Jiv Raksha Budha Kheda

Jiv Raksha Budha Kheda Baba Gokal Nath Jiv Raksha Kender

(जीवरक्षा सेंटर बुढाखेडा)
uklana mandi Dist.Hisar state Haryan

Baba Gokal Nath Jeev Raksha Kender (जीवरक्षा सेंटर बुढाखेडा)
यहां आवारा पशुओं व पक्षियों का निशुल्क व सेवा भाव से इलाज किया जाता है! https://www.google.com/maps/place/Jiv+Rakshabudha+Kheda/@29.5023451,75.8922082,18.75z/data=!4m6!3m5!1s0x391185a29d8c8c55:0xe141c5497e1495e7!8m2!3d29.5024272!4d75.8924206!16s%2Fg%2F11l6zxgl1c?hl=en-US&entry=ttu

22,03,2024,गर्भवती नीलगाय को गोली मारने के आरोपियों को हिरासत में भेजाफतेहाबाद जिले के टोहाना खंड के गांव पिरथला से ठरवी...
28/03/2024

22,03,2024,
गर्भवती नीलगाय को गोली मारने के आरोपियों को हिरासत में भेजा
फतेहाबाद जिले के टोहाना खंड के गांव पिरथला से ठरवी रोड़ पर नीलगाय को गोली मारी गई जिसकी सूचना तुरंत बिश्नोई समाज के युवाओं सुनील मंत्री और पूर्व सरपंच दलबीर सिंह व अन्य जीव प्रेमियों ने अखिल भारतीय जीवन रक्षा बिश्नोई सभा के पदाधिकारी और वन्य प्राणी भाग को सूचना दी ।
वन्य प्राणी विभाग ने मृत नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
इसके बाद वन्य प्राणी विभाग ने जीव प्रेमियों के सहयोग से जांच शुरू की तो नीलगाय को गोली मारने वाले आरोपी सामने आए। आरोपी रामेश्वर पुत्र कलीराम जाति वाल्मीकि गांव भीमवाला, जिला फतेहाबाद, मोनू पुत्र मांगेराम जाति वाल्मीकि गांव बंगाली जिला हिसार, दोनों आरोपियों को वन्य प्राणी विभाग द्वारा विशेष पर्यावरण अदालत कुरुक्षेत्र में पेश किया गया माननीय न्यायालय ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद कड़वासरा में जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में फसल रखवाली की आड़ में टोपीदार बंदूक से वन्यजीवों का शिकार किया जाता है । इस कारण हम लोग इस बंदूक पर प्रतिबंध के लिए काफी समय से प्रयासरत थे और गत वर्ष गृह विभाग हरियाणा सरकार में टोपीदार बंदूकों पर प्रतिबंध लगाते हुए सभी उपायुक्तों को लाइसेंस रद्द करके बंदूक जप्त करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी भी बहुत से लोग इन बंदूकों को लेकर खेतों में घूमते हैं । भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण कानून 1972 में संशोधन करते हुए गत वर्ष भारत सरकार ने नीलगाय को अनुसूची तीन से हटकर अनुसूची दो में शामिल कर दिया और अब नीलगाय का शिकार गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है क्योंकि इस मामले में मारी गई नीलगाय गर्भवती भी थी इसलिए माननीय न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गांव से युवा जीव प्रेमियों अनिल ढाका, संदीप कुमार , राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, कृष्ण कुमार, चंद्रमोहन , ओमप्रकाश , रोहतास, अजय कुमार, सुनील ने जीव रक्षा सभा व वन्यप्राणी विभाग का सख्त कार्यवाही के लिए धन्यवाद किया है और इलाके में मौजूद अन्य टोपीदार बंदूक धारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

जीव प्रेमी जन ठान ले तो मूक दुर्लभ वन्यजीवों को न्याय मिलता ही है...आंध्र प्रदेश में मार्च 2022 को 11 काले हिरणों का शिक...
28/03/2024

जीव प्रेमी जन ठान ले तो मूक दुर्लभ वन्यजीवों को न्याय मिलता ही है...

आंध्र प्रदेश में मार्च 2022 को 11 काले हिरणों का शिकार हुआ था।

श्री विनोद कड़वासरा, Vinod karwasra wildlife Conservationist प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा ने संज्ञान लिया।
आंध्र प्रदेश सरकार ने 3 शिकारियों (आयूब खान, साजिद व इब्राहिम) पर मुकदमा दर्ज करके first class magistate के समक्ष पेश किया है।

ाथ_से_लगे_एक_पौधा_जीवन_के_लिए विभाग ने की गई कार्यवाही की रिपोर्ट श्री विनोद कड़वासरा, निवासी बड़ोपल, फतेहाबाद को भेजी है।

जय

हरियाणा सरकार के द्वारा बीमार और घायल जीवो के लिए चलाई गई एंबुलेंस सेवा के द्वारा बाबा गोकल नाथ जीव रक्षा सेंटर में इस घ...
27/03/2024

हरियाणा सरकार के द्वारा बीमार और घायल जीवो के लिए चलाई गई एंबुलेंस सेवा के द्वारा बाबा गोकल नाथ जीव रक्षा सेंटर में इस घायल जीव के एक पुरानी चोट के घाव का निरेक्षण किया और जरूरी इलाज किया गया
और साथ ही जीव रक्षा टीम के द्वारा मूक जीवो के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की धन्यवाद 27/03/2024

बाबा गोकल नाथ। जीव रक्षा टीम के सदस्य एक बीमार गौवंश का इलाज करते हुए          ाथ_से_लगे_एक_पौधा_जीवन_के_लिए
23/03/2024

बाबा गोकल नाथ। जीव रक्षा टीम के सदस्य एक बीमार गौवंश का इलाज करते हुए ाथ_से_लगे_एक_पौधा_जीवन_के_लिए

17/03/2024

यह मेरा व्यक्तिगत मत है कि प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में कम से 4 पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाना चाहिए- 🌱
पहला पौधे स्वयं के लिए Oxygen हेतु
दूसरा पौधा अपनी अध्ययन सामग्री हेतु
तीसरा पौधा अपने घर के फ़र्नीचर हेतु
चौथा पौधा इस दुनिया से जाये तो हम.. 🔥

और अगर आप अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत के तौर पर कुछ देकर जाना चाहते हैं तो पाँचवा पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाकर जाए 🙏🏻🌱
क्योंकि श्वास लेने को जब शुद्ध पर्यावरण ही नहीं होगा तो फिर आपकी यें ऊँची-ऊँची इमारतें, धन दौलत किस काम की।
….✍🏻 बाबा गोकल नाथ जीव रक्षा केंद्र

आओ हम सब मिलकर प्रयास करें, हमारी धरा को हरी चुंदर ओढ़ाएँ ☺️🌱
ाथ_से_लगे_एक_पौधा_जीवन_के_लिए 🌱

14/03/2024

बाबा गोकल नाथ जीव रक्षा केंद्र

04/03/2024

विश्व वन्यजीव दिवस....

बड़ोपल में वन्यजीवों के इलाके से पहाड़ी कीकर की झाड़ियां जड़ से निकालकर , बान करवाकर, कंप्यूटर/लेज़र कराई लगवाकर, खाले/नाले बनाकर पानी दिया जा रहा है, पिछले लगभग 20 दिनों की अनथक मेहनत करके वन्यप्राणी विभाग के सहयोग से लग्भग 40 एकड़ जमीन तैयार कर दी है, 10 एकड़ जमीन में सेवण घास तैयार की गई है, लग्भग 10 एकड़ में नेपियर व ज्वार बिजाई की है, बाकी जमीन में कई पानी देने के बाद रोटावेटर लगाया जाएगा ताकि खरपतवार का बीज खत्म हो, उसके बाद सीज़न बाढ़ वाली बाजरी, मूंग इत्यादि लगाई जाएगी। बड़े नाले खाले मोगे डालकर तैयार किये गए है।

वन्यजीवों के लिए तालाब खुदाई व गस्त के लिए रास्ता बनाया गया है।

वन्यजीव खेतों में कम जाएंगे, अपने इलाके में सुरक्षित रहेंगे।

इस पुनीत कार्य मे भाई सतपाल भादू काजलहेड़ी व टीम, सचिन सैनी व वन्यप्राणी विभाग का विशेष सहयोग रहा ।


धन्यवाद

विनोद कड़वासरा
https://www.facebook.com/vinodkumar.bishnoi?mibextid=ZbWKwL

विश्व वन्यजीव दिवस हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है। यह एक संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो सभी जंगली जानवरों और...
03/03/2024

विश्व वन्यजीव दिवस हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है। यह एक संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो सभी जंगली जानवरों और पौधों और उनके योगदान का जश्न मनाने के लिए पहचाना जाता है जो हम मनुष्यों के जीवन को बेहतर बनाते हैं और इस ग्रह पर एक स्वस्थ जीवन जीते हैं। बाबा गोकल नाथ जीव रक्षा केन्द्र बूढ़ा खेड़ा उकलाना9012400029

जीव रक्षा टीम  बूढ़ा खेड़ा को सूचना मिले की मदनपुरा गांव के खेतों में एक नीलगाय घायल है टीम के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई...
26/01/2024

जीव रक्षा टीम बूढ़ा खेड़ा को सूचना मिले की मदनपुरा गांव के खेतों में एक नीलगाय घायल है टीम के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीलगाय को काबू किया और जीव रक्षा केंद्र बूढ़ा खेड़ा में ले आए आशा करते हैं भगवान इस नीलगाय की जान की रक्षा करें और इसे स्वस्थ करें धन्यवाद

जीव रक्षा टीम बुड्ढा खेड़ा को सूचना मिली कि  खेतों में एक वन्य जीव कष्ट में है टीम मौके पर पहुंची और पता चला कि इस वन्य ...
17/01/2024

जीव रक्षा टीम बुड्ढा खेड़ा को सूचना मिली कि खेतों में एक वन्य जीव कष्ट में है टीम मौके पर पहुंची और पता चला कि इस वन्य जीव का एक पैर टूटा हुआ है टीम ने प्राथमिक उपचार किया और वन्य जीव एवं वन विभाग हरियाणा को सूचना दी और रेस्क्यू करके इस जीव को वन विभाग हरियाणा के हवाले किया सूचना देने वाले जीव प्रेमी का बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏

Address

Baba Gokal Nath Jeev Raksha Kender (जीवरक्षा सेंटर बुढाखेडा)
Uklana Mandi
125113

Telephone

+919012400029

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jiv Raksha Budha Kheda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jiv Raksha Budha Kheda:

Videos

Share


Other Uklana Mandi pet stores & pet services

Show All