग और बागे-उल-अफसाने के नामं से भी जाना जाता है यमुना नदी के तट पर स्थित
इस उद्दान में मंडप बनाए गये है ताकि यमुना से निकलने वाली हवा हरियाली के साथ मिलकर मंडप को ठंडा बनाए रखे
Please gift me some money...
-----------------------------------------------
BANK NAME: STATE BANK OF INDIA
Name : CHOWDHURY KAMAL HOSSAIN
IFSC : SBIN0002080
ACCOUNT: 34035720039
Hey, Here are my UPI details
Name - Chowdhury Kamal Hossain
UPI Handle - ck8967311073@paytm
Pay me on Paytm - https://p.paytm.me/xCTH/27e9332 ----------------------------------------------------------
KOLKATA! | Travel vlogs |
single boy Tour
single Boy Tour
# megafunvids #
A Day In Delhi | Mini Travel Vlog |
e
HasTags-
HasTags-
Chowdhury Kamal Hossain
Chowdhury Kamal Hossain
।