श्री गौवंश हस्पताल

श्री गौवंश हस्पताल निस्वार्थ सेवा ही हमारा उदेश्य....

16/04/2022
09/04/2022
Gauvansh Hospital is a cow rehabilitation  centre. It is home to abandoned and injured cows who are fed and taken care o...
02/02/2022

Gauvansh Hospital is a cow rehabilitation centre. It is home to abandoned and injured cows who are fed and taken care of with love.
Many of us have a place to call home, where we can get shelter, food, medical treatment, and clean water. However , there are thousands of animals that are wandering on the roads, with no place to call home. They have to eat garbage, drink from muddy puddles, violence and destitution and ending up getting injured in road accidents.
We rescue the cows that are injured or abandoned on the roads and brought to the Gaushala where they can get proper medical treatment, and can eat food, drink water, and can feel safe.
Our doctors worked day and night to help the cow recover. We, Gaubhakat, with our own hands take care of ill and injured cows, apply medicine on their wounds, feed them, give them water to drink, so that they can recover fast with our love and care. We take care of these cows like a little kid.
We urge you to contribute generously to give these injured, rescued, and abandoned cows a home and a better medical treatment.
Shri Gau Seva Trust was set up to run Gauvansh Hospital. This trust is non profit organization dedicated for serving the cattle at Sirsa, Haryana.
Note: All donations towards this organization is eligible for Indian tax exemption.

इस गौशाला में सभी बीमार, घायल, लंगडी व बेसहारा गौवंश है । गौ सेवा कार्य के संचालन हेतु अंशदान करे ।ज्यादा जानकारी के लिए...
02/02/2022

इस गौशाला में सभी बीमार, घायल, लंगडी व बेसहारा गौवंश है । गौ सेवा कार्य के संचालन हेतु अंशदान करे ।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करे।

*Donate for a Noble Cause* Everyone of us would have been drinking 1 glass of milk everyday since childhood. So if our m...
02/02/2022

*Donate for a Noble Cause*
Everyone of us would have been drinking 1 glass of milk everyday since childhood. So if our mother cow gives us milk daily, Is it not our duty to take care of our mother cow, to provide shelter, to feed them, their health maintenance.
Mother cow does not have any Mediclaim like us. We, Gau Vansh Hospital, are taking care of such cows who are either abandoned, have no shelter to feed or are injured, can't see or walk properly and seeking your contribution for proper operation of our hospital and fulfilling our objectives in the interest of whole cow dynasty.
To donate and for more information, you can connect us.

  need help
02/02/2022

need help

What you can donate is (क्या चीज़ आप दान कर सकते है):-✓Fodder (हरा चारा)✓Oatmeal (दलिया की सवामनी)✓Medicines for Injured...
02/02/2022

What you can donate is (क्या चीज़ आप दान कर सकते है):-
✓Fodder (हरा चारा)
✓Oatmeal (दलिया की सवामनी)
✓Medicines for Injured and Sick cows (बीमार गायों के लिए दवाइया)
✓ Construction Material/ Shed (निर्माणाधीन गौ वंश हस्पताल में निर्माण सामग्री आदि आवश्यक वस्तु दान करे)
✓Land (भूमि दान)
✓Adopt a Cow for a Month/Year(s)/Lifetime (गाय को गोद लेकर)
✓Any Amount that will be used for proper functioning of Gauvansh Hospital (अन्य कोई भी राशि जमा कर सकते हैं। )
For more details, you can contact us!! (ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।)
Note: All donations towards this organisation is eligible for Indian Tax Exemption
(इस संस्था में दिया गया दान भारतीय कर छूट के लिए पात्र है।)

जानिए, गायो की दुनिया के रोचक तथ्य::1) क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे पहली  #करेंसी गाय थी।2) क्या आप जानते है अमेरि...
09/07/2021

जानिए, गायो की दुनिया के रोचक तथ्य::

1) क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे पहली #करेंसी गाय थी।

2) क्या आप जानते है अमेरिका मे 98% दूध कई पीढ़ियों से चलते आ रहे पारिवारिक फार्म (family farm) पर पैदा होता है? वहां दूध उत्पादन दुनिया की सबसे बड़ी डेरी की तरह कंपनियो के हाथ मे नही है। ना कॉपरेटिव है। पीढ़ी दर पीढ़ी पशुपालक का काम करने वाले खानदानी लोग है।

3) क्या आप जानते है, मिल्क एक ऐसा #एकमात्र_भोजन है जिसपर आप पूरी तरह बिना कोई सब्जी, दाल, अनाज, मीट, विटामिन, मिनरल खाये शानदार जीवन गुजार सकते है। दूध के अंदर सभी 9 तरह के एमिनो एसिड होते है जो मानव के अंदर प्रोटीन बनाने के लिए चाहिए।। बस दूध मे Vit C बेहद कम मात्रा मे है जिसे नींबू, आंवला आदि से लेना पड़ेगा। बाकी सब कुछ इसके अंदर है।

4) क्या आप जानते है कि यूगांडा मे सबसे बड़े दूधिये को वहां की भाषा मे "ओमुक़ाम*" कहा जाता है, जिसका शाब्दिक अर्थ है "राजा"। और उस देश मे कई बार सबसे बड़े दूधिये को देश का राजा भी बनाया गया है।

5) क्या आप जानते है 2013 मे हुए एक अध्यन से पता लगा कि जहां दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति #दूध उत्पाद खाया जाता है वहां के लोग सबसे ज्यादा #नोबेल पुरुस्कार जीतते है। उसमे भी स्वीडन 32 पुरुस्कार प्रति 10 मिलियन स्वीडिश लोगो के साथ टॉप पर है, ओर प्रति स्वीडिश प्रति वर्ष दूध की 772 lbs. सालाना है।

6) क्या आप जानते है कि लगातार डेरी विरोधियों द्वारा चलाये गये शाकाहारी आंदोलन (वीगन) के कारण मात्र 2018 मे ही डेरी को 72,00,00,00,000 रुपये का नुकसान हुआ है। अभी मिल्क अल्टरनेटिव का मार्किट 15% हो चुका है। और भारत मे PETA जैसे दिखावेबाज़ पशु प्रेमी संगठन अमूल के डेरी दूध को बंद करने के लिए प्रदर्शन करते है।

7) पक्का है कि आप नही जानते होंगे कि गेंहू, फसली चावल व कुत्ते की तरह ही दुनिया के इतिहास मे गाय कभी भी #जंगली_जानवर नही रही है। ये मानव ने ब्रीड की ओर हमेशा #मानव पर #निर्भर रही है। इसीलिये हजारो साल के परस्पर सहयोगी जीवन के कारण कुत्ते ओर गाय मे मानवों के प्रति ममता पाई जाती है। अगर गायो को जंगल मे बिना सहारे छोड़ दिया जाए तो ये खत्म हो जाएंगी।

8) क्या आप जानते है कि गाय की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। ये 6 किलोमीटर दूर तक गंध सूंघ सकती है।

9) क्या आप जानते है कि गाय के भी इंसान की तरह 32 दांत होते है।

10) क्या आप जानते है कि गाय सीढ़ियों पर ऊपर चढ़ सकती है मगर अगले पैरों के घुटने की बनावट के कारण नीचे नही उतर सकती।

11) क्या आप जानते है अगर तीखा या मिर्च खाने से आपका मुंह जल जाता है तो पानी से ज्यादा #आराम #दूध से मिलता है क्योंकि इंसमे बीटा कैसिन प्रोटीन से स्वाद ग्रंथियां clean हो जाती है।

12) क्या आप जानते है की मानव खाद्य श्रृंखला के 73% कैल्शियम की पूर्ति अकेले दूध से होती है।

13) क्या आप जानते है गाय हर महीने अपने भार के बराबर ड्राई मेटर खाती है। उससे कम ड्राई मेटर खिलाने से दूध का उत्पादन घट जाता है।

14) क्या आप जानते है की दूध शराब के हैंगओवर को उतारने का एक सटीक तरीका है। दूध मे पाई जाने वाली Vit B की सीरीज खासतौर से रिबोफ्लेविन व B2 शराब से लड़ने मे शरीर की मदद करते है। शराब डाइयूरेटिक (मूत्र बढाने वाली) होती है जिसके कारण आपके शरीर से बहुत सारे मिनरल ओर विटामिन शरीर द्वारा सोखे जाने से पहले ही शरीर से बाहर निकाल दिए जाते है जिससे हैंगओवर होता है। दूध मे पाया जाने वाला राइबोफ्लेविन शराब को metabolize करता है। ओर दूध विटामिन-मिनरल की दोबारा पूर्ति कर देता है।

15) क्या आप जानते है कॉफी मे दूध डालने से उससे होने वाले नुकसान काफी कम हो जाते है। कॉफ़ी मे कैफीन होता है जो शरीर मे एक तरफ मुख्य मिनरल कैल्शियम का सोखना कम कर देता है दूसरी तरफ कैल्शियम को तेजी से शरीर से बाहर निकालता है। अगर ब्लैक कॉफ़ी के बजाये दूध मिलाकर कॉफ़ी बनाई जाये तो कॉफी से शरीर मे कैल्शियम को होने वाले नुकसान से बच जाते है।

16) क्या आप जानते है ब्लू व्हेल एक दिन मे 200 से साढ़े चार सौ किलो तक दूध दे सकती है। उसके दूध मे करीब 45% फैट ओर 10% प्रोटीन होता है। उसका दूध टूथपेस्ट की तरह गाढ़ा होता है।

17) क्या आप जानते है 2001 मे University of Leicester मे हुई रिसर्च के अनुसार अगर गायो को 100 बीट्स प्रति मिनुट से कम वाला मधुर म्यूजिक/या बांसुरी जैसा संगीत सुनाया जाये तो उनका दूध 3% बढ जाता है। वही शोरशराबे वाले कानफोड़ू संगीत से दूध घटता है।

18) क्या आप जानते है जर्मनी की फैशन डिज़ाइनर Anke Domaske ने 2011 मे दूध से एक नया एको फ्रेंडली धागा बनाया। इसे skimmed milk पाउडर (टोंड दूध के सूखे पाउडर) से कैसिन प्रोटीन को निकाल कर बनाया जाता है। कैसिन प्रोटीन बार बार चोप करने के बाद गर्म करके उससे धागा बनाया जाता है। इससे बने कपड़ो को। आम कपड़ो की तरह वाशिंग मशीन मे धोया जा सकता है। Anke के प्रसिद्ध फैशन ब्रांड का नाम Mademoiselle Chi Chi है।

Credit : Ramesh Chand Gupta, Chairman, Panjab Gaushala Mahasangh

गौसेवा में गुप्त दान के लिए आपका बहुत-2 धन्यवाद ।।।   #गौसेवा  #गौमाता
09/07/2021

गौसेवा में गुप्त दान के लिए आपका बहुत-2 धन्यवाद ।।।
#गौसेवा #गौमाता

आओ हम मिलकर गौमाता की सेवा करें ।।। #गौशाला  #गौसेवा  #गौमाता
09/07/2021

आओ हम मिलकर गौमाता की सेवा करें ।।।
#गौशाला #गौसेवा #गौमाता

Address

Sirsa

Telephone

+919416356888

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री गौवंश हस्पताल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Animal Rescue Service in Sirsa

Show All