Sanju BaBa

Sanju BaBa pune district snake rescuers snake catchers

28/09/2022

यदि भारत में पाये जाने वाले कोबरा प्रजातियों के बारे में बात करें तो मेरे Herpetological study के मुताबिक भारत में सच्चे कोबरा अर्थात् Naja jenus की चार प्रजातियाँ आधुनिक वैज्ञानिक खोजों के तहत पायी जाती हैं।
Spectacled cobra ( Naja naja)
Monocled cobra (Naja kaouthia)
Caspian cobra/Central Asian cobra (Naja oxiana)
Andaman cobra (Naja sagittifera)

विशेष - किंग कोबरा (Ophiophagus hannah) सच्चा कोबरा (True cobra) नहीं है क्योंकि वो अपने अलग जीनस का एकमात्र मेम्बर है।

Just rescue spectacle cobraScientific name-Naja NajaIndian name - cobra / gehuvan/ Indian spectacle cobraIn Maharashtra-...
23/12/2021

Just rescue spectacle cobra
Scientific name-Naja Naja
Indian name - cobra / gehuvan/ Indian spectacle cobra
In Maharashtra- naag
Venom type- nurotoxin

One memorable click before five years ago
21/12/2021

One memorable click before five years ago

Gongylophis conicus, also known as Russell's boa or the rough-scaled sand boa, is a species of nonvenomous snake in the ...
18/12/2021

Gongylophis conicus, also known as Russell's boa or the rough-scaled sand boa, is a species of nonvenomous snake in the subfamily Erycinae of the family Boidae. The species is native to southern Asia. There are no subspecies which are recognised as being valid. Wikipedia
Scientific name: Gongylophis conicus
Higher classification: Gongylophis
Order: Squamata
Family: Boidae
Rank: Species

Rescued in Pune City kharadi chandan nagar

Chionarctia nivea is a moth of the family Erebidae. It was described by Édouard Ménétries in 1859. It is found in Russia...
12/12/2021

Chionarctia nivea is a moth of the family Erebidae. It was described by Édouard Ménétries in 1859. It is found in Russia, China, Korea and Japan.just found one on the coast in South Africa Wikipedia
Higher classification: Chionarctia
Scientific name: Chionarctia nivea
Rank: Species

Rescued India's deadly venomous snake indian spectacle cobra
26/11/2021

Rescued India's deadly venomous snake indian spectacle cobra

Rescued big size rusells viper opposite eon it park
21/11/2021

Rescued big size rusells viper opposite eon it park

Indian spectacle cobra rescued
19/11/2021

Indian spectacle cobra rescued

17/11/2021
सांप अपने पुरानी त्वचा /स्किन को छोड़कर नया रूप धारण करता है उस वक्त ली गई तस्वीर
13/11/2021

सांप अपने पुरानी त्वचा /स्किन को छोड़कर नया रूप धारण करता है उस वक्त ली गई तस्वीर

कभी कभी के जहरीले सांप के काटने के बाद भी आदमी बिना किसी इलाज के बच जाते है तो क्या यह संभव है??? बहोत सी जगह पर कई बार ...
10/11/2021

कभी कभी के जहरीले सांप के काटने के बाद भी आदमी बिना किसी इलाज के बच जाते है तो क्या यह संभव है???

बहोत सी जगह पर कई बार हमें सुनने में आता है की सांप के काटने के बाद बिना इलाज किए भी आदमी की मौत नही होती तो ज्यादातर मामलों में विष हीन सांप के काटने से आदमी बच जाते है लेकिन कुछ मामलों में विषैल सांप के काटने से आदमी बच जाते है तो इसका कारण आज हम जान लेते है
तो दोस्तों कभी कबार कोबरा जैसे जहरीले सांप काटने के बाद भी इंसान बचने का कारण है ड्राय बाइट यानी की सांप कांट तो लेते है लेकिन जहर नहीं छोड़ते तो आप सोचेंगे की यह कैसे हो सकता है
तो इसके बारे में हम संक्षिप में जान लेते है
सांप अपने विष का उपयोग शिकार को मारने के लिए करते है ना की इंसान के लिए सांप अपने शिकार को हमारी तरह चबाकर खाते नही वह पूरी तरह से निगल लेते है और उनका विष ही शिकार को हजम करने में मदत करता है सांप की उमर जैसे जैसे बढ़ती है वैसे उनका जहर बनाने की क्षमता कम हो जाती है यानी की अगर एक कम उम्र के सांप का जहर एक दिन के अंदर तयार हो जाता है वैसे ही एक वयस्क सांप का जहर बनने में हफ्तों लग सकते है तो सांप अपना जहर का इस्तेमाल सिर्फ शिकार के लिए ही करते है तो जब भी कोई इंसान या कोई जानवर से उसका सामना होता है तो वह ड्राय बाइट करता है और विष को अपने शिकार के लिए बचा कर रखते है
इसकी वजह से कोई जहरीला सांप काटने के बाद भी आदमी अगर बच जाता है तो इंसान उसे चमत्कार कहते है लेकिन इसके पीछे के विज्ञान को नहीं समझते

एक ऐसा सांप जो किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है .....दोस्तो भारत में हर तरह की अलग प्रजातियां  पाई जाती  है सांपों की ...
05/11/2021

एक ऐसा सांप जो किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है .....

दोस्तो भारत में हर तरह की अलग प्रजातियां पाई जाती है सांपों की और हर एक सांप सृष्टि के लिए अलग अलग रोल निभाते है हर एक सांप सृष्टि को अलग अलग तरह से साफ सुथरा और बचाए रखने का काम करता है तो आज हम ऐसे ही एक बहोत ही सुंदर सांप के बारे में महत्व पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे
आज के इस विषय में जो सांप है इसे कई नाम से जाना जाता है लेकिन भारत में इसे घोड़ा पछाड़ सांप के नाम से जाना जाता है इस सांप में किसी भी प्रकार का जहर पाया नही जाता है ये सांप दूसरे सांपों से ज्यादा बड़े होते करीब करीब 8 से 10 फीट तक इनकी लंबाई होती है और इनकी रफ्तार बहोत तेज होती है
इसके रंग की बात करे तो ये कोबरा सांप से बहोत मेल खाते हैं कोबरा सांप अपना फन फैलाके वार करते है जब की इन सांपों के पास ऐसा फन नही होता तो पहचान करने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होती
इन सांपों का मुख्य भोजन है चूहे ये साप ज्यादातर पूरा वक्त खेतों में या फिर घर के आस पास दिखाई देते है ये सांप चूहों को नियंत्रित रखने की एक तरह की मशीन ही है खेतों में ज्यादातर धान का नुकसान इन चूहों की वजह से होता है और अगर घर के आस पास चूहे हो तो कई तरह की बीमारियां फैल सकती है तो घोड़ा पछाड़ सांपों की वजह से चूहे खेत में या फिर घर के पास दिखाई नही देते लेकिन लोगों के मन में डर और जानकारी की कमी के कारण इन सांपों को बहोत ज्यादा मारा जाता है
तो दोस्तों अगर ऐसे सांप आपको आपके खेत में या फिर घर के पास दिखाई देते है तो उसे मारे नही क्यों की यही सांप हमारे जीवन का रक्षण करते है बीमारियों से बचाते है हमारे खेतों का नुकसान होने से बचाते है

Scientific name- ptyas mucosa

Indian name- घोड़ा पछाड़ सांप/धामण सांप / इंडियन रैट स्नेक /ओरिएंटल रैट स्नेक/कॉमन रैट स्नेक

भरता के सबसे बड़े ,ताकतवर और विशालकाय सांप महाराष्ट्र में नष्ट होने की कगार पर क्यों है जानिए पूरी सच्चाईदोस्तो भारत में...
01/11/2021

भरता के सबसे बड़े ,ताकतवर और विशालकाय सांप महाराष्ट्र में नष्ट होने की कगार पर क्यों है जानिए पूरी सच्चाई

दोस्तो भारत में कुल 2600 प्रजातियां पायी जाती है सांपों की उन में सबसे विशालकाय ताकतवर सांप है अजगर जो की इतने ताकतवर है की अपनी ताकत से आदमी को भी मौत के घाट उतार सकते है
लेकिन असल में बात यह है की आज तक भारत में किसी इंसान को अजगर ने अपना शिकार बनाते हुए नहीं देखा गया है
अगर महाराष्ट्र की बात की जाय तो कुछ हिस्सों में आज भी अजगर सांप एक कहानी के स्वरूप लोगों में सुनने आते है लेकिन वहां पर इनका नामों निशान भी नहीं मिलता क्या वजह हो सकती है की जो किस्से कहानियों में पाए जाने वाले अजगर सांप एकदम से वहां पर लुप्त हो गए
दोस्तो वैसे तो अजगर एकदम शांत स्वभाव के होते है जब तक की उनसे कोई छेड़छाड़ न करे एक अजगर सांप को शिकार करने के बाद उसे हजम करने में महीनो लग सकते है
अजगर सांप में जहर नहीं होता है इसके काटने से इंसान की मौत नही होती लेकिन उसके काटने से एक बड़ा घाव जरूर बन सकता है महाराष्ट्र में कई जगह पर अजगर सांप देखने को मिलते है लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे भी है जहां पर आज तक सिर्फ इनके बारे में सुना है लेकिन कहानियों के स्वरूप
में खुद जहां पर जाकर आया हूं वहां पर बहोत से अलग अलग प्रजाति के सांप देखने को मिलते है उनमें से कुछ दुर्लभ प्रजातियां भी देखने को मिलती है लेकिन अजगर सांप का कहीं पर नमो निशान नहीं मिलता है
उस्मानाबाद ,और लातूर इन दोनो जिलों में में घूम चुका हूं लेकिन वहां पर अजगर सांप कहीं पर भी दिखाई नहीं दिए शायद वहां का वातावरण ज्यादा गर्म होने के कारण अजगर सांप वहां विलुप्त हुए हो
लेकिन कुछ जगह पर वातावरण ज्यादा गर्म न होकर भी वहां पर अजगर सांप दिखाई नहीं देते है जैसे की पुणे और कोल्हापुर
कोल्हापुर के कुछ इलाकों में और पुणे के कुछ इलाकों में मैने बाहोत से सांपों को रेस्क्यू किया है लेकिन वहां पर अजगर का कोई नामों निशान नहीं है
शायद सांपों को ज्यादा मारने की वजह से इन जगह से सांप विलुप्त हो रहे है वैसे भी आज भारत के चार जहरीले सांप है उन्हे सरकार द्वारा संरक्षित किया गया है लेकिन फिर भी लोगों के द्वारा सांपों को मारा जाता है सिर्फ डर की वजह से
अगर हम सांपों को जानने की कोशिश करेंगे और उनसे होने वाले फायदों के बारे में समझने की कोशिश करेंगे तो शायद सांपों को मारना कम हो सकता है और विलुप्त हो रही प्रजातियां को हम फिर से एक नया जीवन दे सकते है

सांप के काटने के बाद क्या करे और क्या ना करे/what is the best treatment for snake biteदोस्तों ज्यादातर लोग सांप के काटने...
31/10/2021

सांप के काटने के बाद क्या करे और क्या ना करे/what is the best treatment for snake bite

दोस्तों ज्यादातर लोग सांप के काटने पर बहोत ज्यादा डर जाते है क्यों की उन्हें पता नही होता है की सांप काटने के बाद क्या करे जब की ज्यादा तर बिना जहर वाले सांपों के काटे जाने की संभावना ज्यादा होती है सांप की पहचान या फिर जानकारी न होने के कारण आदमी ज्यादा घबराते है और उससे खून का बहना ज्यादा गतिशील होता है उसी कारण जहर का फैलाव उतनी ही जल्दी शरीर में हो जाता है और जहर जितना जल्दी शरीर में फैलेगा उतनी जल्द आदमी की मौत हो सकती है

क्या करें

1)जिस आदमी को सांप ने काट लिया है उसे जल्द से जल्द जिला सरकारी रुग्णालय में ले जाया जाय
2)उसे सीधा लिटा दे और शांत रखे
3)जिस जगह पर सांप ने कांट लिया है उस जगह पर विषदंत के दो गहरे निशान है या नहीं गहरे निशानों के साथ छोटे छोटे दांत के निशान भी हो सकते है
4)पीड़ित व्यक्ति के हाथ की अंगूठी कंगन पायल और जूते निकाल दे क्यों की हाथ पैरों में सूजन के कारण उस जगह पर खून का प्रवाह रुक सकता है
5)जिस हाथ या पैर में सर्पदंश हुआ है वहां पर एक लकड़ी की खपच्ची बांध दे ताकि पीड़ित व्यक्ति वह हाथ या पैर मोड़ न सके
6)अगर पीड़ित व्यक्ति बेहोश हो तो हर दस मिनट में उसकी सांस देखते रहे और उसे गर्म रखे


क्या ना करें

1)सांप को पकड़ने की कोशिश न करे इससे सर्पदंश की संख्या बढ़ सकती है
2)झाड़फुंक तथा बाबाओं के चक्कर में न पड़े जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती करे क्यों की इस मामलों में समय बहोत महत्व पूर्ण होता है
3)डर और घबराहट के कारण पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा छटपटाने न दे क्योंकि इसकी वजह से खून का बहाव तेज हो सकता है और जहर का फैलाव जल्दी हो सकता है
4)जहर को चूसकर निकालने का प्रयास न करे क्यों की अगर मुंह में जख्म हो तो जहर आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है और आप भी जहर पीड़ित हो सकते है
5) जीस जगह सांप ने काटा है उस जगह को चाकू से ना काटे इससे बड़ी जखम हो सकती है और ज्यादा खून के बहने के कारण पीड़ित की मृत्यु हो सकती है
6)शरीर के किसी भी जगह पर कस कर पट्टी न बांधे क्यों की खून का बहाव रुकने के कारण ओ जगह नाकाम हो सकती है
7)पीड़ित व्यक्ति को दारू ,चाय या कॉफी न पिलाए

पीड़ित व्यक्ति को जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी अस्पताल पहुंचाया जाए अगर कौनसे सांप ने काटा है यह जानकारी हो तो डॉक्टर बता दे ताकि उसपर इलाज करने में आसानी हो

भारत के पांच जहरीले सांपों में से पांचवे स्थान पर है एक बहोत ही दुर्लभ सांप जिसका नाम है है हरा नाग इसे चापड़ा के नाम से...
30/10/2021

भारत के पांच जहरीले सांपों में से पांचवे स्थान पर है एक बहोत ही दुर्लभ सांप जिसका नाम है है हरा नाग इसे चापड़ा के नाम से भी जाना जाता है इसका रंग हरा होता है और निचला भाग हल्का सा पीला या फिर सफेद होता है इसकी पहचान के बारे में अगर बात की जय तो इसका सिर समोसे के जैसा त्रिकोणी होता है इसकी खासियत है की यह सीधे बच्चों को जन्म देता है और इसके जैसा और एक सांप है जो हलका विषैल semi venoumous होता है जिसका नाम है ग्रीन वाइन स्नेक इसका जहर होता है हीमोटॉक्सिन जो रक्त परिसंचरण तंत्र को प्रभावित करता है लेकिन अब तक इसके काटने से अब तक कोई इंसानी मौत दर्ज हुई नही है
यह सांप बहोत ही कम देखने को मिलते है ये ज्यादा तर बंबू के पेड़ पर दिखाई देते है इसकी वजह से इसको बांबू पीट वाइपर के नाम से भी जाना जता है
फिलहाल तो यह प्रजाति अभी विलुप्त होने के कगार पर है

Scientific name- trimeresurus gramineus

Indian name- हरा नाग /चापडा /ग्रीन पीट वाइपर /हरा घोणस/बंबू पीट वाइपर

भारत के पांच सबसे जहरीले सांपों में से चौथे स्थान पर है saw scaled viper यानी अफई इसका विष होमोटोक्सिन जो रक्त परिसंचरण ...
29/10/2021

भारत के पांच सबसे जहरीले सांपों में से चौथे स्थान पर है saw scaled viper यानी अफई इसका विष होमोटोक्सिन जो रक्त परिसंचरण तंत्र को प्रभावित करता है
अगर देखा जाए तो रसैल वाइपर और अफई इन दोनो सांपों का जहर एक जैसा ही है हीमोटॉक्सिक लेकिन अफई सांप का जहर रसैल वाइपर सांप के जहर से सोलह गुना ज्यादा तेज होता है लेकिन अफई सांप छोटा होने के कारण उसकी जहर की मात्रा बहोत ही कम होती है
यह सांप ज्यादा तर डेढ़ से दो फीट तक दिखाई देते है जब ये सांप घुसे में आता है तो 8 आंकड़े की तरह अपना शरीर बना लेता है और जोरों से शरीर को घिसके आवाज निकालता है सामने जो भी चीज आए उसे कांट लेता है ये सब क्रिया होने में सिर्फ दो से तीन सेकंड का वक्त लगता है

Scietific name- Echis

Indian name-अफई /फुरसे /फरुड/swa scaled viper /indian saw scaled viper/indian little viper

भारत के पांच सबसे विषैल सांपों में तीसरे नंबर पर है कोबरा सांप भारत के अलग अलग राज्यों में इसे अलग अलग नाम से जाना जाता ...
29/10/2021

भारत के पांच सबसे विषैल सांपों में तीसरे नंबर पर है कोबरा सांप भारत के अलग अलग राज्यों में इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है
अगर इसके जहर के बारे में बात करे तो इसका जहर भी करैत जैसे ही होता है लेकिन करैत सांप का जहर कोबरा सांप के जहर से कई गुना ज्यादा जल्दी असर करता है कोबरा सांप का जहर न्यूरो टॉक्सिन यानी की रक्त परिसंचरण तंत्र पर आघात करता है
कोबरा सांप के कुल तीन प्रकार भारत में पाए जाते है
1)common cobra
2)spectacle cobra
3)monoceled cobra

इन चार सांपों की पहचान और ये कहां पर पाए जाते है इसके बारे में एक अलग से पोस्ट बनाऊंगा कुछ ही दिनों में
भारत के हर जगह पर यह चार अलग अलग प्रजातियां पाई जाती है यहां के वातावरण नुसार यह सांप दिखाई देते है

Scientific name- Naja Naja

Indian name- spectacle cobra/indian cobra/asian cobra/binocellate cobra

हिंदी नाम - नाग/ गेहुवान/ कोबरा

Orchids, not mini-monkeys! Dracula simia.
27/10/2021

Orchids, not mini-monkeys! Dracula simia.

भारत के सबसे जहरीले सांपों में दूसरे स्थान पर है कोरीवाला सांप इसे कांडेर के नाम से भी जाना जाता हैइसका विष हीमो टॉक्सिन...
27/10/2021

भारत के सबसे जहरीले सांपों में दूसरे स्थान पर है कोरीवाला सांप इसे कांडेर के नाम से भी जाना जाता है
इसका विष हीमो टॉक्सिन जो रक्त परिसंचरण को प्रभावित करता है हीमो टॉक्सिन विष लाल रक्त कणिकाओं को नष्ट करता है पीड़ित व्यक्ति के शरीर को क्षतिग्रस्त कर देता है पीड़ित व्यक्ति आमतौर पे ज्यादा खून बहाव के कारण और शोक या प्रघात के करन मृत्यु हो सकती है
इस सांप का अटैक बहोत ही तेज होता है ये अटैक के वक्त S आकार कर कुकर की सिटी की तरह जोर से आवाज निकलता है
इसके विष दंत दूसरे सांपों से ज्यादा बड़े होते है और अंदर से इंजेक्शन की तरह खोखले होते है इससे जहर इंसान या फिर कोई भी जानवर के शरीर में इंजेक्ट कर ते है

Scientific name- Daboia russelii

Indian name- Russel's viper/कोरिवाला सांप/कांडेर सांप /घोनस

भारत के पांच सबसे जहरीले सांप /highly venoumos five snakes in indiaभारत के पांच सबसे जहरीले सांपों में पहिले नंबर जो सां...
27/10/2021

भारत के पांच सबसे जहरीले सांप /highly venoumos five snakes in india

भारत के पांच सबसे जहरीले सांपों में पहिले नंबर जो सांप है इसका नाम करैत है यह सांप को साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक यानी की मस्तिष्क विष यह सांप काटने पर इसका जहर खून में पोहोच जाता है और इसके द्वारा ये मस्तिष्क के केंद्र तक पहुंच जाता है और उसके बाद हृदय और शवासन तंत्र काम करना बंद कर देते है और अंत में मृत्यु हो जाती है
ज्यादातर मामलों में ये सांप अगर काट लेता है तो इसके विष दंत बहोत ही छोटे होने के कारण एक चींटी के काटने जैसा अनुभव होता है और ज्यादातर ये सांप रात को अपने भोजन की तलाश में शिकार करने के लिए निकलते
रात के समय नींद में इसके काटने का अहसास बहोत ही काम होता है और जब इंसान की तबियत खराब हो जाती है तब तक देर हो चुकी होती है और क्या हुआ है इसके समझने से पहले ही आदमी की मौत हो जाती है

Scientific name - bangarus caeruleus

Name in india - Krait/करैत/मण्यार

क्या सांप दूध पिते है या नाही/ snake drinks milk or not    वैसे तो अगर देखा जाय तो सांप चूहे ,चिपकलिया और आदि छोटे जानवर...
23/10/2021

क्या सांप दूध पिते है या नाही/ snake drinks milk or not

वैसे तो अगर देखा जाय तो सांप चूहे ,चिपकलिया और आदि छोटे जानवर और कीड़ों को भोजन स्वरूप में लेते है उनकी पाचन संस्था मांस को पचा ने के लिए ही बनी है
बहोत से लोगों का कहना होता है की सांप दूध पीते है तो यह एक बनी बनाई कहानियां है
कुछ मामलों में यह भी देखा गया है की सफेरे सापों को दूध पिलाते है
लेकिन सफेरे जब साप को जंगल से लेकर आते है तो उन सांपों को कुछ दिनों के लिए भूखा प्यासा रखते है और उनके सामने जब दूध रखा जाता है तो ज्यादा भूखे होने के कारण सांप दूध पी लेते है लेकिन सांप दूध हजम नही कर पाते है और उसके कारण सांपों की मौत हो जाती है
कुछ लोगों का कहना ये भी है की सांप गाय के पैरों को जकड़कर उनका दूध पीते है यह भी एक अंधविश्वास है
सांपों कीजीभ अन्य जानवरों के जैसी नही होती सांपों का मुंह और जीभ दूध को चूसना उचित नहीं है उनकी जीभ v आकार की फटी है अब ज्यादातर लोगों के मन में सवाल आ सकता है और कइयों ने देखा भी है सांपों को गाय के पैरों में लिपटे हुए देखा है
इसका कारण यह है की सांपों का शरीर ठंडे खून वाला होता है इसके कारण गर्मी पाने के लिए वे बाहरी वातावरण पर निर्भर रहते है इसी कारण हमने सांपों को सुबह के धूप में सांपों को बाहर निकलते देखा है और शाम के धूप में भी या फिर रात में साप गर्मी पाने के लिए अन्य स्रोतों पर निर्भर रहते है गाय,बकरी और कई जानवरों का शरीर गर्म होता है तो गर्मी पाने के लिए साप उनके पास आ जाते है गाय के पैरों के पास ज्यादा गर्मी होती है तो सांप गर्मी पाने के लिए पैरों को लपेट लेते है और जब लोगों के देखने में आ जाता है तो लोगों को लगता है की साप गाय का दूध पी रहा है तो ये सब एक अंधविश्वास है

22/09/2021
18/09/2021

Sanjubaba Sarpmitra

रसेल्स वाइपर काटने के बाद होने वाले परिणाम/side effects of Russel's viper bite
28/08/2021

रसेल्स वाइपर काटने के बाद होने वाले परिणाम/side effects of Russel's viper bite

Beauty of indian spectacle cobra
05/07/2021

Beauty of indian spectacle cobra

02/07/2021

Movement of green keelback snake

Common branded Kukri snake/oligoden arnesis
27/06/2021

Common branded Kukri snake/oligoden arnesis

Rare spacies of yellow spotted woulf snake
22/06/2021

Rare spacies of yellow spotted woulf snake

13/12/2020

Address

Kharadi Chandan Nagar
Pune

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanju BaBa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanju BaBa:

Videos

Share



You may also like