Gaurav organic

Gaurav organic Gaurav Organic is a one stop shop for all your garden needs( vermicompost,bone meal,cocopeat etc. You can order our products online and offline.

we are the manufacturer of premium quality of vermicompost, vermiwash, vermiculture.we provide the best quality of earth worm for farmer and young entrepreneurs to start their own manufacturing unit.At Gaurav organic you will get the best quality of cocopeat, Neem khali, sarso khali,bone meal and other organic insecticide.We at Gaurav organic help plant's lover in growing their terrace garden, la

ndscaping,lawns.We also help farmers in Organic farming by providing them the required knowledge and benefits of Organic farming. HELP US , TOGETHER WE CAN MAKE THIS POSSIBLE : HEALTHY SOIL HEALTHY NATION.

आपके किचन गार्डन, नर्सरी, लैंड स्कैपिंग, स्कूल, कॉलेज, हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, न्यू प्लानिंग में पोधो, फूलो, ऑर्गेनिक ...
01/06/2024

आपके किचन गार्डन, नर्सरी, लैंड स्कैपिंग, स्कूल, कॉलेज, हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, न्यू प्लानिंग में पोधो, फूलो, ऑर्गेनिक सब्जी एवं फलों के लिए घर बैठे गाय के गोबर एवं केंचुए से बनी शुद्ध जैविक खाद ।
मेरठ में कैश ऑन डिलीवरी की व्यवस्था

Gaurav organics jaivik khad
Phone no & WhatsApp : 081264 88665

27/05/2024

हमारा विनाश उस समय से शुरू हुआ था जब हरित क्रांति के नाम पर देश में रासायनिक खेती की शुरूआत हुई और हमारा पौष्टिक वर्धक, शुद्ध भोजन विष युक्त कर दिया गया।

22/05/2024

आज से 40-50 साल पहले सब कुछ ऑर्गेनिक ही था ... हर किसान के पास गोबर की ख़ाद थी.. यूरिया के लिये शहर जाकर लाईन में नहीं लगणा पड़ता था ... खुद के खेत का बीज था... अगली फसल के लिये अपणे खेत का अच्छी क्वालिटी का बीज बचाकर रखता था ... खेती बाड़ी पूरी तरह आत्मनिर्भर थी l

बाजार में बैठा बणियाँ (कॉरपोरेट का प्रतिनिधि) बोला : आपके पास उन्नत किस्म के बीज नही है... यह बेकार है .. आपको अच्छी पैदावार नही देते.. ये बीज की थैली ले जाओ एक बार ।

किसान भोला था .. महंगी बीज की थैली ले गया... खेत में बुवाई करदी... उन बीजो के साथ किसान के खेत में जहरीली विदेशी खतपतवार उग गयी ।

खेत में अजनबी घास खेत मे देखकर किसान फिर बणिये के पास गया ... बणिया बोला : ये दवाई ले जाओ खेत में छिड़काव करो... मजबूरी में किसान को उस खतपतवार को खत्म करने की जहरीली दवाई चुपचाप खरीदणी पड़ी l

कमजोर बीज से कमजोर पौधे खड़े हुऐ.. तो कीट उनसे चिपक गये .. तो बनियाँ बोला : ये कीटनाशक छिड़को तथा रासायनिक खाद डालो... तभी अच्छी पैदावार मिलेगी ।

मरता क्या न करता.. किसान को रसायनिक खाद और कीटनाशक खरीदणा पड़ा ... अच्छी पैदावार के चक्कर में हर बार दोगुना रसायनिक खाद और कीटनाशक छिड़कने लगा ... क्योकि वह बीज ही इस तरह के थे बिना रसायनिक खाद और कीटनाशक के पैदावार दे ही नही सकते थे l हर बार पहले से ज्यादा जहर चाहिये जैसे नशेड़ी को हर आने वाले दिन हाई-डोज़ चाहिये ।

अब किसान बनियें यानि कॉरपोरेट के चंगुल में पूरी तरह फँस चूका था.. जीनोम सीड खरीद कर l

.... गुलामी हमेशा बीज से शुरू होती है l

धीरे धीरे किसान की जमीन एक शराबी की तरह हो गयी... आदी बन गयी जहर की .. किसान भी कर्ज के बोझ तले दबता चला गया l किसान को कुछ समझ नहीं आ रहा था .. उसने भी दारू में अपणा एस्केप रूट तलाशा.. अब धरती को भी नशा चाहिये और किसान को भी ... दोनों आदी हो चूके नशे के और बणिये की पौ बारह पच्चीस l

किसान के खुड बिकणे लगे.. तो किसान स्प्रे /पेस्टिसाइड खुद पीणे लगा l

अब धरती बंजर हो गयी... मिट्टी दूषित/जहरीली हो गयी ... पेस्टीसाइड से हवा पानी सब कुछ जहरीला हो गया.. पशुओं के भी टीके लगणे शुरू हो गये l

कॉरपोरेट ने बीज /खाद और कीटनाशक का बड़ा बाजार खड़ा कर लिया... केंसर जैसी भयानक बीमारियों का जन्म हुआ... ड्रग इंडस्ट्री ने मानव औषद्यी का भी बड़ा बाजार खड़ा कर लिया क्योंकि रसायनिक खाद से पैदा हुऐ अन्न ने मानव शरीर को बीमार बना दिया ... रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो गयी ... आज हर मानव शरीर अन्न कम खाता है दवाई ज्यादा... सच कहें तो सिर्फ दवाईयो पर जिंदा है ।

आज किसान की खेती पूरी तरह से बणिये के कब्जे में है ... वह जब चाहे देश मे अन्न संकट पैदा कर सकता है ... किसान पूरी तरह से कॉरपोरेट/कंपनियों का गुलाम है उसके पास न देसी खाद है न देसी बीज l

अब बणिया वह कह रहा है .. आपने अपनी जमीन को बंजर कर दिया है.. जहरीला कर दिया है... आप जैविक खाद खरीदो .. वो जैविक खाद जो पहले सिर्फ किसान के पास थी ।

उधर बणियें के घर में भी केंसर होने लगा .. सुगर पर तो उनका आनुवंशिक अधिकार था ही ... औरतें बाँझ होणे लगी और मर्द नपूँसक l

अब बाजार को हर चीज ऑर्गेनिक चाहिये ... बिना रासायनिक खाद और पेस्टीसाइड का गेहूँ ... बिना इंजेक्शन की सब्जी ... देशी गाय का दूध .. दूध ना मिले तो देशी गाय का मूत ही ला दो ..सेठ/सेठाणी को दिल का दौरा पड़ा है.. बाजार के 15-16 साल के बच्चे एक एक क्विंटल के हो रहे हैं .. मात्र अपणा शरीर ढो सकें वह भी एक अचीवमेंट है ll

अब सरकार/ एग्री साइंटिस्ट कह रहे हैं .. पारम्परिक खेती मत करो..बागवानी करो/ हर्बल खेती करो/औषधिय पौधे ऊगाओ/ कमर्शियल खेती करो .. ऊगा तो लेगा किसान पर यहाँ भी वही बणिये का रोल.. किसान को मार्केटिंग नहीं आती.. अपणा प्रोडक्ट सीधे इंडस्ट्री को बेचना नहीं आता .. मतलब मुनाफा वसूली कोई और करेगा .. कटणा हर हाल में खरबुजे को ही है ll

सरकार के पास कृषि क्षेत्र के ना तो कोई लोंग टर्म प्लानिंग है ना विजन.. क्योंकि जो एग्री विशेषग्य बणे बैठे हैं उन्होने कभी खेत का मुँह ही नहीं देखा ll
Bio fertilizer ( javik khaad)ke liye adhik jankari ke liye sampark Karen
Gaurav organic ( + 918126488665)
Garh road ,meerut,U.P.

17/05/2024

एक एकड़ में गोबर की खाद 5 ट्राली × 2500 = 12500/

वही एक एकड़ में केंचुआ खाद 12 क्विंटल × 600= 7200/

कम खर्चा ओर फायदा ज्यादा

12/05/2024
08/04/2024

वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद) एक तरह का जैविक खाद होता है जो कि गाय के गोबर को केचुओ द्वारा कम्पोस्ट कर के बनाया जाता है इसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधो को बढ़ने व फूलने में मदद करते है वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने से पौधे व मिट्टी दोनो स्वस्थ रहते है और यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक होता है
जो किसी किसान भाई व गार्डनिंग करने वाले भाई बहन जैविक केंचुआ खाद , वर्मी वाश, केंचुआ खरीदना चाहते हैं वो हमसे सम्पर्क कर सकते हैं ( +918126488665)

किसी भी व्यक्ति को हरी सब्जियों,गाय के गोबर   से बना हुआ जैविक खाद लेना है तो संपर्क करेंकीमत -5.5 रुपये प्रति किलोस्थान...
08/04/2024

किसी भी व्यक्ति को हरी सब्जियों,गाय के गोबर से बना हुआ जैविक खाद लेना है तो संपर्क करें
कीमत -5.5 रुपये प्रति किलो
स्थान- मेरठ
मोबाइल नंबर - 8126488665
केवल थोक खरीदार ही संपर्क करें.

05/04/2024

Address

Modipuram
250110

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaurav organic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaurav organic:

Videos

Share

Category