Jeev Aashraya Gudauli Gaushala

Jeev Aashraya Gudauli Gaushala “Duty of Compassion to Animals.” We kindly appeal to you all to do a bit form your end and be kind for this cause in memory of your loved ones.

Gudouli Gaushala is the shelter run by an animal welfare organization Jeev Aashraya which feeds and cares for abandoned, homeless, rescued animals at the Animal Shelter. To know more about Gudouli Gaushala, please drop in and visit the shelter, adopt an animal for life or just stop by and let our animals share their stories with you. Gudouli Gaushala - ANIMAL SHELTER CUM RESCUE HOME,
LUCKNOW. "Su

pport the drive against cruelty to Animals
Educate children to be kind to Animals"

Regards,
Jeev Aashraya Team

01/07/2024

गुदौली गौशाला से हम एकबार पुनः आप सभी को प्रणाम प्रेषित करते हैं 🙏🙏
मेरे भाव इस मंदिर के लिए जहां हंसता खेलता जीवन महकता है ❤️🙏

🙏🌺जब जब धरा पर अनुपम शृंगार हुआ!
जीव जंतुओं को भी इसका भान हुआ!
हरियाली की चादर ओढ़ कर
वृक्ष और पुष्पों को गले लगा कर!
इन जीवों की मुस्कान से लरज लरज कर,
मनमोहिनी सी सजी गौशाला
प्रकृति को संजोती गौशाला
मधुर मनोहर अतीव सुन्दर प्रकृति के आभूषण से सज जाती ये गौशाला!!!❤️🌺🌹🙏🙏

13/06/2024

जीव आश्रय गुदौली गौशाला से अप्रतिम सुन्दरता और करुणा से परिपूर्ण दृश्य 🙏❤️🙏
परोपकारम मेषां जागतिं हृदये सताम
नशयनति विपदसतेषां संपदः रभुः पदे पदे 🌸🙏🙏
जिसमें सभी जीवों के प्रति परोपकार की भावना है, वह
सभी संकटों को मात देता है
और उसे हर कदम पर सभी प्रकार की संपन्नता प्राप्त होती है!!🙏🙏

09/06/2024

"🙏🌹उदय हुआ दिनकर पूरब से
बिखर गया चहुँ ओर उजाला
निखर गई गौशाला अपनी
लेकर नव उमंग विश्वास 🌹❤️🙏
जीव आश्रय गोदौली गौशाला से आप सभी का अभिनंदन 🙏🙏
अप्रतिम सौंदर्य बिखरा है यहां, प्रकृति भी मुस्करा रही है 🌳☘️🪴❤️🙏🙏🙏
गौशाला " श्वान नगर " एक अद्भुत अनुकरणीय, वंदनीय, पवित्र नगर बन रहा जहां पर चलने फिरने में असमर्थ बच्चों को, असहाय को, नया जीवन प्रदान होता है! हमारे कर्मठ बच्चे आशीष, लक्ष्मी भैया, गोपी और सारे बच्चे गौशाला की रौनक बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं 🙏❤️🙏
आप भी हाथ बटाइए 🙏🙏

आइए इस सोच को नमन करते हुए इसमें बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं,! जीवों का भंडारा जो कि शायद ही किसी संस्थाओ ने सोचा होगा,  "...
05/06/2024

आइए इस सोच को नमन करते हुए इसमें बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं,! जीवों का भंडारा जो कि शायद ही किसी संस्थाओ ने सोचा होगा, " जीव आश्रय " परिवार की इस पुनीत विचारधारा को आप सब अपने अपने क्षेत्रों मे आगे बढ़ाए 🙏🙏
आप सब सदैव " जीव आश्रय गौशाला का हौसला बढ़ाते हैं, तो अब सहयोग के लिए आगे आयें!! अपने अपने क्षेत्रों मे बना बनाया भोजन "जीव आश्रय " की तरफ से लेकर ज्यादा से ज्यादा जीवों तक पहुंचाये 🙏
आप सब स्वयं भी भोजन वितरित कर ज्यादा से ज्यादा जीवों को भूख की असह्य पीड़ा से राहत दिला सकते हैं 🙏
हम सब यदि मिल जाय तो गौ माता, गौ वंश को कचरा खाने से, और जीवों को,श्वान को भूखे दर बदर भटकते, भूख की तड़प से बचा सकते हैं, सोचिए कितना नेक काम है 🙏🥺
आप इस नंबर पर संपर्क करें , आपके समक्ष जो भी समस्याएं होंगी उनके निवारण के साथ जीव आश्रय परिवार के बच्चे सहयोग करेंगे
इस नंबर पर संपर्क करें- 6394062918

आप सब के सम्पर्क और सहयोग की प्रतीक्षा रहेगी 🙏आभार सहित प्रणाम 🙏🙏

30/05/2024

जीव आश्रय " का यह एतिहासिक कदम आने वाले समय मे" मील का पत्थर " साबित होगा! जहां दुनियाभर में बजरंग बली का आशीर्वाद पाने की होड़ मची है, वहां " पशु पक्षियों के लिए भंडारा " का आयोजन कर इस " परिवार " ने एक अद्भुत, अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है 🙏❤️🙏 चिलचिलाती धूप में जीवों के समक्ष उनकी भूख का अनुभव करते हुए संस्था के बच्चे रात तक भोजन वितरण करते रहे 🙏❤️ उन सभी कर्मठ, बच्चों का अभिनंदन उनकी कर्मठता को प्रणाम ❤️🙏
दूसरी तरफ गुदौली गौशाला में भीषण गर्मी में जीवों को ठंडक पहुचाने हेतु " सोलर पंखे " लगाए गए!
उस सोच को नमन 🙏 उस विचारधारा को नमन जिसमें जीवों के लिए वो हर सुविधा उपलब्ध करवाने का ज़ज्बा है जो इन्सान स्वयं के लिए करता है!! इस यज्ञ में सहयोग कर पुण्य आप भी अर्जित करें ये मेरा निवेदन हैं 🙏🙏

27/05/2024

🙏❤️🌹गौशाला में भोर की दुल्हन सज के आइ है
ये दिन उगा है या जीवन की मुस्कराहट है ❤️🌹🙏
गुदौली गौशाला से निर्मल उज्जवल प्रभात आप सभी को 🙏🙏
नया हरा चारा उग आया है, गौ वंश और खरहा नए स्वाद का आनन्द ले रहे 💞❤️💞🥰🥰

22/05/2024

सुप्रभात सभी को 🙏🙏 पुलकित जीवन ❤️ नटखट सौंदर्य से भरपूर जीव आश्रय गुदौली गौशाला शाम्भवी, रुद्रांश की नटखट सुन्दरता का कोई मोल नहीं 💕💞

20/05/2024

हवाओं में सरसराहट,पंछियों की चहचहाहट
सरोवर में शांति की पुकार
गौशाला में नाचते कुक्कुट और मोर
घंटी की मधुर रूनझुन
पुलकित मन आँगन
इनका कोई मोल नहीं
क्युकी गौशाला का सौंदर्य है अनमोल!!
मन और आत्मा को शुद्ध करने वाला ये प्राकृतिक - अलौकिक रमणीयता कहीं किसी गौशाला में दृष्टिगोचर नहीं होगी!! मत गंवाइये इसे, एक बार तो आइए 🙏😊❤️🙏

16/05/2024

जीव आश्रय ...गुदौली गौशाला से सबको प्रणाम 🙏🙏आप सबको " सूकून " की परिभाषा से अवगत कराते हैं, कितनी सूकून भरी नींद लेते बच्चे, ❤️ लाचार बीमार बच्चे,जिनके सूकून और हिफाजत के लिए नीम की पत्तियों का धुआं किया जा रहा,पानी का छिड़काव किया जा रहा है, गौ वंशों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए मठ्ठा पिलाया जा रहा है, ये है परिभाषा सूकून की 💞❤️🙏
बीमार असहाय बच्चों के लिए उनके अपने घर का निर्माण कार्य चल रहा है जहां वो स्वस्थ वातावरण मे लंबी और स्वस्थ्य जीवन बिता सकेंगे ❤️🙏
आपके एक छोटे से सहयोग से आप इनका जीवन सुखमय बना सकते है 🙏💞❤️🥰

14/05/2024
10/05/2024
10/05/2024
10/05/2024

पिछले ढाई वर्षों से हमारी करवा का सरंक्षण शालू शर्मा जी के सहयोग से अनवरत चल रहा है...♥️
करवा को ढाई वर्ष पूर्व शालू जी का सरंक्षण मिला था...
जीव आश्रय गुदौली गौशाला में आश्रित करवा को शालू जी ने आभासीय गोद (Virtually Adopt) लेकर हमारी बहुत बड़ी मदद की है जिसके परिणामस्वरूप अब हम और जरूरतमंद जीवों को आश्रय दे पाएंगे...🙏
Virtually Adoption:- वर्चुअली अडॉप्शन एक वह प्रक्रिया है जिसमें आप प्रतिमाह आर्थिक रूप से मदद करेंगे जिसमें जीव का भोजन, दवाई इत्यादि और शारिरिक रूप से देखभाल जीव आश्रय टीम करेगी जैसे उपचार, नहलाना, भोजन देना और प्रतिदिन आपको उस जीव की अपडेट देगी।
करुणा के साथ सरंक्षण
जीव सेवा परमोधर्मः 🙏

08/05/2024

प्रभु की कृपा और " जीव आश्रय परिवार के सभी सदस्यों और जीवों के आशीर्वाद से परिवार के सबसे छोटे सदस्य कान्हा👶 और, गौ वंश रूद्रांश, शिवांश, और बच्चे बड़े हो रहे, धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे 🙏❤️🥰🙏💞🙏 इसी उपलक्ष में जीव आश्रय गुदौली गौशाला में सबको स्वादिष्ट भोजन कराया गया 🥰💞🙏
आप सब भी विशिष्ट अवसरों पर ऐसे ही इनकी सेवा कर आशीर्वाद ग्रहण कर सकते है 🙏❤️🙏

04/05/2024

अक्षय तृतीया "" गुदौली गौशाला से इस पवित्र त्यौहार की आप सभी को अनेक अनेक अग्रिम शुभ कामनाएँ!! 9 मई को इस वर्ष अक्षय तृतीया मनाई जाएगी!!
🙏🙏🚩🙏
बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया के रूप मे मनाई जाती है! अक्षय यानि जिसका कभी क्षय ना हो, "शाश्वत " जो कभी ध्वस्त नहीं होगा!!
इस दिन को त्रेता युग का प्रारंभ माना गया है! पुराणों में वर्णित है इसी दिन वेदव्यास जी द्वारा कही गई महान ग्रंथ महाभारत की रचना श्री गणेश जी ने की थी!! 🙏
विष्णु भगवान के छठवे अवतार "परशुराम जी का जन्मदिन भी मनाया जाता है! 🙏
यह भी मान्यता है कि आज के ही दिन माता गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं 🙏
किवदंती के अनुसार महाभारत के समय जब पांडव निर्वासन में थे तो भगवान कृष्ण ने उन्हें " अक्षय पात्र " प्रदान किया था जो कभी खाली नहीं होता था!!
इस दिन दान करने का विशेष महत्व है, इस दिन पशुओं- पक्षियों, को,गौ माता, गौ वंशों, असहाय प्राणी को, भोजन- जल वस्त्र, का दान महादान माना गया है!
जैसा कि विदित है श्री हरि की प्रिय गौ माता की सेवा को सभी देवी-देवताओं की सेवा का एकमात्र मार्ग माना गया है!
गौ माता के दो नेत्रों को सूर्य और चंद्रमा का प्रतिनिधि कहा गया है, गौ माता के गोबर को लक्ष्मी का आशीर्वाद स्वरूप माना गया है ! गौ माता जहां सूकून से खड़ी हो जाएं, माना जाता है वहां के सारे वास्तुदोष समाप्त हो जाते हैं! गौ माता और गौ वंशों की गले में बंधी घंटियों की रूनझुन से जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है!!🙏
श्वान जो कालभैरव का रूप होते हैं, जो इंसान के सच्चे मित्र कहे गए है, इन्हें भोजन कराने से ये आजीवन आपके समस्त ग्रह दोषों के बुरे प्रभाव का नाश करते हैं! कोई भी ग्रह दोष किसी का अहित नहीं करते ,हमारे कर्म निर्धारित करते हैं कि ये हमारे जीवन पर कैसा प्रभाव डालेंगे ❤️🙏इसी प्रकार अन्य जीव 🐒🪿🫏🐎🦙🐃🐘🐓🦝🐿️🦜 पक्षी जो किसी ना किसी रूप मे इंसान की मदद करते हैं ,उन्हें भोजन, जल, आसरा दान देकर इस जीवन मे जाने अनजाने में स्वयं द्वारा किए गए पापों का प्रायश्चित कर सकते हैं!!🙏🙏आइए 😊
इस अक्षय तृतीया पर हम सब इन मासूम जीवों में किसी को भी गोद लेने का संकल्प करे और महादान के सहभागी बने
🙏❤️🙏
इस भीषण गर्मी में संस्था के बच्चे जीवों को राहत पहुचाने हेतु जगह जगह प्याऊ रख जल की व्यवस्था करने में संलग्न है, किसी को भी अपने क्षेत्र में यदि प्याऊ चाहिए तो वो जीव आश्रय " से संपर्क करें 🙏🙏
गौ माता, गौ वंशों, नंदी देव ,श्वान एवं अन्य जीव जंतुओं को दान स्वरूप चारा, भूसा, सब्जीयो, फल, अनाज, जल का दान करने हेतु " जीव आश्रय: गुदौली गौशाला आप सभी के आगमन के लिए प्रतीक्षारत है 🙏🙏

30/04/2024

जीव आश्रय गुदौली गौशाला से आप सबका अभिनंदन 🙏🙏
माँ की परिभाषा को जो परिभाषित कर सके, उसके लिए कोई शब्द नहीं हैं दुनिया में ❤️🥰🙏
🙏❤️ ऐ माँ तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी
जिसको नहीं देख हमने कभी, पर उसकी जरूरत क्या होगी ❤️🙏
ममता से सराबोर ये मंत्र मुग्ध कर देने वाला गुदौली गौशाला का दृश्य" माँ " की परिभाषा को परिपूर्ण करता है ❤️❤️❤️💕🐾🐾💞🙏

29/04/2024

धरा पर उतरती किरनों ने नया संगीत बिखेरा है
छू छू मलयानिल ने प्राणों में रस घोला है
सुर मधुर पक्षियों के कलरव
हुआ पुलकित है घर आँगन
जीवों की यह मुस्कान बनी
जीवन के सुर , लय और पल !!
गोदौली गौशाला ,सुन्दर प्रभात लिए आपका अभिनंदन करती है 🙏🙏😊
अप्रतिम सौंदर्य है ये ❤️🥰❤️🙏🙏🙏

28/04/2024

गोदौली गौशाला से आप सबका प्रात: अभिनन्दन 🙏☺️
जीव आश्रय " अमितसहगल" केमार्गदर्शन में, ऐसे कई मासूम जीवन को संरक्षित करने के प्रयास में वर्षों से कटिबद्ध है !
बच्चों ने अपनी भावनाओं को कुछ शब्दो से व्यक्त किया है , आप से अनुरोध है इन पक्तियों को आत्मसात करे और इनको संरक्षण देने में " जीव आश्रय " का साथ दे सहयोग दे 🙏🙏
एक जीव की कहानी "मेरी कहानी "

मैं बताना चाहता हूँ मैं पशु हूं इंसान नहीं
समझते समझते समझाना चाहता हूँ ये जीवन का दर्द गुजर जाएगा एक दिन
मैं ना हूंगा पास तुम्हारे
कोई और भी आएगा मेरी जगह तुम्हारा स्नेह लेने
ना प्रताड़ित किया जाऊँ तब तक जब तक पारित हूँ तब तक
मैं नहीं जानता मरना किसको कहते हैं
किन्तु असहनीय दर्द की परिभाषा तुमसे वर्णित करना चाहता हूँ
तुम नहीं जानते दर्द के भिन्न भिन्न रूपों से गुजरना होता है
एकांत, निरीह, असहनीय वेदना में नितांत अकेला रहा हूं
मैं नहीं सोया कभी चैन से तुम्हारे आराम दायक बिछौने पर
ना ही स्वाद दिया चार पहर हर किसी ने
जब कभी डर से सहमा कांपा कोई बाजू नहीं थे मेरे आसपास
मैं नहीं समझ पाता ,जब मेरे बाल सफेद हुए मैं बुढ़ा हो चला क्यों तिरस्कृत हुआ
मैं सुनता हूँ समझता हूँ सब
सिर्फ तुम्हें बताना चाहता हूँ
तुम्हारा हर दर्द, बिना कहे बांटता हूँ
यही जताना चाहता हूँ
मैं अपना तन मन तुम पर वार के
तुमको सूकून देना जानता हूँ
तुम्हारी पीड़ा तुम्हारी भावनाओं को आत्मसात करता हूँ
तुम चाहे जिस रूप मे तिरस्कार करो, क्रोध करो
मैं बार बार तुम्हारा जीवन संवारना ही चाहता हूँ!!
छल ,कपट, राग द्वेष ये शब्द परे हैं मेरे लिए
प्यार, दुलार, समर्पण और स्वामिभक्त होना जानता हूँ!!🙏❤️🥰🙏

13/04/2024

इस पावन बैसाखी, एक बार पुनः प्रकृति के अनमोल रूप जीवों का, ईश्वर का धन्यवाद अर्पित करें जिन्होंने हम सबके जीवन को सफल, सुखद और समृद्ध बनाया है 🙏❤️🙏☘️🌳🌴🎋🥀🌷🌺🪷❤️🙏 गौशाला के समस्त कर्मठ अन्नदाताओं का भी आभार प्रकट करें जिन्होंने हम सभी जीवों को उत्तम प्रसाद प्रदान करवाया है 🙏❤️🙏आशीष, लक्ष्मी भईया, चमन, गोपी,पूजा, इन सबका आभार प्रगट करें जिनकी मेहनत से गौशाला का प्रसाद घर घर पहुंच पाता है!❤️🙏
सभी जीवों को मिष्ठान निर्मित कर भोग लगाया गया 🥰🙏
समस्त जीव आश्रय परिवार गौशाला को बैसाखी पर्व की अनेक अनेक मंगल कामनाएँ ❤️🙏🥰🙏 आप सभी को बैसाखी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🙏🌲🍀☘️🌿🌾🌴🌳🍂💐 जै हो 🙏🙏

12/04/2024

आज आप सबकी मुलाकात , जीव आश्रय गुदौली गौशाला के " सरताज़ " मालिंगा " से करवाती हूँ! गौशाला में व्यवस्था बनाए रखने में ये माहिर हैं, समय समय पर अपने साथियो को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाते रहते हैं 🥰❤️🙏 चुस्त-दुरुस्त शासक 🥰

10/04/2024

जीव आश्रय, गुदौली गौशाला में नवरात्रि के पावन पर्व में माता ने पुत्री को जन्म दिया ❤️🥰🙏 " ताप्ती " ऐसा ममत्व पूर्ण वातावरण हुआ मानो सृष्टि ने स्वयं गौशाला में स्नेहिल आशीष की बरसात की हो 🙏❤️🙏 सभी जीवों के सलोने मुख पर मधुर मुस्कान छा गई 🥰 आप सब भी सृष्टि माँ का प्रतिरूप गौ माता के गौ पुत्री के दर्शन कीजिए 🥰🙏 पुनः महापर्व नवरात्रि की अनेक अनेक मंगल कामनाएँ आप सभी को 🙏🙏

05/04/2024
29/03/2024

एक जीवन दान ऐसा भी...
हमें मालूम है कि यह कदम ठीक नही है लेकिन ज़रा सोचिए कि जिन बच्चों को ख़रीदकर हमने गौशाला में आश्रय दिया उनका जीवन तो सुखयम हुआ...
रही बात बाज़ार में बिकने की तो वह तबतक नही रोका जा सकता है जबतक आप मांस खाना न छोड़ दें।।

जीव आश्रय गुदौली गौशाला की हंसती खिलखिलाता  होली का उत्सव, हर जीव ज़न के चेहरे पर खुशियो के रंग  वाली होली 🥰❤️💕🙏 आप सभी ...
24/03/2024

जीव आश्रय गुदौली गौशाला की हंसती खिलखिलाता होली का उत्सव, हर जीव ज़न के चेहरे पर खुशियो के रंग वाली होली 🥰❤️💕🙏 आप सभी को होलिकाषटक और होलिकोत्सव की अनेक शुभकामनाएं!!

ना होती सृष्टि तो वसुधा का कोई शृंगार नहीं होता ना घर बनते, ना कोई परिवार होता ना होते भिन्न-भिन्न रंग प्रकृति में तो ये...
22/03/2024

ना होती सृष्टि तो
वसुधा का कोई शृंगार नहीं होता

ना घर बनते, ना कोई परिवार होता
ना होते भिन्न-भिन्न रंग प्रकृति में
तो ये जीवन गूंजार नहीं होता

अगर ये रंग बिरंगे सहचर ना होते
तो मेरा कोई त्यौहार नहीं होता!!

दोस्ती, प्यार, ममता, निश्चलता, उज्ज्वला सब इनसे है,
इंसान तो स्वार्थ के रंग में डूबा है!!

आइए इस होली इनका इनका कर्ज उतारे, इनका जीवन गुलजार करें ❤️🥰🙏

इन्हें सहेजे ना कि सताए 🙏

16/03/2024

गुदौली गौशाला से आप सभी का अभिनन्दन 🙏🙏 गाय, गोपाल, गीता, गायत्री,तथा गंगा धर्म प्राण भारत के प्राण हैं!! इसमें गौ माता को सर्वोपरि महत्व है!
जिस गौ माता को भगवान श्रीकृष्ण ने जंगल जंगल चराया हो, और अपना नाम भी गो+पाल, रख लिया, उनकी रक्षा के लिए गोकुल में अवतार लिया, शास्त्रों में वर्णित किया है कि मनुष्य गौ माता की सेवा और उनकी निर्मल छाया में अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं!🙏❤️🙏
"अघन्या " शब्द ऋग्वेद में गायों को संदर्भित करता है! ऋग्वेद 4 वेदों में से एक है, इसमें संस्कृत ऋचाएं शामिल है!!🙏
माता के साथ-साथ भोले भाले गौ वंशों की सुन्दरता बरबस ही मोहित करती है ❤️🥰
जीव आश्रय की ये गौशाला गौ माता की सेवा और सानिध्य के लिए आप सभी का स्वागत करती है 🙏❤️

13/03/2024

🕉 महाकालयम महावीर्रयं
शिव वाहनं उत्तमम
गणनामतवा प्रथम वंदे
नंदीश्वरम महाबलम!!
शिव के अंश शिवांग से तो आप सब भली भांति परिचित हैं, अब ये अपना भोजन बड़े चाव से खाने लगे हैं और बात-चीत भी बहुत सुन्दर तरीके से करते हैं ❤️🥰😍

Address

Village Gudauli Mohan Road Lucknow
Lucknow
227101

Opening Hours

Monday 6am - 6pm
Tuesday 6am - 6pm
Wednesday 6am - 6pm
Thursday 6am - 6pm
Friday 6am - 6pm
Saturday 6am - 6pm
Sunday 6am - 6pm

Telephone

+918009392222

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jeev Aashraya Gudauli Gaushala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jeev Aashraya Gudauli Gaushala:

Share

Category


Other Animal Shelters in Lucknow

Show All

You may also like