Pure dog kennel

Pure dog kennel All dog available
(2)

Show quality chow chow female for sellWith kci paper and micro chipFather important Mother important lineAge 17 monthFor...
20/07/2023

Show quality chow chow female for sell
With kci paper and micro chip
Father important
Mother important line
Age 17 month
For any information contact
078448 87030

25/12/2022

सर्दियों में कुत्तों की देखभाल का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। सर्दी के मौसम में कुत्ता पालकों को किन -किन बातों का ध्यान देनी चहिये, यह समझना जरुरी है ।
सर्दियों के मौसम में कुत्तों को ज्यादा तकलीफ होती है । मौसम की स्थितियों में परिवर्तन, घटता तापमान और सर्दी के अन्य खतरे उन के स्वास्थ्य के लिए जाने अनजाने में खतरे पैदा कर सकते हैं।
सर्दी के मौसम में लंबे बालों वाली कुछ प्रजातियां जैसे जर्मन शेफर्ड और ह्सकीज सर्दी के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं,उन्हें यह मौसम पसंद आता है पर तापमान गिरते ही इन प्रजातियों के कुत्तों को भी सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है।
सर्दी के मौसम में आपको लंबे बालों कुत्तों का भी ख्याल सावधानीपूर्वक रखने की जरूरत है ।
PURE DOG KENNEL
7844887030

सर्दी के दिनों में कुत्तों के बालों को नहीं काटनी चहिये ।
सभी उम्र के कुत्तो को घर के बाहर खुली जगह में बहुत अधिक समय तक खास कर सुबह -शाम के समय घूमने के लिए न छोड़े जब धूप हो तभी सुबह घुमाने ले जायें ।
कुत्तो के शरीर को गर्म कपड़ें पहना कर रखे परन्तु समय समय पर कपड़ो को बदलते रहे केवल साफ सुथरे कपड़ो का ही इस्तेमाल करे।
उनके रहने के स्थान पर गर्म बिस्तर रखे और स्थान का चुनाव भी बंद कमरे में करे खुली जगह या खुले आसमान के नीचे न रखे।
सर्दी के मौसम में कुत्ते के खानपान पर विशेष ध्यान दें उन्हें प्रोटीन और फैट युक्त भोजन अधिक दें।

18/12/2022

Show quality Chow Chow puppy available for sell
Low price
For any Information contact
Or whatsapp
7844887030

14/12/2022

Important line chow chow female puppy
For show my new female

06/05/2022

हेलो फ्रेंड्स गर्मी का मौसम में टीक की बहुत बड़ी प्रॉब्लम डॉग में देखी जाती है टीक के कारण डॉग परेशान तो रहता ही है साथ ही टीक कई सारी बीमारियों को भी लेके आता है इस मौसम मैं टिक फीवर काफी कॉमन है। टिक फीवर कई बार जानलेवा भी हो सकता है टिक फीवर होने पर शुरुआत में डॉग में बहुत कम लक्षण आते हैं यह खाना हल्का कम कर देता है हल्का हल्का बुखार भी आता है जब आंख जीभ को गौर से देखते हैं तो हल्का पिंक नजर आता है टिक फीवर का पहचान ब्लड टेस्ट से ही हो पाता है इससे बचाव के लिए सबसे अच्छा है की आपने डॉग में टीक होने ही ना दें। टीक तसे बचाव के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है अगर गर्मी में वीकली टिक शैंपू उपयोग किया जाए तो ट्रिक्स डॉग में नहीं आते हैं अगर डॉग को टिक हो गया हो तो simparica tab का उपयोग सबसे बेस्ट होता है। किसी भी मौसम में अगर डॉग काला लैट्रिंग करें लैट्रिंग कोल्टार के जैसा हो तो यह भी टिक फीवर का ही एक लक्षण है।

Address

Varanasi
221002

Telephone

+917844887030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pure dog kennel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pure dog kennel:

Videos

Share

Category

Nearby pet stores & pet services


Other Pet Services in Varanasi

Show All