04/05/2024
अक्षय तृतीया "" गुदौली गौशाला से इस पवित्र त्यौहार की आप सभी को अनेक अनेक अग्रिम शुभ कामनाएँ!! 9 मई को इस वर्ष अक्षय तृतीया मनाई जाएगी!!
🙏🙏🚩🙏
बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया के रूप मे मनाई जाती है! अक्षय यानि जिसका कभी क्षय ना हो, "शाश्वत " जो कभी ध्वस्त नहीं होगा!!
इस दिन को त्रेता युग का प्रारंभ माना गया है! पुराणों में वर्णित है इसी दिन वेदव्यास जी द्वारा कही गई महान ग्रंथ महाभारत की रचना श्री गणेश जी ने की थी!! 🙏
विष्णु भगवान के छठवे अवतार "परशुराम जी का जन्मदिन भी मनाया जाता है! 🙏
यह भी मान्यता है कि आज के ही दिन माता गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं 🙏
किवदंती के अनुसार महाभारत के समय जब पांडव निर्वासन में थे तो भगवान कृष्ण ने उन्हें " अक्षय पात्र " प्रदान किया था जो कभी खाली नहीं होता था!!
इस दिन दान करने का विशेष महत्व है, इस दिन पशुओं- पक्षियों, को,गौ माता, गौ वंशों, असहाय प्राणी को, भोजन- जल वस्त्र, का दान महादान माना गया है!
जैसा कि विदित है श्री हरि की प्रिय गौ माता की सेवा को सभी देवी-देवताओं की सेवा का एकमात्र मार्ग माना गया है!
गौ माता के दो नेत्रों को सूर्य और चंद्रमा का प्रतिनिधि कहा गया है, गौ माता के गोबर को लक्ष्मी का आशीर्वाद स्वरूप माना गया है ! गौ माता जहां सूकून से खड़ी हो जाएं, माना जाता है वहां के सारे वास्तुदोष समाप्त हो जाते हैं! गौ माता और गौ वंशों की गले में बंधी घंटियों की रूनझुन से जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है!!🙏
श्वान जो कालभैरव का रूप होते हैं, जो इंसान के सच्चे मित्र कहे गए है, इन्हें भोजन कराने से ये आजीवन आपके समस्त ग्रह दोषों के बुरे प्रभाव का नाश करते हैं! कोई भी ग्रह दोष किसी का अहित नहीं करते ,हमारे कर्म निर्धारित करते हैं कि ये हमारे जीवन पर कैसा प्रभाव डालेंगे ❤️🙏इसी प्रकार अन्य जीव 🐒🪿🫏🐎🦙🐃🐘🐓🦝🐿️🦜 पक्षी जो किसी ना किसी रूप मे इंसान की मदद करते हैं ,उन्हें भोजन, जल, आसरा दान देकर इस जीवन मे जाने अनजाने में स्वयं द्वारा किए गए पापों का प्रायश्चित कर सकते हैं!!🙏🙏आइए 😊
इस अक्षय तृतीया पर हम सब इन मासूम जीवों में किसी को भी गोद लेने का संकल्प करे और महादान के सहभागी बने
🙏❤️🙏
इस भीषण गर्मी में संस्था के बच्चे जीवों को राहत पहुचाने हेतु जगह जगह प्याऊ रख जल की व्यवस्था करने में संलग्न है, किसी को भी अपने क्षेत्र में यदि प्याऊ चाहिए तो वो जीव आश्रय " से संपर्क करें 🙏🙏
गौ माता, गौ वंशों, नंदी देव ,श्वान एवं अन्य जीव जंतुओं को दान स्वरूप चारा, भूसा, सब्जीयो, फल, अनाज, जल का दान करने हेतु " जीव आश्रय: गुदौली गौशाला आप सभी के आगमन के लिए प्रतीक्षारत है 🙏🙏