27/01/2024
*लग्न, मेहनत, संघर्ष और सफलता का पर्याय है - सुशीला राठौड़*
*सुशीला राठौड़* आज सम्पूर्ण राजस्थान में किसी परिचय की मोहताज नहीं है
शहरी चकाचौंध से दूर *"जोर की ढाणी ( गौधाम ) कटराथल सीकर"* में अपनी मेहनत और सुदृढ़ इच्छा शक्ति के बलबूते पर आज न केवल सम्पूर्ण भारत बल्कि 15 से ज्यादा देशों के विदेशी मेहमानों को "जोर की ढाणी ( गौधाम )" अपनी ओर आकर्षित कर रहा है
एक बेहद साधारण जीवन जीने वाली महिला ( सुशीला राठौड़) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है
आज महिलाओ के लिए आदर्श मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बनकर उभरी सुशीला राठौड़ एक समाजसेविका, महिला उद्यमी, घुड़सवारी कला में निपुण है
आपको तहसील, जिला और प्रदेश स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है
आप एक प्रगितशील किसान कानसिंह निर्वाण की धर्मपत्नी है आप देशी गौ माता और प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसानों को जागृत और प्रेरित करते है
आपके संघर्षशील सफर से प्रदेश की महिलाओ को बहुत कुछ देखने और सीखने को मिलेगा