Animals Care Group Wardha

Animals Care Group Wardha Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Animals Care Group Wardha, Wardha.

09/11/2023
04/11/2023

जब कोई 'पेड लगाने के बारेमे लिखताहै, तो उसका अपमान ना करते हुए, शुद्ध शाकाहारी होनेके नाते मै केवल दुखी होता हुं।
एक बकरी या मांस के लिये काटे जानेवाला हर प्राणी अपने जीवनकालमे जो भी अनाज, घास,पत्ते, आदी खाता है तो उसका 10% उसका मांस मिलता है। जैसे एक बकरा अपने जीवनकालमे करीबन 1000 किलो पत्ते आदी खाता है तो उसको काटनेके बाद करीबन 100किलो मांस मिलता है।माने 100 के 60 करना इस व्यंग की कहावतसे भी 6 गुना कम!
तो जहां मांसाहार चलेगा वहां अनाज आदी की किल्लत होना स्वाभाविक है।इसीलिये पाकीस्तान, चायना मे अनाज की कीमते कई गुना जादा है।
पर्यावरण के द्रुष्टीसे देखा जाय तो जहां जमीन के भीतर पानी कमी है तो जल योद्धाओं द्वारा 'चारा बंदी ,कुल्हाडी बंदी' चलाई जाती है, क्योकी जानवर को खानेके लिये पेड के पत्ते काटनेसे 'फोटो सिन्थेसिसं ना होनेकी वजहसे पेड मरता है तो जमीन बंजर बनती है।तो मांस खाकर पेड, तथा अंततः देशको हानी पहुंचाना 'देशद्रोह 'माना गया है
2।.कहा जाता है कि पेड पौधोमे भी जीव है,।हां है, मगर मनुष्योमे 'पंचतत्व (आकाश ,प्रुथ्वी,जल, वायु, अग्नी) होते है, तो प्राणीयोमे 4 तत्व , जलचरोमे 3तत्व,कीटआदीमे 2तत्व, तो पौधोमे केवल जलतत्व होता है।पौथोको को काटनेके बाद फिरसे नये उगते है, प्राणीयोके नही उगते ,इसलिये वनस्पती खानेकी तुलना प्राणी मारकर खानेसे करना मुर्खता है।
3.हम नहीं खायेंगे तो ये प्राणी बढ जायेंगे, ये भी गलत है, क्योकी बकरे, मुर्गी आदीको मांसके लिये बढाया जाता है।
4.मांसाहारी प्राणीयोके दात नुकीले, पानी जीभसे पीना, अतडीयां 3 फीटकी आदी विशेषता होती है जो मनुष्यमे बिल्कुल नही है, मनुष्य तथा अन्य शाकाहारी प्राणीयोकी अतडीयां तो 30 फीटकी होती है, यह दर्शाता है कि भगवान ने हमे शाकाहारी बनाया है।
5.जैसा आहार वैसा विचार, तो बैंगन खानेपर वात,तीखा खानेपर जलन होती है ना, वैसेही म्रुत्युभयसे आतंकित प्राणी का पसीना, आदीके स्त्रवोसे दुषीत मांस खानेसे हम मेभी भय ,क्रोध, आदी बढ जाते है।और जिस निरीह जीव ने हमारा कभी कुछ नही बिगाडा, ,उसको हम दया ना दिखायें और उस जगन्निहंता से आशा करें की वह हमको क्षमा करेगा, हमपर क्रुपा करेगा , तो ऐसा सोचना मूढता है। दुसरे निरीह जीवपर दया ना दिखानेवाले कभी ना सोचे की हमपर क्रुपा होगी, दया होगी!!
तो आओ ,आज संकल्प करें ,व्रुक्षोसे इस वसुन्धरा को हराभरा करें, शाकाहारी बनें, फिर पेड लगाये, पेड बढायें!!!!-संकलक- विकास वत्सला श्रीराम शास्त्री, 9325668123

जख्मी , ईल्लीयोसे तडपते ' कुत्तोको  (बिना  हाथ लगाये)  बचायें'*, दवा डाला हुआ पेढा दूरसे फेककर खिलाये*  , कुछ दिश दोहराय...
24/10/2023

जख्मी , ईल्लीयोसे तडपते ' कुत्तोको (बिना हाथ लगाये) बचायें'*,
दवा डाला हुआ पेढा दूरसे फेककर खिलाये* , कुछ दिश दोहराये और देखे चमत्कार 7-8 दिनोमे!*
(फलजोतिषके अनुसार जख्मी कुत्तोकी सेवा करनेसे शनि ,राहू ,केतु,इन ग्रहोकी तकलीफ कम होती है)

हम को राह चलते जख्मी ,इल्लीयोसे भरे सिर एक तरफ लटकाये, तडपते कुत्ते दिखाई देते है और हम बरबस दुखी होकर देखनेके अलावा कुछ नही कर सकते !
मगर अब ऐसे कुत्तोको बचानेका आसान तरीका है आपके पास।*

फोटो मे दिखाई IVORMECTIN ( इसके ब्रैन्ड नाम कई है जैसे NEOMYCIN) 1मिलीग्राम 1 किलो वजनके लिये ,मोटे तौरपर दुबले पतले 10 कि वजन तकको 1 टैब्लेट (कीमत 10-12 रू). और बडे जखमी कुत्तो को 2 टैब्लेट इस अनुपातमे दें, ये जख्मोमे की इल्लीया खत्म होना शुरू होगा ! * इसके साथ जख्म जल्दी ठीक हो इसलिये
फोटोमे दिखायी एन्टी बायोटिक AMOXYCILLIN 500 MGया CEFPET (कीमत रू.6से 30/- तक)
की दवा फोटो दिखाये अनुसार पेढे मे फंसाकार
जख्मी कुत्तेके सामने डाले , पेढेकी वजहसे वह तुरंत खा लेगा !
पहले दिनही सडन तथा इल्लीयो की वजहसे आ रही दुर्गन्ध आधी कम होगी , 3-4 दिन तक दवा दोहराये तो इल्लीया और उनसे फैलती दुर्गन्ध खत्म होगी और जख्म रहेगा फिर amocycillin या अन्य एन्टीबायोटिक ही देनी होगी ! *
वर्धा शहरमे इन दवाओका वाजबी कीमतमे खरीदने का उपलब्धी स्थान * - A TO Z Generic Medicals,
काला मारूती मंदीर के सामने , शिवाजी चौक , नागपूर रोड , वर्धा मोबाइल- 7304751432
वर्धा शहरमे जख्मी कुत्योके लिये उपरोक्त दवाये मिलाया पेढा, (जिनके पास पैसोकी कमी हो ऐसो के लिये ) 'मुफ्तमे ' *उपलब्ध किया जा सकता है* *
अब्दुलभाई- 9326528777
अन्य संपर्क - 9325668123

अब 1 भी जख्मी कुत्ता
ईल्लीयोसे तडपकर मरने नही देना है !!!!🙏

*यथा योग्य चिकीत्सक की सलाह,तथा नियमित परामर्श आवश्यक!

07/02/2023
07/02/2023

Beautiful pic of the day ❤️👌 वास्तव में ही ये मासूम बिना jholi के Fakir होते हैं.

07/02/2023

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं,
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे,
महफूज रहे तेरी आन सदा,
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे

74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

07/02/2023

आज कैलाश का जन्म दिन है, मैने उससे कहा की आज तुम वो करो जो तुम्हे अच्छा लगता है, वो रेस्क्यू करने चला गया, उसने कहा कि मुझे यही अच्छा लगता है, कैलाश के उम्र के अधिकांश लड़के इस उम्र मे अपने दोस्तो के साथ पार्टियां करते है, अपने दोस्तो के साथ घूमते हैं, कैलाश लीक से हटकर काम करता है, इसलिए कैलाश मुझे अत्यंत प्रिय है, कैलाश को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं l

24/01/2023

Address

Wardha
442001

Telephone

+919325668123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Animals Care Group Wardha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby pet stores & pet services


Other Wardha pet stores & pet services

Show All