Goat Farm

Goat Farm Sardarpura Khalsa teh. Rawatsar, Dist. Hanumangarh 335524
(2)

Personal lifePilot married Sara Abdullah on 15 January 2004. Sara Abdullah is the daughter of Farooq Abdullah, the Natio...
17/11/2018

Personal life

Pilot married Sara Abdullah on 15 January 2004.
Sara Abdullah is the daughter of Farooq Abdullah,
the National Conference and ex-
Chief Minister of Jammu and Kashmir.
Together they have two sons,
Aaran and Vehaan.
Currently, Sachin Pilot and Sara Pilot live in Ghaziabad.

Sachin Pilot

Personal life

Pilot married Sara Abdullah on 15 January 2004.
Sara Abdullah is the daughter of Farooq Abdullah,
the National Conference and ex-
Chief Minister of Jammu and Kashmir.
Together they have two sons,
Aaran and Vehaan.
Currently, Sachin Pilot and Sara Pilot live in Ghaziabad.

Sachin PilotPersonal lifePilot married Sara Abdullah on 15 January 2004. Sara Abdullah is the daughter of Farooq Abdulla...
17/11/2018

Sachin Pilot

Personal life

Pilot married Sara Abdullah on 15 January 2004.
Sara Abdullah is the daughter of Farooq Abdullah,
the National Conference and ex-
Chief Minister of Jammu and Kashmir.
Together they have two sons,
Aaran and Vehaan.
Currently, Sachin Pilot and Sara Pilot live in Ghaziabad.

03/09/2018

तेल कीमतों में लगी आग, मुंबई में पेट्रोल 86.56 प्रति लीटर.............................................................
पेट्रोल और डीजल के दामों में जारी बढ़ोत्तरी थमने का नाम नहीं ले रही है. डीजल के बाद पेट्रोल भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और गिरता रुपया इसकी एक अहम वजह बन गया है.........................................................
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते से जो बढ़ोत्तरी चल रही है वह सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार को पेट्रोल की कीमत 31 पैसे बढ़ी है. वहीं, डीजल की कीमत में 44 पैसे की बढ़त देखने को मिली है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक पेट्रोल में बढ़ोत्तरी के बाद यह दिल्ली में 79.15 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में इसके लिए आपको 86.56 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

सबसे ज्यादा आग डीजल में लगी हुई है. सोमवार को यह मुंबई में 75.54 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में भी यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यहां एक लीटर की कीमत 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

सोमवार को बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 79.15 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.06 रुपये, मुंबई में 86.56 और चेन्नई में इसके लिए आपको 82.24 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. इस बढ़ोत्तरी के बाद चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है.

डीजल भी रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को दिल्ली में यह 71.15 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. कोलकाता में 74 रुपये, मुंबई में यह 75.54 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में इसके लिए आपको 75.19 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही डीजल की कीमत भी एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.

इसलिए बढ़ रही तेल की कीमतें:

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलस‍िला जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही इस बढ़ोत्तरी की वजह से तेल की कीमतों में बढ़त जारी है.

रुपया भी बना मुसीबत:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़त के लिए कच्चे तेल के बाद रुपये में जारी गिरावट भी जिम्मेदार है. शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71 के स्तर पर पहुंच गया है.

दरअसल तेल कंपनियां डॉलर में भुगतान कर कच्चा तेल खरीदती हैं. ऐसे में रुपये के कमजोर होने से इन कंपनियों की लागत बढ़ जाती है. इसके चलते कंपनियां अपने खर्च का बोझ ग्राहकों पर डालती हैं.

इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लगने वाला टैक्स भी ईंधन की कीमत बढ़ाने का काम करता है.

03/09/2018
I Want Sell Goat Male Quantity 45Age 1 yearCll Us - 96102 21473, Our Address for contact, Sardarpura Khalsa, 335524 Rawa...
31/07/2018

I Want Sell Goat Male
Quantity 45
Age 1 year

Cll Us - 96102 21473, Our Address for contact, Sardarpura Khalsa, 335524 Rawatsar

16/07/2018

पीपल का सिर्फ एक पत्ता चुपचाप डाल ले पर्स में,पर्स में होगा पैसा ही पैसा

16/07/2018
16/07/2018

अधिकतर लोग परिक्रमा से पहले ही पीपल के पेड़ पर कलावा बांध देते है, जबकि परिक्रमा के दौरान ही 108 बार कलावा बांधना होता है। इससे शनि ग्रह के दुष्परिणाम कम हो जाते हैं।
सूर्योदय के समय पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है, इस समय पीपल के पेड़ में दीपक जलाने से उनकी कृपा मिलती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती।
हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का काफी महत्व है। माना जाता है कि पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है और पूजा करने से इनकी कृपा मिलती है। बहुत कम लोग जानते है कि पूरे दिन में एक ऐसा समय भी होता है, जब पीपल के पेड़ के पास नहीं जाना चाहिए। उस विशेष समय में वहां पर जाने से व्यक्ति को कई तरह से हानि होने लगती है।
सूर्य डूबने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी का वास होता है और उस समय वहां पर जाने से व्यक्ति अपने साथ दरिद्रता ले आता है।

अस्थमा और दिल की बीमारियों का बेहतरीन उपचार हैं पीपल के पत्ते, जानिए और क्या हैं फायदे.....................................
16/07/2018

अस्थमा और दिल की बीमारियों का बेहतरीन उपचार हैं पीपल के पत्ते, जानिए और क्या हैं फायदे............................................................

Health Benefits Of Peepal Leaves: पीपल के पत्तों में टैनिक एसिड, एस्पार्टिक एसिड, फ्लेवोनॉइड्स, स्टेरॉइड्स, विटामिन, मेथियोनिन और ग्लाइसिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। इस वजह से यह चिकित्सकीय उद्देश्यों के लिए सबसे उपयुक्त औषधि मानी जाती है।पीपल
ऑक्सीजन का एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है जो 24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है। इसमें टैनिक एसिड, एस्पार्टिक एसिड, फ्लेवोनॉइड्स, स्टेरॉइड्स, विटामिन, मेथियोनिन और ग्लाइसिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। इस वजह से यह चिकित्सकीय उद्देश्यों के लिए सबसे उपयुक्त औषधि मानी जाती है। पीपल के पेड़ के हर हिस्से मसलन- उसकी छाल, कलियों, बीज, फल और पत्तियों के अनेक औषधीय फायदे होते हैं। प्राचीन काल से ही इनकी पत्तियों का प्रयोग तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए प्रयोग किया जाता है। आज हम आपको पीपल के पत्तों से होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं।

सर्दी और बुखार में – पीपल की नर्म पत्तियों को दूध के साथ उबाल लें। अब इसमें थोड़ी चीनी मिला लें। इस मिश्रण का दिन में दो बार सेवन करें। इससे आपको बुखार और सर्दी में काफी लाभ मिलेगा।
हृदय रोगों के उपचार में – पीपल की 15 नरम पत्तियों को एक गिलास पानी में अच्छी तरह से तब तक उबालें जब तक वह एक तिहाई शेष रह जाए। अब उसे ठंडा करके छान लें। अब इस मिश्रण को हर 3 घंटे के बाद लें। ऐसा करने से हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम हो जाता है।
अस्थमा में – पीपल की कुछ नर्म पत्तियां या फिर पत्तियों के पाउडर को दूध के साथ उबाल लें। इसमें चीनी मिलाकर दिन में दो या तीन बार पीने से अस्थमा के इलाज में काफी आराम मिलता है।
दांतों के लिए – दांतों को मजबूत और चमकदार बनाना है तो इसके तने से बने दातून का प्रयोग किया जा सकता है। इससे दांतों का दर्द दूर हो जाता है। 10 ग्राम पीपल की छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर बनाए गए मंजन का प्रयोग करने से भी दांतों की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
पीलिया के उपचार में – पीपल की कुछ नर्म पत्तियां लेकर उनका जूस तैयार कर लें। अब इसमें थोड़ी मिश्री मिलाकर दिन में दो से तीन बार पिएं। पीलिया में यह काफी फायदेमंद होता है।

11/07/2018

Address

Sardarpura Khalsa
Rawatsar
335524

Telephone

9610221473

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goat Farm posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Rawatsar pet stores & pet services

Show All